50 KB का फोटो कैसे बनाएं (फोटो का साइज कम कैसे करे)?

नमस्कार दोस्तों, आजके इस आर्टिकल में हम सीखेंगे की किसी भी फोटो को 50kb का फोटो कैसे बनाएं? यदि आपके पास कोई लार्ज साइज का फोटो है और आप चाहते है अपना उस फोटो के साइज को कम करके 30kb, 40kb या 50kb करेंगे तो इस आर्टिकल के मदद बिलकुल कर सकते है।

यदि आप ऑनलाइन किसी पोर्टल में अपना फोटो डालने जाते है और उस पोर्टल में बताया जाता है की आपको अपना फोटो 50kb का ही डालना है या उससे कम 10kb, 20kb में डालना है तब आप इस तरीके का इस्तेमाल करके अपना फोटो साइज कम कर सकते है और उस पोर्टल में अपना फोटो डाल सकते है।

फोटो साइज कम करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है, आपको सिर्फ निचे बताया गया सिंपल कुछ स्टेप को फॉलो करना है, इस आर्टिकल में हम मोबाइल लैपटॉप दोनों के लिए तरीका बताया है आपको जो पसंद अत है आप उस हिसाब से अपना फोटो Resize करे।

फोटो साइज कम करने का तरीका

50 KB का फोटो कैसे बनाएं?

किसी भी फोटो का साइज कम करके 50kb करने के लिए बहुत सी तरीका है लेकिन आज हम आपके साथ वही तरीका शेयर करेंगे जो बेस्ट है।

STEP 1. सबसे पहले आपको “simpleimageresizer.com” इस वेबसाइट पर जाना है, अब आपके सामने कुछ निचे की तरह पेज ओपन होगा, Selete Images पर क्लिक करे और अपने फ़ोन से जिस फोटो का साइज 50kb करना है उसको सेलेक्ट करे।

STEP 2. निचे आपको और एक ऑप्शन देखने को मिलेगा, उसमे आपको अलग अलग साइज देखने को मिलेगा उसमे से आपको 50 KB सेलेक्ट करना है।

50kb photo kaise banaye

STEP 3. अब आपके सामने और एक पेज खुलेगा उसमे आपको दो अलग ऑप्शन देखने को मिलेगा No change मतलब फोटो साइज कम होगा लेकिन quality एक ही रहेगा, दूसरा Change resolution मतलब अगर आपको फोटो quality थोड़ा कम करना है तो वो भी कर सकते है।

STEP 4. अब आपको निचे Resize Image बटन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करे।

फोटो साइज कम कैसे करे

STEP 5. ऊपर Resize पर क्लिक करते ही आपके सामने और एक पेज खुलेगा, अब आपको आपका फोटो देखने को और उसके ओरिजिनल साइज देखने को मिलेगा साथ ही कितना कम हुआ है वो भी देखने को मिलेगा जैसे की मेने जिस फोटो को सेलेक्ट किया था उसका साइज 120kb था लेकिन उसको कम करके 45kb कर दिया है।

STEP 6. सब कुछ सही से होने के बाद साइड में आपको एक Download का बटन दिख रहा है उस पर क्लिक करे और फोटो को अपने फ़ोन में डाउनलोड करे।

फोटो साइज कम कैसे करे

नोट: यदि 50 kb सेलेक्ट करने से आपका फोटो साइज 50 kb से कम नहीं हो रहा है तो आप Image Resolution को थोड़ा कम करके resize करे।

फोटो साइज कम करने वाला टूल

यदि ऊपर बताया गया टूल आपको खास पसंद नहीं आ रहा है तो आप निचे दिया गया टूल्स में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है और अपना फोटो साइज कम कर सकते है।

ऊपर लहभग हमें 7 फोटो साइज कम करने वाला टूल्स के नाम बताया है सभी टूल्स काफी अच्छा है और बिलकुल फ्री भी है, आपको जो टूल पसंद है उसीका इस्तेमाल करे और अपना फोटो कम करे।

50 KB का फोटो कैसे बनाये – FAQs;

फोटो को 50kb में कैसे करें

किसी भी फोटो को 50kb करना बहुत आसान है इसके लिए चाहिए एक फोटो साइज कम करने का टूल जो ऊपर हमने बताया है, पूरी पोस्ट को पूरी पढ़े आपको समाज आ जायेगा।

फोटो को Kb में कैसे बदलें?

यदि आपके पास कोई फोटो है और उसका साइज MB है तो उसको आसानी से आप KB कर सकते है, इसके लिए आपको reduceimages.com पर जाना है अपना फ़त्तू सेलेक्ट करना है बस।

यह भी पढ़े…

आज अपने क्या सीखा?

तो उम्मीद करते है आजका यह जानकारी आपको पसंद आया है और इस आर्टिकल से आपको सीखने को मिले है की 50 kb का फोटो कैसे बनाये? इस आर्टिकल को फॉलो करके आप सिर्फ 50KB ही नहीं 20kb का फोटो बना सकते है 30kb, 40kb, 60kb का भी फोटो बना सकते है।

यदि आजका यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो कृपा करके इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment