Twitter पर सबसे ज्यादा Followers किसके है? 2023

सोशल मीडिया की अगर बात की जाये तो सबसे ऊपर जितने भी प्लेटफार्म के नाम आएगा उनमे से एक होगा Twitter, सईद आप खुद भी ट्विटर का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन क्या अपने कभी सोचा है या जानने की कोसिस की है की Twitter पर सबसे ज्यादा Followers किसके है? यदि आपको अभी तक नहीं पता है तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के बाद आपको अपना सवाल के जवाब मिल जायेगा।

Twitter एक माइक्रो ब्लॉग है, ये बिलकुल फेसबुक जैसा नहीं है और नहीं आप इसमें किसी को फ्रेंड बना सकते है, ट्विटर पर सिर्फ एक दूसरे को फॉलो कर सकते है बस और अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर सकते है।

फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे उतना भी पॉपुलर प्लेटफार्म नहीं है Twitter, लेकिन जब से सुनने को आ रहा था की Elon Musk (जो अभी दुनिया के सबसे आमिर आदमी है) Twitter को खरीद लिया है तब से इसका बहुत ज्यादा प्रचार हुआ और जो भी इस प्लॅटफॉम के बारेमे नहीं जानते थे आज उनको भी पता चल गया।

जैसे की फसेबूक ज्यादातर नार्मल लोग इस्तेमाल करते है, लेकिन Twitter को नार्मल लोग से ज्यादा सेलिब्रिटी लोग इस्तेमाल करता है। और फोल्लोवेर्स की अगर बात की जाये तो इन सब सेलिब्रिटी का ही फोल्लोवेर्स सबसे ज्यादा है। तो चलिए देखते है Twitter पर किसके सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स है पूरी लिस्ट के साथ।

twitter par sabse jyada followers kiske hai

Twitter पर सबसे ज्यादा Followers किसके है?

सबसे पहले हम पूरी दिनिया की बात करेंग की पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है, जैसे की इससे पहले हमने देखा था पूरी दुनिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है, ठीक उसी तरह पूरी दुनिया के देखंगे उसके बाद भारत के सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है वो देखेंगे।

रैंकनामफोल्लोवेर्स (मिलियन)देश
1Barack Obama132.2United States
2Justin Bieber114.1Canada
3Katy perry108.8United States
4Rihanna107Barbados
5Cristiano Ronaldo101.6Portugal
6Elon Musk101.1United States
7Taylor Swift90.4United States
8Donald Trump (Account Deleted)88.8United States
9Ariana Grande (Acount Deleted)85.3United States
10Lady Gaga84.8United States
11Narendra Modi80.4India
12Ellen DeGeneres77.4United States
13Youtube75.6United States
14Kim Kardashian73United States
15Selena Gomez66United States
16CNN Breaking News63.2United States
17Justin Timberlake63.1United States
18Twitter62.0United States
19Bill Gates59.8United States
20NASA59.3United States

1. Barack Obama : इनका नाम ही काफी है फिर भी बता दे की Barack Obama अमेरिका के 44th President रह चूका है। और इनके ट्विटर फोल्लोवेर्स की अगर बात की जाये तो टोटल 132.2 मिलियन फोल्लोवेर्स है।

2. Justin Bieber : इस लिस्ट के दूसरे नंबर पर है लोकप्रिय सिंगर Justin Bieber, इनका कुल फोल्लोवेर्स 114 मिलियन है।

3. Katy perry : सबसे ज्यादा फोल्लोवेरर्स के लिस्ट में नंबर 3 पर है Katy perry, ये भी एक लोकप्रिय सिंगर है और इनका कुल फोल्लोवेर्स 108 मिलियन है।

4. Rihanna : और एक सिंगर जो इस लिस्ट के नंबर 4 में है उनका नाम Rihanna है, ये लोकप्रिय अमरीकी सिंगर है और इनका कुल फोल्लोवेर्स 107 मिलियन से भी ज्यादा है।

5. Cristiano Ronaldo : दुनिया के लोकप्रिय फुटबॉल प्लेयर है Cristiano Ronaldo, ये ट्विटर में 5 नंबर पर है और इनका टोटल फोल्लोवेर्स 101 मिलियन है।

6. Elon Musk : आज टाइम के दुनिया के सबसे आमिर आदमी के लिस्ट में सबसे ऊपर जिनका नाम आता है वो है Elon Musk, ये एक बिजनेसमैन है, हाली में सुनने को मिल रहा था की elon musk 44 बिलियन से Twitter को खरीद लिया है, ये वही Elon Musk है और इनका टोटल ट्विटर फोल्लोवेर्स है 101.1 मिलियन।

7. Taylor Swift : लिस्ट के 7 नंबर है जो है ये भी लोकप्रिय अमेरिकी सिंगर है और इनका नाम है Tayler Swift, इनका टोटल ट्विटर फोल्लोवेर्स है 90.4 मिलियन।

8. Donald Trump (Account Deleted) : इस लिस्ट के नंबर 8 पर जो है वो अमेरिका के 45th President रह चूका है, और अभी इसका Twitter अकाउंट भी डिलीट हो चूका है फिर भी इसका फोल्लोवेर्स के हिसाब की जाये तो बहुत ज्यादा फोल्लोवेर्स थे टोटल 88.8 मिलियन फोल्लोवेर्स थे।

9. Ariana Grande (Acount Deleted) : इस लिस्ट के 9 पर जो है ये भी एक सिंगर है और इनका भी अकाउंट अब नहीं रहा लेकिन फोल्लोवेर्स इनका 85.3 मिलियन थे और इस हिसाब से से अभी भी नंबर 9 पर है।

10. Lady Gaga : इस लिस्ट के 10 नंबर भी एक सिंगर ही है और इनका टोटल फोल्लोवेर्स 84.8 मिलियन है।

भारत में Twitter पर सबसे ज्यादा Followers किसके है?

ऊपर हमने दुनिये के सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स वाला अकाउंट के लिस्ट देखा, लेकिन अगर आपको जानना है की भारत में सबसे ज्यादा Twaitter पर फोल्लोवेर्स किसके है तो उसके लिस्ट निचे हमने दे दिया है आप एक बार चेक कर लीजिये।

रैंकनामफोल्लोवेर्स (मिलियन)क्या करता है?
1नरेंद्र मोदी80.7भारत का प्रधान मंत्री
2पीएमओ इंडिया49.3पीएम कार्यालय
3विराट कोहली48.9भारतीय क्रिकेटर
4अमिताभ बच्चन47.6बॉलिवुड अभिनेता
5अक्षय कुमार45बॉलिवुड अभिनेता
6सलमान खान44.1बॉलिवुड अभिनेता
7शाहरुख खान42.5बॉलिवुड अभिनेता
8सचिन तेंडुलकर37.5भारतीय क्रिकेटर
9हृतिक रोशन31.8बॉलिवुड अभिनेता
10प्रियंका चोपड़ा27.7बॉलिवुड अभिनेता

1. नरेंद्र मोदी : यदि बात की जाये भारत की सबसे ज्यादा Twitter Followers वाला अकाउंट की तो वो है नरेंद्र मोदी जी का, ये भारत के प्रधान मंत्री है और इनका कुल 80.7 मिलियन से भी ज्यादा फोल्लोवेर्स है।

2. पीएमओ इंडिया : दूसरे रैंक पर जो ट्विटर अकाउंट है वो है पीएम कार्यालय, और पीएम कार्यालय का कुल फोल्लोवेर्स है 49.3 मिलियन से भी ज्यादा फोल्लोवेर्स।

3. विराट कोहली : है नहीं जानते इनको हर एक क्रिकेट देखने वाला विराट कोहली को जनता है, ये इंडिया क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके है, और विराट कोहली सबसे जायदा twitter फोल्लोवेर्स के लिस्ट में 3 रैंक में आता है और इनका कुल फोल्लोवेर्स 48.9 मिलियन से भी ज्यादा है।

4. अमिताभ बच्चन : यदि आप मूवी देखना पसंद करते है खास कर हिंदी मूवी तो आप बॉलिवुड अभिनेता जी को जरूर जानते होंगे, जी हा हम उसी बॉलिवुड अभिनेता के बात कर रहे है, और अमिताभ बच्चनइस लिस्ट के 4th रैंक में आता है और इनका कुल फोल्लोवेर्स 47.6 मिलियन से भी ज्यादा है।

5. अक्षय कुमार : इस लिस्ट के रैंक 5th पर भी एक बॉलिवुड अभिनेता ही है और उनका नाम है खिलाड़ी अक्षय कुमार, जी हा और इनके कुल ट्विटर फोल्लोवेर्स 45 मिलियन से भी ज्यादा है।

6. सलमान खान : इस लिस्ट के 6th नंबर पर है और एक बॉलिवुड अभिनेता और उनका नाम सलमान खान है, और इनका कुल Twitter फोल्लोवेर्स 44.1 मिलियन से भी ज्यादा है।

7. शाहरुख खान : सबसे ज्यादा ट्विटर फोल्लोवेर्स के लिस्ट में बॉलीवुड बादश रैंक 7th पर है, और इनका टोटल ट्विटर फोल्लोवेर्स 42.5 मिलियन से भी ज्यादा है।

8. सचिन तेंडुलकर : ये एक भारतीय क्रिकेटर है और इनका कुल फोल्लोवेर्स है 37.5 मिलियन है।

9. हृतिक रोशन : ये एक बॉलिवुड अभिनेता है और इनका कुल फोल्लोवेर्स 31.8 मिलियन से भी ज्यादा है।

10. प्रियंका चोपड़ा : रैंक 10 पर जिसका नाम है वो है प्रियंका चोपड़ा, और एक बॉलिवुड अभिनेता & Model है, और इनका कुल फोल्लोवेर्स है 27.7 मिलियन।

Twitter पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसका है – FAQs;

Twitter पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसका है?

यदि बात की जाये की Twitter में सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है तो उसका नाम है Barack Obama, इनका टोटल 132.2 मिलियन Followers है।

भारत में Twitter पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है?

यदि बात की जाये भारत की तो भारत में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स है भारत के प्रधान मंत्री Narendra Modi के, इनके कुल 80.6 मिलियन फोल्लोवेर्स है।

यह भी पढ़े…

आज अपने क्या सीखा?

तो दोस्तों आजके इस पोस्ट में हम जाना की दुनिया के सबसे ज्यादा Twitter फोल्लोवेर्स किसके है, यदि आप भी ट्विटर इस्तेमाल करते है तो इस पोस्ट को अपने ट्विटर पर शेयर करे, यदि आपको आजका यह जानकारी सही में पसंद आया और इस पोस्ट से आपको Twitter पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है ये जानने को मिला है तो कृपा करके पोस्ट को शेयर करे।

इस पोस्ट से जुड़े कोई भी आपके मनमे है तो निचे कमेंट बॉक्स है अपना सवाल लिखे और कमेंट करे, हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment