नमस्कार दोस्तों, आजके इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Purana WhatsApp Download Kaise Kare? यदि आपके फ़ोन में नया वाला व्हाट्सएप इनस्टॉल है और आप चाहते है की पुराना वाला व्हाट्सएप वापस लाएंगे तो आजके इस पोस्ट को फॉलो करके बहुत आसान तरीके से Old Whatsapp डाउनलोड कर सकते है।
पुराना वाला व्हाट्सएप डाउनलोड करने का बहुत सी वजह हो सकता है, यदि आपको कोई ऐसा फीचर चाहिए जो सिर्फ पुराना व्हाट्सएप में ही मिलता है तो आपको पुराना वाला व्हाट्सएप को डाउनलोड करना होगा, या फिर ऐसा भी हो सकता है की नया वाला WhatsApp में कोई ऐसा फीचर है जो आपको पसंद नहीं है या फिर आपके नया वाला WhatsApp सही से काम नहीं कर रहा है।
तो इन सभी कारण से पुराना वाला व्हाट्सएप की जरुरत पड़ सकता है। पुराना वाला व्हाट्सएप आपको प्ले स्टोर में नहीं मिलेगा तो कहा से डाउनलोड करना है और कैसे तो चलिए सीखते है।
पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?
पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करने का एक ही तरीका है और वो है APK फाइल डाउनलोड करना, क्युकी व्हाट्सएप पर आपको सिर्फ लेटेस्ट वर्शन व्हाट्सएप ही देखने को मिलता है, पुराना वाला नहीं मिलता है। तो व्हाट्सएप APK कैसे और कहा से डाउनलोड करे चलिए देखते है।
STEP 1. सबसे पहले आपको google.com पर जाना है उसके बाद गूगल पर सर्च करना है APKMirror, उसके बाद आपके सामने बहुत सी रिजल्ट शो करेगा उनमे से आपको WhatsAppp Messenger पर क्लिक करना है।
STEP 2. अब आपके सामने APKMirror का पेज खुलेगा और उसी पेज के निचे आपको व्हाट्सएप के All Version देखने को मिल जायेगा। आपको जितना पुराना वाला व्हाट्सएप चाहिए वो आपको मिल जायेगा, बस जो वर्शन आपको चाहिए उस पर क्लिक करे।
STEP 3. अब आपके सामने डाउनलोड बटन शो करेगा व्हाट्सएप को डाउनलोड करने के लिए आपको इसी डाउनलोड पर क्लिक करना है और पुराना वाला व्हाट्सएप का APK फाइल डाउनलोड कर लेना है।
पुराना व्हाट्सएप इनस्टॉल कैसे करे?
यदि आपके फ़ोन में पहले से व्हाट्सएप है तो आप उसका बैकअप लेकर उसको रिमूव करके पुराना वाला व्हाट्सएप को इनस्टॉल कर सकते है। तो इनस्टॉल कैसे करना है?
- सबसे पहले ऊपर बताया गया स्टेप फॉलो करके Old व्हाट्सएप APK फाइल को अपने फ़ोन में डाउनलोड करे।
- अब APK फाइल पर क्लिक करे।
- अब आपको Install unknow apps को allow करना है।
- अब आपको OK पर क्लिक करना है।
- ओके पर क्लिक करते ही आपके सामने इनस्टॉल बटन शो करेगा Install पर क्लिक करे।
- अब आपको थोड़ा वेट करना है आपके फ़ोन में पुराना वाला व्हाट्सएप इनस्टॉल हो जायेगा।
पुराना व्हाट्सएप इस्तेमाल क्यों करे?
यदि आपके मनमे यह सवाल है की पुराना व्हाट्सएप इस्तेमाल करने का फायदा क्या है, तो दोस्तों इस सवाल का जवाब आपके पास ही है की आप क्यों पुराना व्हाट्सएप को अपने फ़ोन में इस्तेमाल करना चाहते है।
वैसे बहुत सी कारन हो सकता है, जैसे की अगर आपका फ़ोन बहुत पुराना है और नया वाला व्हाट्सएप आपके फ़ोन में सपोर्ट नहीं कर रहा हो तो आपको पुराना व्हाट्सएप इनस्टॉल करना होगा।
या फिर कोई ऐसा फीचर आपको चाहिए जो नया वाला में आपको नहीं मिल रहा है तब आप पुराना वाला इस्तेमाल कर सकते है।
ऐसे ही और भी बहुत सी वजह है पुराना वाला व्हाट्सएप को फ़ोन में इस्तेमाल करना का।
पुराना व्हाट्सएप चालू करना है कैसे करें?
यदि आपके पास अपने पुराण वाला व्हाट्सएप का बैकअप है तो आप बहुत आसानी से अपने पुराण वाला व्हाट्सएप को वापस ला सकते है, यदि नहीं है तो पुराना वाला व्हाट्सएप तो वापस आ जायेगा लेकिन मीडिआ फाइल, चाट ये सब नहीं मिलेगा, इस लिए हमेसा अपने व्हाट्सएप का बैकअप रखना जरुरी है।
यदि आपके पास पुराण वाला व्हाट्सएप का बैकअप है तो आप व्हाट्सएप इनस्टॉल करे ओपन करे अपने पुराण वाला नंबर डेल अकाउंट बनाये अब बैकअप फाइल को अपलोड करे उधर ही ऑप्शन मिलेगा, बस चालू हो जायेगा आपका पुराना वाला व्हाट्सएप।
FAQs;
पुराना व्हाट्सएप अपडेट करने का प्रोसेस शामे है आपको प्ले स्टोर में जाना है और Update पर क्लिक करके अपडेट कर लेना है।
यदि आपको अपना पुराना वाला व्हाट्सएप को वापस लाना है तो सबसे पहले आपको अपने नया व्हाट्सएप का बैकअप लेना है, उसके बाद Old व्हाट्सएप का APK डाउनलोड करना है और इनस्टॉल करना है, अब जिस चाट का आप Back Up लिया था उसको इम्पोर्ट कर लेना है बस हो गया।
पुराना वाला व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले APKMirron वेबसाइट पर जाना है सर्च में जाके सर्च करना है WhatsApp अब आपको All Version पर क्लिक करना है, जो वर्शन चाहिए उस पर क्लिक करके डाउनलोड करना है।
Old व्हाट्सएप के APK फाइल डाउनलोड करने के लिए आप गूगल में जाये और सर्च करे WhatsApp APK सबसे ऊपर जो रिजल्ट दिखेगा उसको ओपन करे आपको डाउनलोड लिंक मिलेगा डाउनलोड करे। यदि सीधा डाउनलोड करना है तो Apkpure या Apkmirror वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।
पुराना व्हाट्सएप अपडेट करना बहुत आसान है, सबसे पहले प्ले स्टोर में जाना है और सर्च करना है WhatsApp बस आपको व्हाट्सएप मिलेगा और उसमे Update बटन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करे आपका पुराना व्हाट्सएप अपडेट हो जायेगा।
यदि आपका व्हाट्सएप डिलीट हो गया या आप अपने पुराना व्हाट्सएप को प्राप्त करना चाहते है तो सबसे पहले आपको यह चेक करना है की अपने अपना पुराना व्हाट्सएप का बैकअप लिया था की नहीं यदि आपके पास बैकअप है तो आप आसानी से अपना पुराना व्हाट्सएप को प्राप्त कर सकते है और सभी मैसेज,फोटो, वीडियो सब कुछ प्राप्त कर सकते है। ऊपर दिया गया जानकारी को फॉलो करे सब कुछ बताया गया है।
यह भी पढ़े…
- WhatsApp Plus APK डाउनलोड कैसे करे?
- ThopTv एप डाउनलोड कैसे करे?
- फ्री वाला Hotstar डाउनलोड कैसे करे?
- PUBG गेम डाउनलोड कैसे करे?
आज अपने क्या सीखा?
तो दोस्तों उम्मीद है आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है और इस पोस्ट से अपने सीख लिया है की पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे
यदि आपको आजका यह जानकारी सही में पसंद आया और इस पोस्ट से अपने कुछ नया सीखा तो कृपा करके इस पोस्ट को जितना हो साके अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। यदि पुराना व्हाट्सएप वापस कैसे लाये इससे जुड़े कोई सवाल आपके मनमे है तो कमेंट में पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।
Related Posts
Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके हैं? [2024]
कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न (PDF)
😘😍🥰 Emoji Meaning in Hindi! 🖕 इमोजी का मतलब क्या है?