Oppo का मालिक कौन है? ओप्पो कंपनी किस देश की कंपनी है?

दोस्तों कैसे हैं आप सब, आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों अगर आप Oppo कंपनी का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके मन में यह ख्याल जरूर होगा कि Oppo किस देश की कंपनी है? और Oppo का मालिक कौन है? भारत में ओप्पो के लाखों यूजर हैं, और ओप्पो एक ब्रांड स्मार्टफोन कंपनी है, इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ओप्पो किस देश की कंपनी है? और इसका मालिक कौन है? आइये दोस्तों आर्टिकल को शुरू करते हैं और पूरी जानकारी हिंदी में देख लेते हैं।

oppo-ka-malik-kaun-hai

Oppo Ka Malik Kaun Hai? ओप्पो का मालिक कौन है?

दोस्तों सबसे पहले तो बात कर लेते हैं कि Oppo कंपनी का मालिक कौन है, दोस्तों ओप्पो एक चाइनीस कंपनी है, और इस कंपनी का मालिक टोनी चैन (Tony Chen) है, दोस्तों टोनी चैन ओप्पो की चाइनीस कंपनी का मालिक है, और इसी के साथ-साथ विश्व में ओप्पो के जो भी हेड क्वार्टर हैं उन सभी में अलग-अलग सीईओ रखे गए हैं लेकिन उन सभी कंपनी के डायरेक्टर में टोनी चैन का ही नाम आता है, यानी कि सभी कंपनियों जोकि ओप्पो के अंडर में आती है या ओप्पो के ही सब पार्ट है उन सभी के मालिक टोनी चेन ही है।

दोस्तों हाल ही में ओप्पो कंपनी ने भारत में अपना हेड क्वार्टर बनाया है, यह हेड क्वार्टर लगभग 110 एकड़ की जमीन में बनाया गया है, और भारत की ओप्पो कंपनी के सीईओ चार्ली वोंग को रखा गया है, यहां ओप्पो कंपनी एक बहुत बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाना चाहती है, भारत में बनाए जाने वाले सभी ओप्पो के स्मार्टफोन इसी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनाए जाते हैं, अभी तक भारत में पूरी तरह से स्मार्टफोन को नहीं बनाया जाता, इसके आधे से ज्यादा कलपुर्जे चाइना से मंगवाए जाते हैं, लेकिन ओप्पो कंपनी का दावा है कि जल्दी ही इस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में पूरा स्मार्टफोन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

इस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में 10,000 से ज्यादा काम करने वाले लोग हैं, और कंपनी का दावा है कि महीने में 40 लाख से ज्यादा मोबाइल बनाए जाते हैं

oppo-ka-malik-kaun-hai

OPPO किस देश की कंपनी है

दोस्तों ओप्पो कंपनी चाइना की एक कंपनी है, और इसका हेड क्वार्टर चाइना के डोंगवोन राज्य में स्थित है, यहां पर ओप्पो के साथ-साथ कई अन्य कंपनियां भी स्थापित है, ओप्पो यहां पर मोबाइल बनाने के साथ-साथ पावर बैंक, स्मार्ट वॉच, ईयर फोन और चार्जर आदि का निर्माण भी करती है, ओप्पो की पैरंट कंपनी बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स है, यानी कि बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स ही ओप्पो कंपनी पर मालिकाना हक रखती है।

ओप्पो कंपनी का निर्माण टोनी चेन द्वारा किया गया था, ओप्पो कंपनी का नाम 2001 में चाइना में रजिस्टर करवाया गया था, लेकिन यह कंपनी 2004 से कार्यरत है, यानी कि ओप्पो कंपनी बनाने का पूरा श्रेय टोनी चैन को जाता है।

दोस्तों सबसे पहले ओप्पो कंपनी ने डाटा स्टोर करने वाली ब्लू रे चिप बनाने का काम शुरू किया था, लेकिन 2008 में कंपनी ने अपना पहला फीचर फोन बनाया था, यह एक कीपैड मोबाइल था, यह भी उस समय काफी मशहूर हुआ था, लेकिन फिलहाल ओप्पो कंपनी 40 से भी ज्यादा देशों में अपना बिजनेस कर रही है।

दोस्तों 2016 में ओप्पो चाइना की सबसे ज्यादा स्मार्टफोन निर्माण करने वाली कंपनी बन गई थी, 2016 में इसने बहुत सी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया था और इसी के साथ साथ 2019 में ओप्पो ने दुनिया में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बनाने के मामले में पांचवां स्थान हासिल किया था, और अभी भी ओप्पो कंपनी पांचवें स्थान पर डटी हुई है।

ओप्पो कंपनी का CEO कौन है?

दोस्तों ओप्पो कंपनी अपने सस्ते दामों और अच्छे स्मार्टफोन बेचने के मामले में मशहूर है, और इस कंपनी को मशहूर बनाने का सारा श्रेय इसके सीईओ टोनी चैन को जाता है, टोनी चैन कंपनी के सीईओ और डायरेक्टर भी है, इनका पद कंपनी में बहुत महत्वपूर्ण है, और सभी प्रकार के डिसीजन मेकिंग कार्य भी टोनी चेन द्वारा ही किए जाते हैं।

दुनिया में ओप्पो कंपनी का नाम इसीलिए ही पॉपुलर है, क्योंकि इसके महत्वपूर्ण पद पर टोनी चैन है, यह हम नहीं कहते बल्कि दुनिया के बड़े बड़े अखबारों और जर्नलिस्ट द्वारा माना जाता है।

ओप्पो कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

दोस्तों वैसे तो ओप्पो कंपनी की स्थापना 2001 में हुई थी, क्योंकि 2001 में बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने एक ब्रांड के रूप में ओप्पो कंपनी को चाइना में रजिस्टर करवाया था, लेकिन इस कंपनी ने अपना सारा काम 10 अक्टूबर 2004 को शुरू किया था।

ओप्पो कंपनी क्यों इतनी मशहूर है?

दोस्तों ओप्पो के स्मार्टफोन से बहुत ज्यादा मशहूर है, क्योंकि ओप्पो के स्मार्टफोन के कैमरे और डिजाइनिंग लोगों को काफी लुभाती है, ओप्पो कंपनी डिजाइन पर बहुत ज्यादा काम करती है, और आगे आने वाले समय में भी इसके नए नए स्मार्टफोन अलग-अलग डिजाइन में आने वाले हैं, ओप्पो कंपनी ने शुरू से ही अपने स्मार्टफोंस को एज ए कैमरा फोन अनाउंस किया था,ओप्पो जब भी कोई मोबाइल लॉन्च करती है तो उसके कैमरे पर बहुत ज्यादा फोकस करती है।

दोस्तों अगर आप ओप्पो का कोई भी स्मार्टफोन देखेंगे तो पाएंगे कि ओप्पो कंपनी के स्मार्टफोंस में बैटरी बैकअप बहुत ज्यादा मिलता है, और ओप्पो की टच भी बहुत ज्यादा स्मूथ रहती है, एक बार अगर कोई ओप्पो का स्मार्टफोन इस्तेमाल कर लेता है, तो उसे दूसरे कोई मोबाइल पसंद ही नहीं आते हैं।

ओप्पो के स्मार्टफोन में गेमिंग बहुत ज्यादा कूल होती है, यानी कि इसमें आपको हीटिंग की समस्या दूसरे मोबाइल के जितनी नहीं देखने को मिलती, इसलिए अधिकांश लोग ओप्पो के स्मार्टफोन का ही इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, ओप्पो के स्मार्टफोन में और भी बहुत सारे अच्छे अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं, ओप्पो बहुत सस्ते दाम पर एक तगड़ा प्रोसेसर हमें देती है, ओप्पो के स्मार्टफोन में अगर आप बहुत ज्यादा हेवी लोड डाल देंगे तो भी हैंग नहीं होगा, ऐसे ही बहुत से कारण है जिससे कि ओप्पो के स्मार्टफोन इतने मशहूर है।

https://www.youtube.com/watch?v=Qdg3osn3tMc&ab_channel=A2Motivation%7BArvindArora%7D

Oppo से जुड़े कुछ – FAQs

आइए दोस्तों ओप्पो कंपनी से जुड़े कुछ फ्रिक्वेंटली एस्क्ड क्वेश्चंस देख लेते हैं, यह प्रश्न बहुत से लोगों द्वारा पूछे जाते हैं, और हमने यह प्रशन यूट्यूब के कमेंट क़ुरआ, और अन्य सोशल मीडिया वेबसाइटों से उठाए हैं, और यहां हम आपको इन सभी प्रश्नों के जवाब देने की कोशिश करेंगे, आशा करते हैं कि आपका प्रश्न भी इस FAQ सेक्शन में शामिल कर लिया गया है, अगर आपका क्वेश्चन यहां पर शामिल नहीं किया गया है तो और आप कमेंट करके आपका क्वेश्चन बता दीजिए।

ओप्पो कंपनी के फाउंडर कौन है? और ओप्पो कंपनी को किसने बनाया?

ओप्पो कंपनी के फाउंडर टोनी चैन है, और इन्होंने ओप्पो कंपनी को 2001 में रजिस्टर करवाया था, और यह कंपनी 2004 से कार्यरत है, इस कंपनी का सारा कार्य भार टोनी चैन पर है।

ओप्पो कंपनी किस कंपनी के अंडर आती है?

ओप्पो कंपनी का सारा मालिकाना हक बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के पास है।

ओप्पो कहां की कंपनी है?

अप्पो हमारे पड़ोसी देश चीन की कंपनी है

ओप्पो की स्थापना कब हुई?

Oppo कंपनी की स्थापना 2001 में हुआ ता।

Oppo का असली नाम क्या है?

ओप्पो का असली नाम “Guangdong Oppo Mobile Telecommunications Corp. Ltd” है

यह भी पढ़े…

आज अपने क्या सीखा?

दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने करीबी दोस्तों के साथ जरूर साझा करें, आशा करता हूं आपको आर्टिकल पसंद आया होगा, इस आर्टिकल में हमने Oppo का मालिक कौन है तथा ओप्पो कंपनी के बारे में कंप्लीट जानकारी हासिल की है, अगर कोई जानकारी रह गई है तो हम क्षमा प्रार्थी हैं, और अगर आपको कोई भी जानकारी और लेनी है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम तुरंत रिप्लाई देकर आपको जानकारी देने की कोशिश करेंगे।

मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नए टॉपिक के साथ। 

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment