T20 World Cup क्रिकेट मैच कैसे देखें – 2024

Author: WireHindi | Published On: May 24, 2024

नमस्कार दोस्तों, आजके इस पोस्ट में हम जानने वाले है की T20 world cup मैच लाइव कैसे देखें? यानि अगर आप T20 मैच देखने चाहते है तो कैसे देख सकते है वो इस पोस्ट में हम जानने वाले है। सईद आपको पता ही है की हर साल T20 World Cup टूर्नामेंट खेला जाता है, ठीक उसी तरह इस बार भी T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट शुरू हो चूका है।

इंडिया में हर कोई क्रिकेट देखना पसंद करता है, उम्मीद है आपको भी क्रिकेट मैच देखना पसंद है, यदि आपको क्रिकेट लाइव देखना पसंद है और आप जानना चाहते है की लाइव क्रिकेट World Cup कैसे देखे मोबाइल पर या टीवी पर तो निचे जितने भी तरीका है उन सबको फॉलो करे किसी न किसी एक तरीका आपका जरूर काम में आएगा और आप फ्री में लाइव मैच देख सकोगे।

t20 world cup kaise dekhe

Hotstar पर लाइव T20 World Cup क्रिकेट कैसे देखे?

फ्री में लाइव T20 वर्ल्ड कप देखने के लिए बेस्ट तरीका है Hotsar, यदि आपके पास पहले से हॉटस्टार है तो आप उसी एप से लाइव वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच देख सकते हो। यदि आपके पास हॉटस्टार नहीं है तो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके भी देख सकते है।

Hotstar कोई फ्री एप नहीं है लेकिन अगर आप इसका 1 साल का प्लान खरीदते है तो आपको क्रिकेट के साथ साथ मूवी भी फ्री में देखने को मिल जायेगा, लेकिन अगर आपको फ्री वाला हॉटस्टार चाहिए तो इस पोस्ट को फॉलो कर सकते है। हॉटस्टार पर लाइव क्रिकेट देखने के लिए निचे बताया गया स्टेप को फॉलो करे।

  1. सबसे पहले आपको हॉटस्टार को ओपन करना है।
  2. अब आपको लॉगिन करना है।
  3. हॉटस्टार होम पेज खुलेगा निचे Sports पर क्लिक करना है।
  4. अब आपको लाइव जितने भी क्रिकेट मैच चल रहा होगा वो देखने को मिल जायेगा, जैसे की t20 World cup चल रहा है तो आपको देखने को मिलेगा।
t20 world cup kaise dekhe

T20 World Cup लाइव Score कैसे देखे?

यदि आपको लाइव स्कोर देखना पसंद है तो आप बिलकुल डेक सकते है, लाइव स्कोर देखने के लिए बहुत सी एप है लेकिन अगर निचे अपने एक स्कोर ऐड किया है आप उस स्कोर बोर्ड पर सभी टीम के लाइव स्कोर देख सकते है।

गूगल पर लाइव T20 World Cup कैसे देखे?

यदि आपको गूगल पर फ्री में लाइव T20 वर्ल्ड कप देखना है तो बिलकुल देख सकते है, लेकिन गूगल पर आपको सिर्फ स्कोर ही देखने को मिलेगा वीडियो में नहीं दिखेगा। गूगल पर आप लाइव क्रिकेट स्कोर के साथ साथ पॉइंट टेबल भी देख सकते है।

गूगल पर क्रिकेट स्कोर देखने के लिए सबसे पहले गूगल पर जाये उसके बाद सर्च करे Today Cricket Match बस आपके सामने लाइव जो भी क्रिकेट मैच चल रहा होगा वो शो करेगा।

t20 world cup score kaise dekhe

TV पर T20 World Cup कैसे देखे?

यदि आपको टीवी पर लाइव T20 वर्ल्ड कप देखना है और आपको नहीं पता की किस चैनल पर देखने को मिलेगा, तो निचे हम पूरी चैनल की लिस्ट दे दिया साथ में चैनल नंबर भी दे दिया है आप जिस चैनल पर देखना चाहते है उसका रिचार्ज करे आपको लाइव टीवी पर क्रिकेट मैच देखने को मिल जायेगा।

नंबरचैनल नामTata Sky चैनल नंबर Dish TV चैनल नंबर Videocon d2h चैनल नंबरAirtel Digital TV DTH चैनल नंबर
1Star Sports 1455603401277
2Star Sports 1 HD454602923278
3Star Sports 2 460605403279
4Star Sports 2 HD 459924280
5Star Sports 1 Hindi464607407281
6Star Sports 1 HD Hindi463606925282
7Star Sports Select 11421646429283
8Star Sports Select HD 11516645929300
9Star Gold 1638353205205
10Star Gold HD1323352916206
11Star Sports 1 Telugu457750928
12Star Sports 1 Tamil456521803
13Star Sports 1 Kannada310689974
14Star Sports 1 Bangla308738
15Jalsha Movies13201431806719
16Asianet Plus1812703/0609835
17Vijay Super SD1549548772
18Star Maa Movies SD 1430708
19Star Maa Movies HD 1429969
20Star Suvarna SD 1617654959
21Star Suvarna HD 1616996960
22Star Pravah SD 12101206753520
23Star Pravah HD12091205972521

T20 World Cup देखने वाला ऐप्स

यदि आपको ऐसा एप चाहिए जिस पर आप फ्री लाइव T20 वर्ल्ड कप मैच देख सको तो आपके लिए बहुत सी एप है निचे हम सभी एप के लिंक दे दिया है आपको जो पसंद है आपको उसको इनस्टॉल करे और क्रिकेट मैच देखे।

1. Cricbuzz: यदि आपको सिर्फ लाइव क्रिकट स्कोर देखना पसंद है तो आप इस एप का इस्तेमाल करे बहुत बढ़िया एप है और बहुत फ़ास्ट स्कोर देखने को मिलता है इस एप में। बाकि पॉइंट टेबल, किस प्लेयर ने कितने रन किया सब कुछ देखने को मिलेगा।

2. Cricket Line Guru : इस एप पर भी आपको लाइव T20 वर्ल्ड कप स्कोर देखने को मिलेगा, यदि आपको सिर्फ स्कोर देखना पसंद है तो इसका इस्तेमाल कर सकते है। यदि इस एप की फीचर की बात करे तो इसमें आपको ball by ball commentary देखने को मिलेगा जो बहुत मजेदार होता है स्कोर देखने में, Detailed scorecard भी देखने को मिलेगा।

3. Cricket Mazza 11 Live Line : लाइव T20 स्कोर देखने के लिए ये भी बहुत बढ़िया एप है, इस एप में भी आपको लाइव क्रिकेट स्कोर देखने को मिलेगा साथ ही ball by ball commentary देखने को मिलेगा। इस एप में आपको Previews और Highlights मैच देखने को मिलेगा।

FAQs;

T20 क्रिकेट कैसे देखे?

T20 क्रिकेट देखने के लिए आप Hotstar का इस्तेमाल करे अगर टीवी पर देखना है तो आप Star Sports का इस्तेमाल करे, यदि Score देखना है तो CricBuzz का इस्तेमाल कर सकते है।

T20 World देखने वाला ऐप्स कौनसा है?

T20 वर्ल्ड देखने वाला ऐप्स बहुत है Hotstar ओर लाइव देख सकते है, यदि स्कोर देखना है तो CricBuzz, Crickt Line Guru का इस्तेमाल कर सकते है।

यह पोस्ट भी पढ़े…

आज अपने क्या सीखा?

तो उम्मीद करते है आजका यह जानकारी आपको पसंद आया है और इस पोस्ट से आपको जानने को मिल जायेगा है की T20 World Cup Cricket Match कैसे देखे? साथ ही आपको ये भी पता चल गया की T20 match देखने के लिए कौनसा चैनल देखे?

यदि आपको यह जानकारी सही में पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, T20 World Cup कैसे देखे इससे जुड़े कोई भी सवाल अगर आपके मनमे है तो निचे कमेंट में अपना सवाल हमसे पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment