लोगों को Impress कैसे करे? How to Impress People in hindi

Author: WireHindi | Published On: July 20, 2024

किसी को Impress कैसे करे? क्या आप किसी को Impress करके उसका दिल जीतना चाहते हैं? हर कोई चाहता है की कोई उसके व्यक्तित्व को देखकर आकर्षित हो जाए। भले ही कोई किसी को अपनाना नहीं चाहता लेकिन हर कोई चाहता है की लोग उससे Impress रहें।

आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की लोगों को Impress कैसे करें। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे (Ways to Impress People) जिसे फॉलो करने के बाद आप किसी का भी दिल जीत सकते हैं। चाहे वह लड़का हो या लड़की।

कई बार ऐसे होता है की हमें कोई पसंद आ जाता है और हम उसके लिए कुछ भी करना चाहते हैं। लोगों को लगता है की किसी को Impress करने के लिए पैसे की जरूरत होती है, लेकिन ऐसा नहीं है, यदि आपके अंदर Talent है और आप इस पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को अपनाते हैं तो आप किसी को भी Impress कर सकते हैं।

लोगों को Impress कैसे करें? (How to Impress Someone Hindi)

किसी को भी Impress करने के लिए सबसे पहले आपको Personality Development पर फोकस करना होगा। यदि आप खुद पर थोड़ा ध्यान देते हैं और खुद को Improve करने की कोशिश करते हैं तो आप किसी भी व्यक्ति को Impress कर सकते है।

यहां पर किसी व्यक्ति को Impress करने के लिए कुछ सामान्य तरीके (Ways to Impress people in Hindi) दिए गए हैं। यदि आप इन तरीकों को फॉलो करते हैं तो आप आसानी से किसी को भी Impress कर सकते है।

उन्हें Follow करना शुरू करें

अगर आप किसी व्यक्ति को Impress करना चाहते हैं तो सबसे पहले उसे Follow करना शुरू करें। इस प्रक्रिया को Mirroring भी कहा जाता है। आपको उस व्यक्ति के Behaviour का नकल करना होगा। किसी से बात करते समय, अपनी शारीरिक भाषा, हावभाव और चेहरे के भावों को कॉपी करने की कोशिश करें।

यदि किसी को उसके जैसा व्यक्ति दिखाई देता है या वह एक ऐसा व्यक्ति देखता है जिसका व्यक्तित्व तथा गुण उससे मिलते हैं तो वह उस व्यक्ति से आकर्षित हो जाता है।

उनके आसपास अधिक समय बताएं

जिसे आप चाहते हैं की वो आपको पसंद करे या आपसे Impress हो। उसके लिए आपको उसके आस पास अधिक समय बिताना होगा। जिससे की वो भी आपके बारे में थोड़ा जानने के लिए Interested हो। हो सकता है थोड़े समय बाद आप एक दूसरे के दोस्त बन जाएं।

कई बार ऐसा होता है की लोग आपको किसी की फोटो दिखाकर पूछते हैं की क्या आप इसे पसंद करते हैं तो आपका जवाब होता है, मैने तो कभी बात नहीं की। इसीलिए एक दूसरे के साथ समय बताएं, बातचीत करें और उन्हें कॉफी और चाय के लिए इनवाइट करें।

अपना Mood ठीक रखें और मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ किसी से मिलें

कई लोगों को किसी का मुस्कुराता हुआ चेहरा बहुत पसंद आता है। हंसमुख चेहरे वाले लोग अक्सर सबके दिलों पर राज करते हैं और उनसे आसानी से लोग Impress हो सकते हैं। लेकिन आप हमेशा हंसते ही न रहें। इससे आपका Impression खराब भी हो सकता है।

जब किसी के सामने कोई उदाश रहता है तो इससे अन्य लोग भी उदास हो जाते हैं और उनके मन में नकारात्मक विचार आते हैं। इसीलिए किसी के सामने मुस्कुराता हुआ चेहरा लेकर जाएं।

अपने कपड़े और रहन सहन को ठीक रखें

यदि आप अपनी ओर किसी को आकर्षित करना चाहते हैं तो आपके कपड़े और रहन सहन के तरीके को ठीक रखना होगा। इससे न सिर्फ आपका Personality बनता है बल्कि इससे आप काफी लोग को आकर्षित भी कर सकते है।

आपको अच्छे दिखने के लिए कपड़े पहनने के सही तरीके अपनाने होंगे। आपको अपने लिए अच्छा Dress चुनना होगा। एक ऐसा Dress न चुनें जो की ढीला ढाला हो। थोड़े Branded और Premium क्वालिटी के कपड़े पहनें।

समय समय पर अपनी खामियों का खुलासा करें

यदि आप अन्य व्यक्ति के सामने अपनी खामियों के बारे में बताते हैं तो वे आपको अधिक पसंद करेंगे। आपके अपनी गलती बताने से आपकी Insult नहीं होगी बल्कि जिन लोगों को आप अपनी खामियां बताएंगे वे समझेंगे की आप आमतौर पर एक सक्षम व्यक्ति हैं।

यह बताते हुए कि आप परिपूर्ण नहीं हैं, आपको अपने आसपास के लोगों के प्रति अधिक भरोसेमंद और संवेदनशील बनाता है। और इस तरह आपके प्रति अन्य लोगों के दिल में एक भरोसा जागता है।

उन्हें अपनी बात कहने का मौका दें

ऐसा एक रिसर्च में पता चला है की लोग उस व्यक्ति से ज्यादा देर बात करते हैं जो उनकी बात सुनता है और उसके बारे में प्रतिक्रिया देता है। आप उस व्यक्ति के बातों को सुनें और हो सके तो उसके बारे में अपनी राय भी दें। इस तरह से आप बीच बीच में अपनी बात भी रख सकते हैं।

जो व्यक्ति आपसे बात करता है। उसकी थोड़ी तारीफ भी करें। ध्यान रहे कि आप अपनी तारीफ ज्यादा न करें। इससे Negative Impression पड़ता है।

अपने काम समय पर पूरा करें

लोगों को एक ऐसा व्यक्ति अधिक पसंद आता है जो अपने काम समय पर पूरा करता है अथवा अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए केंद्रित रहता है। यदि वे आपको देखते हैं की आप अपना काम समय पर कर रहे हैं तो कोई भी व्यक्ति आपसे तुरंत Impress हो सकता है।

एक अनुशासित व्यक्ति हर किसी के दिलों पर राज कर सकता है। इसके लिए आपके सभी कामों के लिए एक Routine set करना होगा और उसे समय पर करने का आदत डालना होगा। यदि आप ऐसा कर सकते हैं तो आप आसानी से किसी को भी इंप्रेस कर सकते हैं।

एक सक्षम व्यक्ति बनें

एक कामयाब इंसान को हर कोई पसंद करता है। लोग ऐसे व्यक्ति को अधिक पसंद करते हैं जो अपने जीवन में संघर्ष किया और सफलता प्राप्त किया। यदि आप ऐसा करते हैं तो न सिर्फ लोग आपसे Impress होंगे बल्कि भविष्य में आपके कारनामे के लिए मिशाल भी दिए जायेंगे।

यदि आप अपने आप को एक कामयाब इंसान के रूप में चित्रित करते हैं तो लोगों को ऐसा लगेगा कि वे आप पर भरोसा कर सकते हैं। यदि आपके पास उच्च आर्थिक या शैक्षणिक स्थिति है – तो वे आपका सम्मान करने के लिए अधिक इच्छुक होंगे।

किसी की भी बुराई न करें

किसी का बुराई करना गलत बात है। लोगों के सामने यदि आप किसी की बुराई करते हैं तो हो सकता है की आपके सामने वाले व्यक्ति को वह पसंद न आए। या हो सकता है वह यह सोचने लग जाय की आज आप किसी और की बुराई उसके सामने कर रहे हैं तो आप उसकी बुराई भी किसी अन्य के सामने करेंगे। इससे किसी व्यक्ति के प्रति negative impression पड़ता है।

लोग अक्सर उस व्यक्ति को पसंद करते हैं जो हमेशा Positive रहते हैं। कई लोग ऐसे होते हैं जो किसी Negative बातों को भी इस तरह बोल देते हैं की लोगो के दिल पर कोई असर नहीं होता और वे बात को भी समझ जाते हैं। ऐसे लोग अक्सर अन्य व्यक्ति के दिलों पर राज करते हैं।

झूठ नहीं बोलें अथवा अपनी झूठी तारीफ न करें

कई लोग अपनी झूठी तारीफ बहुत करते हैं या उनका आदत होता है वे अपना खूब प्रदर्शन करते है। यदि आप भी ऐसा करते हैं तो ऐसा करना बंद कर दें। क्योंकि ऐसा करने से आपके सामने वाले को Insult feel होता है।

यदि आप अपनी अत्यधिक तारीफ करते हैं तो आप सोचते हैं की आपके सामने वाले को आपके बारे में पता नहीं है। लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो आपके हाव भाव से पकड़ लेते हैं की आप कितना झूठ बोल रहे हैं अथवा कितना सच। और इसके लिए वे आपको आजमा भी सकते हैं।

अपने सफलता का श्रेय अन्य को दें

कोई भी व्यक्ति खुद से सफलता प्राप्त नहीं करता। उसके सफलता के पीछे कई लोगों का हाथ होता है। कई बार लोग हारकर सीखता है और कई लोग उसे जीत दिलाने में मदद करते हैं। यदि आप उनके जगह खुद को अपनी सफलता के लिए जिम्मेवार मानते हैं तो यह सरासर नाइंसाफी वाली बात होगी।

यदि आप लोगों के सामने अन्य व्यक्ति की तारीफ करते हैं तो लोग आपसे जल्दी Impress होंगे और वे आपकी मदद भी करना चाहेंगे। आपके सफलता के हकदार वे लोग भी होते हैं जिन्होने आपकी सफलता दिलाने में मदद की। आपको उनकी तारीफ करनी चाहिए।

दूसरों की तारीफ करें अथवा उपहार दें

यदि आप अन्य व्यक्ति को Impress करना चाहते हैं तो थोड़ा उदार बनें। यदि कोई व्यक्ति कोई अच्छा काम करता है तो उसकी तारीफ करें अथवा उसे उसके लिए उपहार दें। यदि आप किसी की तारीफ करते हैं अथवा उसकी तारीफ करते हैं तो वह आपसे जरुर Impress होगा।

अन्तिम शब्द

ध्यान रखें की किसी की झूठी तारीफ न करें अथवा अपने से जुड़े लोगों की अत्यधिक तारीफ न करें। कई लोग होते हैं जो अपने परिवार के लोगों की तारीफ अत्यधिक करते हैं। ऐसा करने से बचें क्योंकि यदि आप ऐसा करेंगे तो इसका Negative Impression पड़ेगा।

आज इस पोस्ट में मैंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को Impress कैसे करें (How to Impress Someone). ये सारे टिप्स आपके Self Development में भी सहायक होंगे।

यदि आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आप किसी भी व्यक्ति को आसानी से Impress कर सकते हैं। आशा करता हूं आपके लिए यह पोस्ट उपयोगी होगा।

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें। अथवा यदि आपके पास इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल है तो हमें कॉमेंट करके बताएं।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment