Flipkart का मालिक कौन है? फ्लिपकार्ट किस देश की कंपनी है?

Author: WireHindi | Published On: April 30, 2024

इंडिया की बेस्ट ऑनलाइन शॉपिंग (e-commerce) वेबसाइट में फ्लिपकार्ट की गिनती होती है। जब फ्लिपकार्ट कंपनी को स्थापित किया गया था तब इसके बारे में कोई भी नहीं जानता था और तकरीबन 7 से 8 साल इस कंपनी को फेमस होने में लग गए परंतु वर्तमान के समय में यह कंपनी किसी भी प्रकार के परिचय की मोहताज नहीं है।

फ्लिपकार्ट मल्टी कैटेगरी प्रोडक्ट पर आधारित वेबसाइट है, जहां से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट सेलर बनकर आप अपने सामान को भी फ्लिपकार्ट की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा दुनिया भर में बेच सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि “फ्लिपकार्ट का मालिक कौन है” और “Flipkart का फाउंडर कौन है” तथा “फ्लिपकार्ट किस देश की कंपनी है

फ्लिपकार्ट का मालिक कौन है

फ्लिपकार्ट का मालिक कौन है?

बिन्नी बंसल और सचिन बंसल के द्वारा फ्लिपकार्ट की शुरुआत की गई थी और इस प्रकार से यही दोनों व्यक्ति फ्लिपकार्ट के मालिक तथा फ्लिपकार्ट के फाउंडर हैं। साल 2007 में इनके द्वारा तकरीबन ₹10000 का इन्वेस्टमेंट करके फ्लिपकार्ट कंपनी की शुरुआत की गई थी और वर्तमान के समय में यह कंपनी 5 बिलियन से भी अधिक की कंपनी बन चुकी है।

फ्लिपकार्ट के फाउंडर सचिन बंसल और बिन्नी बंसल दोनों ही आईआईटी के विद्यार्थी हैं। इन दोनों के द्वारा अपनी पढ़ाई पूरी करने के पश्चात अमेजॉन कंपनी में काम करना प्रारंभ किया गया।

और वहां से ही उन्होंने इस बारे में जानकारी प्राप्त कि की ई कॉमर्स कंपनी अथवा ई-कॉमर्स वेबसाइट किस प्रकार से वर्क करती है। थोड़े समय पहले ही वॉलमार्ट कंपनी के द्वारा तकरीबन 77% फ्लिपकार्ट के शेयर को 16 बिलीयन डॉलर में खरीदा गया।

फ्लिपकार्ट का हेडक्वार्टर कहां है?

भारतीय कंपनी फ्लिपकार्ट का हेड क्वार्टर काफी लोगों को नहीं पता होता है। कई लोगों को यह लगता है कि फ्लिपकार्ट का हेड क्वार्टर किसी दूसरे देश में है जबकि ऐसा नहीं है। फ्लिपकार्ट का मुख्य हेड क्वार्टर हमारे भारत देश के कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु शहर में है।

बेंगलुरु शहर के अलावा फ्लिपकार्ट ने साल 2009 में ही अपने बिजनेस को और गति देने के लिए दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में भी फ्लिपकार्ट का हेड क्वार्टर बनाया।

इसके अलावा फ्लिपकार्ट का एक हेड क्वार्टर सिंगापुर में भी मौजूद है। सिंगापुर वाला हेड क्वार्टर इसलिए बनाया गया था ताकि फ्लिपकार्ट इंटरनेशनल लेवल पर भी बिजनेस कर सके।

Flipkart कंपनी का CEO कौन है?

इस कंपनी की स्थापना जब हुई थी तब फ्लिपकार्ट के पहले चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर सचिन बंसल विराजमान थे, उसके पश्चात उनके ही दोस्त बिन्नी बंसल ने फ्लिपकार्ट के सीईओ का पद संभाला। इसके साथ ही वह इसके एग्जीक्यूटिव चेयरमैन भी थे।

इसके बाद आगे बढ़ते हुए कल्याण कृष्णमूर्ति को साल 2018 में फ्लिपकार्ट के सीईओ का पद दिया गया और वर्तमान के समय में भी कल्याण कृष्णमूर्ति ही फ्लिपकार्ट कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद को संभाल रहे हैं।

फ्लिपकार्ट किस देश की कंपनी है?

बिन्नी बंसल और सचिन बंसल नाम के भारतीय लोगों के द्वारा इस कंपनी की शुरुआत की गई थी। इसीलिए यह एक इंडियन मेड कंपनी है। वर्तमान के समय में फ्लिपकार्ट कंपनी देश के अधिकतर राज्यों में अपनी सुविधाएं दे रही है।

साथ ही जिन राज्यों में अभी तक कंपनी अपनी पहुंच नहीं बना पाई है वहां पर भी कंपनी के द्वारा लगातार पहुंच बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि भारत के अधिक से अधिक इलाकों में अपनी सर्विस Flipkart के द्वारा उपलब्ध करवाई जा सके।

दूरदराज के इलाकों तक अपनी सर्विस पहुंचाने के लिए फ्लिपकार्ट, फ्लिपकार्ट डिस्ट्रीब्यूशन एजेंसी भी देती है, जिसे कोई भी व्यक्ति सामान्य सी प्रक्रिया पूर्ण करके ले सकता है और फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर के काम कर सकता है और कमाई कर सकता है।

फ्लिप्कार्ट की सहायक कम्पनी कौन-कौन सी हैं?

क्या आप जानते हैं कि Flipkart की गई सहायक कंपनियां भी है जिनके द्वारा भी लोगों को अच्छी-अच्छी सर्विस दी जा रही है साथ ही भारी मात्रा में रेवेन्यू जनरेट किया जा रहा है। नीचे फ्लिपकार्ट की मुख्य सहायक कंपनी की सूची दी गई है।

  • जबांग
  • मिंत्रा
  • फोन पे
  • टू गुड
  • ईकार्ट
  • जीवेश

Flipkart कंपनी कौन से प्रोडक्ट बेचती है?

फ्लिपकार्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको लगभग हर कैटेगरी के प्रोडक्ट आसानी से मिल जाते हैं, साथ ही आप फिल्टर करके अपने बजट के हिसाब से प्रोडक्ट को सर्च कर सकते हैं और उन्हें खरीद सकते हैं

  • मोबाइल
  • कैमरा
  • लैपटॉप
  • टीवी
  • लार्ज अप्लायंस
  • कपड़े
  • फुटवियर
  • ग्रॉसरी
  • किताबे
  • फर्नीचर

फ्लिपकार्ट का इतिहास

बिन्नी बंसल और सचिन बंसल के द्वारा साल 2007 में स्थापित की गई। फ्लिपकार्ट कंपनी भारत की बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट की कंपनी में गिनी जाती है जो डायरेक्ट तौर पर ऐमेज़ॉन के साथ टक्कर लेती है। फ्लिपकार्ट शुद्ध रूप से एक इंडियन मेड कंपनी है। इस कंपनी की शुरुआत सिर्फ ₹10000 में की गई थी।

कंपनी को शुरू करने वाले दोनों ही लोग इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के विद्यार्थी थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अमेजॉन कंपनी को ज्वाइन किया और कंपनी में काम करते करते ही उन्होंने फ्लिपकार्ट बनाने के बारे में सोचा और अपने कदम आगे बढ़ाएं।

फ्लिपकार्ट कंपनी के तकरीबन 77% शेयर को अमेरिका की कंपनी वॉलमार्ट के द्वारा खरीदा गया। यह डील 16 बिलीयन डॉलर में हुई थी। फ्लिपकार्ट की शुरुआत होने के पश्चात इस पर सिर्फ किताबों को ही बेचा जाता था परंतु बाद में इसमें अन्य कैटेगरी की चीजें भी बेचने के लिए शामिल की गई।

कोई भी व्यक्ति आसान सी कार्यवाही को पूरा करके आसानी से फ्लिपकार्ट का सेलर बन सकता है और फ्लिपकार्ट पर अपने घर पर रह कर के ही सामान बेच सकता है। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति फ्लिपकार्ट पर सामान खरीद सकता है।

फ्लिपकार्ट की स्थापना किसने और कब की?

भारत के किसी इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से पढ़े हुए सचिन बंसल और बिन्नी बंसल नाम के दो लोगों के द्वारा साल 2007 में फ्लिपकार्ट कंपनी की स्थापना की गई थी। इन दोनों के द्वारा इस कंपनी की स्थापना भारत देश के दिल्ली राज्य में की गई थी।

तकरीबन ₹10000 लगाकर के सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने फ्लिपकार्ट कंपनी को स्थापित किया था और वर्तमान के समय में फ्लिपकार्ट कंपनी 5 बिलियन से भी अधिक की कमाई कर रही है, साथ ही इंडिया के अधिकतर राज्यों में अपनी सर्विस दे रही है।

Flipkart का मालिक कौन है – FAQs:

फ्लिपकार्ट की स्थापना कब हुई थी?

फ्लिपकार्ट की स्थापना साल 2007 को हुई थी?

फ्लिपकार्ट की स्थापना कौन से शहर में हुई थी?

फ्लिपकार्ट की स्थापना दिल्ली शहर में हुई थी?

फ्लिपकार्ट की स्थापना कितने रुपए से हुई थी?

फ्लिपकार्ट की स्थापना 10000 रुपए से हुई थी?

फ्लिपकार्ट की स्थापना किसने की थी?

फ्लिपकार्ट की स्थापना सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने की थी?

फ्लिपकार्ट क्या है?

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म जिसको e-commerce प्लेफोटम भी कहा जाता है।

फ्लिपकार्ट के सीईओ कौन है?

फ्लिपकार्ट के सीईओ 2017 से Kalyan Krishnamurthy है।

यह भी पढ़े…

आज अपने क्या जाना?

तो उम्मीद करते है आजके इस आर्टिकल से आपको जानने को मिल गया की Flipkart का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है? यदि आपको यह आर्टिकल सही में हेल्पफुल लगा है तो कृपा करके अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे, यदि इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है तो निचे कमेंट करके अपना सवाल हमसे पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment