फोटो पर नाम कैसे लिखे (फोटो पर नाम लिखने वाला App)

Author: WireHindi | Published On: January 30, 2024

आजके इस पोस्ट में हम सीखेंगे की किसी भी Photo Par Name Kaise Like (फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप्स) ऑनलाइन और मोबाइल एप से। यदि आपके पास कोई ऐसा फोटो है और आप उस फोटो में अपना नाम या किसी का भी नाम या फिर कुछ टेक्स्ट लिखना चाहते है तो इस पोस्ट के मदद से बहुत आसानी से वो काम कर सकते है।

फोटो पर नाम लिखने के लिए ऑनलाइन और मोबाइल एप दोनों का उपयोग कर सकते है क्युकी आजके समय में लाखो ऐसा ऐप्स है जिसके मदद से आप बस एक क्लिक में अपने फोटो पर नाम लिख सकते हो। और लाखो ऑनलाइन Tools भी है जिसके मदद से एक क्लिक में फोटो पर नाम लिख सकते हो।

आज हम इस पोस्ट में सिर्फ फोटो पर नाम कैसे लिखते है उसके बारेमे ही बात नहीं करेंगे साथ कुछ ऐसा ऐप्स भी शेयर करेंगे जिसके मदद से आप स्टाइलिश तरीके से नाम लिख सकेंगे।

photo-par-name-kaise-likhe

Photo पर नाम कैसे लिखे मोबाइल एप से?

सबसे पहले हम मोबाइल एप के मदद से फोटो पर नाम कैसे लिखते है वो सीखेंगे उसके बाद हम ऑनलाइन फोटो पर नाम कैसे लिखे वो भी सीखेंगे, उसके बाद आपके साथ फोटो पर नाम लिखने वाला बेस्ट कुछ एप का लिंक भी शेयर करेंगे। तो चलिए देखते है।

स्टेप 1. सबसे पहले आपको Phonto – Text on Photos ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है, इनस्टॉल करने के बाद ओपन करना है कुछ Permission देना है बस एप को ओपन करे।

स्टेप 2. अब आपको ऊपर एक फोटो सेलेक्ट का Icon दिख रहा है उस पर क्लिक करे, उसके बाद जिस फोटो पर नाम लिखना है उसको अपने फ़ोन से सेलेक्ट करे।

photo-par-name-kaise-likhe

स्टेप 3. फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको ऊपर एक Pen का आइकॉन दिख रहा है उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 4. अब आपके सामने नाम यानि टेक्स्ट लिखने का बॉक्स खुलेगा इसमें आपको जो कुछ लिखना है वो लिखे जैसे की मेने अपना नाम टाइप किया है। नाम लिखने के बाद आपको निचे Done का बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे।

photo-par-name-kaise-likhe

स्टेप 5. अब अगर आपको टेक्स्ट स्टाइल चनगे करना है तो Font पर क्लिक करे और जो Font आपको पसंद आता है उसको सेलेक्ट करे।

स्टेप 6. बाकि और भी बहुत सी Option मिल जायेगा जैसे की Text, Font, Size, TILT, Move इन सभी बटन के मदद से आप अपने टेक्स्ट को और अच्छे से सेट कर सकते हो।

photo-par-name-kaise-likhe

स्टेप 7. यदि टेक्स्ट का कलर, स्टाइल, बैकगॉउन्ड कलर ये सब ऐड करना है तो आप वो भी कर सकते है, आपको अलग अलग काफी सरे फीचर मिल जायेगा टेक्स्ट को एडिट करने के लिए।

स्टेप 8. सब कुछ सही से करने के बाद आपको ऊपर Save का बटन देखने को मिल रहा है, उस पर क्लिक करे उसके बाद Save Image As JPEG पर क्लिक करे उसके बाद Save पर क्लिक करे।

photo-par-name-kaise-likhe

फोटो पर नाम कैसे लिखे ऑनलाइन?

स्टेप 1. सबसे पहले आपको एक वेबसाइट पर जाना है और उस वेबसाइट का नाम है Text2Photo.com, तो इस वेबसाइट को अपने फ़ोन में ओपन करे किसी भी ब्राउज़र से।

स्टेप 2. अब आपके सामने वेबसाइट खुलेगा निचे आपको Select Image का बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे और अपने फ़ोन से जिस फोटो पर नाम लिखना है उसको सेलेक्ट करे।

photo-par-name-kaise-likhe

स्टेप 3. अब निचे Add Text पर क्लिक करके अपना नाम या को टेक्स्ट ऐड करना चाहते है वो लिखे, उसके बाद Font स्टाइल अगर चेंज करना है तो Font पर क्लिक करके फॉण्ट चेंज करे, कलर अगर चेंज करना है तो भी कर सकते है, फोटो में कोई Logo Add करना है तो Logo पर क्लिक करे, Sticker अगर लगाना है तो Sticker पर क्लिक करे।

स्टेप 4. बस सब कुछ सही से करने के बाद फोटो अगर रेडी है तो इसको डाउनलोड करने के लिए निचे Download बटन पर क्लिक करना है।

photo-par-name-kaise-likhe

फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप्स

यदि आपको कुछ ऐसा ऐप चाहिए जिस ऐप के मदद से फोटो पर नाम या टेक्स्ट लिख सकते तो बिलकुल प्ले स्टोर में ऐसा लाखो एप्स है और उसमे से बेस्ट कुछ एप के लिंक निचे हमने शेयर किया है।

1. Add Text: Text on Photo Editor :

इस एप के मदद से आप किसी भी फोटो पर अपने पसंद का टेक्स्ट ऐड कर सकते है अपना नाम लिख सकते है। यदि फीचर की बात की जाये तो इसमें आपको 3D Text का फीचर मिलेगा, Unlimited Fonts देखने को मिलेगा, Photo Resize, Crop का बी फीचर देखने को मिल जायेगा।

2. Text — add text to photo app :

इस एप को भी बनाया गया है फोटो पर टेक्स्ट और नाम लिखने के लिए, अगर आपको फोटो पर नाम लिखने वाला कोई बेस्ट एप की खोज है तो आप इस एप का इस्तेमाल कर सकते है। इस एप के मदद से आप अपने फोटो में स्टील Font के साथ अपना नाम या कोई भी टेक्स्ट ऐड कर सकते है।

3. Text on Photo

फोटो पर किसी का नाम या खुदके नाम लिखने के लिए Text on Photo भी एक बेस्ट एप है, इस एप के मदद से आप स्टाइलिश फोंट्स से अपना नाम लिख सकते है।

यदि इस एप की फीचर की बात करे तो इसमें आपको बहुत सी फीचर देखने को मिलेगा, जैसे की इस एप में आपको Stock Images देखने को मिलेगा, 100 से भी ज्यादा beautiful fonts देखने को मिलेगा जो आपके टेक्स्ट को सुंदर बनने में हेल्प करेगा। टेक्स्ट के साथ साथ अपने फोटो में अगर स्टिकेर्स इस्तेमाल करना चाहते है तो वो भी मिल जायेगा।

ताड़ी इस एप के रेटिंग की बात करे तो काफी अच्छा रेटिंग मिला है 4.3 और डाउनलोड भी काफी ज्यादा है लगभग 10 मिलियन से भी ज्यादा है।

फोटो पर नाम कैसे लिखे ऑनलाइन वीडियो में जाने;

https://www.youtube.com/watch?v=Bv-dq5rYUUg&t=610s

फोटो पर नाम कैसे लिखे – FAQs;

Photo Par Name Likhe Online

यदि आप ऑनलाइन अपने फोटो पर नाम लिखना चाहते है तो बिलकुल लिख सकते है वो भी फ्री में, इसके लिए आपको ऑनलाइन फोटो एडिटर टूल का इस्तेमाल करना है जैसे की Canva.com पर जाके फोटो सेलेक्ट करके बहुत आसानी से फोटो पर नाम लिख सकते है ऑनलाइन।

अपना नाम स्टाइल में कैसे लिखें

यदि आपको अपना नाम स्टाइल Font में लिखना है तो Phonto एप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे, उसके बाद नाम लिखे अब नाम को स्टाइल करने के लिए Font पर क्लिक करे उसके बाद जो स्टाइल आपको पसंद आता है उसको सेलेक्ट करे।

फोटो पर नाम कैसे लिखे?

फोटो पर नाम लिखने के लिए आपको
1. सबसे पहले Phonto इस एप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है
2. अब एप को ओपन करना है
3. अब अपना फोटो सेलेक्ट करना है।
4. Text Icon पर क्लिक करना है।
5. जो टेक्स्ट लिखना है वो लिखे उसके बाद Done पर क्लिक करे।

फोटो पर नाम लिखने वाला बेस्ट ऐप कौनसा है?

फोटो के ऊपर नाम लिखने के लिए बहुत सरे मोबाइल ऐप है आप Canva का इस्तेमाल कर सकते है, Picsart का उपयोग कर सकते है या किसी भी फोटो एडिटर का इस्तेमाल करके फोटो पर नाम लिख सकते है।

यह भी पढ़े…

आज अपने क्या सीखा?

तो दोस्तों उम्मीद करते है आजका यह जानकारी आपको पसंद आता है और इस पोस्ट से आप सीख गए होंगे की Photo Par Name Kaise Likhe (फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप्स) ऑनलाइन और मोबाइल एप से। यदि आपको आजका यह जानकारी सही पसंद आया है और इस पोस्ट से आपको कुछ नया सीखने को मिला है तो कृपा करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

यदि इस पोस्ट से जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है तो निचे कमेंट में अपना सवाल पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment