आधार कार्ड पीडीऍफ़ (PDF) कैसे निकाले? [2024]

आधार कार्ड कैसे निकाले: क्या आपको अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना है? यदि आप अपने मोबाइल से आधार कार्ड पीडीऍफ़ निकाल न चाहते है तो इस पोस्ट को फॉलो करके बस कुछ ही स्टेप फॉलो करके अपना या किसी का भी पीडीऍफ़ फाइल निकाल सकते है।

आजके इस पोस्ट में हम इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है की Aadhaar Card Kaise Nikale (आधार कार्ड कैसे निकाले) तो दोस्तों चलिए शुरू करते है। लेकिन पोस्ट को शुरू करने से पहले आपको बता दू की आजका यह टिप्स तब काम करेगा जब आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होगा। यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं होगा तो आप आधार कार्ड नहीं निकाल सकते।

आधार कार्ड कैसे निकाले?

आधार कार्ड निकाल ने के लिए आज हम आप लोगो के साथ कुछ बेस्ट तरीका शेयर किया है आपको जो तरीका पसंद है आप उसी तरीके से आपने आधार कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है।

MyAadhaar से आधार कार्ड कैसे निकाले?

यदि आपके पास आपका आधार कार्ड नंबर या फिर Enrollment ID है साथ ही आपका मोबाइल नंबर आपके आधार के साथ लिंक है तो आप myaadhaar वेबसाइट से बहुत आसान तरीके से अपना आधार कार्ड निकाल सकते हो। तो इसके लिए आपको जो कुछ भी करना है निचे सभी स्टेप हमने बताया है।

स्टेप 1. myaadhaar.uidai.gov.in को ओपन करे।

सबसे पहले आपको आपको myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना है उसके बाद निचे आपको Download Aadhaar नाम का एक बटन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।

aadhaar kaise nikale

स्टेप 2. आधार नंबर डाले

अब आपके सामने जो पेज खुलेग उसमे आपको अपना आधार नंबर/Enrollment ID डालना है, उसके बाद Enter Security Code बॉक्स में कोड देख कर सही से टाइप करे उसके बाद Send OTP पर क्लिक करे।

aadhaar card kaise nikale

स्टेप 3. Verify & Download आधार कार्ड

अब आपके फ़ोन में एक OTP भेज दिया जायेगा उस OTP को सही से OTP बॉक्स में टाइप करे, उसके बाद निचे आपको Verify & Download का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

aadhaar card kaise nikale

अब आपका आधार कार्ड का पीडीऍफ़ फाइल आपको मिल जायेगा, अब इस आधार कार्ड को प्रिंट करके अपने किसी भी काम में इस्तेमाल कर सकते हो। और एक बात आधार कार्ड का जो पीडीऍफ़ है उसमे पासवर्ड होगा और आपके आधार कार्ड पीडीऍफ़ का पासवर्ड है आपका नाम के पहले 4 Digit और आपका जन्म का साल बस आपका पीडीऍफ़ खुल जायेगा।

mAadhaar ऐप से आधार कार्ड कैसे निकाले?

यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है और आप अपने फ़ोन में आधार कार्ड निकाल न चाहते है तो आपको निचे बताया गया स्टेप को सही से फॉलो करना है।

  1. सबसे पहले आपको Google Play Store में जाना है और mAadhaar App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है।
  2. अब आपसे कुछ Permission में मांगेगा आप दे दीजिये।
  3. अब निचे Skip बटन पर क्लिक करे।
  4. Finally Get Started का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  5. I Consent पर क्लिक करे।
  6. अपना भाषा सेलेक्ट करे उसके बाद Continue पर क्लिक करे।
  7. अब आपको अपना फ़ोन नंबर डालना है जो नंबर आपका आधार के साथ लिंक है, उसके बाद NEXT पर क्लिक करना है।
  8. अब OTP मैसेज आपके फ़ोन में भेज दिया जायेगा उसको सही से डेल उसके बाद Submit पर क्लिक करे।
  9. अब आपको Download Aadhaar नाम से एक बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  10. अब आपको Regular आधार पर क्लिक करना है।
  11. अब आपके सामने जो पेज आएगा उसमे आपको अपना आधार नंबर टाइप करना है उसके बाद Enter Security Captcha बॉक्स में Captcha को सही से डाले, उसके बाद Request OTP पर क्लिक करे।
  12. अब आपके फ़ोन में फिर से एक OTP आएगा उसको सही से डाले उसके बाद Verify पर क्लिक करे।
  13. आपके सामने आपका आधार कार्ड आ जायेगा आप इसका Screenshot लेकर प्रिंट कर सकते है या फिर ऐप से ही इसका इस्तेमाल कर सकते है।

Enrollment ID से आधार कार्ड कैसे निकाले?

यदि आपके अभी भी आधार नंबर नहीं मिला है आपके पास सिर्फ Enrollment ID नंबर है तो आप अपने Enrollment ID से Aadhaar कार्ड कैसे निकाल सकते है चलिए वो देखते है।

  1. सबसे पहले आपको eaadhaar.uidai.gov.in इस वेबसाइट पर जाना है, मोबाइल से भी जा सकते है।
  2. निचे Download Aadhaar का बटन है उस पर क्लिक करे।
  3. अब आपको अलग अलग 3 ऑप्शन मिलेगा उसमे से आपको Enrollment ID को सेलेक्ट करे।
  4. Enter Enrollment ID बॉक्स में आप अपना 28 Digit का EID नंबर डाले।
  5. Enter Security Code बॉक्स में आप Captcha को टाइप करे सही से।
  6. Send OTP पर क्लिक करे।
  7. आपके फ़ोन में एक OTP भेज दिया जायेगा उसको सही से OTP बॉक्स में डेल।
  8. अब आपके सामने Verify & Download का बटन होगा उस पर क्लिक करे, बस आपको अपना आधार कार्ड का पीडीऍफ़ मिल जायेगा।

बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले?

यदि आपके मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं है और आपको अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना है बिना फ़ोन नंबर के तो बिलकुल कर सकते हो लेकिन इसके लिए आपको 50 Rs Pay करना होगा। कैसे होगा निचे सभी स्टेप बताया गया बस स्टेप को फॉलो करे।

  1. सबसे पहले आपको eaadhaar.uidai.gov.in पर जाना है।
  2. अब आपको Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करना है।
  3. Enter Aadhaar Number बॉक्स में अपना आधार नंबर डेल यदि आधार नंबर नहीं है तो Enrollment ID सेलेक्ट करके अपना EID नंबर डाले।
  4. Enter Security Code बॉक्स में Captcha कोड को सही से डाले।
  5. My mobile number is not registered इस ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  6. Enter Mobile Number बॉक्स में कोई एक फ़ोन नंबर डेल कोई भी जो अभी आपके पास है क्युकी उसी नंबर पर एक OTP जायेगा, यदि आपके पास नंबर नहीं है तो आप दूसरे किसी का नंबर भी दे सकते है।
  7. Send OTP पर क्लिक करे।
  8. Enter OTP बॉक्स में अपना OTP डाले जो अपने फ़ोन में अभी आया।
  9. Terms and conditions को सेलेक्ट करे उसके बाद Submit पर क्लिक करे।
  10. I hereby confirm that I have read and understood the Payments / Cancellation / Refunds Process. इसको सेलेक्ट करे, उसके बाद Make Payment पर क्लिक करे।
  11. अब आपको 50 Rs पेमेंट करना है आप अपने Debit card या Net Banking या UPI या PayTM से भी पेमेंट कर सकते है।
  12. पेमेंट करने के बाद आपको 10 से 20 दिन वेट करना है आपके घर में आपको आपका आधार कार्ड मिल जायगा।

बिना आधार नंबर सिर्फ नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले?

यदि आप अपना आधार कार्ड खो दिया है और आपको अपना आधार नंबर भी पता नहीं है तो आप अपने नाम से आधार कार्ड फिर से निकाल सकते है, इसके लिए आपको जो कुछ करना है निचे सभी स्टेप बताया है।

  1. सबसे पहले आपको myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना है।
  2. Retrieve EID / Aadhaar number पर क्लिक करना है।
  3. Enter Name में आप अपना नाम डाले जो नाम आपके आधार कार्ड में था वो ही डाले।
  4. Enter Mobile No में आप अपना मोबाइल नंबर डाले, यदि मोबाइल नंबर नहीं है तो आप Email ID भी डाल सकते है।
  5. Enter Security Code बॉक्स में आप Captcha को सही से डाले।
  6. अब Send OTP पर क्लिक करे।
  7. Enter OTP में अभी जो आपके फ़ोन में OTP आया उसको डाले उसके बाद Submit पर क्लिक करे।
  8. अब आपके फ़ोन में एक मैसेज आएगा और मैसेज में आपको अपना आधार नंबर आपको मिल जायेगा।
  9. अब आप फिर से Download Aadhaar पर क्लिक करके अभी जो आधार नंबर आपको मिला उसको डाले और अपना आधार कार्ड डाउनलोड करे।

आधार कार्ड कैसे निकाले वीडियो में देखे –

आधार कार्ड कैसे निकाले – FAQs;

क्या हम मोबाइल से आधार कार्ड निकाल सकते है?

जी बिलकुल आप अपने किसी भी मोबाइल फ़ोन से आधार कार्ड निकाल सकते है, उसके लिए आपको mAaadhaar ऐप ब्राउज़र से आधार वेबसाइट पर जाना है।

आधार कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड कैसे करे?

यदि आपको अपने आधार कार्ड के पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करना है तो आपको eaadhaar.uidai.gov.in इस वेबसाइट जाना है Download Aadhaar पर क्लिक करना है अपना आधार नंबर डालना है मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा उसको डाले उसके बाद Verify & Download पर क्लिक करके डाउनलोड करे।

आधार कार्ड के साथ कौनसा नंबर लिंक है पता कैसे करे?

आधार कार्ड में कौनसा नंबर लिंक है पता करने के लिए “myaadhaar.uidai.gov.in” पर जाये उसके बाद निचे Verify Aadhaar पर क्लिक करे उसके बाद आपका आधार नंबर टाइप करे और Captcha को डाले, निचे Proceed And Verify Aadhaar पर क्लिक करे बस अपेक सनमे नंबर शो करेगा और आपको पता चल जायेगा कौनसा नंबर लिंक है आपके आधार कार्ड के साथ।

यह भी पढ़े…

आज हमने क्या सीखा?

तो दोस्तों उम्मीद करते है आजके इस पोस्ट से आप सीख गए होंगे की मोबाइल से आधार कार्ड कैसे निकाले या आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे? यदि आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को जितना हो साके अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, आधार कार्ड डाउनलोड से लेकार कोई भी सवाल आपके मनमे है तो निचे कमेंट करके हमें बताये।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment