यदि आप मोबाइल का इस्तेमाल करते है और चाहते है की अपने मोबाइल फोन से किसी दुसरे मोबाइल पर विडियो कॉल करोगे तो आजके इस पोस्ट से आप जान सकते है की मोबाइल से वीडियो कॉल कैसे करे! साथ ही इस पोस्ट में आपको वीडियो कॉल करने वाला ऐप्स के बारेमे भी जानने को मिलेगा।
आजके समय हर किसी के पास कुछ हो या न हो एंड्राइड मोबाइल जरूर होते है कुछ लोगो के पास तो iphone भी होते है, क्युकी अब जमाना बदल गया है और आजके समय जितने भी मोबाइल है वो इतना स्मार्ट हो चूका है की लगभग कंप्यूटर के सभी कम कर सकते है।
पहले किसी दुसरे देश पर विडियो कॉल करने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करना पड़ता था, क्युकी पहले मोबाइल इतना स्मार् नहीं था की उससे विडियो कॉल कर सके, लेकिन आब तो लोग कंप्यूटर से जादा मोबाइल का उपयोग करते है और विडियो कॉल करना मोबाइल से और भी आसान हो गया है।
मोबाइल से विडियो कॉल करने वाला ऐप्स?
देखिये यदि आप ऑफलाइन मतलब बिना इन्टरनेट के वीडियो कॉल करना चाहते है तो वो भी मुमकिन है लेकिन उसमे कॉल रेट मतलब खर्चा बहुत जादा आयेगा, सबसे सही और कम खर्च में विडियो कॉल करने के लिए बेस्ट है इन्टरनेट की मदद से विडियो कॉल करना, और आज हम आप के साथ ऐसे की कुछ बेस्ट वीडियो कॉल करने वाला ऐप्स शेयर करेंगे जिसके मदद से बहुत आसानी से और फ्री में वीडियो कॉल कर सकोगे।
WhatsApp बेस्ट वीडियो कॉल करने वाला एप
मोबाइल से मोबाइल पर विडियो कॉल करने के लिए सबसे अच्छा ऐप है व्हाट्सएप अगर आप इन्टरनेट का उपयोग करते है तो सायेद आप व्हाट्सएप जरूर इस्तेमाल करते है, और अभी व्हाट्सएप के मदद से आप किसी भी मोबाइल पर फ्री में Unlimited video call कर सकते है, लेकिन जिसके मोबाइल पर आप विडियो कॉल कर रहे है उसके मोबाइल पर भी व्हाट्सएप होना जरुरी है।
Step 1. सबसे पहले आप अपने Whatsapp को ओपन करे उसके बाद जिस को विडियो कॉल करना है उसको कांटेक्ट लिस्ट से select करे अगर मोबाइल नंबर सेव नहीं है तो सेव करे उसके बाद उसके प्रोफाइल ओपन करे।
Step 2. आब चेक करे ऊपर आपको एक Video कॉल का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करे, थोड़ा वेट करे विडियो कॉल स्टार्ट हो जायेगा।
Step 3. विडियो आइकॉन पर क्लिक करने के बाद जिसको आप कॉल किया हो अगर वो ऑनलाइन है तो उसके पास विडियो कॉल जायेगा और कॉल रेसिवे करेने पर विडियो कॉल सुरू हो जायेगा।
Google Duo बेस्ट वीडियो कॉल करने वाला App
काफी समय बात करने पर देखा जाता है व्हाट्सएप पर प्रॉब्लम करता है, अगर आपको व्हाट्सएप पर विडियो कॉल करने में प्रॉब्लम हो रहा है तो आप और एक app इस्तेमाल करके फ्री में विडियो कॉल कर सकते हो जिसका नाम है Google Duo ये जो App है इसको गूगल खुद बनाया है और ये आप सिर्फ विडियो कॉल करने के लिए ही बना है।
मतलब आप इस एप से सिर्फ video calling ही कर सकते है और कुछ नहीं, तो आप सोच सकते है की ये app कितना अच्छा होगा।
Step 1. इस एप से विडियो कॉल करने के लिए दोनों मोबाइल पर ये एप होना जरूरी है मतलब आके मोबाइल पर भी और जिसको साथ आप विडियो कॉल करना चाहते हो उसको मोबाइल पर भी, तो निचे लिंक है App को डाउनलोड करे और इनस्टॉल भी करे।
Step २. गूगल Duo इनस्टॉल करने के बाद आपके मोबाइल नंबर डालके एक फ्री अकाउंट create करे, उसके बाद आपके मोबाइल contact लिस्ट में जितने भी फोन नंबर है वो सब शो करेगा आप जिसको विडियो कॉल करना चाहते है उसके साथ विडियो कॉल करे।
फीचर : ये जो App है Google duo ये बहुत मजेदर एक app है इस आप से आप जिसको भी विडियो कॉल करोगे या आपको अगर कोई विडियो कॉल करेगा तो आप कॉल रेसिवे न करके भी कोण कॉल कर रहा है वो आप देख सकोगे मतलब पहले से विडियो आपके सामने शो करना Start हो जायेगा।
Telegram बेस्ट वीडियो कॉल करने का ऐप
टेलीग्राम भी काफी बढ़िया एक मेसेजिंग एप है खास करके वीडियो कॉल करने की अगर बात की जाये तो, इस एप के मदद से आप वीडियो कॉल ही नहीं voice कॉल भी कर सकते है।
यदि आप टेलीग्राम का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल करना चाहते है तो ये बहुत आसान है।
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जेक Telegram एप को डाउनलोड करे।
- अब टेलीग्राम को इनस्टॉल करे और ओपन करे।
- अपना मोबाइल नंबर डाले और Next करे।
- अब आपके फ़ोन में एक OTP आएगा उसको डाले।
- बस अकाउंट बन गया, अब आप जिसके साथ वीडियो कॉल करना चाहते है उसके मोबाइल में भी टेलीग्राम होना चाहिए तो उसको भी टेलीग्राम अकाउंट बनाने के बोलिये।
- बस अब जिसको वीडियो कॉल करना है उसका नंबर अपने कांटेक्ट में सेव करे और टेलीग्राम में जाके सर्च करे, उसके बाद Video कॉल बटन पर क्लिक करे।
FAQs;
वीडियो कॉल आप बहुत सी तरीके से का सकते है ऑनलाइन करने के लिए आप WhatsApp, Telegram, Facebook जैसे ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। और अगर बिना इंटरनेट के करना है तो आप Jio to Jio फ्री वीडियो कॉल कर सकते है।
यदि आपको वीडियो कॉल करने के लिए बेस्ट ऐप चाहिए तो आप Google Duo, WhatsApp, Telegram, Messenger जैसे ऐप का उपयोग कर सकते है।
जिओ फ़ोन में वीडियो कॉल करने के लिए ऐप WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते है। या आप Jio से Jio नंबर पर भी फ्री वीडियो कॉल कर सकते है।
बिना व्हाट्सएप के वीडियो कॉल करने के लिए आप Telegram एप का इस्तेमाल कर सकते है।
यह भी पढ़े…
- वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे
- फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे
- मूवी देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करे
- मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाला ऐप्स
आज अपने क्या सीखा?
तो हम उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी पसंद आया है और इस पोस्ट से आपको जानने को मिल गया है की वीडियो कॉल कैसे करे? साथ में बेस्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्स के बारेमे भी पता चल गया।
यदि आपको आजका यह जानकारी सही में पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को जितना हो साके अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। यदि वीडियो कॉल करने से जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है तो निचे कमेंट में अपना सवाल पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।
Related Posts
भारत का क्षेत्रफल कितना है (Bharat Ka kshetrafal Kitna Hai) 2023
Free Fire गेम का मालिक कौन है और ये किस देश की गेम है?
Gujarat Titans का मालिक कौन है?