प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे (ऑनलाइन Job सर्च & Apply कैसे करे)

आजके इस पोस्ट में हम प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे (नौकरी की खोज कैसे करे) इसके ऊपर बात करने वाले है, यदि आपको किसी अच्छे Job की तलाश है खास कर प्राइवेट जॉब तो आज हम जो कुछ तरीका आपको बताने जा रहे है इन तरीके से आप अपने लिए एक बेस्ट प्राइवेट जॉब की खोज कर सकते है।

पैसा हर किसी को जरुरत है लेकिन पैसा कामना भी उतना आसान नहीं है, पैसा कमाने के लिए सबसे आसान तरीका है नौकरी करना, प्राइवेट जॉब हो या सरकारी जॉब यदि आपको एक नौकरी लग जाये तो आपको हर महीना अच्छा खासा salary मिलना शुरू हो जाता है और इसी वजह से लोग ज्यादातर नौकरी करना पसंद करते है।

तो दोस्तों अगर आप एक लड़का है या फिर आप एक लड़की है कोई फरक नहीं पड़ता आज हम नौकरी सर्च करने का जो तरीका आप लोगो के साथ शेयर करने जा रहे है इस तरीके से लड़का और लड़की दोनों अपने लिए जॉब सर्च कर सकते है। तो चलिए सीखते है नौकरी कैसे ढूंढे?

job-kaise-dhunde

जॉब कैसे ढूंढे? नौकरी सर्च कैसे करे?

नौकरी ढूंढने के लिए काफी सरे तरीका है काफी सरे वेबसाइट और मोबाइल ऐप भी है जिसके मदद से आप अपने लिए एक बेस्ट जॉब की खोज कर सकते है। तो निचे हमने ऐसा ही कुछ बेस्ट तरीका बताया इन तरीके से आप आपने लिए जॉब खोज सकते है।

Kormo Jobs ऐप से Job कैसे ढूंढे?

ये जो ऐप है इसको गूगल ने बनाया है और आप सोच ही सकते है की गूगल का ऐप है मतलब कैसा होगा! जी दोस्तों ये जो Kormo Jobs ऐप है ये सही में काफी अच्छे ऐप है। यदि आपको अपने लिए एक प्राइवेट जॉब ढूंढना है तो ये ऐप आपके लिए बेस्ट है।

इस ऐप के मदद से आप जहा रहते है उसके आसपास ही जॉब सर्च कर सकते हो। आपको की तरह के जॉब चाहिए उसका एक अलग सा Category है जैसे की Delivery का काम करना है तो वो मिलेगा, Shop Staff के जॉब चाहिए तो वो भी मिलेगा, IT/Software में जॉब चाहिए तो वो भी मिलेगा और भी काफी केटेगरी है।

स्टेप 1. सबसे पहले आप निचे लिंक है उस पर क्लिक करके Kormo Jobs ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे, उसके बाद ओपन करे।

स्टेप 2. ऐप को ओपन करने के बाद अकाउंट बनाना होगा, आपके पास जो गूगल का जीमेल अकाउंट है उसी का इस्तेमाल करके अकाउंट बनाये।

job-kaise-dhunde

स्टेप 3. अकाउंट बनने के बाद आपके सामने ऐप खुल जायेगा और आपके सामने हजारो जॉब शो करना शुरू हो जायेगा। ऊपर आपको Category देखने को मिलेगा आपको जिस केटेगरी के ऊपर जॉब चाहिए आप उस केटेगरी के जॉब सर्च करके उसके लिए Apply कर सकते है।

job-kaise-dhunde

स्टेप 4. यदि आपको कोई जॉब पसंद आ गया और आप उस जॉब के लिए Apply करना चाहते है तो आपको उस जॉब को ओपन करना है उसके बाद आपके सामने उस जॉब से जुड़े पूरी जानकारी देखने को मिलेगा, जैसे की इस जॉब के लिए Qualifications कितना चाहिए, सैलरी कितन मिलेगा सब कुछ। बस अगर आप इस जॉब के Apply करना चाहते है तो निचे Start पर क्लिक करे।

job-kaise-dhunde

स्टेप 5. स्टार्ट पर क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम टाइप करना है उसके बाद Confirm पर क्लिक करना है।

job-kaise-dhunde

स्टेप 6. अब आप से फ़ोन नंबर देने को बोलेगा अपना फ़ोन नंबर डाले उसके बाद Confirm पर क्लिक करे, उसके बाद आपके फ़ोन नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा उसको बॉक्स में सही से डाले। अब अगर कोई दस्तावेज के स्कैन कॉपी मांग रहा है तो वो अपलोड करे।

job-kaise-dhunde

तो दोस्तों इसी प्रकार से आप अपने लिए जॉब की खोज कर सकते है और ऑनलाइन Apply भी कर सकते है। सिर्फ यही एक ऐप नहीं है जॉब ढूंढने के लिए और भी काफी ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसका उपयोग करके आप अपने लिए एक बेस्ट जॉब ढूंढ सकते है।

Naukri.com ऐप पर जॉब कैसे ढूढे?

यदि आपको प्राइवेट जॉब या फिर सरकारी जॉब की खोज है तो आपके लिए naukri.com एक बेस्ट प्लेटफार्म हो सकता है, क्युकी इस प्लेटफार्म के मदद से आप बहुत आसानी से अपने लिए एक बेस्ट जॉब ढूंढ सकते हो साथ ही एक क्लिक में Job के लिए Apply भी कर सकते हो।

Naukri.Com पर जॉब ढूंढने के लिए आपको जो कुछ करना है वो सब हमने निचे बताया है सब सही स्टेप को सही से फॉलो करे और अपने लिए एक बेस्ट जॉब की खोज करके Apply करे।

  1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और Naukri.com ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है।
  2. अब ऐप ओपन हो जायेगा, एक अकाउंट बनाना होगा उसके लिए आप Google या किसी Email ID के मदद से अकाउंट क्रिएट करे।
  3. अब आपको अपना फ़ोन नंबर डालना है, उस फ़ोन नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा उसको डाले और अपने मोबाइल नंबर को Verify करे।
  4. यदि आप Student है तो I am a Student/have a never worked को सेलेक्ट करे।
  5. और अगर आप किसी जगा काम कर रहे है या काम करते थे तो आप I am working/have worked before को सेलेक्ट करे।
  6. अब आपको Education Details को सेलेक्ट करना है यदि आप Doctorate की है तो वो सेलेक्ट करे, यदि अपने Post Graduate की है तो वो सेलेक्ट करे, यदि नार्मल Graduate की है तो वो सेलेक्ट करे उसके बाद Next पर क्लिक करे।
  7. आपका Skill अगर कुछ है तो वो लिखे, जैसे की Sales, Marketing etc. उसके बाद Next पर क्लिक करे।
  8. Your Work Preferences पर आपको एक अमाउंट डालना है की साल भर कितने सैलरी में काम कर सकते हो। उसके बाद Next करे।
  9. अब आपको अपना Resume अपलोड करना है।
  10. अब आपका प्रोफाइल बन गया है और आपके सामने काफी सरे जॉब शो करना शुरू कर देगा, आप अपने पसंद के जॉब को चुने और Apply पर क्लिक करे।
  11. बस हो गया आपका जॉब के लिए Apply करना, क्युकी अपना पहले से अपना CV, Resume डालके रखा था इस लिए खुदसे Apply हो जायेगा।
job-kaise-dhunde

apna: Job Search ऐप से Job सर्च कैसे करे?

apna इंडिया के बेस्ट जॉब ढूंढने वाला ऑनलाइन प्लेटफार्म है, इस प्लेटफार्म में आप अपने पसंद के जॉब सर्च कर सकते है, यदि आपको अपने घर के आसपास कोई जॉब चाहिए तो आप इस ऐप के मदद से अपने घर के पास कोई अच्छा जॉब की खोज कर सकते है। तो चलिए देखते है की apna ऐप पर जॉब सर्च कैसे किया जाता है।

  1. सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाना है उसके बाद apna सर्च करना है और ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है, इसका apna.co नाम से एक वेबसाइट भी है आप उसका भी उपयोग कर सकते है।
  2. अब ऐप को ओपन करे, ओपन करते ही सबसे पहले आपको अपना फ़ोन नंबर डालना है।
  3. फ़ोन नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा उसको सही से डाले।
  4. अब आपको अपने नाम से एक Visiting Card बनाना है जो की फ्री है, इसके लिए आपको Let’s get पर क्लिक करना है।
  5. अब आपको अपना नाम और कहा आप जॉब लेना चाहते है उस city का नाम टाइप करे, उसके बाद Male/Female को सेलेक्ट करे और Next पर क्लिक करे।
  6. यदि पहले कभी अपने जॉब किया है तो Yes करे यदि नहीं किया है आप नये हो तो No करे।
  7. अब आपको अपना Education Details सेलेक्ट करना है उसके बाद Next करना है।
  8. आप किस प्रकार के जॉब करना चाहते है वो सेलेक्ट करे, जैसे की Delivery Person, Telecaller/BPO, Sales, Office help और भी काफी सरे ऑप्शन है आप अपने हिसाब से सेलेक्ट करे।
  9. अब आपका एक फोटो सेलेक्ट करे फ़ोन से अपने प्रोफाइल के लिए।
  10. यदि आप अपना Contacts देना चाहते है तो दे सकते है नहीं देना है तो See Jobs पर क्लिक करे।
  11. अब आपके सामने बहुत सरे जॉब शो करना शुरू करेगा जो जॉब आपको पसंद है उसको ओपन करे और Apply कर।
job-kaise-dhunde

जॉब ढूंढने वाला ऐप्स?

ऊपर हमने देखा कैसे ऑनलाइन प्राइवेट जॉब ढूंढते है, यदि आपको और भी कुछ बेस्ट ऐप्स चाहिए ऑनलाइन जॉब सर्च करने का तो निचे हम कुछ बेस्ट एंड्राइड ऐप्स के नाम और डाउनलोड लिंक दिया है आप उनको भी चेक कर सकते है।

  1. apna: Job Search
  2. LinkedIn: Jobs
  3. Naukri.com Job Search App
  4. Shine.com Job Search App
  5. Hirect – Startup Jobs & Hiring
  6. Naukrigulf – Job Search App
  7. Indeed Job Search
  8. WorkIndia Job Search App
  9. Job Hai – Search Job, Vacancy
  10. Qjobs – Job Search App India
  11. Able: Jobs Search

जॉब कैसे ढूंढे वीडियो में सीखे –

जॉब कैसे ढूंढे – FAQs:

घर बैठे जॉब कैसे ढूंढे?

घर बैठे जॉब ढूंढने के लिए आपको किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म की मदद लेना होगा और हमेसा उन प्लेटफार्म को फॉलो करना होगा, जैसे की घर बैठे जॉब ढूंढने के लिए बेस्ट कुछ ऐप है उनमे से Naukri.com, apna, kormo बेस्ट है।

क्या अपना अप्प सेफ है?

जी बिलकुल सेफ है, यदि आपको अपने लिए एक बेस्ट जॉब सर्च करने वाला ऐप चाहिए तो apna ऐप उनमे से एक होगा। क्युकी इसका फीचर काफी मस्त है, आप इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते है।

घर बैठे कोई जॉब मिल सकती है क्या?

बिलकुल मिल सकता है हमने ऊपर जितने भी ऐप के बारेमे बताया उन ऐप को हमेसा फॉलो करे यदि कोई ऐसा जॉब आपको मिलता है जो Work for home है उसको Apply करे।

महिला घर बैठे काम कैसे करें?

यदि जॉब करना है तो घर से नहीं होता है यदि आप एक लड़की है और आपको पैसे के लिए काम करना है तो काफी सरे तरीका है जो घर से ही कर सकते है जैसे की, ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब, freelancing आप ये अब काम कर सकते है।

बेस्ट Job App कौनसा है?

यदि आपको जॉब सर्च करने के लिए एक बेस्ट जॉब की खोज है तो आप Apna, Kormo, Naukri.com इन सभी एप का इस्तेमाल कर सकते है, कही अच्छा एप है।

यह भी पढ़े..

आज हमने क्या सीखा?

तो दोस्तों आजके इस पोस्ट में हमने सीखा की ऑनलाइन जॉब कैसे ढूंढे या Job सर्च कैसे करे, यदि आपको आजका यह जानकारी असंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को जितना हो साके अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, जॉब की खोज कैसे करे इससे जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है तो कमेंट मु पूछे हम आपके सभी सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment