PDF Me Lock Kaise Lagaye (पीडीएफ फाइल में पासवर्ड लॉक कैसे लगाए)?

आजके इस पोस्ट में हम सिखने वाले है की किसी भी PDF File Me Password Lock Kaise Lagaye (पीडीएफ फाइल में पासवर्ड लॉक कैसे लगाए)? वो भी अपने मोबाइल फ़ोन से।

आजके समय में PDF सबसे पॉपुलर एक Document फॉर्मेट है, यदि आपके पास कोई भी पीडीएफ फाइल है और आप चाहते है अपने पीडीएफ फाइल को पासवर्ड से लॉक करके रखेंगे तो इस पोस्ट को फॉलो करके बिलकुल पीडीएफ में पासवर्ड लॉक लगा सकते है।

PDF में पासवर्ड लगाने के काफी सरे तरीका है लेकिन आज हम आपके साथ जो तरीका शेयर करने जा रहा है ये सबसे बेस्ट है और इसके लिए आपको अपने फ़ोन में किसी प्रकार के एप इनस्टॉल करने की भी जरुरत नहीं है।

pdf-me-lock-kaise-lagaye

PDF फाइल में पासवर्ड लॉक कैसे लगाए?

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के Chrome ब्राउज़र को खोलना है, उसके बाद ilovepdf.com इस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन करना है।

स्टेप 2. अब आपके सामने PDF से जुड़े बहुत सी ऑप्शन देखने को मिलेगा थोड़ा निचे आपको Protect PDF नाम का एक ऑप्शन मलेगा उस पर क्लिक करे।

pdf-me-lock-kaise-lagaye

स्टेप 3. अब आपके सामने पीडीएफ फाइल सेलेक्ट करने का ऑप्शन खुलेगा, Select PDF File पर क्लिक करे और जिस पीडीएफ फाइल में लॉक लगाना चाहते है उसको सेलेक्ट करे।

pdf-me-lock-kaise-lagaye

स्टेप 4. अब Settings पर क्लिक करे उसके बाद अपने पसंद का कोई भी पासवर्ड डाले, उसके बाद निचे Protect PDF फाइल पर क्लिक करे।

pdf-me-lock-lagaye

स्टेप 5. आपके फाइल में Lock लग चूका है, अब पासवर्ड वाला पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड करने के लिए Download protected PDFs पर क्लिक करे।

pdf-me-password-lock-kaise-lagaye

स्टेप 6. अब लॉक पीडीऍफ़ फाइल को ओपन करके चेक करे पासवर्ड मांगेगा, पासवर्ड डालने के बाद ही पीडीएफ खुलेगा।

pdf-me-lock-kaise-lagaye

नोट: अब इस पीडीएफ फाइल को किसी के साथ शेयर करो बिना पासवर्ड के नहीं खुलेगा, अपने जो पासवर्ड डाला है लॉक लगते समय उसी पासवर्ड का इस्तेमाल करना है इसको Unlock करने के लिए। यदि आप चाहते है पीडीएफ फाइल से हमेशा के लिए पासवर्ड को हटा देंगे तो वो भी कर सकते है।

पसवर्ड Lock PDF फाइल को Unlock कैसे करे?

अभी अभी हमने पीडीएफ फाइल Lock करना सीखा, लेकिन अगर कभी पीडीएफ फाइल से पासवर्ड रिमूव करना हो तो कैसे कर सकते है चलिए वो भी सीख लेते है इसी पोस्ट में।

पीडीएफ से पासवर्ड रिमूव करने के लिए आपको कोई एप की जरुरत नहीं है नहीं आपको पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं है बस निचे बताया गया स्टेप को फॉलो करके बस एक क्लिक में किसी भी पीडीएफ से पासवर्ड हटा सकते है, चाहे वो आधार कार्ड के पासवर्ड ही क्यों न हो। तो चलिए देखते है।

स्टेप 1. सबसे पहले आपको ilovepdf.com पर जाना है उसके बाद आपक्को थोड़ा निचे स्क्रॉल करके Unlock PDF पर क्लिक करना है।

स्टेप 2. अब आपके सामने पीडीएफ फाइल सेलेक्ट करने का पेज खुलेगा जिस पीडीएफ फाइल से पासवर्ड हटाना है उसको सेलेक्ट करे।

pdf-se-password-kaise-hataye

स्टेप 3. यदि आप पीडीएफ फाइल में पासवर्ड लॉक ilovepdf के मदद से लगाया था तो सीधा पीडीएफ से पासवर्ड से लॉक हट जायेगा लेकिन अगर आप आधार कार्ड से पासवर्ड हटाना चाहते है तो आपको अपना आधार का पासवर्ड डालना है।

pdf-se-password-remove-kaise-kare

स्टेप 4. बस आपको अपना पासवर्ड डालना है उसके बाद Send पर क्लिक करना है, यदि अपने सही पासवर्ड डाला है तो पीडीएफ फाइल से पासवर्ड लॉक हाट जायेगा हमेशा के लिए।

स्टेप 5. अब Unlock PDF फाइल को डाउनलोड करने के लिए आपको Download Unlock PDFs पर क्लिक करना है।

pdf-se-password-remove-kaise-kare

नोट: यदि अपने नार्मल ilovepdf.com जैसे टूल का इस्तेमाल करके अपने पीडीएफ में पासवर्ड लगाया है तो बिना पासवर्ड टाइप के आपके पीडीएफ से पासवर्ड रिमूव हो जायेगा, लेकिन अगर आपने कही से पीडीएफ डाउनलोड किया है जैसे की Aadhaar Card, तो इस टाइप के पीडीएफ से पासवर्ड रिमूव करने के लिए आपको एक बार सही से पासवर्ड डालना ही होगा तब जाके पासवर्ड रिमूव होगा।

पीडीएफ फाइल में पासवर्ड Lock कैसे लगाये वीडियो;

PDF में लॉक कैसे लगाए – FAQs;

पीडीएफ फाइल को अनलॉक कैसे करें?

PDF फाइल अनलॉक करने के लिए आपको ilovepdf.com पर जाना है, उसके बाद Unlock PDF को सेलेक्ट करना है, अपना पीडीएफ फाइल सेलेक्ट करना है Unlock PDF पर क्लिक करके अनलॉक करना है, उसके बाद Download Unlock PDF पर क्लिक करके अनलॉक पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करना है।

क्या एक पीडीएफ लॉक किया जा सकता है?

जी बिलकुल किया जा सकता है, आपको बस अपने मोबाइल और कंप्यूटर से ilovepdf.com पर जाना है Protect PDF पर क्लिक करके अपना पीडीएफ अनलोड करना है उसके बाद पासवर्ड डालना है बस पासवर्ड लॉक हो जायेगा।

पीडीऍफ़ में पासवर्ड लॉक कैसे तोड़े

यदि आप पीडीएफ फाइल के पासवर्ड तोड़ना चाहते है तो पहले आपके पास उस पीडीएफ का पासवर्ड होना चाहिए जैसे की आधार कार्ड के पीडीएफ से पासवर्ड रिमूव करने के लिए आपको पासवर्ड पाता होना जरुरी है। बस उसके बाद smallpdf.com या ilovepdf.com किसी एक वेबसाइट पर जाना है Unlock PDF को सेलेक्ट करना है और पीडीएफ से पासवर्ड तोड़ना है।

मोबाइल से पीडीएफ फाइल में लॉक कैसे लगाए?

मोबाइल से पीडीएफ फाइल में लॉक लगाने के लिए आपको ilovepdf का इस्तेमाल करना है फ्री है और बहुत आसानी से लॉक लगा सकते है ऊपर जानकारी दिया गया है पढ़े।

यह भी पढ़े…

आज अपने क्या सीखा?

तो उम्मीद करते है आजका यह जानकारी आपको पसंद आया है और इस पोस्ट से अपने सीख लिया है की PDF File Me Password Lock Kaise Lagaye (पीडीएफ फाइल में पासवर्ड लॉक कैसे लगाए)? साथ ये भी सीखा की PDF से पासवर्ड लॉक कैसे तोड़े।

यदि आपको आजका यह जानकारी सही में पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को जितना हो साके अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, इससे पोस्ट से जुड़े कोई भी सवाल अगर आपके मनमे है तो कमेंट में अपना सवाल पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment