आधार नंबर से नाम पता करना? आधार कार्ड किसके नाम से है कैसे पता करे?

Author: WireHindi | Published On: August 15, 2024

नमस्कार दोस्तों आजके इस आर्टिकल में हम सीखेंगे की आधार नंबर से नाम पता करना है तो कैसे करे यानि आधार कार्ड किसके नाम से है कैसे पता करे? यदि आपके पास किसी का सिर्फ आधार नंबर है और आप चाहते है की उस आधार नंबर से नाम पता करेंगे तो बिलकुल कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री में।

यदि आप एक भारतीय है तो आपके पास जरूर आधार कार्ड है और आपके आधार नंबर भी है तो अगर आपको उसी आधार नंबर से आपके आधार कार्ड के डिटेल निकलना है तो सिर्फ एक क्लिक में निकल सकते है। आधार कार्ड आजके डेट में बहुत ही जरुरी है बैंक से लेकर हर एक काम में आधार कार्ड की जरुरत होते ही है।

तो चाहिए देखते है आधार कार्ड No से नाम पता कैसे किया जाता है, निचे हम जितने भी आसान तरीका है वो सब तरीका आपके साथ शेयर करने की कोसिस किया है, आपको जो तरीका पसंद आता है उसी का उपयोग करे और आपने आधार डिटेल निकाले।

aadhaar no se name pata karna

आधार नंबर से नाम पता करना कैसे करे?

आधार कार्ड के कोई भी काम करना है एक ही प्लेटफार्म है और उसका नाम है uidai यही एक प्लेटफार्म है जहा आपको आधार कार्ड से जुड़े सभी सुबिधा मिलेगा। आधार कार्ड नंबर से नाम पता करने के लिए भी आज हम इसी uidai का उपयोग करेंगे। यदि आप मोबाइल का उपयोग करते है तो मोबाइल से चेक कर सकते है यदि आप लैपटॉप का उपयोग करते है तो लैपटॉप से कर सकते है।

STEP 1. सबसे पहले आपको “myaadhaar.uidai.gov.in” पर जाना है उसके बाद निचे आपको Login बटन दिख रहा है उस पर क्लिक करे।

STEP 2. अब निचे आपको Download Aadhar बटन दिख रहा है उस पर क्लिक करे, डाउनलोड आधार पर क्लिक करते ही आपके सामने और एक पेज खुलेगा

STEP 3. इसमें आपको अपना आधार नंबर डालना है, उसके बाद Captcha कोड को डालना है, उसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है।

STEP 4. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा उसको डाले उसके बाद Login पर क्लिक करे।

aadhaar no se naam pata karna

STEP 5. Login करने के बाद निचे आपको Download Aadhaar बटन दिख रहा है उस पर क्लिक करे।

STEP 6. अब आपके सामने और एक पेज खुलेगा और उस पेज में आपको जो आधार नंबर डाला था उसका नाम आपको मिल जायेगा साथ ही उसका डेट ऑफ़ बर्थ और एड्रेस सब कुछ देखने को मिल जायेगा।

aadhaar no se name pata karna

नोट: आपके मनाने सवाल आ सकता है की जिनके मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है वो क्या करेगा तो दोस्तों बिना मोबाइल नंबर के कोई तरीका नहीं है आधार नंबर से नाम देखने का। यदि आपको आधार नंबर से नाम देखना है तो ऊपर बताया गया तरीका ही फॉलो करना है।

Enrolment ID से पता करे आधार कार्ड किसके नाम से है?

यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है या आपके पास आधार नंबर नहीं है तो आप बिना आधार कार्ड के भी अपना आधार कार्ड के जानकारी प्राप्त कर सकते है। ऐसा बहुत लोग है जिनका आधार कार्ड नहीं बना है लेकिन उसके Enrolment ID है तो वो Enrolment ID से ही अपना आधार कार्ड के स्टेटस चेक कर सकता है, कैसे करना है निचे बताया गया स्टेप को फॉलो करे।

  1. सबसे पहले आपको “myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar” इस लिंक पर जाना है।
  2. अब आपके सामने अलग अलग तीन ऑप्शन शो करेगा उनमे से आपको “Enrollment ID” को सेलेक्ट करना है।
  3. अब निचे Enrollment ID बॉक्स में अपना 28 डिजिट का Enrollment ID टाइप करे।
  4. निचे Captcha बॉक्स में Captcha को सही से टाइप करे उसके बाद Send OTP पर क्लिक करे।
  5. आपके फ़ोन नंबर पर एक OTP आयेगा उसको सही से डाले उसके बाद आपके सामने आधार नंबर किसका है, डेट ऑफ़ बर्थ, एड्रेस सब शो करेगा आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है डाउनलोड पर क्लिक करके।

आधार कार्ड में किसका नंबर है पता कैसे करे?

यदि आपके पास आधार कार्ड है और आपको नहीं पता है की आपके आधार कार्ड में किसका नंबर है या कौनसा नंबर है तो आप वो बहुत आसानी से चेक कर सकते है। आधार कार्ड में नंबर होना बहुत जरुरी है क्युकी बिना नंबर के आप आधार कार्ड के साथ कुछ नहीं कर सकते है, ऑनलाइन आधार कार्ड नहीं कर सकते, कोई correction करना है तो नहीं कर सकते। तो चलिए पता करते है आधार कार्ड में कौनसा नंबर है।

  1. सबसे पहले आपको “myaadhaar.uidai.gov.in” इस लिंक पर जाना है।
  2. अब निचे आपको Verify Aadhaar देखने को मिल रहा है उस पर क्लिक करे।
  3. और एक नया पेज खुलेगा उस पेज में आपको पहले बॉक्स में आपका आधार नंबर डालना है।
  4. दूसरे बॉक्स में आपको Captcha कोड को डालना है।
  5. अब Proceed And Verify Aadhaar पर क्लिक करना है।
  6. निचे आपको मोबाइल नंबर के लास्ट 3 डिजिट दिख जायेगा और इसी से आपको पता चल जायेगा कौनसा या किसका नंबर है आपके आधार पर।

आधार नंबर से नाम, पता करना – FAQs;

आधार कार्ड नंबर से पूरी डिटेल कैसे निकाले?

यदि आपको अपने आधार कार्ड नंबर से आपके आधार कार्ड डिटेल निकाल न है तो बिलकुल निकाल सकते है, इसके लिए आपको पहले myaadhaar पर जाना है, उसके बाद Download Aadhaar पर जाना है, आपका आधार नंबर डालना है मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा उसको डालना है, उसके बाद cAPTCHA कोड को डालना है बस डिटेल देखने को मिल जायेगा।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जुड़े?

आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जुड़ने के लिए एक ही ऑप्शन है आपको किसी आधार सेंटर जाना है और अपना नंबर जुड़ना है ऑनलाइन कोई भी ऑप्शन नहीं है।

आधार कार्ड बना है या नहीं कैसे पता करे?

आधार कार्ड बना है या नहीं पता करना बहुत आसान है, आपके पास जो acknowledgement slip है उसमे एक EID नंबर उसके मदद से आप पता कर सकते है myaadhaar पर जाके।

यह भी पढ़े…

आज अपने क्या सीखा?

तो दोस्तों उम्मीद करते है आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है और इस आर्टिकल से आपको जानने को मिला है की आधार नंबर से नाम, पता करना है तो कैसे करे यानि आधार कार्ड किसके नाम है कैसे पता करे, यदि आपको यह आर्टिकल सही में पसंद आया है तो आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उनको भी इसके बारेमे पता लागे।

इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है तो नकिहे कमेंट में अपना सवाल हमसे पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment