BharatPe का मालिक कौन है और किसने बनाया यह ऐप

Author: WireHindi | Published On: March 6, 2024

BhartPe का उपयोग तो सईद हम सब करते है या किया है, लेकिन क्या आपको पता है इस BharatPe का मालिक कौन है और कहा की कंपनी है?

दोस्तों BharatPe बहुत सारे लोग यूज़ करते हैं और इसके नाम से ही पता चलता है कि यह एक भारतीय कंपनी है।

यह कम्पनी भारत के हर नागरिक को Merchant Payment और ऑनलाइन UPI पेमेंट जैसी सुविधा उपलब्ध कराती हैं, बहुत सारे लोग इसका यूज़ भी करते है।

सईद अपने PhonePe, Google Pay का नाम सुना ही होगा ठीक उसी तरह BharatPe भी एक UPI पेमेंट सिस्टम है।

लेकिन इस ऐप का खास बात यह है की जहा PhonePe, Google Pay कुछ चार्ज करता है कोई पैसा ट्रांसफर करने पर या बिल पेमेंट करने पर वह यह ऐप बिलकुल फ्री सर्विस देते है और यही वो वजह है की यह ऐप इतने काम समय में इतना ज्यादा पॉपुलर बन चूका है।

और एक ये भी वजह है इसका पॉपुलर होने की और वो है इसका लोन सिस्टम, बहुत आसानी से आप इस ऐप के मदद से अपने छोटे व्यापार के लिए लोन ले सकते है।

तो अब चलिए जानते है इतने खास और बढ़िया ऐप को बनाने के पीछे हात किसका है और BharatPe किसने बनाया?

bharatpe-ka-malik-kaun-hai

BharatPe का मालिक कौन है

BharatPe का मालिक “अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) और शाश्वत नाकरानी (Shashvat Nakrani)” है, इसके अलावा सुहैल समीर (Suhail Sameer) फिलहाल इस कंपनी के CEO हैं।

भारत पे कंपनी की शुरुआत “20 मार्च 2018” को इन दोनों ने मिलकर की थी, इस कंपनी की शुरूआत को लगभग 4 साल हो गए हैं, भारत पे का मुख्यालय नई दिल्ली में हैं।

BharatPe कहा की कंपनी है?

वैसे तो इस ऐप के नाम से पता पता चल रहा होगा की यह एक भारतीय कंपनी है, और इसको बनाने वाला लोग भी भारतीय है।

इस ऐप को दो भारतीय दुयारा बनाया गया था और उनके नाम है Ashneer Grover, Shashvat Nakrani.

BharatPe का मुख्यालय भारत के राजधानी New Delhi में है।

BharatPe के Brand ambassadors कौन है?

2020 में भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ धुरंधरों को BharatPe के brand ambassadors के रूप में Sign किया गया था, इसमें नीचे दिए गए क्रिकेटरों के नाम शामिल हैं।

  • रोहित शर्मा
  • जसप्रीत बुमराह
  • केएल राहुल
  • मोहम्मद शमी
  • रवींद्र जडेजा
  • सुरेश रैना
  • श्रेयस अय्यर
  • पृथ्वी शॉ
  • संजू सैमसन
  • युजवेंद्र चहल
  • शुभमन गिल

BharatPe से पैसे ट्रान्सफर कैसे करें?

BharatPe ऑनलाइन payment संबंधी सुविधाएं प्रदान करता है, यह एप्लिकेशन PhonePay, GooglePay, Bheem Upi की तरह ही काम करती हैं।

इस ऐप से पेमेंट करने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, क्योंकि इस ऐप पर बहुत सारे लोग भारतीय ऐप होने का भरोसा करते हैं, क्योंकि इसके नाम में ही भारत है।

  • BharatPe से रुपए pay करने के लिए आप किसी भी qr-code को scan करके payment कर सकते हैं।
  • आप मोबाइल नंबर डालकर भी रुपए pay कर सकते हैं।
  • इससे आप किसी भी बैंक अकाउंट में रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप BharatPe से किसी भी तरीके से पैसे receive भी कर सकते हैं।

BharatPe small finance bank?

जून 2021 महीने में Reserve Bank of India ने Centrum Financial Services Limited को BhartPe के साथ एक small finance bank स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।

BharatPe से लोन कैसे ले?

दोस्तों बहुत सारे लोग BharatPe को सिर्फ लोन लेने के लिए ही यूज करना चाहते हैं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर सकते, क्योंकि BharatPe से लोन लेने के लिए आपको कुछ condition & terms को फॉलो करना पड़ेगा जो इस प्रकार हैं।

Number 1.

आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होने पर ही आपको लोन दिया जाएगा, यह लोन लेते समय सबसे महत्वपूर्ण रोल अदा करता है।

Number 2.

दूसरी कंडीशन यह है कि आप को BharatPe से लगातार 30 दिन तक qr-payment करते रहना पड़ेगा, फिर आपका अकाउंट लोन लेने के लिए तैयार हो जाएगा।

Number 3.

BharatPe से कोई भी व्यक्ति 7 लाख तक का लोन ले सकता हैं, यह आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करेगा कि आपको कितना लोन मिलेगा।

Number 4.

आप जितना भी लोन लेते हैं, वह सीधा आपके अकाउंट में आ जाएगा, लोन देते वक्त BharatPe कोई भी फीस नहीं लेता है लेकिन BharatPe लोन दिए गए पैसों पर 24% ब्याज दर लगाता है।

BharatPe का 12% interest

BharatPe ऐप से आप अपने पैसों को BharatPe Interest अकाउंट में डालकर अपने जमा किए गए पैसों को कभी भी 12% ब्याजदर के हिसाब से वसूल कर सकते है।

यह बाकी बैंको से बढ़िया रहता है और यह पैसे सेव करने के लिए आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

BharatPe swipe machine क्या है?

BharatPe ने रुपए ट्रांसफर करने के लिए और दुकानदारों का काम आसान करने के लिए अपनी एक स्वाइप मशीन भी लॉन्च कर रखी है।

BharatPe की स्वाइप मशीन मंगवाने के लिए आप अपने फोन में BharatPe ऐप को डाउनलोड करके फोन से स्वाइप मशीन को ऑर्डर कर सकते हैं, आपकी स्वाइप मशीन कुछ दिनों के अंदर ही डाकिए के जरिए आप तक पहुंचा दी जाएगी।

BharatPe khata book क्या है?

BharatPe लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा पहुंचाने के लिए बहुत सारे ऑप्शन देने का प्रयास कर रही है।

इसके लिए BharatPe ने अपने ऐप में ही khata book का feature भी दे दिया है, जिससे BharatPe के सभी users को khata book के लिए अलग एप्लिकेशन डाउनलोड ना करनी पड़े।

क्या BharatPe safe है?

अगर आप कोई भारतीय एप्लीकेशन का यूज़ करना चाहते हैं, तो BharatPe भी एक भारतीय कंपनी ही है।

अगर आपको डाटा लीक जैसी कोई समस्या के बारे में जानना चाहते हैं, तो अभी तक तो किसी भी व्यक्ती से कोई भी ऐसी रिपोर्ट नहीं आई है जिससे हम कह सके की BharatPe safe नहीं है, इससे हम कह सकते है कि BharatPe एक safe एप्लीकेशन हैं।

BharatPe का मालिक कौन है जाने वीडियो में;

BharatPe का मालिक कौन है – FAQs;

भारतपे का मुख्यालय कहां है?

भारत पे का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है।

BharatPe का CEO कौन है?

भारत पे का CEO “Suhail Sameer” है।

Bharatpe की स्थापना कब हुआ था?

भारतपे ऐप की स्थापना 20 मार्च 2018 में हुआ था।

भारत पे का मालिक कौन है?

भारत पे का मालिक या फाउंडर Ashneer Grover और Shashvat Nakrani है।

यह भी पढ़े..

आज हमने क्या सीखा?

तो दोस्तों आज के आर्टिकल में बस इतना ही था, आपने इस आर्टिकल में BharatPe ऐप बारे में बहुत कुछ जान लिया होगा।

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो इसे share करके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं, अगर आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो हमें कमेंट करके बताएं।

हम आपसे अगले आर्टिकल में एक नई और खास जानकारी के साथ मिलेंगे, तब तक के लिए हमारे साथ जरुर जुड़े रहे।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment