इंग्लिश सीखने वाला ऐप्स डाउनलोड करे – 2024

Author: WireHindi | Published On: March 13, 2024
ADVERTISEMENT

नमस्कार दोस्तों, आजके इस आर्टिकल में हम आपके साथ दुनिया के बेस्ट English Sikhne Wala Apps (इंग्लिश सीखने वाला ऐप्स) शेयर करने जा रहे है। आजके समय में इंग्लिश सीखना बहुत जरुरी है बिना इंग्लिश के आपको न अच्छे नौकरी मिलेगा न अच्छे काम।

यदि आपने पढ़ाई छोड़ दिया है और अब सोच रहे है इंग्लिश कैसे सीखे तो आपके लिए बहुत सी तरीका है और उनमे से एक है मोबाइल ऐप्स, आजके तारीख में इतना बढ़िया बढ़िया ऐप्स मिल रहा है जिनके मदद से आप अपने मोबाइल से ही कुछ ही दिनों में इंग्लिश बोलना और लिखना सिख सकते है।

तो दोस्तों अगर आपको अपने घर ब्यठे इंग्लिश सीखना है तो निचे बताया गया किसी भी ऐप का इस्तेमाल करे सभी ऐप काफी अच्छा है।

english sikhne wala apps

English सीखने वाला Apps डाउनलोड करे

आजके इस आर्टिकल में हम जितने भी इंग्लिश सीखने का ऐप्स शेयर किया है उनमे से ज्यादातर ऐप्स फ्री है मतलब बिना पैसे दिए फ्री में इंग्लिश सिख सकते है। तो चाहिए देखते है आजके इस लिस्ट में कौन कौनसा ऐप्स है। में एक लिस्ट बनाया सिर्फ बताने के लिए इसके मतलब ये नहीं है की जो ऐप लास्ट में है वो अच्छा नहीं है सभी ऐप अपने जगा पर सही है और बेस्ट है, आप अपने जरुरत के हिसाब से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है।

ADVERTISEMENT

1. Duolingo:

english sikhane ka app

इंग्लिश सिखने के लिए आजके इस लिस्ट में सबसे पहले जिस ऐप के बारेमे बात करने जा रहे है उसका नाम है Duolingo, ये बहुत पॉपुलर एक ऐप है और इसको आप बिलकुल फ्री में अपना एंड्राइड फ़ोन में इस्तेमाल कर सकते है। यदि इस ऐप की कुछ खास फीचर की बात की जाये।

तो इस एप में आपको इंग्लिश को परफेक्ट तरीके से सिखने के लिए वो सब कुछ मिलेगा जो चाहिए, यदि आपको इंग्लिश बिलकुल भी नहीं अत तो आप हिंदी से इंग्लिश सिख सकते है। इस ऐप की मदद से आप अपने जरुरत के हिसाब से इंग्लिश सिख सकते है, जैसे की आपको जॉब के लिए इंग्लिश सीखना है तो सिख सकते है, आपको राइटिंग के काम करना है इस लिए इंग्लिश सीखना है तो भी सिख सकते है, इंग्लिश से जुड़े इतना कुछ है इस ऐप में जो आपको बताना मुश्किल है खुद चेक करे पता चल जायेगा।

App NameDuolingo
Size26 MB
Download100M
PriceFree
Rating4.5

2. Busuu

busuu english sikhane wala app

सिर्फ इंग्लिश ही नहीं यदि आपको एक बेस्ट Languages Learing ऐप चाहिए तो आपके लिए बेस्ट है Busuu ऐप, इस आपके मदद से आप दुनिया के बहुत सी भाषा सिख सकते है, खास कर अगर आपको इंग्लिश सीखना है तो बिलकुल सिख सकते है।

यदि इस App की फीचर की बात की जाये तो इसमें आपको बहुत सी फीचर देखने को मिलेगा, जैसे की इस ऐप के मदद से आप इंग्लिश के साथ साथ Spanish, Japanese, French, German जैसे भाषा को भी सिख सकते है। इस ऐप में आपको 14 से भी ज्यादा भाषा सिखने को मिलेगा। इंग्लिश grammar, spelling, words, phrases, and conversational सीख सकते है।

App NameBusuu
Size35 MB
Download10M
PriceFree
Rating4.4

3. Hello English

hello english app

इंग्लिश सिखने के लिए Hello English एक बेस्ट ऐप है आप इसका भी उपयोग कर सकते है, इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरुरत नहीं है आप बिना इंटरनेट के भी इस ऐप का उपयोग कर सकते है। अपने हिंदी भाषा की मदद से आप इंग्लिश को सिख सकते है।

यदि इस ऐप की कुछ फीचर की बात की जाये तो इंग्लिश सिखने के लिए जो कुछ चाहिए वो सब आपको मिल जायेगा इस ऐप में, 475 Interactive Lessons मिलेगा, Teacher के साथ Discussions करने का ऑप्शन भी मिलेगा, grammar and translations से जुड़े कोई भी सवाल आप अपने टीचर को कर सकते है, नया नया वर्ड सिखने के लिए इस ऐप में आपको 10,000 words Dictionary देखने को मिलेगा, Chat Bots नाम से एक फीचर है जिसके मदद से आप Chat Bots के साथ चैट करके इंग्लिश सिख सकते है।

App NameHello English
Size42 MB
Download50M
PriceFree
Rating4.4

4. enguru Live English Learning

english sikhane wala app

अब हम जिस ऐप के बारेमे बात करने जा रहे है ये एक इंडिया के ऐप है, और इंग्लिश सीखने के लिए enguru Live English Learning एक काफी अच्छा App है। इस ऐप में आपको काफी अच्छे अच्छे फीचर देखने को मिलेगा जिसके मदद से आप अपने इंग्लिश को पहले से ज्यादा इम्प्रूव कर सकते है।

यदि इस ऐप की कुछ फीचर की बात की जाये तो इस ऐप में unlimited live English classes देखने को मिलेगा, आप अपने सवाल टीचर्स से पूछ सकते है, नया नया वर्ड सिख सकते है और भी बहुत कुछ।

App Nameenguru
Size94 MB
Download10M
PriceFree
Rating4.5

5. नमस्ते इंग्लिश

english sikhane ka best app

हिंदी से इंग्लिश सीखने के लिए नमस्ते इंग्लिश एक परफेक्ट इंग्लिश सिखाने वाला ऐप है। इस ऐप के मदद से आप अपने हिंदी भाषा की मदद से इंग्लिश को सीख सकते है। इस ऐप में आपको तरह तरह के फीचर मिलेगा आसानी से इंग्लिश सिखने के लिए।

यदि इस ऐप की कुछ बेस्ट फीचर की बात करे तो Boat Game, Balloon Game, Sentence Building जैसे फीचर देखने को मिलेगा जिसके मदद से आप अपने इंग्लिश को इम्प्रूव कर सकते है, Spoken Practice करने का अलग ही तरीका देखने को मिलेगा, आप इंग्लिश बोलकर चेक कर सकते है आपका इंग्लिश कितना सही है और कितना गलत, आप कितना अच्छे इंग्लिश बोल पते है वो भी चेक कर सकते है।

App Nameनमस्ते इंग्लिश
Size25 MB
Download1M
PriceFree
Rating4.1

English सीखने वाला ऐप्स – FAQs;

इंग्लिश सीखने के लिए बेस्ट ऐप कौन सा है?

यदि आपको एक बेस्ट इंग्लिश सीखने वाला ऐप चाहिए तो आप “नमस्ते इंग्लिश” का इस्तेमाल कर सकते है हिंदी भाषा से इंग्लिश सिख सकते है।

घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे फ्री?

घर बैठे इंग्लिश फ्री में सीखने के लिए आप मोबाइल ऐप का उपयोग करे बेस्ट है, आजके समय में ऑनलाइन लाखो ऐप है जिसके मदद से आप इंग्लिश सीख सकते है, जैसे की Hello English, Duolingo काफी अच्छा ऐप है इसका उपयोग कर सकते है।

यह भी पढ़े…

आज अपने क्या जाना?

आजके इस आर्टिकल में हमने बेस्ट इंग्लिश सीखने वाला ऐप्स के बारेमे जाना, उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया है और इस आर्टिकल से आपको पता चल गया है की सबसे अच्छा इंग्लिश सीखने वाला ऐप कौनसा है।

यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो पोस्ट को शेयर करे, कौनसा ऐप सबसे ज्यादा अच्छा लगा निचे कमेंट करके बताये, यदि आपके पास कोई बेस्ट ऐप है तो उसका नाम भी कमेंट में बता सकते है।

ADVERTISEMENT
पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment