Jio फ़ोन में फ्री डाटा कैसे पाएं? (नया तरीका 2023)

जिओ में ऑनलाइन फ्री डाटा पाने के लिए इंटरनेट पर आपको 1299 नंबर को डायल करने के लिए कहा जाता है और यह दावा किया जाता है कि, नंबर को डायल करने के बाद 2 सेकंड तक कॉल चलती है और फिर कॉल अपने आप कट जाती है। 

उसके बाद आपको 1GB डेटा मिल जाता है, परंतु हमने यही प्रक्रिया जब फोलो कि, तो 1299 नंबर पर कॉल तो लगी परंतु कॉल 2 सेकंड मे कटने के बाद हमें कोई भी डाटा नहीं मिला।

बल्कि हमें एक मैसेज मिला, जिसमें हमें हमारे जिओ बैलेंस की कई जानकारी दी गई। इस प्रकार से उपरोक्त नंबर पर कॉल करके 1 GB डाटा पाने की जानकारी फर्जी है, जिस पर आपको बिल्कुल भी भरोसा नहीं करना चाहिए।

 तो आखिर कैसे हमें जिओ में 1GB फ्री डाटा मिलेगा, यह सवाल आपके मन में अब आ रहा होगा, तो चलिए आपको जानकारी देते हैं कि “Jio Phone Me Data Free Kaise Paye” अथवा “जिओ में फ्री डाटा कैसे ले।”

jio-me-free-data-kaise-paye

जिओ में फ्री डाटा कैसे पाएं?

क्या आप जानते हैं कि, जिओ में 1GB फ्री डाटा पाने के लिए आपके मोबाइल में यह जो माइजियो एप्लीकेशन मौजूद है, यही आपके काफी काम आ सकती है। अधिकतर लोग माइजियो एप्लीकेशन का इस्तेमाल मोबाइल में सिर्फ अपनी डेटा लिमिट को देखने के लिए या फिर डाटा प्लान को देखने के लिए ही करते है।

परंतु इसी एप्लीकेशन में एक ऐसा क्षेत्र है, जहां पर जा करके आप सिर्फ 5 से 10 मिनट के अंदर ही आसानी से जियो में 100 एमबी डाटा या फिर 1GB डाटा हासिल कर सकते हैं। अब यह 1GB डाटा कैसे मिलेगा, इसके बारे में जानने के लिए आपको आगे पढ़ना है।

जिओ में फ्री डाटा कैसे लें?

जिओ में फ्री डाटा पाने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में माय जिओ एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने की आवश्यकता होती है।

और उसके बाद एप्लीकेशन ओपन करके आपको अपने जिओ नंबर के माध्यम से एप्लीकेशन में लोगिन होना पड़ता है। यदि आपके पास पहले से ही माय जिओ एप्लीकेशन इंस्टॉल है, तो नीचे जो प्रक्रिया हम आपको बता रहे हैं, उसका पालन आपको करना है।

jio free me data kaise paye

STEP 1: अपने जियो सिम कार्ड में फ्री में डाटा हासिल करने के लिए आपको माय जिओ एप्लीकेशन को ओपन करना है और उसके बाद आपको सबसे ऊपर ही जो प्ले एंड विन वाला ऑप्शन मिलेगा, इसी पर क्लिक करना है।

jio free data kaise paye

STEP 2: अब आपको उपरोक्त स्क्रीनशॉट में जो फोटो दिखाई दे रही है, उस फोटो पर क्लिक करने की आवश्यकता होती है। ऐसा करने से आप अगली स्क्रीन पर चले जाते है।

STEP 3: इसके बाद आपको स्क्रीन पर नीचे की तरफ लेट गो वाली एक बटन मिलती है, इसी बटन पर क्लिक करना होता है।

free me jio data kaise paye

STEP 4: इसके बाद निश्चित जगह में अपना नाम एंटर करना है, उसके बाद ईमेल आईडी इंटर करनी है और उसके बाद अपना जिओ फोन नंबर इंटर करना है और जो दो बॉक्स नीचे दिखाई दे रही हैं, उसे चेक करके आपको कंटिन्यू बटन दबा देना है।

free data kaise le

STEP 5: इसके बाद आपको बिस्कुट और चॉकलेट में से किसी भी एक ऑप्शन पर क्लिक करना है। हम यहां पर चॉकलेट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर रहे हैं।

STEP 6: अब आपसे पूछा जा रहा है कि, आप कितनी बार चॉकलेट खाते हैं और इसके लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन भी दिए जाते हैं। आप किसी का भी चुनाव कर सकते हैं। हम यहां पर एवरीडे का चुनाव कर रहे हैं, क्योंकि हम रोज चॉकलेट खाते हैं।

jio me free data kaise paye

STEP 7: अब अगली स्क्रीन पर आपको टैप फोर सरप्राइज वाला एक बटन दिखाई पड़ता है, इस बटन पर अब आपको क्लिक करने की आवश्यकता है।

jio me free data kaise le

जैसे ही आपके द्वारा इतनी प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है, वैसे ही आपके माय जिओ अकाउंट में 100 एमबी डाटा शामिल कर दिया जाता है, जिसका मैसेज आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाई पड़ता है, जैसा कि आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख पा रहे हैं।

इस प्रकार से आसानी से माइजियो एप्लीकेशन के द्वारा आप फ्री में डाटा हासिल कर सकते हैं।‌ आप 2 से 3 बार उपरोक्त प्रक्रिया को करके और भी डाटा फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।

जिओ में 1GB डाटा फ्री में कैसे लें?

जिओ में 1GB डाटा फ्री में पाने के लिए हमने आर्टिकल में आपको जो तरीका बताया हुआ है, उसी तरीके पर आपको अमल करना है। 4 से 7 बार आर्टिकल में बताई हुई प्रक्रिया को करके 1GB Data आपको मिल जाएगा। 

यदि ऐसा नहीं होता है, तो आप यूट्यूब के किसी वीडियो को देख सकते हैं, क्योंकि यूट्यूब पर भी ऐसे बहुत सारे तरीके बताए गए हैं, जिसके माध्यम से आप जिओ में 1GB Data हासिल कर सकते हैं, वह भी बिल्कुल मुफ्त में।

क्या मुझे फ्री जिओ डाटा मिल सकता है?

जी हां! जिओ में आपको फ्री में डाटा मिल सकता है, तभी तो हमने आर्टिकल में आपको जिओ में फ्री डाटा लेने का तरीका बताया हुआ है। हालांकि ऐसा नहीं है कि, आपको सिर्फ माइजियो एप्लीकेशन ही फ्री में डाटा देता है। 

समय-समय पर पेटीएम जैसी एप्लीकेशन के द्वारा भी ऐसे बहुत सारे ऑफर लाए जाते हैं, जिसमें आपको 1GB Data या फिर 2GB Data अथवा 500 MB के डाटा को फ्री में देने की पेशकश की जाती है, तो आप ऐसे ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। 

खास तौर पर ऐसे ऑफर जिओ के स्थापना दिवस पर या फिर दिवाली के मौके पर या फिर किसी अन्य बड़े त्यौहार के मौके पर आते रहते हैं।

जिओ फ्री डाटा मिस कॉल नंबर कौन सा है?

इंटरनेट पर जो लोग जिओ फ्री डाटा पाने के लिए मिस कॉल नंबर को सर्च कर रहे हैं, उन्हें अक्सर बड़ी-बड़ी वेबसाइट पर 1299 नंबर की जानकारी दी जाती है और यह दावा किया जाता है कि, यदि आप इस फोन नंबर पर कॉल लगाते हैं तो 2 सेकंड में फोन कट जाता है और आपको फ्री में डाटा मिल जाता है, जो कभी 100 एमबी का हो सकता है या 1GB का हो सकता है।

हालांकि हमारा विश्वास मानिए कि, हमने खुद अपने जिओ नंबर से 1299 नंबर को डायल किया और बदले में हमें फ्री डाटा तो नहीं मिला परंतु हमें हमारे जियो सिम कार्ड के डाटा बैलेंस की जानकारी अवश्य ही प्राप्त हुई। इस प्रकार से फिलहाल के समय में 1299 फ्री डाटा जिओ नंबर काम नहीं कर रहा है।

FAQ:

Q: जिओ 2023 में फ्री 1gb डाटा कैसे प्राप्त करें?

हमने जिओ में 1GB डेटा पाने का तरीका आर्टिकल में बताया हुआ है।

Q: मैं बिना रिचार्ज के जिओ इंटरनेट का उपयोग कैसे कर सकता हूं?

जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, बिना रिचार्ज के जियो इंटरनेट का इस्तेमाल करने का कोई भी तरीका फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

Q: क्या जिओ फ्री डाटा देती है?

जी हां! जिओ के द्वारा फ्री डाटा दिया जाता है और डाटा पाने का तरीका हमने आर्टिकल में बताया भी है।

Q: माय जिओ एप डाउनलोड कैसे करें?

माय जिओ एप्लीकेशन को एंड्रॉयड यूजर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और जो लोग आईफोन का इस्तेमाल करते हैं, वह लोग एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: जिओ ने फ्री डाटा कब दिया था?

जिओ के द्वारा साल 2016 में 5 सितंबर से लेकर के दिसंबर के महीने तक फ्री में Data दिया गया था।

यह भी पढ़े…

आज अपने क्या जाना?

उम्मीद करते है आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है और इस आर्टिकल से आपको पता चल गया होगा की Jio Phone Me Data Free Kaise Paye? यदि आपको यह जानकारी पसंद आया है तो इस आर्टिकल को अपने जिओ यूजर फ्रेंड के साथ भी शेयर करे। यदि कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment