सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मालिक कौन है?

आज इस आर्टिकल में हम जानने वाले है सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मालिक कौन है इसके बारेमे। सनराइजर्स हैदराबाद एक प्रोफेशनल आईपीएल टीम है जो कि आईपीएल में हैदराबाद को रिप्रेजेंट कर रही है, इस टीम को 2013 में बनाया गया था, जब दक्षिण भारत में कुछ फ्रेंचाइजी आईपीएल टीम का मैच चल रहा था और उस समय सनराइजर्स हैदराबाद टीम बनाने की बहुत डिमांड होती थी, ऐसे में 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल में शामिल  किया गया था।

टीम की परफॉर्मेंस बहुत ही जबरदस्त रहती है और टीम के कुछ आउटपरफॉर्मिंग खिलाड़ियों का नाम बताऊं तो भुवनेश्वर कुमार, रशीद खान, मोहम्मद नबी है।

srh ka malik kaun hai

सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक कौन है?

सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक “सन टीवी इंडिया” है इसका हेड ऑफिस चेन्नई में स्थित है, सन टीवी इंडिया नेटवर्क से बिलॉन्ग करता है जो कि इसकी एक पैरंट कंपनी है, सनराइजर्स हैदराबाद को 2012 में खरीदा गया डेक्कन चार्जर्स को आईपीएल से निकाल दिया गया।

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल की बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाली एक टीम है 2016 का आईपीएल किताब सनराइजर्स हैदराबाद के नाम पर ही था ।

सनराइजर्स हैदराबाद नाम का मतलब क्या है?

दोस्तों अगर सनराइजर्स नाम का मतलब देखे तो सनराइज यानी कि सूर्य का उदय होना, यह एक नई शुरुआत को दर्शाता है।

यह ताकत और जागृति का प्रतीक भी है।

यह नाम इस टीम के फॉलोवर्ष के बीच बहुत प्रसिद्ध है

सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े कुछ जरुरी तथ्य

सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े कुछ जरूरी तथ्य में लिखित है 

  1. सनराइजर्स हैदराबाद एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है 
  2. हैदराबाद की Deccan Chargers को 2012 में आईपीएल से टर्मिनेट कर दिया गया था इसलिए सनराइजर्स हैदराबाद की नींव रखी गई
  3. यह टीम सन टीवी नेटवर्क ने खरीद रखी है जो कि सन नेटवर्क के नीचे काम करता है, इसका हेड क्वार्टर चेन्नई शहर में स्थित है 
  4. सनराइजर्स हैदराबाद एक बार आईपीएल का कंपटीशन जीत चुकी है जोकि 2016 का टूर्नामेंट है 
  5. डेविड वॉर्नर जो कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी है ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं 
  6. राशिद खान जो कि एक अफगानी विकेट स्पिनरों ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं 
  7. Kane Williamson जोकि न्यूजीलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी है फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद के कैप्टन है 
  8. Rise Up to Every Challenge पीएम का मुख्य गीत है जोकि सनराइजर्स हैदराबाद की लोकप्रियता को कई गुना बढ़ा देता है 

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी और उनकी प्राइस सूची

यहां पर 2022 सेशन के आईपीएल में खरीदे गए खिलाड़ियों की सूची दी गई है इनमें से कुछ खिलाड़ी 2022 सेशन में नहीं खरीदे गए हैं और कुछ retained खिलाड़ी हैं। 

नंबरप्लेयर नाम प्राइस
1Kane Williamson (c)3 करोड़ भारतीय रुपए 
2David Warner2.2 करोड़ भारतीय रुपए
3Jonny Bairstow (wk)2.2 करोड़ भारतीय रुपए 
3Rashid Khan9.75 करोड़ भारतीय रुपए 
4Bhuvneshwar Kumar8.5 करोड़ भारतीय रुपए
5Mohammad Nabi1 करोड़ भारतीय रुपए
6Manish Pandey2.2 करोड़ भारतीय रुपए
7Abhishek Sharma55 लाख भारतीय रुपए
8Khaleel Ahmed3.8 करोड़ भारतीय रुपए
9Siddarth Kaul3.8 करोड़ भारतीय रुपए
10Abdul Samad20 लाख भारतीय रुपए
11Jason Roy2 करोड़ भारतीय रुपए
12Umran Malik20 लाख भारतीय रुपए
13J Suchith30 लाख भारतीय रुपए
14Priyam Garg1.9 करोड़ भारतीय रुपए
15T Natarajan40 लाख भारतीय रुपए
16Sandeep Sharma30 लाख भारतीय रुपए
17Jagadeesha Suchith30 लाख भारतीय रुपए
18Virat Singh1.9 करोड़ भारतीय रुपए
19Shreevats Goswami (wk)50 लाख भारतीय रुपए
20Kedar Jadhav2 करोड़ भारतीय रुपए
21Mujeeb Ur Rahman1.5 करोड़ भारतीय रुपए
22Ravi Bishnoi2 करोड़ भारतीय रुपए
23Siddhesh Lad20 लाख भारतीय रुपए
24Jason Holder75 लाख भारतीय रुपए
25Wriddhiman Saha (wk)1.2 करोड़ भारतीय रुपए
26Adil Rashid1.5 करोड़ भारतीय रुपए

SRH का मालिक कौन है – FAQs;

SRH ने आईपीएल जितना है या नहीं?

सनराइजर्स हैदराबाद अब तक सिर्फ एक ही बार आईपीएल का ख़िताब जीता है वो भी साल 2016 में।

पहली बार कब सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल में हिस्सा लिया था?

सनराइजर्स हैदराबाद साल 2012 को पहली बार आईपीएल खेला।

डेक्कन चार्जर्स टीम को किसने ख़रीदा?

डेक्कन चार्जर्स टीम को साल 2012 में सनराइजर्स हैदराबाद ने ख़रीदा था।

SUN ग्रुप का मालिक कौन है?

SUN Group का मालिक “Kalanithi Maran” है।

यह भी पढ़े…

आज अपने क्या जाना?

तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने सनराइजर्स हैदराबाद के बारे में पूरी जानकारी ली है और हमने इस आर्टिकल में देखा है कि सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक कौन है? और इस आर्टिकल में हमने सनराइजर्स हैदराबाद टीम से जुड़ी बाकी इंफॉर्मेशन भी देखी है, जैसे कि खिलाड़ियों की सूची, दोस्तों अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ साझा करना बिल्कुल ना भूलें, मिलते हैं किसी नई जानकारी मैं नए आर्टिकल के साथ।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment