Facebook फोटो, वीडियो डिलीट कैसे करे?

Author: WireHindi | Published On: July 29, 2024

आजके इस पोस्ट में हम सीखेंगे की मोबाइल से फेसबुक फोटो या वीडियो डिलीट कैसे करे? साथ में ये भी सीखेंगे की फेसबुक के डिलीट फोटो या वीडियो को वापस कैसे लाये?

अगर आपके भी फेसबुक id है तो आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर photo, video, status जरुर पोस्ट करते होंगे, तो आजके इस पोस्ट में हम सीखेंगे यदि आप फेसबुक पर कोई फोटो या विडियो पोस्ट करते है और बाद में आप उस पोस्ट किया हुआ फोटो या विडियो को डिलीट करना चाहते है तो आजके इस पोस्ट को फॉलो करके बहुत आसान तरीके से Facebook photo, video को delete कर सकते हो।

फेसबुक से फोटो या विडियो डिलीट करने के लिए आपको जादा कुछ करने की जरुरत नहीं है, जस्ट आपको अपने फेसबुक प्रोफाइल पर जाना है उसके बाद जो कुछ भी करना है निचे मैं step by step बता दिया है, यदि आप मोबाइल इस्तेमाल करते है तो भी निचे की टिप्स कम करेगा अगर आप कंप्यूटर से फेसबुक इस्तेमाल करते हो तब भी आप फेसबुक से पोस्ट को डिलीट कर सकते हो तो चलिए सुरु करते है।

facebook video delete kare

Facebook पर Photo, Video डिलीट कैसे करे ?

निचे मैं दो टिप्स शेयर की है जो मोबाइल से फेसबुक इस्तेमाल करते है वो पहले टिप्स को फॉलो करे, और जो लोग कंप्यूटर browser से facebook को इस्तेमाल करते है वो 2nd जो टिप्स है उसको फॉलो करे।

मोबाइल से फेसबुक फोटो, विडियो डिलीट कैसे करे ?

Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Facebook App को ओपन करे उसके बाद अपने फेसबुक अकाउंट को login करे।

Step 2. अभी आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर जेक जिस फोटो या विडियो या कोई भी पोस्ट डिलीट करना चाहते है उसी पोस्ट के Right साइड से थ्री लाइन पर क्लिक करे, उसके बाद “Move to trash” पर क्लिक करे।

facebook photo delete

Step 3. अब आपके सामने और एक ऑप्शन खुलेगा उसमे से आपको “Move” पर क्लिक करना होगा।

facebook video delete

ऊपर Move पर क्लिक करते ही आपके photo, video, status यानि की जो पोस्ट आप डिलीट करना चाहते थे वो डिलीट हो जायेगा।

कंप्यूटर से फेसबुक फोटो विडियो डिलीट कैसे करे ?

ऊपर जो टिप्स हमें बताया वो मोबाइल फ़ोन से जो लोग facebook चलते है उनके कम आयेगा, लेकिन अगर आप कंप्यूटर से facebook चलते है तो आप कैसे फोटो या विडियो डिलीट करोगे वो हमने निचे बताया है।

  • सबसे पहले कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र ओपन करे उसके बाद facebook login करे।
  • अभी आप अपने प्रोफाइल पर जाके जिस photo या video को delete करना चाहते हो उसको select करे।
  • अब उसी फोटो के ऊपर जो थ्री डॉट है उसके ऊपर क्लिक करे, उसके बाद “Move to trash” पर क्लिक करे।
  • अभी आपके सामने और एक ऑप्शन आयेगा उसमे से आपको “Move” पर क्लिक करना है।
  • Move पर क्लिक करते ही आपके विडियो, फोटो या स्टेटस डिलीट हो जायेगा।
फेसबुक फोटो डिलीट

तो दोस्तों इसी तरह आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से facebook photo, video या कोई भी पोस्ट को delete कर सकते हो।

फेसबुक फोटो या वीडियो डिलीट करना तो अपने सीख गए है लेकिन क्या आपको पता है अपने जो फेसबुक फोटो या वीडियो डिलीट किया उसको वापस कैसे लेट है यानि Deleted Facebook फोटो और वीडियो Recover कैसे किया जाते है? यदि नहीं पता तो निचे बताया स्टेप को फॉलो करे।

Deleted Facebook फोटो, वीडियो को वापस कैसे लाये?

तो दोस्तों अगर आप गलती से कोई फेसबुक फोटो या वीडियो डिलीट कर दिया और अब चाहते है उसको आप फिर से वापस यानि की Recover करोगे तो कैसे कर सकते है? तो दोस्तों ये बिलकुल आसान काम है और आप सिर्फ एक क्लिक में अपने डिलीट हुआ फेसबुक फोटो या वीडियो को फिर से वापस ला सकते है।

  • सबसे पहले जिस फेसबुक फोटो या वीडियो को डिलीट किया ठीक उसके निचे आपको Go to trash बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  • यदि Trash बटन नहीं मिलता है तो आप प्रोफाइल में जाके Edit profile के साइड में थ्री डॉट मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  • अब Archive पर क्लिक करे।
  • अब आपको Trash नाम से एक बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  • अब आपको फेसबुक Trash folder देखने को मिल जायेगा।
  • जिस फोटो या वीडियो को वापस लाना चाहते है उसको सेलेक्ट करे।
  • अब Restore बटन पर क्लिक करे।
  • बस आपका फोटो फिर से आपके प्रोफाइल में देखने को मिल जायेगा।
delete facebook profile recover

फेसबुक फोटो या वीडियो डिलीट कैसे करे? वीडियो;

FAQs;

फेसबुक फोटो डिलीट कैसे करे?

फेसबुक फोटो डिलीट करने के लिए प्रोफाइल में जाये, अब फोटो के ऊपर ट्री डॉट पर क्लिक करे उसके बाद Move to trash पर क्लिक करे, बस अब Move पर क्लिक करे फोटो डिलीट हो जायेगा।

Deleted फेसबुक फोटो वापस कैसे लाये?

सबसे पहले फोटो या वीडियो डिलीट करते ही निचे Go to trash बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे, अब जिस फोटो या वीडियो वापस लाना चाहते है उसको सेलेक्ट करे अब Restore पर क्लिक करे।

यह भी पढ़े…

आज अपने क्या सीखा?

तो दोस्तों उम्मीद करते है आजके यह जानकारी आपको पसंद आया है और इस पोस्ट से अपने सिख गया है की फेसबुक फोटो डिलीट कैसे करे? फेसबुक वीडियो डिलीट कैसे करे? साथ हमने ये भी सीखा की डिलीट फेसबुक फोटो या वीडियो वापस कैसे लाये?

यदि आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को जितना हो साके अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, कोई भी सवाल अगर आपके मनमे है तो निचे कमेंट करके पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment