ChatGPT क्या है? प्रयोग, फायदे एवं नुकसान पूरी जानकारी हिंदी में – 2023

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि ChatGPT क्या है? दरअसल Chatgpt एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा संचालित चैटबोट होता है, यह चैटबोट्स के इतिहास में अब तक की सबसे नई खोज है, आपको बता दें कि ChatGPT नवंबर 2022 में शुरू हुई थी और जब से ChatGPT ने मार्केट में दस्तक दी है तब से ही Chat GPT का फॉर्मूला लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है।

आमतौर पर लोगों को चैटबोट्स ज्यादा पसंद नहीं आते हैं लेकिन यह अन्य चैटबोट्स की तुलना में बहुत ही अलग है, यह लोगों के द्वारा पूछे जा रहे प्रश्नों का सही उत्तर देता है, अगर आप भी ChatGPT के बारे जानने को लेकर उत्साहित हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

अगर आप यह लेख अंत तक ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको ChatGPT से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी, तो चलिए बिना किसी देरी के आर्टिकल को जल्दी से जल्दी शुरू करते हैं और जान लेते हैं कि Chat GPT क्या है? आशा है कि आपको यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा पसंद आएगा।

chatgpt kya hai

ChatGPT क्या है?

ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबोट होता है, इसे Artificial Intelligence रिसर्च कंपनी OpenAi ने पेश किया है, वहीं GPT के फुल फॉर्म की बात करें तो यह Generative Pre-trained Transformer होती है।

यूजर्स के द्वारा पूछे जा रहे सवालों का जवाब देने के लिए यह चैटबोट Gpt-3.5 नाम के भाषा मॉडल और मशीन लर्निंग का प्रयोग करता है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित इस चैटबोट की सहायता से आप कई तरह के कामों को बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए इसके जरिए आप वीडियो स्क्रिप्ट लिख सकते हैं, होलीडे के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं, इसके जरिए आप अपने किसी भी सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं, आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि वह लगभग सभी कामों को इंसानों से भी तेज कर रही है।

Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें?

अगर आप ChatGPT का इस्तेमाल करना सीखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा, उसके बाद ही आप अच्छे से ChatGPT का प्रयोग करना सीख पाएंगे, ChatGPT को इस्तेमाल करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है-

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में चले जाना है और उसके बाद टाइप करना है Open Ai, अब आपके सामने openai वेबसाइट प्रदर्शित हो जाएगी।

स्टेप 2. यहां पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे लेकिन आपको ChatGPT के विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है।

स्टेप 3. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां आप Chat GPT के बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं, यहां पर आपको एक ऑप्शन भी दिखाई देगा Try ChatGPT, आपको इसी ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।

chat gpt kya hai

स्टेप 4. अगर आपका पहले से अकाउंट है तो आपको Login कर लेना है और अगर आप एक नए यूजर हैं तो आपको Sign Up के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

chat gpt use in hindi

स्टेप 5. Chatgpt के पेज में लॉगिन होने के बाद आपके सामने सर्च बॉक्स आ जाएगा, यहां पर आप अपने किसी भी सवाल का जवाब ढूंढ सकते हैं, आपको बस अपने सवाल को सर्च बॉक्स में दर्ज करके एंटर के बटन पर क्लिक करना होता है।

how to use chatgpt

स्टेप 6. जैसे ही आप Enter पर क्लिक करते हैं ChatGPT टूल स्क्रीन पर आपके सामने बिल्कुल सही जवाब को प्रदर्शित कर देता है।

और अगर आपके पास कोई ऐसा HTML Code है जिसका कुछ प्रतिशत हिस्सा गायब हो गया है और वह सही से काम नहीं कर रहा है तो आप ChatGPT की सहायता से उस गायब हुए हिस्से को ढूंढ सकते हैं, आपके पास HTML Code का जो भी हिस्सा है उसे ChatGPT टूल के सर्च बॉक्स में दर्ज करके Enter करना होता है।

अब उस एचटीएमएल कोड का जो भी हिस्सा गायब हुआ था या उस कोड में जो भी खराबी थी उसे ठीक करके Chat GPT आपके सामने एक नया HTML Code प्रदर्शित कर देता है और उसके बाद आप बड़ी ही आसानी से उस कोड को इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपके द्वारा दर्ज किए गए कोड का गायब या खराब पड़े हिस्से को ChatGPT Tool पता नहीं लगा पा रहा है तो आपको समझ जाना चाहिए कि ChatGPT टूल में ऐसे कोड नहीं डाले गए हैं जो आपके दर्ज किए गए प्रश्न का उत्तर ढूंढ सकें।

ChatGPT से पैसे कैसे कमाए?

जब से Chat GPT आया है तब से ज्यादातर लोगो के मनमे बस एहि सवाल है की क्या हम इस ChatGPT AI Boat का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है?

तो इसके जवाब है बिलकुल कमा सकते है, लेकिन आजके डेट में कितना संभावना है ये बताना मुश्किल है, क्युकी इसका बस सुरुवात हुआ है हो सकता है आगे जाके आप इसके मदद से पैसे कमा पायो।

लेकिन अगर बात की जाये Chat GPT का उपयोग करके ब्लॉग्गिंग करना तो ये आप कर सकते है लेकिन, ये भूलना नहीं चाहिए की गूगल आजके डेट में कितना आगे है, अगर आपको Chat GPT का उपयोग करके ब्लॉग्गिंग करना है तो सईद ये मुमकिन नहीं है आजके डेट में। हो सकते है आगे जेक ये भी मुमकिन हो।

और अगर बात की जाये वीडियो यानि यूट्यूब की तो यो आजके समय में Chat GPT सिर्फ टेक्स्ट और फोटो ही जनरेट कर पा रहा है वीडियो जनरेट नहीं कर पा रहा है और इस लिए वीडियो अबके डेट में भू जाना ही अच्छा है।

Chat GPT से Elon Musk का संबंध क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐलन मस्क और सैम अल्टमैन ने साथ मिलकर OpenAi कंपनी की स्थापना एक नॉन प्रॉफिट कंपनी के तौर पर साल 2015 में की थी, शुरुआत में इस कंपनी को वेंचर कैपिटलिस्ट पीटर थिएल जैसे बड़े निवेशकों ने फंड मुहैया करवाया था।

OpenAi कंपनी के द्वारा ChatGPT को शुरू करने के 30 दिन बाद ही सैम अल्टमैन ने घोषणा की थी कि चैट आधारित रिसर्च टूल 1 मिलियन की संख्या को पार कर गया है, वहीं आज के समय में Elon Musk ट्विटर के मालिक बन चुके हैं, वह साल 2018 में ही OpenAi कंपनी के बोर्ड से बाहर हो गए थे, आज के समय में OpenAi कंपनी की मार्केट वैल्यू 20 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है।

ChatGPT के फायदे

Chatgpt के बहुत सारे फायदे देखने को मिल जाते हैं जिनके बारे में हमने आपको नीचे विस्तार से बता दिया है-

  • आप ChatGPT टूल का प्रयोग करके बड़ी ही आसानी से Coding सीख सकते हैं, क्योंकि कोडिंग करते वक्त आपसे कुछ गलती हो जाती है तो ChatGPT उसे चेक करके ठीक कर देता है।
  • आप ChatGPT टूल की सहायता से प्लेन टेक्स्ट को एचटीएमएल कोड में बदल सकते हैं, अगर आप किसी पैराग्राफ को एचटीएमएल कोड में बदलना चाहते हैं तो आपको बस उस पैराग्राफ को कॉपी करके एंटर के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है और उसके बाद ChatGPT टूल उस पैराग्राफ को एचटीएमएल कोड में बदल देगा और इस प्रक्रिया को करने में ChatGPT टूल न के बराबर समय लगाता है।
  • फिलहाल ChatGPT टूल को प्रयोग करना बिल्कुल फ्री है, ऐसे में आप अपने किसी भी प्रश्न का जवाब ChatGPT टूल के जरिए बिल्कुल मुफ्त में ढूंढ सकते हैं।
  • ChatGPT टूल आपके किसी भी प्रश्न का जवाब खोजने के लिए न के बराबर समय लेता है, यह आपके प्रश्नों के उत्तर बिल्कुल सटीक देता है।

ChatGPT के नुकसान

जैसे ही ChatGPT की शुरुआत हुई यह लोगों के बीच बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो गया, यह उन प्रश्नों के उत्तर सही से दे रहा था जो आपको गूगल पर नहीं मिल पा रहे थे या आपको गूगल पर उन प्रश्नों के जवाब ढूंढने में बहुत ही ज्यादा परेशानी हो रही थी।

यह आपके पूछे गए प्रश्नों का उत्तर बिल्कुल सही से दे सकता है लेकिन इसके साथ-साथ आपको ChatGPT के बहुत सारे नुकसान भी देखने को मिल जाते हैं जिनके बारे में हमने नीचे चर्चा की है-

  • ChatGPT उन लोगों के लिए बहुत ही बड़ा खतरा है जो ब्लॉगर हैं, जो लोग प्रतिदिन ब्लॉग पोस्ट करते हैं उन लोगों का ChatGPT के आने से सबसे अधिक नुकसान हुआ है, और आने वाले समय में तो ChatGPT लोगों के बीच और भी ज्यादा लोकप्रिय होने वाला है।
  • मान लीजिए कि आप किसी प्रश्न का जवाब ढूंढने के लिए गूगल पर गए हैं और वह जवाब आपको नहीं मिल पा रहा है, तो ऐसे में अगर आप ChatGPT टूल का प्रयोग करें तो वह जवाब आपके सामने स्क्रीन पर तुरंत प्रदर्शित कर दिया जाता है, ऐसे में ChatGPT टूल खुद गूगल के लिए भी बहुत बड़ा खतरा है।
  • एजुकेशनल वेबसाइट को भी chatGPT टूल से खतरा साबित हो सकता है क्योंकि बच्चे ChatGPT टूल का प्रयोग करके अपनी क्वेरी को दूर कर सकते हैं।
  • पढ़ाई के क्षेत्र में ChatGPT टूल सबसे बड़ा खतरा है क्योंकि ChatGPT आपके सवालों के ऐसे जवाब बनाकर पेश करता है जिनका शिक्षक पता नहीं लग पाता है कि वह आपके द्वारा लिखा गया है या फिर किसी की कॉपी किया गया है।
  • कभी-कभी ChatGPT आपके सभी प्रश्नों के जवाब नहीं दे पाते हैं, ChatGPT टूल प्रयोग करने में काफी महंगे साबित हो सकते हैं क्योंकि उन्हें समय-समय पर अपडेट भी करना पड़ता है।

आने वाले समय में देखना मजेदार रहेगा कि ChatGPT लोगों के बीच कितना अधिक लोकप्रिय हो पाता है और क्या यह आपके सभी प्रश्नों के जवाब सही से दे भी पाता है या नहीं, समय के साथ-साथ ही ChatGPT को समझा जा सकता है।

FAQs:

नीचे दिए गए प्रश्नों की सहायता से आप ChatGPT के बारे में बहुत ही जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-

ChatGPT टूल क्या होता है?

ChatGPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित एक ऐसा टूल है जो आपके सभी प्रश्नों का सटीक जवाब लिखित रूप में पेश करता है, ChatGPT टूल को OpenAi कंपनी ने विकसित किया है, धीरे-धीरे लोगों के बीच में ChatGPT बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है।

क्या Chatgpt इंसानों की नौकरी छीन सकता है?

जैसा कि हमने आपको बताया कि ChatGPT आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सटीक जवाब लिखित रूप में पेश कर देता है, तो ऐसे में आप समझ सकते हैं कि यह लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित होता है, हमने आपको ऊपर ChatGPT के कुछ नुकसान से भी अवगत करवाया है जिनको देखकर आप समझ और जान सकते हैं कि आने वाले समय में लोगों की नौकरियों को ChatGPT टूल से बहुत ही अधिक खतरा है।

ChatGPT और Google में क्या अंतर होता है?

ChatGPT टूल काफी मायनों में Google से अलग है, फिलहाल ChatGPT की टेस्टिंग ही चल रही है लेकिन जितना भी लोगों ने ChatGPT टूल को प्रयोग किया है, लोगों ने ChatGPT टूल को बहुत ही ज्यादा पसंद किया है, ChatGPT आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का सटीक जवाब स्क्रीन पर लिखित रूप में पेश कर देता है जबकि गूगल आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न के बहुत सारे संभावित जवाब पेश करता है।

क्या ChatGPT बिल्कुल सही जवाब देता है?

जब आप गूगल पर किसी भी प्रश्न को सर्च करते हैं तो गूगल उस प्रश्न के जवाब के रूप में आपके सामने बहुत सारे लिंक उपलब्ध करवा देता है, ऐसे में आप सही जवाब को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं और फिर आप गलत जवाब को सेलेक्ट कर लेते हैं जबकि ChatGPT आपके सामने बहुत ही कम शब्दों में सटीक जवाब पेश करता है।

यह पोस्ट भी पढ़े…

आज अपने क्या जाना?

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल के जरिए हमने ‘ChatGPT क्या है’ के बारे में जाना, अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ समझ नहीं आया है, या आपके पास हमारे लिए कुछ सुझाव है तो आप कमेंट करके बता सकते हैं, हम आपके कमेंट का जवाब देने के लिए ज्यादा समय नहीं लगाएंगे।

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल “ChatGPT क्या है” पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और करीबियों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी ChatGPT का मतलब समझ में आ जाए और वह भी ChatGPT का प्रयोग अच्छे से कर सकें, आज के लिए इतना काफी रहेगा, बहुत जल्द मिलेंगे किसी नए आर्टिकल में नए टॉपिक के साथ।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment