दोस्तों आज के इस लेख में हम Hamraaz App Download, Hamraaz App Sing Up, Login यानि Mamraaz App के बारे में सब कुछ जानेंगे, यदि आप भारतीय सैनिक (Indian Army) है तो आपके लिए हमराज आर्मी ऐप बहुत काम आने वाला है, इसलिए यह लेख Hamraaz App Review आपके लिए बहुत खास होगा।
अगर आप इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़ते हैं, तो आपको बहुत अच्छा hamraaz app review मिलेगा, क्योंकि इस लेख में हम Hamraaz App क्या है, Hamraaz App Download कैसे करे, Hamraaz App Login कैसे करें? और हमराज आर्मी ऐप के बारे में अन्य कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जानेंगे।
चलिए इस लेख Hamraaz app Review को शूरू करते हुए आपको पूरी जानकारी आसान शब्दों में विस्तार से बताते हैं।
Hamraaz App क्या है?
अगर आप हमराज आर्मी ऐप के बारे में जानना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि इस को भारतीय सेना द्वारा भारतीय सैनिकों के कार्यों को पूरी तरह अनुशासित करने के लिए बनाया किया गया है, इस app को 2017 में लॉन्च किया गया था।
जो सैनिक अपने काम कर रहे हैं, उनको इस app के जरिए अपने शेड्यूल के बारे में और अनुशासित होने में बहुत मदद मिल रही है।
इस app के जरिए सैनिकों को उनके पोस्टिंग और प्रमोशन के बारे में भी बहुत कुछ पता चल जाता है, इस app के जरिए सैनिकों को उनकी तनख्वाह से जुड़ी जानकारी भी मिल जाती है।
इनके अलावा इस app के जरिए कोई भी सैनिक अपने जूनियर अधिकारियों और बड़े अधिकारियों से आसानी से बातचीत कर सकता है, यह साधारण बातचीत नहीं बल्कि यह बातचीत का बहुत ही सुरक्षित तरीका भी है।
अगर इस application को कोई भी सैनिक इस्तेमाल करना चाहता है, तो उसे अपने पैन कार्ड से इस application में register करना होगा।
App Name | Hamraaz Amry App |
App Version | v7.1 |
App Size | 4.6 MB |
Last Updated | 2024-02-28 |
Platform | Android |
Download | 44 Million |
Developer | Indian Army |
[Latest v7.1] Hamraaz App Download कैसे करे?
Hamraaz app download करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना होगा :-
Step 1. सबसे पहले आपको google पर “apps mgov gov” लिखकर सर्च करना है, इससे आपको सबसे ऊपर government की official apps website मिल जाएगी, आपको उस वेबसाइट पर click कर लेना है।
अगर आप गूगल पर सर्च करके इस वेबसाइट पर नहीं जाना चाहते, तो आप direct इस blue >link< नाम पर click करके goverment की official app की website पर पहूंच जाएंगे।
Step 2. गवर्नमेंट की official app की साइट पर जाने के बाद आपको Hamraaz app दिख जाएगा, आपको उस पर click कर लेना है।
Step 3. Hamraaz पर click करने के बाद आपको कैप्चा fill करके download पर click करना है।
Step 4. Download पर click करने के बाद “download anyway” पर click कर ले, जब आप google पर किसी website से कोई app download करना चाहते हैं, तो आपके सामने एक pop up आता है, जिसमें आपको warning मिलती है कि इस app को download करने से आपके मोबाइल में कई तरह की समस्याएं आ सकती है।
लेकिन यह app गवर्नमेंट की तरफ से लांच किया गया है, इसलिए आप को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है।
Step 5. Download anyway पर click करने के बाद hamraaz app download होना शुरू हो जाएगा।
Hamraaz App Install कैसे करे?
Download होने के बाद आपके सामने open का ऑप्शन आएगा, आपको उस पर click करना है।
अगर यहां पर आपके सामने open का ऑप्शन नहीं आता, तो आपको थ्री डॉट (तीन बिंदु वाला ऑप्शन) पर click करके download वाले ऑप्शन पर click कर लें, फिर आपको hamraaz app की फाइल दिखेगी, उस पर click करें, फिर आपके सामने open का ऑप्शन आएगा, उस पर click कर लें।
Step 6. ओपन पर click करने के बाद “Install” वाले ऑप्शन पर click करना है।
Step 7. Install पर click करने के बाद आपके मोबाइल में hamraaz app install हो जाएगा, उसके बाद आप उसे open करने के लिए open वाले ऑप्शन पर click कर सकते हैं या done पर click करके home screen पर जाकर उसे कभी भी open कर सकते हैं।
इस तरह आप hamraaz app कुछ ही मिनटों में अपने मोबाइल में download कर सकते हैं, फिर आप इस app में रजिस्ट्रेशन करके इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
Hamraaz App में Account कैसे बनाएं? (Sign Up Hamraaz App)
- अगर आपने अभी तक Hamraaz app में अपना account नहीं बनाया है, तो यह भी बिल्कुल आसान है इसके लिए आपको नीचे बताए गए steps को अच्छे से follow करना है :-
- सबसे पहले hamraaz app को download कर लेना है और open करना है।
- app ओपन करने के बाद आपके सामने Sign up का ऑप्शन आएगा, आपको sign up पर click करना है।
- sign up पर click करने के बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है और Next पर click करना।
- उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और e-mail ID डालकर कंटिन्यू करना है।
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगी, आपको वह otp डालकर submit कर देनी है।
- फिर आपको अपना एक stronge password बना लेना है।
- उसके बाद आपका account बनकर तैयार हो जाएगा, फिर आप App में अपना पैन कार्ड नंबर और अपना password डालकर login कर सकते हैं।
Hamraaz App इस्तेमाल कैसे करें?
अगर आप hamraaz app का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपका भारतीय सैनिक होना बहुत ही जरूरी है, अगर आप भारतीय सैनिक नहीं है, तो आप इस app को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
अगर आप भारतीय सैनिक है और इस app को इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि इस app को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इस app को google से download करके install कर लेना हैं।
अगर आपने इस app में पहले कभी register किया है, तो आपको अपना पैन कार्ड का नंबर और पासवर्ड डालकर Login कर लेना है, फिर आप इसे इस्तेमाल कर पाएंगे।
अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं तो forget password पर click करके अपना password forget यानि बदल भी सकते हैं।
अगर आपने इस app पर register नहीं किया है तो आप sign up पर click करके अपना नया account बना सकते हैं, फिर आप उसे login कर सकते हैं और फिर आप उसे इस्तेमाल भी कर पाएंगे।
Hamraaz App में Online Account कैसे बनाएं?
अगर आप बिना application के download किए hamraaz app register या login करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए steps follow करें :-
- सबसे पहले google पर hamraazmp8 gov in सर्च करना है या अगर आप यह सर्च करने की बजाय सीधे शॉर्टकट के जरिए इस वेबसाइट पर जाना चाहते हैं तो आपको इस नीले »link« नाम पर click करना है।
- उसके बाद आपके सामने hamraazmp8 gov in की ऑफिशल वेबसाइट दिखेगी, उस पर click करें, और sign पर click करें।
- sign up पर क्लिक करने के बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है।
- फिर अपना मोबाइल नंबर और e-mail ID डालें।
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगी, वह डालें, फिर आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
Hamraaz App वीडियो
Hamraaz App जुड़े कुछ – FAQs.
चलिए अब हम Hamraaz App के बारे में लोगों द्वारा अकसर पूछे जाने वाले सवाल जानते हैं, इनके जरिए भी आपको Hamraaz App के बारे में अच्छी जानकारी मिलेगी।
अगर आपको Hamraaz App से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान करवाना है, तो इसके लिए Hamraaz Army App के डेवलपर्स ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है, जोकि 9560641424, इसकी मदद से आप 24*7 Hamraaz Army App से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान करवा सकते हैं। लेकिन अगर आप इस नंबर पर कॉल करके किसी भी समस्या का समाधान चाहते हैं, तो आपको इस app से register मोबाइल नंबर का ही प्रयोग करना होगा।
जी नहीं, अभी तक Hamraaz Army App का Windows/PC version नहीं आया है, लेकिन बहुत जल्द देखने को मिल जाएगा।
यह भी पढ़े…
- फ्री वाला Hotstar डाउनलोड कैसे करे?
- WhatsApp Plus APK डाउनलोड करे
- क्रिकेट कैसे देखे फ्री में Thop Tv ऐप से
आज अपने क्या सीखा?
तो दोस्तों आज के इस लेख Hamraaz app Download के जरिए हमने Hamraaz app के बारे विस्तार से जाना, मुझे उम्मीद है कि आपको आज के लेख में बताई गई जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी।
हम यही कोशिश करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ जाए, और आप जो जानकारी लेने हमारे post पर आएं वह आपको जरूर मिले, अगर फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव रहता हैं तो कमेंट जरूर करें।
अगर आपको लगता है कि इस लेख Hamraaz App Review में बताई गई जानकारी, किसी ओर के काम आ सकती है, तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
इसके अलावा हम इस वेबसाइट पर इसी तरह के जानकारी से भरपूर लेख लेकर आते रहते हैं, इसलिए हमारे साथ जुड़े रहें।
जय हिन्द, जय भारत।
Related Posts
Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके हैं? [2024]
कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न (PDF)
😘😍🥰 Emoji Meaning in Hindi! 🖕 इमोजी का मतलब क्या है?