नमस्कार दोस्तों, आजके इस पोस्ट में हम जीमेल का फुल फॉर्म (Gmail Ka Full Form) क्या है इसके बारेमे जानने वाले है।
आजके समय में दुनिया का सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है जीमेल। यदि आपके पास अभी कोई ईमेल अकाउंट है तो मेरे हिसाब से वो भी जीमेल का ही है, क्यों में सही हु न 😉
जीमेल से पहले बहुत सी ईमेल सर्विस प्रोवाइडर थे जैसे: Yahoo Mail, Outlook etc. ये सब आज भी है लेकिन जब से जीमेल मार्किट में आया है तब से ज्यादातर लोग जीमेल का ही इस्तेमाल करता है।
जीमेल का इस्तेमाल करने का वजह भी है, इस पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है, इसमें आपको storage ज्यादा मिलता है, यदि आपके पास एक जीमेल अकाउंट है तो आप उसके मदद से गूगल का सभी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है, जैसे की Google Drive, Youtube, Google Photos, Google Doc, Google Play Store वगैरह वगैरह।
तो अब चलिए जानते है दुनिया का सबसे पॉपुलर ईमेल सर्विस प्रोवाइड करने वाला प्लेटफार्म जीमेल का पूरा नाम क्या है उसके बारेमे।
Email क्या है (ईमेल का फुल फॉर्म)?
जीमेल का फुल फॉर्म जानने से पहले हमें यह जानना बहुत जरुरी है की ईमेल क्या और ईमेल का फुल फॉर्म क्या है?
तो दोस्तों ईमेल का पूरा नाम है “Electronic Mail“ यहाँ E का मतलब Electronic है और Mail खुद एक शब्द है इसका कोई फुल फॉर्म नहीं है। यदि आपको Mail का अर्थ करना है तो Mail का हिंदी अर्थ “डाक” होता है।
जैसे की पुराने ज़माने में हम पोस्ट ऑफिस के मदद से किसी को खत भेजते थे और वो खत पहुंचने में 10 दिन 30 तक का समय लग जाता था, ईमेल का काम भी बिलकुल खत भेजने जैसे ही है, बस ईमेल 1 सेकेंड में भेज सकते है। ईमेल भेजने के लिए आपको वेट नहीं करना होता है।
उम्मीद है आपको समाज आ गया होगा की ईमेल क्या है और ईमेल का फुल फॉर्म क्या है। तो अब चलिए जीमेल के बारेमे जानते है।
Gmail Ka Full Form (जीमेल का फुल फॉर्म) क्या है?
आजके समय में जीमेल इतना ज्यादा पॉपुलर है की कुछ लोग सोचते है ईमेल ही जीमेल है, तो अगर आप भी ऐसे सोचते है तो आप गलत सोचते है ईमेल और जीमेल दोनों अलग चीज़ है।
G-Mail का पूरा नाम Google Mail है।
Gmail | Google Mail |
जीमेल किसने बनाया और कब?
सईद अपने गूगल का नाम जरूर सुना होगा, उसी गूगल का एक सर्विस है जीमेल लेकिन ऐसा नहीं है की गूगल ने ही जीमेल को बनाया था। जीमेल को किसी और ने बनाया था।
जीमेल बनाने का आईडिया एक भारतीय का था और उसका नाम है “Rajen Sheth” हालांकि राजें शेठ खुद गूगल में काम करते थे और अभी भी करते है।
जीमेल बनाने का आईडिया राजें शेठ का था लेकिन उन्होंने जीमेल नहीं बनाया था जीमेल बनाने था किसी और ने और उसका नाम था “Paul Buchheit” जी है, वैसे तो Paul Buchheit भी गूगल में ही काम करता था उस टाइम।
तो यदि आपके मनमे सवाल है की जीमेल को किसने बनाया और कब तो इसका जवाब होगा 1 April 2004 को Paul Buchheit ने जीमेल बनाया था।
Gmail Mobile App की शुरुआत कब हुई?
आजके समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर है मोबाइल लोग कंप्यूटर से ज्यादा मोबाइल का ही उपयोग कर रहा है, तो अगर कोई जीमेल का इस्तेमाल करना चाहते है तो मोबाइल से भी कर सकता है क्युकी जीमेल का खुदका एक मोबाइल ऐप भी है। लेकिन सवाल ये है की ये जो जीमेल का मोबाइल ऐप है ये कब बनाया गया था?
तो इसका सिंपल सा जवाब है 16 December 2005, जी हा इसी साल गूगल जीमेल ऐप लौंचे किया था, जो आज भी हम सब इस्तेमाल करते है।
जीमेल से जुड़े कुछ – FAQs;
जीमेल का आविष्कार किया था “Paul Buchheit” ने साल 2004 में।
जीमेल को बनाया था Paul Buchheit ने लेकिन इसका मालिक है Google.
जैसे की हमें पता है की जीमेल गूगल का ही है तो अगर आपके मनमे ये सवाल है की गूगल का मालिक कौन है तो दोस्तों गूगल का मालिक Larry Page, Sergey Brin है।
दोनों में कोई अंतर नहीं है बस नाम का अंतर है Gmail का पूरा नाम Google Mail है और Email का पूरा नाम Electronic Mail है, Gmail का काम Email भेजना ही होता है।
यह भी पढ़े…
- कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है?
- MMS का फुल फॉर्म क्या है?
- ITI का फुल फॉर्म क्या है?
- UPS का फुल फॉर्म क्या है?
- URL का फुल फॉर्म क्या है?
- www का फुल फॉर्म क्या है?
आज अपने क्या सीखा?
तो दोस्तों आजके इस पोस्ट में हमें जाना की जीमेल का फुल फॉर्म (Gmail Ka Full Form) क्या है? साथ में हम ये भी जाना की जीमेल किसने बनाया और जीमेल को कब बनाया गया था।
तो अगर आपको आजका यह जानकारी सही में पसंद आया या फिर इस पोस्ट से आपको कुछ नया सिखने को मिला है तो कृपा करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
यदि जीमेल का पूरा नाम या जीमेल से जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है तो निचे कमेंट में अपना सवाल पूछे हम आपको आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।
Related Posts
Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके हैं? [2024]
कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न (PDF)
😘😍🥰 Emoji Meaning in Hindi! 🖕 इमोजी का मतलब क्या है?