खोई हुई या डुप्लीकेट 10th और 12th का मार्कशीट कैसे प्राप्त करें? (सबसे आसान तरीका)

नमस्कार दोस्तों, आजके इस आर्टिकल में हम सीखेंगे की खोई हुई या डुप्लीकेट 10th & 12th का मार्कशीट कैसे प्राप्त करें? यानि अगर आप 10th पास कर लिया है या 12th पास कर लिए है और आपका मार्कशीट खो गया है तो इस आर्टिकल के मदद से आप सिख सकते है की खोई हुई मार्कशीट कैसे निकाले?

आपके मनमे सवाल आ सकते है की हम तो Bihar बोर्ड के छात्र है या हम तो Rajasthan बोर्ड के छात्र है या हम CBSE बोर्ड के छात्र है तो क्या हमें अपना खोई हुई मार्कशीट मिल सकता है? तो इसका जवाब है बिलकुल हा। आप भारत के किसी भी राज्य के किसी भी बोर्ड के छात्र है कोई प्रॉब्लम नहीं है बस एक क्लिक में आप अपना खोई हुई या डुप्लीकेट 10th & 12th का मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है।

खोई हुई या डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें?

खोई हुई या डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें?

खोई हुई मार्कशीट प्राप्त करने का दो तरीका है एक Digital marksheet और दूसरा फीस जमा करके हार्ड कॉपी प्राप्त, यदि आप सिर्फ ऑनलाइन Digital marksheet डाउनलोड करके खुद उसको प्रिंट करके इस्तेमाल करना चाहते है तो वो ही कर सकते है और अगर हार्ड कॉपी चाहिए तो वो भी ले सकते है।

DigiLocker से ऑनलाइन खोई हुई मार्कशीट कैसे प्राप्त करें?

खोई हुई मार्कशीट प्राप्त करने के लिए सबसे आसान तरीका है DigiLocker इस एक प्लेटफार्म में आपको सभी बोर्ड के 10th और 12th का मार्कशीट मिल जायेगा, लेकिन हार्ड कॉपी नहीं मिलेगा आपको Digital marksheet मिलेगा चाहो तो आप उसको प्रिंट करके अपने काम के लिए इस्तेमाल कर सकते है। तो चाहिए देखते है DigiLocker से मार्कशीट कैसे निकालते है।

STEP 1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से DigiLocker ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है, उसके बाद ऐप को ओपन करना है।

STEP 2. ऐप को ओपन करते ही आपको निचे की तरफ Get Started बटन मिलेगा उस बटन पर क्लिक करे, उसके बाद और एक पेज खुलेगा से पेज में Sign In और Create Account दो बटन मिलेगा यदि पहले से DigiLocker पर अकाउंट है तो Sign In पर क्लिक करे और अगर नहीं है तो Create Account पर क्लिक करे।

खोई हुई या डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे निकाले

STEP 3. Create Account पर क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा उस पेज में आपको कुछ फील करना है जैसे की आपका Full Name देना है, Date Of Birth देना है, Male or Female सेलेक्ट करना है, अपना मोबाइल नंबर देना है, ईमेल देना है, लास्ट में एक पासवर्ड देना है जो की 6 Digit का होगा। बस Submit पर क्लिक करे।

STEP 4. अकाउंट क्रिएट होने के बाद आपको Sign in पर क्लिक करना है और अकाउंट बनाते समय जो फ़ोन नंबर दिया है वो नंबर डाले Next पर क्लिक करे।

marksheet kaise nikale

STEP 5. Next पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन नंबर पर एक OTP आएगा उसको डाले और Submit पर क्लिक करे।

STEP 6. अब Digilocker आप खुल जायेगा ऊपर आपको सर्च बटन दिख रहा है उस पर क्लिक करे और सर्च करे class x marksheet or class xii marksheet बस बहुत सी बोर्ड शो करेगा आप जिस बोर्ड से पास किया था वो बोर्ड सेलेक्ट करे। या फिर सर्च में सीधा अपना बोर्ड का नाम लिख कर भी सर्च कर सकते है।

online marksheet download

STEP 7. अपने जिस बोर्ड पर क्लिक किया उस बोर्ड पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जायेगा, जैसे की में West Bengal Council of Higher Secondary को सेलेक्ट किया है आप अपने हिसाब से करे और जो कुछ मांग रहा है वो सब सही से भरे, जैसे की Name और Gender पहले से भरा होगा आपको अपना Roll & No डालना है, किस पास पास किया वो डालना होगा बॉक्स को सेलेक्ट करना है उसके बाद Get Document पर क्लिक करना है।

lost 10th or 12th marksheet kaise nikale

STEP 8. बस आपको अपना खोई हुई मार्कशीट मिल जायेगा। कभी भी DigiLocker में डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करने के लिया आपको My Document पर क्लिक करना है उसी पर आपको अपना मार्कशीट मिल जायेगा साथ ही दूसरे सभी Document मिल जायेगा।

Note: ऊपर जो तरीका बताया इस तरीके से आप किसी भी साल के मार्कशीट निकाल सकते है, लेकिन अगर Document no Found मैसेज आ रहा है तो इसके मतलब अभी भी आपका मार्कशीट या document Digilocker के सर्वर में अपलोड नहीं हुआ है।

CBSE बोर्ड के Duplicate Marksheet कैसे प्राप्त करे?

यदि आप सिर्फ CBSE बोर्ड का ही Marksheet प्राप्त करना चाहते है तो बिलकुल कर सकते है इसके लिए आपको जो कुछ करना है निचे स्टेप बताया गया है।

  1. सबसे पहले आपको cbse.gov.in इस वेबसाइट पर जाना है।
  2. अब आपको “मुख्य वेबसाइट MAIN WEBSITE” पर क्लिक करना है।
  3. Main Website पर क्लिक करने के बाद और एक पेज खुलेगा उसमे से आपको निचे DUPLICATE ACADEMIC DOCUMENT SYSTEM (DADS) मिलेगा इस पर क्लिक करे।
  4. अब जो पेज खुलेगा उसमे आपको Digital Document, Printed Document दो तरह के डॉक्यूमेंट मिलेगा, यदि आप Printed Document प्राप्त करना चाहते है तो आपको 250 Rs Pay करना है और अगर आप Digital Document प्राप्त करना चाहते है तो आपको 100 Rs Pay करना होगा।
  5. वर्ष 2017 से पहले की फीस Digital Document के लिए 100 Rs और 5 साल से ज्यादा हो गया तो Printed Document के लिए आपको 500 Pay करना होगा 10 से 20 साल पुराना मार्कशीट चाहिए तो उसके लिए 1000 Rs Pay करना है।
  6. अब एक फॉर्म ओपन होगा उसको सही से भरे उसके बाद सर्च पर क्लिक करे।
  7. बस पेमेंट करे आपको अपना Marksheet मिल जायेगा।
cbse marksheet kaise nikale

डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें – FAQs

खोई हुई मार्कशीट कैसे प्राप्त करें Rbse?

यदि आप RBSE बोर्ड का छात्र है और आपको अपना खोई हुई मार्कशीट प्राप्त करना है तो आप RBSE वेबसाइट से कर सकते है या DigiLocer ऐप से कर सकते है ऊपर पूरी जानकारी दिया गया है फॉलो करे।

रोल नंबर से मार्कशीट कैसे निकाले?

यदि आपको अपना Roll No पता है और मार्कशीट निकालना है तो ऊपर बताया जानकारी को फॉलो करके DigiLocker से निकाल सकते है।

यह भी पढ़े…

आज अपने क्या सीखा?

तो दोस्तों उम्मीद करते है आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है और इस आर्टिकल से अपने सीख लिया है की खोई हुई या डुप्लीकेट 10th & 12th का मार्कशीट कैसे प्राप्त करें? यानि खोई हुई मार्कशीट कैसे निकाले? यदि आपको यह जानकारी पसंद आया है तो आर्टिकल को शेयर करे, कोई भी सवाल है तो निचे कमेंट में पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment