नमस्कार दोस्तों, आजके इस आर्टिकल में हम आपके साथ बैलेंस चेक करने का नंबर शेयर करने वाले है, यदि आप Jio, Airtal या VI का सिम कार्ड इस्तेमाल करते है और आपको अपना सिम का बैलेंस जानना है तो आप आजके इस आर्टिकल को पढ़के जान सकते है की कौनसा नंबर डायल करने पर सिम का बैलेंस दीखता है।
वैसे ते आजके समय में ज़्यादातर लोग अनलिमिटेड पैक का उपयोग करता है, लेकिन फिर भी यदि कभी भी जरुरत पढ़े अपना मोबाइल नंबर के बैलेंस चेक करना तो इन नंबर का इस्तेमाल करके आप बैलेंस चेक कर सकते है।
अलग अलग सिम कंपनी के अलग तरीका है अलग अलग USSD कोड या नंबर या मोबाइल ऐप है तो निचे हमने सभी सिम कंपनी के बैलेंस चेक करने का नंबर दे दिया है आप अपने हिसाब से चेक कर सकते है।
मोबाइल का बैलेंस चेक करने वाला नंबर?
आजके डेट में भारत में सिर्फ 3 सिम कंपनी ज्यादा इस्तेमाल होते है Jio, Airtel & VI और हम इसी तीन कंपनी का बैलेंस चेक करने वाला नंबर साथ ही कैसे चेक करना है वो तरीका बताया है आप चेक करे।
Airtel का बैलेंस चेक करने का नंबर
यदि आपके फ़ोन में एयरटेल का सिम है और आप अपने एयरटेल का बैलेंस चेक करना चाहते है तो बिलकुल कर सकते है और बहुत सी तरीका है एयरटेल सिम का बैलेंस चेक करने का। निचे हमने एक एक करके सभी नंबर और तरीका बताया है आप फॉलो करे।
यदि आपको अपना एयरटेल सिम का मैं बैलेंस चेक करना है तो अपने मोबाइल में जाके डायल करे *123# आपके सामने बैलेंस दिख जायेगा।
यदि आपको बैलेंस के साथ साथ एयरटेल नंबर भी देखना है और बाकि USSD कोड की भी जरुरत है तो निचे पूरी लिस्ट हमने ऐड किया है आप चेक करे।
Purpose | USSD Code |
बैलेंस चेक | *123# |
नंबर चेक | *282# |
ऑफर्स चेक | *121# |
टॉक टाइम & डाटा लोन | *141# or dial 52141 |
पोस्टपेड वर्तमान बिल | SMS “BP” To 121 |
अनलिमिटेड पैक | 121*1# |
एयरटेल हेलो ट्यून्स | Dial *678# |
एयरटेल ऐप से बैलेंस चेक कैसे करे?
यदि आपके फ़ोन में ऊपर दिया गया कोई भी नंबर काम नहीं कर रहा तो आप मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन का बैलेंस चेक कर सकते है।
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Airtel Thanks ऐप को इनस्टॉल करना है।
- अब आपके नंबर से लॉगिन करना है।
- आपके नंबर पर OTP भेजा जायेगा उसको डाले।
- बस अब ऐप में आपको अपना सिम का बैलेंस बाकि सब कुछ देखने को मिल जायेगा।
- निचे फोटो में देखिये मेरा अनलिमिटेड पैक है इस लिए वो दिख रहा है आपको भी इसी तरह देखने को मिलेगा।
Jio का बैलेंस चेक कैसे करे?
यदि आपके पास एक जिओ का सिम है और आप अपने जिओ सिम का बैलेंस चेक करना चाहते है तो बिलकुल कर सकते है।
सईद आपको पता होगा की जिओ अपना सभी सर्विस ऑनलाइन ऐप से देता है और जो भी करना है आपको MyJio ऐप से करना है, जिओ का USSD कोड बहुत काम है जितने भी है वो काम नहीं करता है। फिर भी आप जिओ का बैलेंस चेक करने के लिए *333*1# को डायल करके चेक करे।
या फिर SMS में जाके टाइप करे MBAL उसके बाद सेंड करे 55333 नस आपको अपना जिओ बैलेंस देखने को मिल जायेगा।
MyJio App से बैलेंस चेक कैसे करे?
यदि USSD कोड काम न करे तो आप MyJio ऐप से भी अपना जिओ का बैलेंस चेक कर सकते है, इसके लिए आपको जो कुछ करना है निचे स्टेप बताया गया है चेक करे।
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से MyJio ऐप को इनस्टॉल करना है।
- अब आपको अपना नंबर डालना है जिओ नंबर ही डाले जिसका बैलेंस देखना है वो ही नंबर डाले।
- अब आपके फ़ोन एक OTP आएगा उसको डाले।
- अब लॉगिन हो जायेगा और सबसे ऊपर आपको अपना बैलेंस देखने को मिलेगा।
- जैसे की में अनलिमिटेड पैक इस्तेमाल करता हु तो मेरा अनलिमिटेड शो कर रहा है।
Vodafone का बैलेंस चेक कैसे करे?
यदि आपके पास VI (Vodafone & Idea) का सिम कार्ड है और आप अपने VI नंबर का बैलेंस चेक करना चाहते है तो बिलकुल कर सकते है।
VI का बैलेंस ऐप दो तरीके से कर सकते है, एक ऑनलाइन और दूसरा USSD, VI बैलेंस चेक करने के लिए अपना फ़ोन में जाके डायल करे *199# बस आपको अपना बैलेंस देखने को मिल जायेगा। निचे और भी कुछ USSD कोड दे दिया है चेक कर सकते है।
Purpose | USSD Code |
बैलेंस चेक | *199# or *199*2*1# |
इंटरनेट बैलेंस चेक | *199*2*2# |
टॉक टाइम लोन | *199*3*5# |
रिचार्ज ऑफर्स | *199*1*7# |
VI ऐप से बैलेंस चेक कैसे करे?
यदि ऊपर दिया गया USSD कोड काम नहीं कर रहा है या फिर आपको मोबाइल ऐप से अपना बैलेंस चेक करना है तो VI का एक मोबाइल ऐप भी है जिसके मदद से आप अपना बैलेंस चेक कर सकते है।
- सबसे पहले VI ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करे।
- अब आपका नंबर ऐप में डेल।
- अपने VI नंबर पर एक OTP सेंड होगा उसको डाले।
- अब लॉगिन हो जायेगा, लॉगिन होते ही आपको होम स्क्रीन में आपका बैलेंस देखने को मिलेगा।
बैलेंस चेक करने का नंबर – FAQs:
यदि आपको अपना एयरटेल का नंबर निकलना है तो आप *282# डायल करे अपने मोबाइल से आपको अपना नंबर देखने को मिल जायेगा।
यदि आप अपने BSNL का नंबर चेक करना चाहते है तो अपने फ़ोन से *123# डायल करे आपको मिल जायेगा।
यह भी पढ़े..
आज अपने क्या सीखा?
तो उम्मीद करते है आजका जानकारी आपको पसंद आया है और इस आर्टिकल के मदद से आपको जानने को मिल गया है की आखिर मोबाइल बैलेंस चेक करने का नंबर कौनसा है और मोबाइल बैलेंस चेक कैसे करे?
यदि आपको यह जानकारी सही में पसंद आया है और इस आर्टिकल से आपको कुछ नया जानने को मिला है तो कमेंट करके बताये और इस पोस्ट को जितना हो साके अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
Related Posts
Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके हैं? [2024]
कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न (PDF)
😘😍🥰 Emoji Meaning in Hindi! 🖕 इमोजी का मतलब क्या है?