क्या आपके पास कोई फेसबुक अकाउंट है? और क्या आप जानना चाहते है की Facebook अकाउंट डिलीट कैसे करे? यदि आपके पास फेसबुक ID है और आप अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो इस पोस्ट को फॉलो करके सिंपल सा कुछ स्टेप फॉलो करके अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर सकते हो।
फेसबुक अकाउंट दो तरीके से डिलीट होगा एक Permanently और दूसरा Temporarily, यदि आप सिर्फ कुछ समय के लिए फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो आपको temporarily डिलीट करना है।
और अगर आपको हमेसा के लिए अपने फेसबुक ID डिलीट करना है तो आपको Permanently डिलीट कर देना है। तो चलिए देखते है कैसे होगा फेसबुक अकाउंट डिलीट?
Facebook अकाउंट डिलीट कैसे करे?
आजके समय ज्यादातर लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते है और फ़ोन से ही फेसबुक का इस्तेमाल करते है तो हम मोबाइल से फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे वो सीखेंगे। साथ ही कंप्यूटर से कैसे डिलीट करे वो भी सीखेंगे।
स्टेप 1. ओपन फेसबुक App
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से फेसबुक ऐप को ओपन करना है, उसके बाद अपने फेसबुक User name & पासवर्ड से अकाउंट को लॉगिन करना है।
उसके बाद आपको ऊपर थ्री लाइन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करे , उसके बाद Settings Icon पर क्लिक करे।
स्टेप 2. ओपन Account पेज
अब आपके सामने Account पेज खुलेगा उस पेज में से आपको Personal and Account Information पर क्लिक करना है।
स्टेप 3. Account Owner Ship and Control पर क्लिक करे
अब आपके सामने Personal and Account Information पेज खुलेगा, इस पेज में आपको कुछ ऑप्शन मिलेगा लेकिन निचे आपको Account Owner Ship and Control का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
स्टेप 4. क्लिक Deactivation and deletion
अब आपके सामने Account Owner Ship and Control पेज खुलेगा उस पेज में आपको Deactivation and deletion ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
स्टेप 5. सेलेक्ट Deactivate or Delete
अब आपके सामने Deactivation and deletion का पेज खुलेगा, इस पेज में आपको दो ऑप्शन मिलेगा एक Deactivate account और दूसरा Delete account.
स्टेप 6. Enter Password
अब आपके सामने जो पेज खुलेगा इस पेज में आपको अपना फेसबुक का लॉगिन पासवर्ड डालना है confirm करने के लिए की ये अकाउंट आपका ही है।
उसके बाद Continue पर क्लिक करना है। यदि आप पासवर्ड भूल चुके है तो आप निचे से Forgot password पर क्लिक करके अपना पासवर्ड रिकवर कर सकते है।
नोट: बस अब आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा, यदि अपने Deactivate account सेलेक्ट किया है तो आपका अकाउंट Deactivate होगा बाद में आप फिर से वापस ला सकते है, लेकिन अगर अपने Delete Account सेलेक्ट किया है तो आपका अकाउंट हमेसा के लिए डिलीट हो जायेगा उसको आप वापस नहीं ला सकते।
लैपटॉप से फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे?
यदि आप लैपटॉप इस्तेमाल करते है और आप अपने लैपटॉप से फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो बिलकुल बहुत आसानी से अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट या Deactivate कर सकते हो। बस निचे बताया गया स्टेप को फॉलो करे।
- सबसे पहले आप अपने किसी भी एक ब्राउज़र को ओपन करे उसके बाद facebook.com पर जाके लॉगिन करे।
- अब आपके सामने फेसबुक ओपन हो जायेगा अब ऊपर आपको एक arrow आइकॉन मिलेगा उस पर क्लिक करे और Settings & Privacy पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने फिर से एक ऑप्शन खुलेगा उसमे से आपको सिर्फ Settings पर क्लिक करना है।
- अब आपको Your Facebook Information पर क्लिक करना है।
- अब निचे आपको Deactivation and deletion का ऑप्शन मिलेगा उसके राइट साइड में आपको View बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
- अब Deactivate account और Delete account दो ऑप्शन शो करेगा यदि हमेसा के लिए डिलीट करना है तो Delete account पर क्लिक करे, और अगर कुछ दिन के लिए डिलीट करना है तो Deactivate account को सेलेक्ट करे।
- बस निचे Continue to account deactivation बटन पर क्लिक करे।
- अपना फेसबुक पासवर्ड को फिर से डाले Continue पर क्लिक करे, अकाउंट डिलीट हो जायेगा।
फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे सीखे वीडियो में;
फेसबुक अकाउंट डिलीट से जुड़े कुछ – FAQs:
सबसे पहले आपको अपने जिओ मोबाइल में फेसबुक को ओपन करना है उसके बाद लॉगिन करना है, Settings पर जाना है, Deactivation and deletion ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है, उसके बाद Delete account को सेलेक्ट करना है, अपना फेसबुक पासवर्ड डालना है बस डिलीट हो जायेगा।
यदि आपको लगता है की आप फेसबुक अकाउंट डिलीट क्यों करे तो इसके जवाब आपके पास है, यदि आपको फेसबुक पसंद नहीं आ रहा है तो आप फेसबुक अकाउंट डिलीट कर सकते है बाकि आपके कोई और भी वजह हो सकता है।
यदि अपने Deactivate Account किया है तो आप फेसबुक को फिर लॉगिन करे आपको अपना अकाउंट मिल जायेगा।
मोबाइल से फेसबुक डिलीट करना बहुत आसान है ऊपर बताया गया स्टेप को फॉलो करे आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट हो जायेगा।
यह भी पढ़े..
- फेसबुक ID कैसे बनाये?
- Email ID कैसे बनाये? सबसे आसान तरीका?
- Gmail का Password कैसे पता करे?
- फेसबुक का मालिक कौन है?
आज हमने क्या सीखा?
तो दोस्तों उम्मीद करते है की आजका यह जानकारी आपको बहुत पसंद आया है, यदि आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, यदि फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे इससे जुड़े आपके सामने कोई भी सवाल है तो कमेंट करके बताये हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।
Related Posts
Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके हैं? [2024]
कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न (PDF)
😘😍🥰 Emoji Meaning in Hindi! 🖕 इमोजी का मतलब क्या है?