चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मालिक कौन है?

Author: WireHindi | Published On: February 28, 2024

सीएसके आईपीएल यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई को रिप्रेजेंट कर रही है, सीएसके आईपीएल की अब तक की सबसे मशहूर टीम रही है, यह टीम कई बार टूर्नामेंट जीत चुकी है और बहुत बार केवल दूसरे स्थान पर रही है, ऐसे में आपके मन में यह सवाल तो जरूर आया होगा कि आखिर CSK का मालिक कौन है?

इस आर्टिकल में मैं आपको इसी क्वेश्चन का आंसर दूंगा और इसके साथ साथ सीएसके की फुल फॉर्म इससे जुड़े कुछ जरूरी तथ्य और सीजन 2024 में खरीदे गए सीएसके खिलाड़ियों की पूरी सूची उनके प्राइस के साथ में दूंगा। आर्टिकल को आखिरी तक जरूर देखिए आइए दोस्तों आर्टिकल को शुरू करते हैं।

csk ka malik kaun hai

CSK का मालिक कौन है?

सीएसके का मालिक इंडियन सीमेंट नाम की कंपनी है, इंडियन सीमेंट नाम की कंपनी का मालिक बीसीसीआई का पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन है।

2015 में इंडियन सीमेंट ने सीएसके प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक अलग एंटिटी बनाकर लगभग 40 परसेंट हिस्सा सीएसके प्राइवेट लिमिटेड को दे दिया है इसके बाद भी लगभग 60% हिस्सा अभी भी इंडियन सीमेंट के पास है।

इस टीम के सीईओ के पद पर एस विश्वनाथन है।

यह टीम 2008 में जब से आईपीएल शुरू हुआ है तब से ही आईपीएल में है और 2016 और 2017 के सीजन को छोड़कर अब तक एक भी टूर्नामेंट मिस नहीं किया है, हर बार यह टीम बहुत ही जबरदस्त परफॉर्म करती है।

इस टीम का पूरा मालिकाना हक इंडिया सीमेंट नाम की कंपनी के पास है और सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग के नाम पर यह कंपनी भारत की एक लीडिंग कंपनी है और इस कंपनी का हेड ऑफिस चेन्नई शहर में ही स्थापित है।

यह कंपनी 1946 से ही कार्यरत है और S. N. N. Sankaralinga द्वारा फाउंड की गई थी, उन्होंने कंपनी बनाकर बहुत ही अच्छी परफॉर्मेंस दी और उनके बाद यह कंपनी उनके सुपुत्र T. S. Narayanaswami के हाथों में चली गई आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि इंडियन सीमेंट के मालिक श्रीनिवासन को 2013 के आईपीएल स्कैंडल के चलते बीसीसीआई के प्रेजिडेंट पद से हटा दिया गया था।

यह टीम कैप्टन कूल यानी कि महेंद्र धोनी के द्वारा लीड की जाती है, जो कि लोगों द्वारा पसंद किए जाने वाले एक जबरदस्त टीम कैप्टन है, whistle podu टीम का एक ट्रेडमार्क भी है, टीम की बहुत जबरदस्त सोशल मीडिया पर एजेंसी भी है और मिलियन में फोल्लोवेर्स भी है।

CSK की Full Form क्या है?

CSK की फुल फॉर्मचेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)” है।

यह टीम का एक बहुत ही जबरदस्त टाइटल है और फॉलोअर्स इसे बहुत पसंद करते हैं, यह टीम आईपीएल में 3 बार टूर्नामेंट को जीत चुकी है और हर बार आईपीएल में बहुत जबरदस्त परफॉर्म करती है।

Cचेन्नई (Chennai)
Sसुपर (Super)
Kकिंग्स (Kings)

CSK से जुड़े कुछ जरुरी तथ्य

दोस्तों सीएसके से जुड़े कुछ जरूरी तथ्यों के बारे में देख लेते हैं।

  1. 2010, 2011 और 2018 के टूर्नामेंट की विजेता सीएसके टीम ही थी, तीन बार टूर्नामेंट जीतना एक बहुत बड़ी बात होती है।
  2. 2008 से ही टीम का कैप्टन मिस्टर धोनी है, और अक्षर thala नाम से संबोधित किए जाते हैं, यह चेन्नई के लोकल लोगों के संबोधन का कोई तरीका है, महेंद्र सिंह धोनी एक सक्सेसफुल कैप्टन रहे हैं।
  3. सीएसके आईपीएल की एकमात्र ऐसी टीम है जो हर सीजन में प्लेऑफ में पहुंची है।
  4. टीम अपने खिलाड़ियों के मजबूत ग्रुप के लिए भी मशहूर है, जिसमें धोनी, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो शामिल हैं, ये खिलाडी कई सालों से टीम के साथ हैं।
  5. टीम का मुख्य ग्राउंड MA Chidambaram Stadium जोगी चेन्नई शहर में ही स्थित है, यह स्टेडियम इसलिए भी मशहूर है क्योंकि स्पिनर्स के लिए यहां पर जबरदस्त पिच है।
  6. 2020 के सीजन में इतिहास में यह पहली बार हुआ था, कि सीएसके प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी और टीम की रैंक सातवें नंबर पर थी।
  7. टीम की पीले रंग की जर्सी टीम को एक जबरदस्त लुक देती है और टीम के सभी फॉलोवर्स को येलो आर्मी नाम से संबोधित किया जाता है।
  8. 75 मिलियन वैल्यूएशन के साथ टीम आईपीएल में एक अव्वल दर्जे की टीम कहलाती है, और सबसे महंगी टीमों में शामिल है।
  9. “Whistle Podu” टीम का एक मुख्य गीत है, जो कि फैंस को बहुत पसंद आता है और इनकी पहचान भी बन चुका है।

CSK खिलाड़ियों और उनकी प्राइस सूची

नीचे टीम के सभी खिलाड़ियों की सूची दी गई है इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी पहले से टीम के साथ जुड़े हुए थे और कुछ खिलाड़ी ऑप्शन में नए खरीदे गए हैं, यह डाटा लेटेस्ट 2024 आईपीएल सीजन का है।

नंबरखिलाड़ी उनकी प्राइस
1.MS Dhoniपहले से मौजूद थे
2.Suresh Rainaपहले से मौजूद थे
3.Faf du Plessisपहले से मौजूद थे
4.Moeen Aliपहले से मौजूद थे
5.Ruturaj Gaikwadपहले से मौजूद थे।
6.Sam Curranपहले से मौजूद थे।
7.Ravindra Jadejaपहले से मौजूद थे।
8.Deepak Chaharपहले से मौजूद थे।
9.Lungi Ngidiपहले से मौजूद थे।
10.Josh Hazlewoodपहले से मौजूद थे।
11.Ambati Rayuduपहले से मौजूद थे।
12.Dwayne Bravoपहले से मौजूद थे।
13.Shardul Thakurपहले से मौजूद थे।
14.Imran Tahirपहले से मौजूद थे।
15Mitchell Santnerपहले से मौजूद थे।
16.Krishnappa Gowtham₹9.25 करोड़
17.Cheteshwar Pujara₹50 लाख
18.Robin Uthappa₹1.5 करोड़
19.Piyush Chawla₹2.4 करोड़
20.Karn Sharma₹5 करोड़
21.R Sai Kishore₹20 लाख
22.Akash Deep Singh₹20 लाख
23.Harishankar Reddy₹20 लाख
24.C Hari Nishaanth₹20 लाख
25.Kuldip Yadav₹20 लाख

CSK का मालिक कौन है – FAQs;

CSK की शुरुआत कब हुई थी?

चेन्नई सुपर किंग्स टीम की शुरुआत साल 2008 को हुई थी।

आईपीएल कंपनी का मालिक कौन है?

आईपीएल का मालिक “भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI)” है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल कितनी बार IPL जीता है?

चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल चार बार आईपीएल जीते है 2010, 2011, 2018, 2021 को।

CSK की कप्तान कौन है?

CSK टीम की कप्तान MS Dhoni है।

यह भी पढ़े…

आज अपने क्या जाना?

दोस्तों आशा करूंगा कि आपको जानकारी पसंद आई होगी, यहां पर मैंने आपको बताया है कि CSK का मालिक कौन है? और इसी के साथ-साथ CSK की फुल फॉर्म और इससे जुड़े कुछ जरूरी तथ्य भी देखे है, यहां पर हमने सीएसके टीम की एक पूरी सूची भी देखी है, आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसे आप अपने करीबी साथियों के साथ जरूर साझा करेंगे, दोस्तों मिलते हैं अगले आर्टिकल में ऐसी ही जानकारी के साथ।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment