मोबाइल से Passport Size फोटो कैसे बनाये?

आजके इस पोस्ट में हम सीखेंगे की मोबाइल से Passport Size फोटो कैसे बनाये? यदि आपके पास कंप्यूटर नहीं है और आप अपने मोबाइल से ही पासपोर्ट साइज फोटो बनाना चाहते है तो यह पोस्ट आपका काफी हेल्प करेगा। पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के निचे हम दो तरीका शेयर किया है पहला मोबाइल एप और दूसरा ऑनलाइन, आपको जो सही लगे उसी तरीके का इस्तेमाल करके पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते है।

पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए ज्यादातर फोटोशॉप का ही इस्तेमाल किया जाता है लेकिन फोटोशॉप के लिए कंप्यूटर की जरुरत है, लेकिन इस पोस्ट में हम जिस ऐप के बारेमे बात करेंगे ये फोटोशॉप से काम नहीं है। फोटोशॉप से भी अच्छा पासपोर्ट साइज फोटो बना के देगा ये एप। तो चलिए देखते है कैसे बनाते है अपने लिए एक पासपोर्ट साइज फोटो।

पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये

Passport Size फोटो कैसे बनाये मोबाइल से?

जैसे की हमने पहले ही बता दिया है की आज हम दो तरीका इस्तेमाल करेंगे पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए पहले मोबाइल एप और दूसरा ऑनलाइन तो निचे दोनों तरीका है पहला तरीका ऐप से कैसे बनाये वो बताया है और दूसरा ऑनलाइन से कैसे बनाये वो बताया है।

स्टेप 1. सबसे पहले आपको एक मोबाइल ऐप अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है जिसका नाम है Passport Photo Maker, एप का डाउनलोड लिंक निचे है क्लिक करे और अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे।

स्टेप 2. एप इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, एप को ओपन करते ही आपके सामने Get Started बटन शो करेगा उस पर क्लिक करे।

स्टेप 3. अब आपके सामने Passport Photo Editor खुलेगा इसमें से आपको निचे New Photo पर क्लिक करा है।

passport photo kaise banaye

स्टेप 4. New Photo पर क्लिक करते ही आपके सामने फोटो साइज का पेज खुलेगा इसमें से आप India Passport या Visa या खुदका की साइज भी ले सकते है Add Your Own Size पर क्लिक करके।

स्टेप 5. फोटो साइज सेलेक्ट करने ही आपके सामने फोटो सेलेक्ट करने का पेज खुलेगा, यदि आपके फ़ोन में पहले से फोटो है तो Gallery पर क्लिक करे और अगर आपके फ़ोन में फोटो नहीं है तो सीधा फोटो लेने के लिए Camera पर क्लिक करे।

पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये

स्टेप 6. फोटो सेलेक्ट होने के बाद निचे Start Editing पर क्लिक करे।

स्टेप 7. अब एडिटिंग में आपको सबसे पहले फोटो को Crop करना है तो आप अपने हिसाब से फोटो को Adjust करे और ऊपर Crop पर क्लिक करे।

पासपोर्ट फोटो कैसे बनाये

स्टेप 8. फोटो को क्रॉप करने के बाद फोटो कलर ठीक करने के बाद पेज खुलेगा इस ऑप्शन में आप अपने फोटो को अपने पसंद के हिसाब से कलर करे, और Next पर क्लिक करे।

स्टेप 9. अब आपके सामने Save पेज खुलेगा, लेकिन अभी भी काम बाकि है, निचे Background Color पर क्लिक करे।

पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये

स्टेप 10. Background Color चेंज करने के लिये पहले बैकग्राउंड को रिमूव करना होगा, बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए आपको निचे Magic और Fill दो टूल मिलेगा, किसी भी एक को इस्तेमाल करके बैकग्राउंड को रिमूव करे

स्टेप 11. बैकग्राउंड रिमूव होने के बाद निचे आपको ठीक का आइकॉन पर क्लिक करना है और नेक्स्ट स्टेप पर जाना है।

स्टेप 12. ऊपर ठीक आइकॉन पर क्लिक करते ही आपके सामने बैकग्राउंड कलर चेंज करने का पेज खुलेगा, निचे बहुत सी कलर देखने को मिलेगा जो कलर आपको पसंद है उसको सेलेक्ट करे और Done पर क्लिक करे।

स्टेप 13. अब आपके सामने Save करने के पेज खुलेगा पासपोर्ट साइज फोटो रेडी हो गया है SAVE पर क्लिक करे और अपने फ़ोन में फोटो को सेव करे। फोटो सेव करने से पहले फोटो का नाम फोटो फॉर्मेट अपने हिसाब से चेंज करे।

पासपोर्ट साइज फोटो बनाने वाला एप

ऑनलाइन पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये?

यदि आप मोबाइल ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो आप बिना किसी एप के भी ऑनलाइन पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते है, इसके लिए आपको निचे बताया गया स्टेप को फॉलो करना है है बस।

  1. सबसे पहले आपको “idphoto4you.com” इस वेबसाइट को विजिट करना है, आपके सामने पासपोर्ट साइज फोटो बनाने की वेबसाइट खुल जायेगा।
  2. अब आपको Country से India सेलेक्ट करना है या आप जहा से हो उस Country को सेलेक्ट करे।
  3. अब फोटो साइज सेलेक्ट करने के लिए Photo तब से अपने हिसाब से फोटो साइज सेलेक्ट करे।
  4. Print Size कितना रखना चाहते है वो सेलेक्ट करे अगर आपको एक ही पासपोर्ट साइज फोटो प्रिंट करना है तो Single Photo को सेलेक्ट करे।
  5. अब Choose File पर क्लिक करने फोटो सेलेक्ट करे।
  6. अब निचे सभी बॉक्स को ठीक मार्क करे उसके बाद Upload पर क्लिक करे।
  7. अब आपके सामने Adjusting Brightness/Contrast पेज खुलेगा अपने हिसाब से फोटो Brightness को ठीक करे उसके बाद Next पर क्लिक करे।
  8. अब आपको को सही से Adjust करे उसके बाद Make Photo पर क्लिक करे।
  9. बस अब आपको 90 Sec वेट करना है उसके बाद Download बटन शो करेगा उस पर क्लिक करे और फोटो को डाउनलोड करे उसके बाद प्रिंट करे।
passport photo kaise banaye

पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये – FAQs;

Passport Size फोटो का साइज कितना है?

Passport फोटो का size Centimeter में 3.5cmX4.5cm होता है, Inch में 1.37inX1.77in होते है।

पासपोर्ट फोटो कैसे बनाये?

पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए बहुत सी तरीका है लैपटॉप से बना सकते है, मोबाइल से बना सकते है, यदि मोबाइल से बनानी है तो आप Passport Photo Maker इस एप का इस्तेमाल करके बना सकते है।

क्या हम मोबाइल में पासपोर्ट साइज फोटो ले सकते हैं?

बिलकुल बस आप अपने मोबाइल में Passport Photo Maker एप को इनस्टॉल करे। और पासपोर्ट फोटो बनाना शुरू करे बहुत आसान है, समाज नहीं आ रहा है तो इस पोस्ट को पूरी पढ़े।

बिना ऐप के पासपोर्ट फोटो कैसे बनाये?

यदि आप बिना किसी मोबाइल ऐप के पासपोर्ट साइज फोटो बनाना चाहते है तो cutout pro का उपयोग करे, बढ़िया वेब टूल है और फ्री में पासपोर्ट साइज फोटो बनाने को मिलता है।

यह भी पढ़े..

आज अपने क्या सीखा?

तो दोस्तों उम्मीद है इस पोस्ट से आपको सिखने को मिला की मोबाइल से Passport Size Photo Kaise Banaye? यदि आपको यह पोस्ट सही में हेल्पफुल लगा है और इस पोस्ट से अपने सिख गए हे की पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाया जाताहै तो कृपा करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करे।

यदि पासपोर्ट साइज फोटो से जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है तो निचे कमेंट में अपना सवाल हमसे पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment