15+ फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे (Photo Banane Wala Apps) 2024

Author: WireHindi | Published On: August 30, 2024
ADVERTISEMENT

आजके इस पोस्ट में हम बेस्ट Photo Banane Wala Apps (फोटो बनाने वाला ऐप्स) के बारेमे बात करेंगे। यदि आप अपने मोबाइल फ़ोन से अपने फोटो को सुंदर करना चाहते है तो आपको कौनसा एप इस्तेमाल करना है आजके इस पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा।

इस पोस्ट में आप जितने भी फोटो बनाने वाला ऐप्स शेयर करेंगे सभी एप बहुत ज्यादा पॉपुलर है और सभी एप काफी अच्छा है, इस लिए आप किसी भी एक ऐप का इस्तेमाल करके अपने फोटो को सुंदर बना सकते है।

फोटो सुंदर बनाने के लिए आपको किसी एक एप का इस्तेमाल करना है सभी एप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं है। तो चलिए देखते है आजके इस लिस्ट में कौन कौनसा बेस्ट फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स है।

photo-banane-wala-apps

फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे

निचे हम एक से बड़के एक एप के बारेमे बात की है, और जितने भी एप शेयर की है उन एप के मदद से आप सिर्फ फोटो को सुंदर ही नहीं फोटो एडिट, फोटो में effects डालना, फोटो में नाम लिखना, फोटो को साफ़ करना और भी बहुत कुछ कर सकते है। तो चलिए पूरी लिस्ट एक एक करके देखते है।

ADVERTISEMENT

1. Photo Editor – Polish

photo-banane-wala-apps

यदि आपको एक बेस्ट फोटो बनाने वाला ऐप की खोज है तो आपके लिए Photo Editor – Polish बेस्ट हो सकता है, क्युकी साइज और फीचर और रेटिंग के हिसाब से सबसे अच्छा है ये एप।

क्या नहीं है इस एप में आपको जो फीचर चाहिए फोटो बनाने के लिए वो सब कुछ आपको इस ऐप में देखने को मिल जायेगा।

इस ऐप में आपको Filters & Effects, Photo Collages, Remix Photos, Swap Background, Photo Cartoon जैसे कूल कूल फीचर देखने को मिलेगा। सिर्फ इतना ही बाकि फोटो को सुन्दर करने के लिए अलग अलग टोल मिलेगा, फोटो में टेक्स्ट ऐड करने के लिए टूल मिलेगा।

App NamePhoto Editor – Polish
Size17MB
Download100M
PriceFree
Rating4.5

2. B612 Camera & Photo Editor

photo-banane-wala-apps

यदि बात की जाये गूगल प्ले स्टोर में सबसे ज्यादा डाउनलोड करने वाला फोटो बनाने वाला एप की तो सबसे ऊपर जिस एप का नाम आएगा वो है B612, जी है अभी तक इस एप को 500M डाउनलोड किया गया है जो सच की काफी ज्यादा होता है।

इस एप के मदद से आप हर टाइप के फोटो बना सकते हो सिर्फ फोटो ही नहीं इस ऐप के मदद से वीडियो भी बना सकते हो और फोटो को वीडियो भी बना सकते हो।

यदि इस एप के फीचर की बात की जाये तो इस में आपको काफी कूल फीचर देखने को मिल जायेगा, इस App के मदद से आप अपने फोटो में Beauty Effects, body editor, और hair color ऐड और चेंज कर सकते है।

फोटो में Portrait इफ़ेक्ट डाल सकते है, फोटो में टेक्स्ट ऐड कर सकते है और भी बहुत सी फीचर मिल जायेगा।

App NameB612
Size122MB
Download500M
PriceFree
Rating4.2

3. Snapseed

photo-banane-ka-apps

गूगल के नाम तो सबने सुना ही होगा, जी है उसी गूगल ने इस Snapseed एप को बनाया है, फोटो बनाने वाला जितने भी एप मेने देखा है उनमे से सबसे बेस्ट लगा मुझे ये एप।

वो सभी फीचर आपको इस एप में मिल जायेगा जो एक फोटो एडिटर में होना जरुरी है, अपने फोटो के exposure और color का adjust कर सकते है वो भी automatically और manually दोनों तरीके से।

सिर्फ इतना ही नहीं Perspective, Rotate, Crop, White Balance, Brush, Healing, Curves, Text, जैसे पावरफुल टूल्स इस एप में आपको देखने को मिलेगा। यदि आपको फोटो में Frames ऐड करना हो तो वो भी कर सकते है, Face Enhance के मदद से फोटो को और ज्यादा सुंदर बना सकते है।

App NameSnapseed
Size24MB
Download100M
PriceFree
Rating4.3

4. Picsart

photo-banane-wala-apps

सबसे पॉपुलर फोटो बनाने वाला एप है Picsart, सईद अपने भी इसका नाम कभी न कभी सुना होगा। जैसे की कंप्यूटर में फोटोशॉप बहुत ज्यादा पॉपुलर है ठीक उसी तरह मोबाइल में Picsart बहुत ज्यादा पॉपुलर है।

इसका पॉपुलर होने का वजह भी है, इस एप में आपको ऐसा ऐसा फीचर देखने को मिलगा जो बाकि किसी भी एप में देखने को नहीं मिलेगा।

फोटो में अपने पसंद के हिसाब से एडिट कर सकते हो अपने पसंद का इफेक्ट्स डाल सकते हो। सिर्फ फोटो ही नहीं इस एक ही एप में आपको वीडियो बनाने का भी टूल्स देखने को मिल जायेगा इसके मतलब इस एप के मदद से आप वीडियो भी बना सकते है।

यदि इस एप के फीचर की बात की जाये तो इसमें आपको Background Eraser देखने को मिलेगा जिसके मदद से आप किसी भी फोटो के बैकग्राउंड रिमूव कर सकते है, Quickly flip & crop, Blur backgrounds, hair color changer, makeup stickers, free images, remove unwanted objects, और भी बहुत सी टूल्स इस एक ही ऐप में देखने को मिल जायेगा।

App NamePicsart
Size41MB
Download500M
PriceFree
Rating4.2

5. Canva

photo-banane-wala-apps

यदि आपको फोटो के साथ साथ, Youtube thumbnail, Facebook Conver, Poster Design, Logo Design करना है तो आपके लिए Canva बेस्ट फोटो बनाने वाला एप हो सकता है।

कुछ साल से में इस एप का इस्तेमाल कर रहा हु मेरे Youtube thumbnail और ब्लॉग thumbnail बनाने के लिए काफी बढ़िया इसका फीचर है और इसको इस्तेमाल करना काफी आसान है।

इस एप के मदद से आप सिर्फ फोटो ही नहीं वीडियो भी बना सकते है और इतना ही नहीं अगर एनिमेटेड Gif फोटो बनानी हो तो वो भी बना सकते है सिर्फ एक क्लिक में।

फोटो में अलग अलग elements भी ऐड कर सकते है, बहुत ज्यादा elements इस एप में दिया गया है। बाकि Photo Collage, Photo में फ़िल्टर ऐड करना, फोटो में टेक्स्ट ऐड करना सब कुछ कर सकते हो।

App NameCanva
Size25MB
Download100M
PriceFree
Rating4.5

6. Lightroom Photo Editor

photo-banane-ka-apps

फोटो की दुनिया में Adobe का अलग ही पहचान, यदि अपने कभी भी कंप्यूटर में फोटो एडिट किया है तो आप जरूर Photoshop का नाम सुना है, जी है उसी Adobe Company ने इस मोबाइल फोटो बनाने वाला App Lightroom को बनाया है खास Mobile Users के लिए।

यदि आपको एक बेस्ट फोटो बनाने वाला एप की खोज है तो आप Lightroom का इस्तेमाल कर सकते है, क्युकी एक फोटो को सजाने के लिए ये फोटो को सुंदर बनाने के लिए जो कुछ चाहिए होता है वो सब कुछ इस एप में आपको देखने को मिल जायेगा।

इस एप में आपको Crop & rotate, Text जैसे फीचर देखने को मिलेगा, Objects Remove जैसे फीचर भी इसमें आपको देखने को मिलेगा। और भी बहुत सी फीचर है इस्तेमाल करे आपको खूब पता चल जायेगा।

App NameLightroom
Size120MB
Download100M
PriceFree
Rating4.4

7. FaceApp: Face Editor

photo-banane-wala-apps

यदि आपको सिर्फ फोटो के फेस को एडिट करना है जैसे की Eye को ठीक करना है, Hair कलर चेंज करना है Hair स्टाइल चेंज करना है तो आपके लिए FaceApp: Face Editor बेस्ट एप को सकता है।

ये एप पूरी तरह से फेसबुक को सुंदर बनाने के लिए बनाया गया है, साथ ही इसमें कुछ Fun Effects भी दिया गया जिसके मदद से आप खुदको Old Man में कन्वर्ट कर सकते है और किसी Old man को युवा फेस में कन्वर्ट कर सकते है।

फोटो को और ज्यादा पर्फक्ट बनाने के लिए इसमें आपको Color Effects दिया गया है जिसके मदद से आप अपने फोटो को और ज्यादा परफेक्ट बना सकते है।

यदि आप एक लड़की है तो आपके लिए इसमें MakeUp का फीचर मिलेगा जिसके मदद से फोटो को मेकअप इफ़ेक्ट डाल सकते है। और भी बहुत सी फीचर है इस्तेमाल करते समय पता चल जायेगा।

App NameFaceApp
Size42MB
Download100M
PriceFree & Pro (More Feature)
Rating4.5

8. Remini – AI Photo Enhancer

photo-banane-ka-apps

यदि आपको कोई ऐसा फोटो बनाने वाला एप चाहिए जो AI based फोटो एडिट करता हो तो आपके लिए Remini – AI Photo Enhancer बेस्ट एप हो सकता है।

इस App में कुछ खास फीचर मिलेगा जैसे की old, blurry, scratched photos को Repair कर सकते है सिर्फ एक क्लिक में। सिर्फ इतना ही नहीं किसी भी low quality photos को retuch करके HD फोटो में कन्वर्ट कर सकते है।

इस में आपको photo pixel increase करना का फीचर भी देखने को मिल जायेगा, जिसके मदद से आप HD फोटो बना सकते है किसी भी नार्मल फोटो को।

App NameRemini
Size51MB
Download100M
PriceFree & Pro
Rating4.4

9. YouCam Perfect – Photo Editor

photo-banane-wala-apps

अगर आप अपने फोटो को सुंदर करना चाहते है साथ ही फोटो में तरह तरह के इफेक्ट्स, Animated Effects डालना चाहते है तो आपके लिए YouCam Perfect एप बेस्ट हो सकता है।

इस एप में आपको काफी ज्यादा फीचर देखने को मिलेगा, जैसे की Objects Removies टूल के मदद से फोटो से कुछ भी रिमूव कर सकते है, फोटो में अगर फ्रेम ऐड करना है तो वो भी कर सकते है।

सिर्फ इतना ही नहीं फोटो में टेक्स्ट ऐड करना, फोटो को Retouch करना, फोटो में Mirror Effects ऐड करना जैसे फीचर भी मिल जायेगा।

App NameYouCam
Size85MB
Download100M
PriceFree & Pro
Rating4.3

10. PhotoDirector – Photo Editor

photo-banane-wala-apps

यदि आपको एक बेस्ट फोटो बनाने वाला एप की खोज है तो PhotoDirector आपके लिए बेस्ट एप हो सकता है, क्युकी इस एप में आपको जो जो फीचर मिल रहा है वो सही में बहुत कमाल के है।

यदि फीचर की बात की जाये तो इस एप में आपको Object Removal टूल मिलेगा जिसके मदद से आप फोटो से किसी भी Object को रिमूव कर सकते हो, Face Shaper नाम का एक टूल मिलेगा जिसके मदद से आप अपने फेस को natural लुक दे सकते हो, Sky Replacement, Change Background, Magic Brush, Photo Retouch, Selfie Editor, Red-eye Removal tools जैसे और भी बहुत Powerful Tools देखने को मिलेगा।

App NamePhotoDirector
Size113MB
Download50M
PriceFree & Pro
Rating4.4

11. Photo Editor, Collage – Fotor

photo banane wala apps

खुदके फोटो है या दूसरे किसी का अगर आपको फोटो बनाने के लिए एक बेस्ट फोटो बनाने वाला एप की खोज है तो Fotor आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

इस एप के मदद से आप अपने फोटो के साथ खेल सकते है, यानि की अपने पसंद के हिसाब से फोटो को एडिट कर सकते है। यदि इस ऐप के फीचर की बात की जाये तो इसमें आपको वो सभी फीचर मिल जायेगा जो एक फोटो एडिटर में होना बहुति जरुरी है।

इस एप में आपको Background Remove करने को मिलेगा, 100 professional photo effects and stylish filters देखने को मिलेगा, फोटो के light and tone adjust करने का फीचर भी देखने को मिल जायेगा।

बाकि फोटो में टेक्स्ट, फोटो क्रॉप, फोटो Collage सब कुछ बना सकते है। बहुत सी Templete देखने को मिलेगा, Art Effects भी देखने को मिलेगा।

App NameFotor
Size123MB
Download10M
PriceFree & Pro
Rating4.0

12. Photo Editor – Collage Maker

photo collage maker

यदि आपको एक बेस्ट फोटो एडिटर चाहिए साथ में एक बेस्ट Collage Maker भी चाहिए तो Photo Editore – Collage Maker आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इस एप के मदद से फोटो को एडिट कर सकते साथ साथ ही आपके 5 – 10 फोटो को एक साथ जोड़के collage भी बना सकते है।

यदि इस एप के फीचर की बात की जाये तो एक साथ 20 फोटो को Collage बना सकते है, इस एप में आपको 300+ Collage Layout देखने को मिलेगा, फोटो में टेक्स्ट ऐड कर सकते है साथ ही उसका Meme बना सकते है और शेयर कर सकते है अपने दोस्तों के साथ।

सिर्फ इतना ही स्टाइल fonts देखने को मिलेगा, आप अपने खुदके फोटो को भी अपलोड कर सकते है, बहुत सी Background भी देखने को मिलेगा साथ ही Fillter भी देखने को मिलेगा।

App NamePhoto Editor – Collage Maker
Size13MB
Download50M
PriceFree
Rating4.8

13. NeonArt

neonart photo editor

यदि आपको एक बेस्ट फोटो बनाने वाला एप की खोज है साथ में बेस्ट dozens of neon effects वाला फोटो एडिटर चाहिए तो आपके लिये NeonArt बेस्ट हो सकता है। क्युकी इस एप के नाम से ही आपको पता लग रहा होगा की इस एप को खोज Neon Eeffects के लिए ही बनाया गया है।

लेकिन इसमें सिर्फ Neon effects ही नहीं है इसमें आपको Background Changer, Neon Sticker, Text, Selfie Camera Effects, Collage Maker, Photo Grids जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेगा।

App NameNeonArt
Size45MB
Download10M
PriceFree
Rating4.0

14. Instasize Pic Editor

Instasize photo editor

Instasize एक बहुत बढ़िया फोटो बनाने वाला एप है खास कर एंड्राइड फ़ोन के लिए, यदि आपको एक परफेक्ट और सुंदर फोटो बनानी है तो आप इस एप को जरूर चेक करना।

इस एप में आपको काफी संदर फीचर्स देखने को मिलेगा, इस एप में आपको 100+ borders, Quickly resize, Easily combine multiple photos, Favorite photo collage template जैसे फीचर देखने को मिलेगा।

बाकि फोटो में टेक्स्ट ऐड करना, अलग अलग फ़िल्टर ऐड करना, फोटो को Crop करना, फोटो में फ्रेम ऐड करना सब कुछ कर सकते है।

App NameInstasize
Size24MB
Download50M
PriceFree
Rating4.6

15. PhotoShot – Photo Editor

photo banane wala apps

फोटो बनाने वाला बहुत सी एप आपको प्ले स्टोर में देखने को मिलेगा लेकिन सभी एप उतना अच्छे नहीं होते है, यदि आपको कोई बेस्ट फोटो बनाने का एप की खोज है तो आप बिलकुल PhotoShot एप का इस्तेमाल कर सकते है। इस एप के मदद से आप हर तरह के फोटो बना सकते है फोटो में अलग लुक दे सकते है फोटो को सुंदर बना सकते है, फोटो को सजा सकते है।

यदि इस एप के फीचर की बात की जाये तो Sky Changer, Background eraser, Stylish textures, Adjustment tool, transparent Overlays, Add text to photos with 100+ unique fonts, Defocus Blur backgrounds etc. और भी बहुत सी फीचर देखने को मिल जायेगा। बाकि इस एप का रेटिंग की बात करे तो इसका 4.2 रेटिंग है और डाउनलोड की बात करे तो 1 मिलियन डाउनलोड है।

App NamePhotoShot
Size38MB
Download1M
PriceFree
Rating4.2

16. Photo Editor Pro – Lumii

photo banane wala apps

यदि आपको एक परफेक्ट फोटो बनाने वाला एप चाहिए तो आपके Photo Editor Pro – Lumii बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, क्युकी मुझे ये एप काफी पसंद आया है और इस एप में जो फीचर है वो आपको भी काफी पसंद आने वाला है। यदि इस एप की फीचर की बात की जाये तो इसमें भर भर से फीचर दिया गया है जिसका उपयोग करके आप अपने फोटो को परफेक्ट तरीके से एडिट कर सकते है।

यदि इस एप के फीचर की बात की जाये तो इसमें आपको Custom फोटो इफ़ेक्ट देखने को मिलेगा जैसे की – Film, LOMO , Retro, फोटो बैकग्राउंड चेंज करने के लिए Background eraser टूल मिलेगा, Unwanted Objects को रिमूव करने के लिए अलग से टूल्स मिलेगा, फोटो में टेक्स्ट ऐड, फोटो को क्रॉप करना और भी बहुत कुछ मिलेगा वो बिलकुल फ्री में।

App NameLumii
Size23MB
Download50M
PriceFree
Rating4.4

17. Collage Maker | Photo Editor

photo banane wala apps

यदि आपको एक बढ़िया फोटो एडिट करने का ऐप चाहिए तो Collage Maker आपके लिए बेस्ट हो सकता है, इस ऐप के मदद से आप बढ़िया तरीके से Collage बना सकते है। इस ऐप की अगर कुछ खास फीचर की बात की जाये तो इसके मदद से आप सिर्फ फोटो एडिट नहीं है फोटो को एक साथ जोड़ भी सकते है।

इस ऐप के मदद से आप Upto 20 फोटो को एक साथ जोड़ सकते है, इस ऐप में आपको 100 से भी ज्यादा फ्रेम्स देखने को मिलेगा जो अपने फोटो में आप लगा सकते है, फोटो में टेक्स्ट ऐड कर सकते है, स्टिकेर्स भी मिलेगा, फोटो बैकग्राउंड रिमूव, और भी बहुत कुछ कर सकते है।

App NameCollage Maker | Photo Editor
Size13MB
Download100M
PriceFree
Rating4.7

फोटो बनाने वाला ऐप्स – FAQs;

बेस्ट फोटो बनाने वाला ऐप्स कौनसा है?

यदि आपको एक बेस्ट फोटो बनाने वाला एप चाहिए तो आप Photo Editor – Polish इस्तेमाल कर सकते है, काफी अच्छा है।

फोटो कैसे बनाये?

फोटो बनाने के लिए बहुत सी एप है ऑनलाइन टूल है, यदि आप एप का इस्तेमाल करके फोटो बनाना चाहते है तो Photo Editor – Polish, Snapseed जैसे एप का इस्तेमाल कर सकते है।

फोटो एडिट करने वाला ऐप्स का नाम क्या है?

यदि आपको एक बेस्ट फोटो एडिट करने वाला ऐप्स चाहिए तो बहुत एप है जैसे की Lumii, Polish, Picsart इनमे से किसी का भी उपयोग कर सकते है।

सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप्स

यदि आपको सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला एप की खोज है तो आप Snapseed, PicsArt, Canva, YouCam Perfect जैसे ऐप्स का उपयोग कर सकते है।

यह भी पढ़े…

आज अपने क्या सीखा?

तो उम्मीद करते है आजका यह पोस्ट आपको पसंद आया है और Photo Banane Wala Apps (फोटो बनाने वाला ऐप्स) का यह लिस्ट आपको पसंद आया है।

निचे कमेंट करके करके जरूर बताये की आपको कौनसा फोटो बनाने का Apps सबसे अच्छा लगा है और अगर आपके पास कोई इससे भी अच्छा ऐप है तो कमेंट में उस एप का नाम जरूर बताये।

इस पोस्ट से जुड़े कोई भी सवाल अगर आपके मनमे है तो कृपा करके कमेंट में पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कसुस करेंगे, और अगर पोस्ट सही में पसंद आया है तो पोस्ट को शेयर करे।

ADVERTISEMENT
पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment