Gujarat Titans का मालिक कौन है?

Author: WireHindi | Published On: March 7, 2024

आजके इस आर्टिकल में हम आईपीएल के एक टीम Gujarat Titans का मालिक कौन है उसके बारेमे जानने वाले है, यदि आप आईपीएल देखना पसंद करते है और आपको सभी टीम के मालिक के बारेमे जानना है तो इस आर्टिकल के मदद से आप Gujarat Titans टीम के मालिक के बारेमे जान सकते है।

गुजरात टाइटंस एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है जो कि आईपीएल में खेलती है इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या है जिनकी परफॉर्मेंस बहुत ही जबरदस्त रहती है, इस टीम का होम ग्राउंड मोटेरा गुजरात में स्थित है, इस ग्राउंड का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम है जो कि विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।

यह टीम आईपीएल में गुजरात स्टेट गोरी प्रजेंट कर रही है और इसकी स्थापना 2021 में ही हुई थी इसलिए यह टीम अधिक पुरानी नहीं है।

गुजरात टाइटन्स का मालिक कौन है

Gujarat Titans का मालिक कौन है?

गुजरात टाइटंस के मालिक CVC  कैपिटल नाम की कंपनी है जिसने गुजरात टाइटंस के लिए 5600 करोड़ से अधिक की संपत्ति लगाई है विश्व भर में इस कंपनी के लाखों कर्मचारी कार्यरत है और इस विशालकाय कंपनी का हेड क्वार्टर लंदन में स्थित है।

इस कंपनी के पास 75 बिलीयन डॉलर से अधिक की लागत किए सेट है।

GT टीम के बारेमे –

टीम का नामगुजरात टाइटन्स (GT)
टूर्नामेंटTata IPL 2024
राज्यगुजरात
शहरअहमदाबाद (Ahmedabad)
टीम के मालिकCVC कैपिटल
टीम के कैप्टनहार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)
घरेलू मैदाननरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
टीम के कोचGary Kirsten
वेबसाइटgujarattitansipl.com

Gujarat Titans नाम का मतलब क्या है?

टाइटन सब्द का मुख्यता प्रयोग कुछ बहुत बड़ा और विशाल दिखाने के लिए किया जाता है, टाइटन शब्द का प्रयोग किसी को बहुत पावरफुल बनाने के लिए किया जाता है, यानी कि यह शब्द शक्ति का प्रतीक है, ग्रीक माइथॉलजी के हिसाब से टाइटन यूरेनस के पुत्र थे आकाश को कहते थे यूरेनस यानी कि आकाश के पुत्र थे, यह सभी देवता एक दूसरे के साथ कंपटीशन करते थे, इसलिए इनको कंपटीशन के देवता भी माना जाता है इसलिए टाइटंस शब्द का प्रयोग ज्यादातर कॉन्पिटिशन वाली टीम को रिप्रेजेंट करने के लिए किया जाता है।

माइथोलॉजी के हिसाब से देखें तो टाइटन शनि ग्रह का सबसे बड़ा चांद है, यह भी ग्रीक माइथॉलजी के भगवान टाइटन के नाम पर ही रखा गया है, यह शनि ग्रह के चांदो में से सबसे बड़ा चांद है और पुरे सौरमंडल में दूसरा सबसे बड़ा चांद है।

Gujarat Titans से जुड़े कुछ तथ्य

हाल ही में हुए एक वनडे क्रिकेट मैच जो कि वेस्टइंडीज के साथ हुआ था मैं यस दयाल एक बैकअप खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल थे ऐसे में उन्होंने इंटरव्यूअर के सामने यह खुलासा किया कि वह बाहरी खिलाड़ियों के साथ मेकअप रूम में बैठे थे और उनकी टीम के खिलाड़ियों ने उन्हें देख कर बहुत अचंभा किया कि वे उन खिलाड़ियों के साथ बैठे थे या दयाल ने इंटरव्यू के साथ साझा करते हुए बताया कि विदेशी खिलाड़ियों के साथ उनका अनुभव बहुत ही बेहतरीन रहा।

Gujarat Titans के खिलाड़ी 

  1. हार्दिक पांड्या
  2. शुभम गिल
  3. डेविड मिलेर
  4. व्रिदमन शाह
  5. मथेव वादे
  6. अभीनव मनोहर
  7. साईं सुदर्शन
  8. राहुल तेवतिया
  9. रशीद खान
  10. विजय शंकर
  11. R साईं किशोर
  12. जयंत यादव
  13. म्होमद शमी
  14. अल्ज़र्री जोसफ
  15. यश दयाल
  16. नूर अहमद
  17. दर्शन नाल्कंडे
  18. परदीप सांगवान
  19. रह्मुल्लाह गुरबाज
  20. लोककी फेर्गौसों
  21. डोमिनिक ड्रेक
  22. गुरकीरत सिंह
  23. जैसन रॉय
  24. वरुण अरों

इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल के पिछले सीजन के है और कुछ खिलाड़ी 2024 में रिलीज कर दिए गए हैं।

Gujarat Titans का मालिक कौन है – FAQs;

GT का मालिक कौन है?

गुजरात टाइटन्स का मालिक CVC है?

गुजरात टाइटन्स टीम का कैप्टन कौन है?

गुजरात टाइटन्स टीम का कैप्टन Hardik Pandya है।

गुजरात टाइटन्स टीम की स्थापना कब हुई थी?

GT टीम की स्थापना 25 October 2021 में हुई थी।

GT का फुल फॉर्म क्या है?

IPL में GT का फुल फॉर्म “Gujarat Titans” है।

यह भी पढ़े…

आज अपने क्या सीखा?

दोस्तों आशा करता हूं कि आपको आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा इस आर्टिकल में हमने देखा कि गुजरात टाइटंस का मालिक कौन है और इसी के साथ-साथ अपने गुजरात टाइटल से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी भी देखी है अगर आपको पसंद आया है, मिलते हैं किसी ने आर्टिकल में नई जानकारी के साथ।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment