आजकल लोग बातचीत के दौरान कई अलग-अलग तरह के fancy शब्दों का प्रयोग करते हैं। खासकर सोशल मीडिया में लोग इस तरह के शब्दों को ज्यादा इस्तेमाल करते हैं ताकि उनकी बातें और भी ज्यादा आकर्षक लगे। इन्ही fancy words में एक खास vibes का भी नाम शामिल है!
लोग अपनी अलग-अलग तरह की फीलिंग को जाहिर करने के लिए इस वर्ड का इस्तेमाल करते हैं। पर जिन लोगों को इंग्लिश नहीं आती है उन लोगों को समझ नहीं आता कि Vibes का मतलब क्या होता है?
अगर आपको भी इसके मतलब के बारे में कुछ पता नहीं है तो आप Vibes meaning in Hindi के इस लेख को पढ़कर इस बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Vibes Pronunciation (उच्चारण)
Vibes – वाइब्स
Vibes Meaning in Hindi
Noun
- अनुभूति
- कंपन
- जीवंतता
- बोध
- सिहरन
Dictionary meaning की बात करे तो Vibes का हिंदी मतलब “अनुभूति” होती है। मतलब किसी चीज को लेकर आप जो भी चीजें महसूस करते हैं उसे Vibes कहते हैं।
जैसा कि आप ये बात जानते हैं कि कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिसका मतलब एकदम सीधा होता है जैसे – Love मतलब प्यार, Hate मतलब नफरत इत्यादि!
पर कुछ ऐसे भी शब्द होते हैं जिसका कोई सीधा मतलब नहीं होता है बल्कि शब्दों को समझने के लिए उनके पीछे की भावना को समझना पड़ता है।
Vibes भी उन्हीं शब्दों में से एक है। क्योंकि अनुभूति के अलावा भी Vibes के बहुत सारे मतलब होते हैं। इसका इस्तेमाल अलग-अलग तरह की बात करने के लिए किया जाता है।
Other Vibes Meaning in Hindi
Vibes को हिंदी में अनुभूति के अलावा भी और भी बहुत कुछ कहा जाता है जैसे –
Mood
Vibes शब्द का इस्तेमाल अपने mood के बारे में बताने के लिए भी किया जाता है। जैसे – अगर किसी व्यक्ति को अच्छा महसूस नहीं हो रहा है या फिर उसका मूड खराब है तो वह अपनी बात जाहिर करने के लिए कह सकता है कि – ” आज मुझे सही vibes नहीं आ रही है ! ” यानी कि मुझे अच्छा नहीं लग रहा है या मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा है!
Atmosphere
लोग कई बार vibes शब्द का इस्तेमाल दूसरे लोगों की कंपनी या फिर किसी जगह के Atmosphere व्यक्त करने के लिए भी करते हैं। ताकि दूसरो को इस शब्द से ये समझ में आ जाए कि जो आदमी इस शब्द का प्रयोग कर रहा है वह दूसरों की कंपनी में या फिर दूसरे के जगह पर इस तरह से महसूस कर रहे हैं! ज्यादातर लोग किसी दूसरे को लेकर अपनी feelings जाहिर करने के लिए कहते हैं –
“मुझे इस आदमी की vibes ठीक नहीं लग रही है“!
या फिर वह ऐसा भी कह सकते हैं कि इस आदमी से बहुत ही positive vibes आती है ! ”
जबकि किसी जगह के लिए अपनी फीलिंग जाहिर करने के लिए लोग कुछ इस तरह से अपनी बात कहते हैं –
“इस जगह की तो vibe ही अलग है!”
या फिर ऐसा भी कह सकते हैं कि मुझे इस जगह से कोई सही Vibe नहीं आ रही है।
Reaction
कई बार लोग दूसरे की बातों पर अपना रिएक्शन देने के लिए भी vibes शब्द का इस्तेमाल करते है। जैसे अगर कोई आप किसी से कहते है कि – चल भाई इस चीज में पैसा लगा देते हैं! और वो आप से कहता है कि नहीं, यार मुझे इस आइडिया से सही Vibes नही आ रही हैं ! तो यहां पर vibes शब्द का मतलब अनुभूति के साथ साथ फीलिंग जाहिर करनी हैं।
Vibes क्या होता हैं?
Vibes एक भावनात्मक शब्द है जिसका उपयोग अलग-अलग जगह की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। इस शब्द का प्रयोग मुख्य रूप से singular यानी कि एकवचन के रूप में या फिर Plural यानी कि बहुवचन के रूप में किया जाता है।
Vibes एक noun word हैं इसका इस्तेमाल किसी दूसरी चीज या फिर किसी दूसरी फीलिंग को संबोधित करने के लिए किया जाता हैं! Noun के रूप में Vibes शब्द कई सारे अलग-अलग मतलब होते है जैसे –
पूर्वाभास – मतलब किसी भी चीज के होने से पहले ही उसका अंदाजा लगा लेना!
सुकून – जब सुकून महसूस करते हैं तब अपनी फीलिंग जाहिर करने के लिए vibes शब्द का इस्तेमाल करते हैं।
इनके अलावा Vibes शब्द आभा, कंपन, सनसनी, संकेत, बोध, वातावरण आदि के लिए किया जाता है।
Vibes कितने तरह की होती है?
भावनाओं के आधार पर बात करें तो vibes मुख्यत: दो तरह का होता है –
- Positive Vibes
- Negative Vibes
ये दोनों ही vibes लोगों की अलग-अलग तरह की भावनाओं को व्यक्त करते हैं।
Positive vibes and Negative vibes meaning in hindi
जैसा कि मैंने आपको बताया Positive Vibes और Negative Vibes दो अलग-अलग भावनाओं को दर्शाती हैं। इनमें जो Positive Vibes होती है वह लोगों की सकारात्मक विचारधारा या यूं कहे की भावनाओं को व्यक्त करती हैं।
जबकि Negative Vibes लोगों की नकारात्मक भावनाओं को दर्शाती है। Negative Vibes लोगों को ज्यादा तभी आती है जब उन्हे किसी चीज को लेकर कुछ गलत अंदेशा होता है। या किसी व्यक्ति, वस्तु, जगह के लिए किसी भी तरह की नकारात्मक भावना Negative Vibes कहलाती है।
Example Sentences of Positive & Negative Vibes in Hindi
दुनिया में दो तरह की energy होती है पहली पॉजिटिव और दूसरी नेगेटिव, तो इन दोनों अलग-अलग तरह की energy को दर्शाने के लिए Positive और Negative vibes का इस्तेमाल किया जाता है।
इसके अलावा जब हमें किसी चीज को लेकर सकारात्मक फीलिंग आती है या हमें लगता है कि ये काम करना हमारे लिए और दूसरों के लिए करना सही रहेगा तो ये positive vibes होती है।
अपनी नकारात्मक मनोदशा को या फिर इसी भावना को शब्दों के जरिए व्यक्त करना ही Negative vibes कहलाता है।
English Sentence | Hindi Sentence |
You’ve got that vibe. | तुम वो बात समझ गए |
I told you I got a bad vibe from him | मैंने तुम्हे बोला था मुझे उससे कुछ नकारात्मक अनुभूति हुई थी |
his place always gives me a positive vibe. | इस जगह से मुझे हमेशा सकारात्मक चीजे ही महसूस होती हैं। |
The vibes weren’t right. | इसके संकेत सही नहीं हैं। |
Jenny gives me good vibes when I’m with her | मैं जब भी Jenny के साथ होता हूं मुझे बहुत ही अच्छा महसूस होता हैं। |
Positive और Negative Vibes में अंतर
Positive और Negative Vibes का सिर्फ मतलब ही अलग नहीं है बल्कि इसमें और भी कई अंतर है जैसे –
Negative vibes हमारे मन को दुखी करता है और हमें failure की तरफ ले जाता है जबकि positive vibes हमे success की तरफ ले जाता है।
Positive vibes लोगों को खुश और अच्छा महसूस करवाती हैं जबकि Negative vibes लोगों में डर जैसी भावनाएं पैदा करती है।
Positive vibes हमे motivate करती हैं जबकि negative vibes हमे demotivate करती हैं।
Social media पर vibes शब्द का उपयोग
अगर आप सोशल मीडिया चलाते हैं तो आपने देखा होगा कि लोग अपने पोस्ट के नीचे morning vibes, happy vibes, evening vibes, good vibes जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है।
उन शब्दों का प्रयोग लोग अधिकतर अपने अलग-अलग तरह के मुड को व्यक्त करने के लिए कहते हैं जैसे अगर कोई morning vibes कहता है तो उसका मतलब ये है कि वह इंसान अपने सुबह की vibes को सभी के साथ शेयर कर रहा है।
Vibes का मतलब जाने वीडियो में;
Vibes शब्द से जुड़े कुछ FAQs;
Vibes का हिंदी अर्थ “अनुभूति” है।
Vibes तरह की होते है – Positive Vibes और Negative Vibes
यह भी पढ़े…
आज अपने क्या सीखा?
तो साथियों इस लेख को पढ़कर vibes का Hindi meaning पता चल गया होगा, उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी यदि आपको आजका यह लेख सही में पसंद आया है तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे।
यदि Vibes Meaning से जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है है तो निचे कमेंट करे और अपना सवाल हमसे पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।
Related Posts
Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके हैं? [2024]
कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न (PDF)
😘😍🥰 Emoji Meaning in Hindi! 🖕 इमोजी का मतलब क्या है?