अपने नाम का सिग्नेचर कैसे बनाये? सबसे आसान तरीका

Author: WireHindi | Published On: May 17, 2024

नमस्कार दोस्तों, आजके इस आर्टिकल में हम सीखेंगे की अपने नाम का सिग्नेचर कैसे बनाये वो भी मोबाइल से। यदि आपको अपने नाम से Signature बनाना है तो बिलकुल बना सकते है। हम सब का अपना अपना सिग्नेचर है और हम अपने नाम का ही सिग्नेचर करते है। तो अगर आपको Digital Signature करना है वो भी मोबाइल से तो आजके इस आर्टिकल में हम वही दिखाया है।

अपने नाम का सिग्नेचर करना बहुत आसान है लेकिन मोबाइल पर करना उतना भी आसान नहीं है अगर सही तरीका न पता हो तो, इस आर्टिकल हम हम आपके साथ बेस्ट कुछ तरीका बताएंगे जिस तरीके के मदद से आप सिर्फ एक ही क्लिक में अपने नाम का सिग्नेचर बना सकते है।

अपने नाम का सिग्नेचर कैसे बनाये

अपने नाम का सिग्नेचर कैसे बनाये?

अपने नाम से यानि की जैसे मेरा नाम परवेज़ है तो मुझे मेरे नाम का सिग्नेचर बनाना है ठीक उसी तरह आपका जो नाम है आप उसी नाम से सिग्नेचर बना सकते है। किसी को S नाम से सिग्नेचर बनाना है, किसी को P नाम से सिग्नेचर बनाना है तो किसी को M नाम से सिग्नेचर बनाने है, निचे बताया गया तरीका से आप हर टाइप के सिग्नेचर बना सकते है।

STEP 1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में एक ऐप इनस्टॉल करना है और उस ऐप का नाम है Electronic Signature Maker, यह ऐप काफी अच्छा है और इसका डाउनलोड और रेटिंग भी काफी अच्छा है। तो निचे डाउनलोड लिंक है सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करे उसके बाद इनस्टॉल करे।

apne name ka signature kaise banaye

STEP 2. ऐप इनस्टॉल हो जाये के बाद सिंपल ओपन करे कुछ परमिशन देना है उसके बाद कुछ निचे की तरह ऐप आपके सामने खुल जायेगा।

STEP 3. इस ऐप में आपको अलग अलग टाइप के सिग्नेचर करने को मिलेगा, जैसे की आप अपना नाम टाइप करके स्टाइलिश font का इस्तेमाल करके सिग्नेचर कर सकते है, इतना ही नहीं Draw Signature के मदद से अपने हाथ से सिग्नेचर कर सकते है, किसी पेपर पर अपना सिग्नेचर करके उसको Scan Signature पर क्लिक करके स्कैन कर सकते है, यदि आपको PDF या दूसरे किसी डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर करना है तो वो भी कर सकते है SignDocument पर क्लिक करके।

अपने नाम का सिग्नेचर कैसे बनाये

STEP 5. जैसे की आप देख सकते है में अपने सिग्नेचर हाथ से draw किया है आप भी इस तरह कर सकते है, draw करने के लिए निचे आपको अलग अलग टूल्स देखने को मिलेगा उसका उपयोग करके अपने सिग्नेचर को और ज्यादा परफेक्ट बना सकते है।

STEP 5. जसिग्नचर का काम पूरा होने के बाद ऊपर आपको ठीक का आइकॉन दिख रहा है उस पर क्लिक करना है।

नाम सिग्नेचर बनाये

STEP 6. अब सिग्नेचर को अपने फ़ोन में Save करने के लिए आपको Save As PDF या Save Transparent पर क्लिक करना है

अपने नाम का सिग्नेचर बनाये

बिना किसी ऐप के नाम का सिग्नेचर कैसे बनाये?

यदि आपको मोबाइल ऐप का उपयोग नहीं करना है और आप सिर्फ ऑनलाइन ही अपना eSignautre करना चाहते है तो बिलकुल कर सकते है। निचे बताया गया स्टेप को फॉलो करे।

  1. सबसे पहले आपको “createmysignature.com” इस वेबसाइट पर जाना है।
  2. अब आपके सामने दो ऑप्शन आएगा पहला Draw by Hand और दूसरा Type in
  3. यदि आप हाथ से draw करने सिग्नेचर करना है तो Draw by Hand को सेलेक्ट करे।
  4. और अगर आपको टाइप करना है तो Type in को सेलेक्ट करे और अपना नाम टाइप करे।
  5. बस सिग्नेचर हो जाने के बाद आपको निचे Download Signautre का बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे और सिग्नेचर को डाउनलोड करे।
अपने नाम का सिग्नेचर कैसे बनाये

अपने नाम का सिग्नेचर कैसे बनाये – FAQs

सिग्नेचर बनाने वाला बेस्ट ऐप?

यदि आपको अपने नाम का सिग्नेचर बनाने के लिए कोई बेस्ट ऐप की खोज है तो आप Electronic Signature Maker, Signeasy – Sign and Fill Docs, Signature Maker, Sign Creator इनमे से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है।

PDF डॉक्यूमेंट में सिग्नेचर कैसे करे?

यदि आप किसी डॉक्यूमेंट या पीडीएफ में सिग्नेचर करना चाहते है तो “createmysignature.com” टूल का इस्तेमाल करके कर सकते है या फिर Sejda.com से भी कर सकते है।

eSign कैसे करे?

eSign करने के लिए आप ऊपर बताया गया जानकारी का उपयोग कर सकते है।

यह भी पढ़े…

आज अपने क्या सीखा?

तो दोस्तों उम्मीद करते है आजका यह जानकारी आपको पसंद आया है और इस आर्टिकल से आपको कुछ नया सिखने को मिला है, यदि आप आजके इस आर्टिकल से कुछ नया सीखा है और अपने नाम का सिग्नेचर बना लिया है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उनका भी मदद हो साके।

यदि इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है तो निचे कमेंट में अपना सवाल हमसे पूछे हम आपके सभी सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment