Jio की Call Details कैसे निकाले (जिओ कॉल हिस्ट्री निकलने का 4 आसान तरीका 2023)

आजके इस आर्टिकल में हम Jio Call Details कैसे निकले यानि जिओ सिम की पूरी कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले उसके बारेमे बात करने वाले है। यदि आपके पास कोई भी फ़ोन है चाहे वो एंड्राइड हो या Iphone या Jio Phone आजका यह तरीका हर एक डिवाइस में वर्क करेगा और आप इस तरीके से अपने जिओ सिम का कॉल डिटेल्स भी निकल पाएंगे।

आजके समय में देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला नेटवर्क जिओ है और ज्यादा से ज्यादा लोग जिओ का इस्तेमाल करते है, और सिर्फ इंटरनेट ही नहीं, जिओ का इस्तेमाल करके लोग फ़ोन कॉल भी करते है, तो अगर आप पिछले 7 दिन या 15 दिन या 30 दिन का कॉल हिस्ट्री निकलना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़के बिल्कल निकाल सकते है।

jio call detaila kaise nikale

Jio की Call Details कैसे निकाले?

जिओ की कॉल Details निकलने के लिए आपके पास ज्यादा कुछ होने की जरुरत नहीं है बस आपके पास एक फ़ोन होने जरुरी है जिसमे इंटरनेट चले, यदि आपके पास एंड्राइड फ़ोन या Iphone है तो आसानी से अपने कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हो यदि जिओ फ़ोन है तब भी निकाल सकते हो सब निचे बताया गया है पूरी आर्टिकल को पढ़े और अपना जिओ कॉल हिस्ट्री निकाले।

MyJio एप से जिओ का कॉल Details कैसे निकाले?

यदि आप एंड्राइड फ़ोन या Iphone इस्तेमाल करते है तो अपने अपने एप स्टोर और प्ले स्टोर से MyJio एप को इनस्टॉल करे और निचे बताया गया स्टेप को फॉलो करे।

Step 1. सबसे पहले ऊपर दिया गया लिंक पर क्लिक करके अपने मोबाइल फ़ोन में MyJio एप को इनस्टॉल करे, इनस्टॉल करने के बाद एप को ओपन करे।

Step 2. एप ओपन करने के बाद अपने जिओ नंबर डाले, आपके जिओ नंबर पर एक OTP आएगा उसको डाले और लॉगिन करे।

Step 3. MyJio एप में लॉगिन करने के बाद आपको Mobile टैब में क्लिक करना है उसके बाद निचे Statement नाम का एक बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे।

Step 4. अब आप कितने दिन का Statement डाउनलोड करना चाहते है वो सेलेक्ट करे, आप सिर्फ 7, 15 और 30 दिन का ही Statement देख सकते है यानि डाउनलोड कर सकते है।

Step 5. डेट डिलीट करने के बाद निचे से आपको E-email statement, Download statement, View statement का बटन दिख रहा है यदि डाउनलोड करना है पीडीएफ फाइल में तो Download statement को सेलेक्ट करे यदि सिर्फ देखने है तो View statement को सेलेक्ट करे और अगर ईमेल में statement लेना है तो E-mail statement को सेलेक्ट करे और निचे बटन पर क्लिक करे।

जिओ कॉल डिटेल्स कैसे निकाले

Step 6. अब आपके सामने और एक नया पेज आएगा My Statement नाम से इस पेज में आपको Usage Charges नाम से एक बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे, उसके बाद Voice पर क्लिक करे।

Step 7. Voice सेलेक्ट करते ही आपके फ़ोन से जितने भी कॉल अपने किया है उसकी पूरी लिस्ट आपके सामने आ जायेगा और जिन जिन को कॉल किया है उनका नंबर भी आपको देखने को मिल जायेगा।

जिओ कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले

जिओ फ़ोन और बिना एप के Jio Call Details कैसे निकाले?

यदि आपके पास जिओ फ़ोन है और आप MyJio एप इनस्टॉल नहीं किया है तो बिना एप के भी अपने जिओ सिम का कॉल डिटेल्स निकाल सकते है, कैसे निचे सभी स्टेप बताया गया है बस आपको फॉलो करना है।

Step 1. सबसे पहले आपको jio.com पर जाना है, अब निचे Mobile Number की जगा पर आपको अपना जिओ नंबर डालना है, उसके बाद Generate OTP पर क्लिक करना है।

Step 2. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को डालना है और Submit पर क्लिक करना है।

Step 3. अब आपको निचे My statement नाम से एक बटन दिखेगा उस पर क्लिक करना है, उसके बाद जिस तारिक के Statement डाउनलोड करना है वो डेट सेलेक्ट करे उसके बाद View Statement पर क्लिक करे। यदि Statement डाउनलोड करना है तो निचे Download statement पर क्लिक करे।

Step 4. यदि आपको कॉल डिटेल्स देखना है तो View statment पर क्लिक करे और Usage Charges पर क्लिक करे उसके बाद Voice पर क्लिक करे, बस आपको पूरी कॉल डिटेल्स देखने को मिल जायेगा।

WhatsApp की मदद से Jio Call Details कैसे निकाले?

यदि आपके फ़ोन में व्हाट्सएप है तो आप अपने व्हाट्सएप की मदद से जिओ कॉल हिस्ट्री पूरी निकाल सकते है, इसके लिए आपको जो कुछ करनी की जरुरत है निचे स्टेप बताया गया है बस फॉलो करे।

  1. सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप पर “70007 70007” इस नंबर को सेव करना है।
  2. अब चाट ओपन करना है और इस नंबर पर Jio Mobile Serive लिख कर सेंड करना है।
  3. अब आपके सामने कुछ Option आएगा लेकिन आपको 3 नंबर पर Account related होगा तो आपको 3 टाइप करके मैसेज सेंड करना है।
  4. बस आपके पास और कुछ मैसेज आएगा जिसमे आपको 5 नंबर पर My Account Statement दिख रहा होगा तो 5 टाइप करना है और भेजना है।
  5. अब आपके पास और एक मैसेज आएगा और उसमे एक लिंक क्लिक करना है तो आपको अपने जिओ कॉल की पूरी हिस्ट्री मिल जायेगा।
whatsapp se jio call history kaise nikale

किसी दूसरे जिओ नंबर की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले?

यदि आप किसी और नंबर की कॉल Details निकलना चाहते है तो बिलकुल निकाल सकते है, लेकिन इसके लिए आपके पास वो सिम होना जरुरी है क्युकी उस नंबर पर एक OTP जायेगा तब जाके ये काम हो पायेगा।

  1. सबसे पहले आपको MyJio एप खोलना है।
  2. अब ऊपर मेनू से Mobile पर क्लिक करना है उसके बाद निचे Switch accout पर क्लिक करना है।
  3. बस Link new account पर क्लिक करना है।
  4. Choose service to add से mobile सेलेक्ट करे।
  5. अब नंबर डाले जिसका कॉल हिस्ट्री देखना है और Generate OTP पर क्लिक करे।
  6. अब आपको Statemanet पेज पर जाना है ऊपर बताया गया है उसको फॉलो करे।

Jio Call Details कैसे निकाले – FAQs

मैं जिओ का कॉल हिस्ट्री कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

जिओ का कॉल हिस्ट्री प्राप्त करना बहुत आसान है इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करनी की जरुरत नहीं है अपने मोबाइल से MyJio एप खोले Statement पर क्लिक करे डेट सेलेक्ट करे Usage Charges पर क्लिक करे Voice पर क्लिक करे पूरी कॉल हिस्ट्री मिल जायेगा।

जिओ सिम की Incoming Call Details कैसे निकालें?

जिओ सिम की Incoming Call Details निकालने ने के लिए आपको ऊपर बताया गया स्टेप को फॉलो करना है यानि इस पोस्ट को पूरी पढ़े आपको जानकारी मिल जायेगा।

दूसरे नंबर का कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले?

यदि आप किसी दूसरे का कॉल हिस्ट्री निकलना चाहते है तो वो नंबर आपके पास होना जरुरी है क्युकी उसी नंबर पर OTP जायेगा, सबसे पहले Switech account पर क्लिक करे उसके बाद Link New Account पर क्लिक करे, उसके बाद ऊपर बताया गया स्टेप को फॉलो करके कॉल हिस्ट्री चेक करे।

यह भी पढ़े…

आज अपने क्या सीखा?

उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आया है और इस आर्टिकल के आपको पता चल गया है की Jio Call Details कैसे निकाले यानि जिओ कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले? यदि आपको यह जानकारी सही में पसंद आया है और इस आर्टिकल को फॉलो करके अपने जिओ कॉल हिस्ट्री निकाल लिया है तो कृपा करके इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे, यदि इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है तो निचे कमेंट में अपना सवाल पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment