10+ बेस्ट वीडियो बनाने वाला Apps डाउनलोड करे – 2023

नमस्कार दोस्तों आजके इस पोस्ट में हम बेस्ट कुछ Video Banane Wala Apps (वीडियो बनाने वाला ऐप्स) के बारेमे बात करने वाले है। यदि आपको एक बढ़िया वीडियो बनाना है तो उसके लिए एक वीडियो बनाने वाला ऐप की भी जरुरत होता है, क्युकी बिना वीडियो एडिटिंग ऐप के आप वीडियो एडिट नहीं कर सकते।

आजके समय में वीडियो बनाने का Trend चल रहा है, यूट्यूब वीडियो, Instagram Reel के वीडियो, फेसबुक के लिए वीडियो, लोग भर भर के वीडियो बना रहा है।

तो अगर आपको भी वीडियो बनाना है तो निचे दिया गौए किसी भी एक ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे और वीडियो बनाना शुरू करे, क्युकी निचे जितने भी ऐप्स हमने शेयर किया है वो सब एक से बड़के एक है और वीडियो बनाने वाला ऐप्स में जो जो फीचर चाहिए वो सब इन ऐप्स में देखने को मिल जायेगा।

वीडियो बनाने वाला Apps डाउनलोड करे!

जैसे की हमने बताया निचे जितने भी ऐप्स है वो सब एक से बड़के एक है, कोई किसी से कम नहीं है, आपको जो ऐप पसंद आता है उसी को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है। और जितने भी ऐप आज हम शेयर किये है वो लगभग सब फ्री है मतलब फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।

1. PowerDirector – Video Editor

video-banane-wala-app
PowerDirecotr

आजके इस में सबसे पहले जिस ऐप के बारेमे बात करने जा रहे है उसका नाम है PowerDirector, अभी तक मेने जितना वीडियो बनाने वाला ऐप इस्तेमाल किया है उन सबमे मुझे PowerDirector बेस्ट लगा है।

इस ऐप में आपको इतना सारा फीचर मिलेगा आप सोच भी नहीं सकते, और इस ऐप के मदद से आप हर टाइप के वीडियो बना सकते है, Youtube, Facebook, Reels, हर एक प्लेटफार्म के लिए वीडियो बना सकते है।

इस ऐप का रेटिंग काफी बढ़िया है और अभी तक 100M लोगो ने इसको डाउनलोड किया है और रेटिंग की बात की जाये तो इसका रेटिंग 4.4 है जो बहुत ही अच्छा रेटिंग है।

App NamePowerDirector
Size81 MB
Downloads100M
PriceFree & Paid (Pro Feature)
Rating4.4/5

Features:

  • इसमें आपको 4K resolution में वीडियो सेव करने को मिलेगा।
  • वीडियो को fast forward or slow motion बना सकते है।
  • Animated titles के साथ Intro बना सकते है।
  • Green screen वीडियो के बैकग्राउंड रिमूव कर सकते है।
  • वीडियो में double exposure effects देखने को मिलेगा।
  • वीडियो Trim, splice and rotate कर सकते है।
  • वीडियो के brightness, color and saturation को अपने हिसाब से कण्ट्रोल कर सकते है।
  • Combine pictures and video मतलब फोटो और वीडियो को एक दूसरे के साथ जोड़ सकते है।
  • वीडियो में टेक्स्ट, म्यूजिक ऐड कर सकते है।

2. FilmoraGo Video Editor & Maker

video-banane-wala-apps-filmorago
FilmoraGo

यदि अपने कंप्यूटर में कभी भी वीडियो एडिट किया है तो सईद अपने Filmora का नाम जरूर सुना होगा, जी है उसी Filmora का मोबाइल Version है FilmoraGo बहुत बढ़िया एक वीडियो बनाने वाला ऐप है ये।

यदि आप खास कर यूट्यूब वीडियो के लिए वीडियो बनाना चाहते है तो आप बिलकुल FilmoraGo इस्तेमाल कर सकते है। क्युकी इस ऐप में बहुत सी ऐसा फीचर देखने को मिलेगा जो आपको बाकि किसी और ऐप में देखने को नहीं मिलेगा।

यदि इस ऐप के डाउनलोड की बात करे तो इसको अभी तक 50M डाउनलोड किया गया है और रेटिंग 4.5 है, सोच सकते है कितना अच्छा ऐप है।

App NameFilmoraGo
Size74 MB
Downloads50M
PriceFree & Paid (Pro Feature)
Rating4.5/5

Features:

  • YouTube, Instagram, Facebook, Whatsapp किसी भी प्लेटफार्म के लिए वीडियो बना सकते है।
  • 1000 different म्यूजिक देखने को मिलेगा।
  • खुदके voice-overs रिकॉर्ड करके वीडियो में ऐड कर सकते है।
  • वीडियो में Animated टेस्ट ऐड कर सकते है।
  • वीडियो बैकग्राउंड Blurred कर सकते है।
  • Glitch, VCR, blur, love, flame, split-screen जैसे फीचर मिलेगा।

3. Video Editor & Maker VideoShow

video-banane-wala-app
VideoShow

इस वीडियो बनाने वाला ऐप के मदद से आप हर टाइप के वीडियो बना सकते है, जैसे की अगर आप Shorts वीडियो बनाना चाहते है तो इस ऐप में कुछ ऐसा फीचर मिलेगा जिसके मदद से आप एक परफेक्ट शॉर्ट्स वीडियो बना सकते है।

इस ऐप में आपको scroll texts, FX, effects, GIFs, trendy transitions जैसे पावरफुल इफेक्ट्स देखने को मिलेगा और जिसके मदद आप अपने वीडियो और सुन्दर तरीके से एडिट कर सकते हो। बाकि हर एक प्लॅटफॉम जैसे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम के लिए भी वीडियो बना सकते है।

यदि इस ऐप के रेटिंग की बात की जाये तो बहुत बढ़िया रेटिंग मिला है इसको और डाउनलोड भी बहुत ज्यादा है 100M डाउनलोड किया गया है और 4.5 इसका रेटिंग है।

App NameVideoShow
Size38 MB
Downloads100M
PriceFree & Paid (Pro Feature)
Rating4.5/5

Features:

  • वीडियो को फुल HD के साथ साथ 4k में भी Export कर सकते है।
  • Fully licensed music देखने को मिलेगा मतलब यूट्यूब में कॉपीराइट नहीं आएगा इनका म्यूजिक इस्तेमाल करने पर।
  • वीडियो में अगर voice-over देखना है तो वो भी दे सकते है।
  • किसी भी वीडियो को MP3 में कन्वर्ट कर सकते है और वीडियो में इस्तेमाल कर सकते है।
  • वीडियो को fast motion/slow motion कर सकते है।
  • वीडियो reverse कर सकते है।
  • Trendy video बनाने के लिए काफी सरे टेम्पलेट देखने को मिलेगा।
  • वीडियो Crop, Text Add, Split etc. भी देखने को मिलेगा।
  • Green Screen बैकग्राउंड रिमूव कर सकते है।

4. KineMaster – Video Editor

video-banane-wala-app-kinemaster
KineMaster

यदि अपने कभी भी मोबाइल में वीडियो एडिट करने के लिए वीडियो बनाने वाला ऐप्स प्ले स्टोर में सर्च किया है तो आपके सामने KineMaster जरूर आया होगा। अब तक का सबसे पॉपुलर मोबाइल वीडियो एडिटर में सबसे पॉपुलर है ये ऐप।

क्या नहीं है इस में कंप्यूटर वीडियो एडिटर जैसे वीडियो बना सकते है इस ऐप के मदद से। नार्मल से लेकर professional वीडियो बना सकते है। खुद Effects बना सकते है और उसको वीडियो में ऐड कर सकते है।

इसका रेटिंग और डाउनलोड काफी अच्छा है अभी तक इसको 100M लोगो ने डाउनलोड किया है और 5M लोगो ने इस ऐप को 4.4 का रेटिंग दिया है।

App NameKineMaster
Size63 MB
Downloads100M
PriceFree & Paid (Pro Feature)
Rating4.4/5

Features:

  • वीडियो को 4K at 30FPS में सेव कर सकते है।
  • वीडियो Combine कर सकते है।
  • वीडियो में Text, Music, stickers, special effects डाल सकते है।
  • Thousands of visual and audio effects देखने को मिलेगा।
  • वीडियो color adjustments कर सकते है।
  • वीडियो reverse and speed control कर सकते है।
  • वीडियो प्रोजेक्ट को सेव करके रख सकते है।

5. Inshot – Video Editor & Maker

video-banane-ka-apps-inshot
InShot

यदि आपको एक परफेक्ट वीडियो बनाने वाला ऐप की खोज है तो आपके लिए बेस्ट हो सकता है Inshot का यह वीडियो बनाने वाला ऐप। काफी पॉपुलर है, में खुद इसको इस्तेमाल करता हु अपना रील और यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए।

इस ऐप में आपको अलग अलग video ratio देखने को मिलेगा जिसके मदद से आप हर टाइप के प्लेटफार्म के लिए वीडियो बना सकते है। यदि आप यूट्यूब के लिए कोई बेस्ट ऐप खोज रहे थे तो आपके लिए ये बेस्ट है।

बाकि इसका रेटिंग और डाउनलोड काफी ज्यादा है अब तक इस ऐप को 100M लोगो ने डाउनलोड किया है और 10M लोगो ने इसको 4.6 का रेटिंग दिया है।

App NameInShot – Video Editor
Size38 MB
Downloads100M
PriceFree & Paid (Pro Feature)
Rating4.6/5

Features:

  • वीडियो को 1080P or 4K में सेव कर सकते है।
  • अलग अलग प्लेटफार्म के लिए video ratio देखने को मिलेगा एक क्लिक में सेलेक्ट कर सकते है।
  • वीडियो के साथ साथ फोटो भी एडिट कर सकते है।
  • Photo Slideshow बना सकते है।
  • किसी भी फॉर्मेट के वीडियो को MP4 में कन्वर्ट कर सकते है।
  • फोटो को जोड़कर म्यूजिक के साथ वीडियो बना सकते है।
  • वीडियो में different borders. Background color and video blur कर सकते है।
  • वीडियो को 0.2x to 100x तक फ़ास्ट और स्लो कर सकते है।
  • वीडियो को Freeze करना का फीचर भी मिलेगा।
  • वीडियो में animated stickers and emoji ऐड कर सकते है।
  • वीडियो में transition effects दे सकते है।
  • Glitch, Stop Motion, Old TV, RGB जैसे फिलटर देखने को मिलेगा।

6. Vita – Video editor & Maker

vita-video-banane-wala-app
Vita

यदि आपको Made in India चीज़ पसंद है तो ये ऐप सिर्फ आपके लिए है, क्युकी ये ऐप इंडिया का है। लेकिन सिर्फ इंडिया के है इस लिए नहीं बता रहा सही में काफी पावरफुल एक ऐप है Vita साथ ही ये बिलकुल फ्री भी है आपको किसी तरह के Water Mark भी देखने को नहीं मिलेगा। बस कुछ Pro Features के लिए पैसा देना होगा होता है, लेकिन फ्री में जो है वो आपके लिए काफी है।

यदि इसका डाउनलोड और रेटिंग की बात की जाये तो अभी तक इस ऐप को 50M लोगो ने डाउनलोड किया है और रेटिंग 4.3 मिला है, इससे ये पता चलता है की ये कितना अच्छा ऐप है।

App NameVita – Video Editor & Maker
Size94 MB
Downloads50M
PriceFree & Paid (Pro Feature)
Rating4.3/5

Features:

  • वीडियो को HD quality में Export या सेव कर सकते है 4K का सपोर्ट सईद नहीं है।
  • वीडियो को Speed up & slow motion बना सकते है।
  • वीडियो में transitions इफेक्ट्स दे सकते है।
  • वीडियो में transitionsdreamy glitch, glitter, and bling जैसे इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते है।
  • Music library मिलेगा जिसको फ्री में उपोयग कर सकते है या खुदके म्यूजिक भी वीडियो में ऐड कर सकते है।
  • Animated Text और स्टाइलिश फोंट्स देखने को मिलेगा।

7. YouCut – Video Editor

video-banane--ka-app
YouCut

इससे पहले अपने InShot वीडियो एडिटर के बारेमे बात किया है ये ऐप भी उसी InShot का है और ये भी काफी PowerFull एक वीडियो बनाने वाला ऐप है।

यदि आपको एक 100% फ्री ऐप की खोज है तो आपके लिए Youct Perfect है, क्युकी इस ऐप से वीडियो बनाने के बाद आपके वीडियो में किसी तरह के Water Mark देखने नहीं मिलेगा।

आप अपने वीडियो को हर एक प्लेटफार्म के लिए बना सकते है, फेसबुक, यूट्यूब, WhatsApp स्टेटस हर टाइप के वीडियो बनाना सकते है।

यदि रेटिंग और डाउनलोड की बात करे तो अब तक 100M डाउनलोड और 4.6 का रेटिंग मिला है जो काफी अच्छा है।

App NameYoucut – Video Editor
Size39 MB
Downloads100M
PriceFree (No Ads No Water Mark)
Rating4.6/5

Features:

  • बिलकुल फ्री वीडियो एडिटर है कोई WaterMark नहीं देखने को मिलेगा।
  • इसमें Video Merger का फीचर देखने को मिलेगा।
  • वीडियो Trimmer & Video Cutter का ऑप्शन देखने क मिलेगा।
  • वीडियो Splitter & Video Slicer का ऑप्शन मिलेगा।
  • वीडियो को fast/slow motion कर सकते है इस लिए स्पीड कंट्रोलर दिया गया है।
  • वीडियो और म्यूजिक के साथ Photo Slideshow बना सकते है।
  • Extract music from videos मतलब किसी भी वीडियो से म्यूजिक को Extract करके अपने वीडियो में इस्तेमाल कर सकते है।
  • वीडियो Color Adjust कर सकते है।
  • वीडियो में टेक्स्ट, इमोजी, फिलटर का इस्तेमाल कर सकते है।

8. Video Maker – Youtube (Video Guru)

video-banane-wala-apps
VideoGuru

यदि आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए कोई अच्छा सा वीडियो बनाने वाला ऐप की खोज कर रहे है तो VideoGuru आपके लिए बेस्ट ऐप हो सकता है। क्युकी इस आपको खास Youtuber के लिए ही बनाया गया जो आपको नाम से ही पता चल गया होगा।

इस ऐप में आपको Video merge, Cut, Trim, Music, text, speed adjustment जैसे सभी फीचर देखने को मिल जायेगा जिसके मदद से आप अपने वीडियो को और बढ़िया तरीके से एडिट कर सकते है।

बाकि इस ऐप का डाउनलोड और रेटिंग काफी अच्छा है अब तक इसको 50M लोगो ने प्ले स्टोर से डोलोड किया है और 4.6 का रेटिंग भी मिला है।

App NameVideoGuru – Youtube Video Editor
Size38 MB
Downloads50M
PriceFree (No Ads No Water Mark)
Rating4.6/5

Feature:

  • बिलकुल फ्री ऐप है किसी प्रकार के Water Mark नहीं मिलेगा।
  • 30+ cool transitions इफेक्ट्स देखने को मिलेगा।
  • वीडियो में animation टेक्स्ट ऐड कर सकते है।
  • वीडियो में म्यूजिक ऐड कर सकते है।
  • Photo SlideShow बना सकते है।
  • अपने पसंद का resolution सेलेक्ट कर सकते है।
  • वीडियो को 4k तक सपोर्ट मिलेगा मतलब 4k में वीडियो सेव कर सकते है।
  • वीडियो में movie style video filters and FX effects देखने को मिलेगा।
  • आपको free music library भी देखने को मिलेगा।
  • बाकि और भी काफी फीचर है।

9. VivaCut – Pro Video Editor

vivacut-video-banane-wala-app
VivaCut

यदि आपको Reels, WhatsApp Status या फेसबुक वीडियो बनाने के लिए एक परफेक्ट वीडियो बनाने का ऐप चाहिए तो Vivacut आपके लिए बेस्ट हो सकता है। क्युकी इस ऐप में आपको काफी सरे ऐसा फीचर देखने को मिलेगा जो एक वीडियो को परफेक्ट बना सकता है।

बाकि इस ऐप का डाउनलोड और रेटिंग काफी अच्छा है अब तक इस ऐप को 50M लोगो ने डाउनलोड किया है और 1M लोगो ने इसको 4.7 का रेटिंग दिया है जो काफी अच्छा है।

App NameVivaCut – Pro Video Editor
Size53 MB
Downloads50M
PriceFree & Paid (Pro Feature)
Rating4.7/5

Feature:

  • Green Screen/Chroma key का ऑप्शन दिया गौए जिसके मदद से आप बैकग्राउंड को आसानी से रिमूव कर सकते है।
  • Custom video resolution का ऑप्शन दिया गौए जिसके मदद से आप 720p, 1080p और 4k तक वीडियो बना सकते है।
  • Video Collage बना सकते है।
  • Glitch Effects, Trim videos जैसे फीचर देखने को मिलेगा।
  • वीडियो Speed Control करना ऑप्शन है जिसके मदद से वीडियो स्लो और फ़ास्ट कर सकते है।
  • Double exposures वीडियो बना सकते है।
  • Slideshow वीडियो बना सकता है।

10. VN – Video Editor

vn-video-banane-wala-app
VN

बाकि वीडियो बनाने वाला ऐप की तरह VN – Video Maker भी काफी अच्छा एक ऐप है। इस ऐप के मदद से आप हर एक प्लेटफार्म के लिए वीडियो बना सकते है साथ ही हर टाइप के वीडियो बना सकते है। यदि ऐप यूट्यूब के लिए वीडियो बनाना चाहते है तो बिलकुल ये ऐप आपके लिए बेस्ट है।

बाकि इंस्टाग्राम, फेसबुक के वीडियो भी बना सकते है। यदि इस ऐप के डाउनलोड और रेटिंग की बात की जाये तो इसका डाउनलोड काफी ज्यादा था 50M लोगो ने डाउनलोड किया है और 1.6M लोगो ने इस ऐप को 4.5 का रेटिंग दिया है।

App NameVN – Video Editor
Size53 MB
Downloads50M
PriceFree & Paid (Pro Feature)
Rating4.7/5

Feature:

  • Green Screen/Chroma key ऑप्शन देखने को मिलेगा वीडियो बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए।
  • Project Sharing का ऑप्शन देखने को मिएगा जो काफी अच्छा है।
  • काफी सरे transitions फीक्टस देखने को मिलेगा।
  • Split, drag, delete, and duplicate video का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  • वीडियो में म्यूजिक ऐड कर सकते है।
  • वीडियो में Animated Text ऐड कर सकते है।

11. Splice – Video Editor & Maker

photo-banane-wala-apps

यदि आपको कुछ नया टाइप के वीडियो बनाने वाला एप चाहिए तो Splice आपके लिए बेस्ट हो सकता है क्युकी इस एप में आपको वो सभी फीचर देखने को मिलेगा जो एक वीडियो बनाने वाला एप में होना जरुरी है।

इस ऐप के मदद से आप सिर्फ नार्मल वीडियो ही नहीं, यूट्यूब वीडियो, फेसबुक वीडियो, इंस्टग्राम रील्स भी बना सकते है।यदि फीचर की बात की जाये तो इसमें आपको Trim, cut, and merge जैसे फीचर देखने को मिलेगा, बाकि बैकग्राउंड रिमूव, वीडियो टेक्स्ट ऐड करना, फोटो से वीडियो बनाना ये सब भी कर सकते है।

App NameSplice – Video Editor & Maker
Size53 MB
Downloads50M
PriceFree & Paid (Pro Feature)
Rating4.7/5

Features:

  • PRO Trimmer & Cutter का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  • PRO Merger & Joiner टूल देखने को मिलेगा।
  • स्पीड स्लो और फ़ास्ट कर सकते है।
  • Custom Text ऐड कर सकते है।
  • फोटो से वीडियो बना सकते है।

वीडियो बनाने वाला ऐप्स से जुड़े कुछ – FAQs;

वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

यदि आपको एक बेस्ट वीडियो बनाने वाला ऐप चाहिए तो आप PowerDirector का इस्तेमाल कर सकते है काफी अच्छा ऐप है, कास कर यूट्यूब वीडियो के लिए परफेक्ट है।

फोटो से वीडियो बनाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

पोटो से वीडियो बनाने के लिए आप InShot वीडियो एडिटर का इस्तेमाल कर सकते है काफी अच्छा ऐप है।

फोटो में गाना डालने वाला ऐप कौन सा है?

यदि आप फोटो में गाना डालने वाला ऐप खोज रहे है तो आप Vita, VivaCut ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला एप्स कौन सा है?

सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला एप्स बहुत सी है जैसे की आप KineMaster का इस्तेमाल कर सकते है, Inshot का इस्तेमाल कर सकते है, PowerDirector का इस्तेमाल कर सकते है।

Shorts वीडियो बनाने वाला ऐप्स कौनसा है?

यदि आपको एक बेस्ट शॉर्ट्स वीडियो बनने वाला ऐप चाहिए तो आप Inshot का इस्तेमाल कर सकते है फ्री है और काफी बढ़िया एप है हर एक प्लेटफार्म के लिए आप अलग अलग शॉर्ट्स वीडियो बना सकते है। यदि Inshot पसंद नहीं है तो आप FilmoraGo का भी इस्तेमाल कर सकते है।

यूट्यूब वीडियो बनाने वाला ऐप कौनसा है?

यदि आप यूट्यूब के लिए वीडियो बनाना चाहते है तो आप Inshot, Kinemaster, PowerDirector, Vita जैसे ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

यह भी पढ़े…

बेस्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्स

तो दोस्तों इस पोस्ट में हम आप लोगो के साथ बेस्ट वीडियो बनाने वाला Apps के लिस्ट शेयर किया है, कौनसा सबसे अच्छा है कौनसे ऐप में क्या फीचर है वो सब आपको बताया है। अब आपको ठीक करना है की आपके लिए कौनसा ऐप बेस्ट है और आप कौनसा इस्तेमाल करना चाहते है।

वीडियो बनाने वाला ऐप्स से जुड़े कोई भी सवाल अगर आपके मनमे है तो कमेंट में अपना सवाल पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment