गूगल पर फोटो कैसे डाले (Google Me Photo Upload Kaise Kare)?

नमस्कार दोस्तों, आजके इस पोस्ट में हम सीखेंगे की गूगल पर फोटो कैसे डाले (Google Par Photo Kaise Dale)? बहुत सी लोगो के मनमे यह सवाल आता है की आखिर इंटरनेट पर फोटो कैसे डालते है, यदि आपके मनमे भी यह सवाल है तो आजके इस पोस्ट से सीख सकते है की गूगल पर अपना फोटो कैसे डालते है

सईद आपको पता होगा की Google image पर अगर आप किसी का नाम लिखते है तो उसका फोटो दिख जाता है, लेकिन अगर आप अपना नाम लिख कर सर्च करते है तो आपको अपना फोटो नहीं दीखता है इसका मतलब है की अपने अपना फोटो गूगल पर डाला ही नहीं है। तो चलिए गूगल पर फोटो अपलोड करना सीखते है वो भी अपने मोबाइल फ़ोन से।

google par photo kaise dale

Google पर फोटो कैसे डाले (गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करे)?

गूगल पर फोटो डालने के लिए आपको कोई अपलोड करने का बटन नहीं मिलेगा क्युकी गूगल एक सर्च इंजन है और सर्च इंजन पर कुछ भी अपलोड करने के लिए जो तरीका होता है उसीका ही इस्तेमाल करना है।

तो अगर आपको अपना फोटो गूगल पर डालना है तो आपको निचे बताया गया तरीके का इस्तेमाल करके ही अपना फोटो को गूगल पर डालना है।

Google Sites की मदद से गूगल पर फोटो कैसे डाले?

गूगल खुद कहता है की आप अपने फोटो को वेबसाइट पर अपलोड करे इससे जल्द से जल्द आपका फोटो गूगल सर्च में दिख जायेगा, अब सवाल है कौनसा वेबसाइट पर फोटो अपलोड करने पर जल्द से जल्द फोटो गूगल पर दिखेगा?

तो दोस्तों एक फ्री प्लेटफार्म है जिसका नाम है Google Sites इस पर आप बस एक ही क्लिक में एक वेबसाइट बनाके उस पर अपना फोटो अपलोड कर सकते है कैसे चलिए देखते है।

STEP 1. सबसे पहले आपको “sites.google.com” पर जाना है उसके बाद Balnk पर क्लिक करना है। उसके बाद Your page title बॉक्स में अपना नाम लिखे, Enter site name की जगा अपना नाम लिखे।

STEP 2. अब आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है ऊपर राइट साइड में Publish का बटन दिख रहा है उस पर क्लिक करे।

गूगल पर फोटो कैसे डाले

STEP 3. Publish पर क्लिक करते ही आपके सामने और एक विंडो खुलेगा उसमे से आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है, बस Who can view my site को Anyone सेलेक्ट करे Manage पर क्लिक करके।

STEP 4. उसके बाद निचे Publish पर क्लिक करे।

गूगल पर फोटो कैसे डाले

STEP 5. बस साइट बन गया है अब फोटो अपलोड करने का काम बाकि है, अब राइट साइड में देखे इमेज अपलोड करने का बटन दिख रहा है उस पर क्लिक करे और अपने मोबाइल या लैपटॉप से जिस फोटो को गूगल पर अपलोड करना चाहते है उसको सेलेक्ट करे।

नोट: जिस फोटो को अपलोड करना चाहते है उस फोटो के टाइटल में अपना नाम जरूर लिखना, जैसे की मेरा नाम परवेज़ है तो मेने परवेज़ लिखा है आपका जो नाम है आप वो जरूर लिखे उसके बाद ही अपलोड करे।

google par photo kaise dale

STEP 6. अब फोटो अपलोड करने के बाद ऊपर जो Publish का बटन दिख रहा है उस पर क्लिक करे और फोटो को publish करे।

बस अब आपका फोटो गूगल पर publish ह गया है 7 से 10 दिन वेट करे आपका फोटो गूगल पर दिखना शुरू हो जायेगा।

LinkedIn की मदद से गूगल पर अपना फोटो कैसे डाले?

काफी पॉपुलर एक प्लेटफार्म है LinkedIn, Jobs के लिए बहुत ज्यादा पॉपुलर है LinkedIn, अगर आप इस LinkedIn पर अपना अकाउंट बनाते है और इसमें अपना फोटो को अपलोड करते है तो बहुत आसानी से आपका फोटो गूगल में दिखना शुरू हो जायेगा। कैसे करना है चलिए सीखते है।

  1. सबसे पहले आपको LinkedIn.com पर जाना है और Join Now पर क्लिक करना है, यदि पहले से अकाउंट है तो Login पर क्लिक करना है। चाहो तो आप google account से भी लॉगिन कर सकते है।
  2. अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको अपना LinkedIn प्रोफाइल को ओपन करना है।
  3. अब आपको निचे फोटो अपलोड करने का एक बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  4. अब जिस फोटो को अपलोड करना चाहते है उसका नाम चेंज करे और टाइटल में अपना लिखे और अपलोड करे।
गूगल पर फोटो अपलोड करे

Social Media की मदद से गूगल पर फोटो अपलोड करे

आजके समय में सोशल मीडिया प्लेटफार्म बहुत पॉवरफुल है जैसे की Facebook, Twitter, Instagram इन सभी प्लेटफार्म के मदद से भी आप अपना फोटो गूगल पर अपलोड कर सकते है।

यदि आपके पास फेसबुक, ट्विटर है तो आप अपने फेसबुक, ट्विटर पर फोटो अपलोड करके उसको गूगल में देख सकते है। इसके लिए आपको जो कुछ करना है निचे बताया गया है।

यदि आपके पास फेसबुक है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से Facebook को लॉगिन करना है, उसके बाद जो भी फोटो आप गूगल पर देखना चाहते है उस फोटो के टाइटल में अपना नाम लिखना है और फेसबुक पर अपलोड करना है।

यदि आपके पास ट्विटर अकाउंट है तो आपको सबसे पहले Twitter.com पर जाना है उसके बाद लॉगिन करना है, बस अब जिस फोटो को गूगल में देखना चाहते है उस फोटो के नाम चेंज करे और अपना नाम टाइप करे। अब फोटो को अपलोड करे और Tweet पर क्लिक करके फोटो को ट्विटर पर अपलोड करे।

इस तरह जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म है सब में आप अपना फोटो को अपलोड करे, अपलोड करने के बाद 7-10 दिन वेट करे उसके बाद गूगल इमेज पर जाके सर्च करे आपको अपना फोटो देखने को मिल जायेगा।

निचे देख सकते है हमने अपना फोटो गूगल पर सर्च किया अपने नाम से जो हमने linkedin पर अपलोड किया था वो हमें देखने को मिल रहा है।

गूगल पर फोटो कैसे डाले

Google पर फोटो डालने से पहले जरूर पढ़े!

गूगल पर फोटो डालने से पहले आपको इन बातो का जरूर ध्यान रखना चाहिए –

  • आपका जो फोटो है जो आप गूगल पर डालना चाहते है वो HD Quality में होना चाहिए।
  • फोटो का जो टाइटल है उस पर आपको सही कीवर्ड डालना है, कीवर्ड का मतलब आपका नाम लिखे, लेकिन आपके नाम से कोई Celebrity का नाम भी हो सकता है जैसे की आपका नाम Sachin तो अगर आप इस नाम को सर्च करेंगे तो आपका नाम नहीं आएगा बल्कि Sachin Tendulkar का फोटो आएगा। तो आपको आपके नाम से कुछ ऐड कर देना है।
  • फोटो को आप किसी एक प्लेटफार्म में न डाले, बल्कि अलग अलग प्लेटफार्म जैसे की Google Sites, Facebook, Twitter, Blogger, में भी डाले, इससे क्या होगा किसी न किसी प्लेटफार्म से आपका फोटो आपको दिख ही जायेगा।
  • जिस भी प्लेटफार्म पर अपने फोटो को अपलोड करते हो उसमे आप अपने Photo Captions जरूर ऐड करना।
  • यदि आप किसी ब्लॉग यानि Blogger पर अपना फोटो को डाल रहे है तो उसमे Alt Text जरूर डाले, क्युकी बिना SEO करे आपका फोटो गूगल पर नहीं दिखेगा।

गूगल पर फोटो कैसे डाले वीडियो में सीखे –

गूगल पर फोटो कैसे डाले – FAQs;

इंटरनेट पर फोटो कैसे डालें?

यदि आप अपना फोटो को इंटरनेट पर डालना चाहते है तो बहु सी तरीका है, जैसे की आप अपने जिस फोटो को इंटरनेट पर डालना चाहते है उस नाम चेंज करे और उसमे अपना नाम लिखे और फेसबुक, ट्विटर पर डाले। कुछ दिन वेट करे आपको अपने फोटो इंटरनेट यानि गूगल पर दिख जायेगा।

गूगल पर अपनी जानकारी कैसे डालें?

गूगल पर अपना जानकारी डालने के लिए बहुत सी तरीका है आप खुदके नाम से एक ब्लॉग बना सकते है, या फिर फेसबुक, ट्विटर, linkedin का इस्तेमाल करके भी अपना जानकारी गूगल पर डाल सकते है।

यूट्यूब पर फोटो अपलोड कैसे करते हैं?

यूट्यूब पर हम वीडियो डालते है लेकिन अगर आप फोटो डालना चाहते है तो पहले फोटो को वीडियो में कन्वर्ट करे उसके बाद उसको डाल सकते है, लेकिन अगर आपको सिर्फ फोटो ही डालना है तो आप community tab से यूट्यूब पर फोटो डाल सकते है।

गूगल पर फोटो डालने का आसान तरीका क्या है?

गूगल पर फोटो डालने का कोई आसान तरीका नहीं है आपको लग अलग तरीका फॉलो करना है उसके बाद ही आपका फोटो गूगल पर दिखेगा। ऊपर बेस्ट कुछ तरीका बताया है उनको फॉलो करके अपना फोटो गूगल पर डाल सकते है।

यह भी पढ़े…

आज अपने क्या सीखा?

तो उम्मीद है आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है और इस पोस्ट से अपने सीख लिया है की गूगल पर फोटो कैसे डाले? यदि आपको आजका यह जानकारी सही में पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

गूगल पर फोटो कैसे डाले या इंटरनेट पर फोटो अपलोड कैसे करे इससे जुड़े कोई भी सवाल अगर आपके मनमे है तो निचे कमेंट में अपना सवाल हमसे पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment