आजके इस पोस्ट में हम सीखेंगे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करे (Driving License Download Kaise Kare)?
यदि आपके पास कोई गाड़ी है तो आपको पता है की बाइक हो या Car या दूसरा कोई भी गाड़ी उसको चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत जरुरी है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के आप कोई भी गाड़ी नहीं चला सकते। आजके डेट में ड्राइविंग लाइसेंस बनाना बहुत आसान हो गया है आप घर से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए Apply कर सकते है।
लेकिन आजका टॉपिक ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के ऊपर नहीं है, यदि अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए Apply कर दिया आपको ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करना है तो आप इस पोस्ट को फॉलो करके ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करे वो सीख सकते है और अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते है।
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करे?
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए बहुत सी तरीका है इस पोस्ट में हम दो तरीका आपके साथ शेयर करेंगे, दोनों तरीका मोबाइल से होगा। तो चलिए सीखते है ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करे (Driving License Download Kaise Kare)?
sarathi.parivahan से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करे?
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड डाउनलोड करने का सबसे बेस्ट तरीका है sarathi.parivahan, ये सरकारी पोर्टल है इस पोर्टल से आप फ्री में अपना Driving Licence डाउनलोड कर सकते है, इसके लिए आपको जो कुछ करना है निचे स्टेप बताया गया बस फॉलो करे और डाउनलोड करे।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको sarathi.parivahan.gov.in पर जाना है, उसके बाद आपके सामने निचे की तरह पेज खुलेगा उसमे से आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना है (UP, MP, Delhi, West Bengal, Bihar) सभी स्टेट आपको इस लिस्ट में मिल जायेगा आपका जो है उसको आप सेलेक्ट करे।
स्टेप 2. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उस पेज में आपको “Driving License” पर क्लिक करे उसके बाद “Print Driving License” पर क्लिक करे।
स्टेप 3. अब आपके सामने और एक पेज खुलेगा उसमे से आपको Process पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. आपके पास जो Application Number है उस नंबर को सही से टाइप करे और आपका जो जन्म तरीका है उसको टाइप करे, उसके बाद निचे Submit पर क्लिक करे। अब आपके सामने आपका ड्राइविंग लाइसेंस शो करे Print पर क्लिक करके Driving License को प्रिंट करे या PDF में सेव करे।
mParivahan ऐप से Driving License डाउनलोड कैसे करे?
यदि आपको Virtual Driving Licence डाउनलोड करना है और मोबाइल में रखना है तो आप mParivahan आप के मदद से Virtual Driving Licence डाउनलोड कर सकते है। यदि पुलिस आप से Driving Licence मांगते है तो आप mParivahan आप ओपन करके ड्राइविंग लाइसेंस देखा देंगे तो वो Approve हो जायेगा।
तो चलिए सीखते है mParivahan से Driving License डाउनलोड कैसे करे?
स्टेप 1. सबसे पहले निचे लिंक पर क्लिक करके mParivahan ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे, उसके बाद ओपन करे।
स्टेप 2. अब आपके सामने Login पेज शो करे निचे Sing Up बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले। अब मोबाइल नंबर में OTP आएगा सुको डाले और अकाउंट क्रिएट करे।
स्टेप 3. अब आपको DL ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और साइड बॉक्स में अपना DL (Driving License) नंबर को डालना है, सर्च पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. सर्च पर क्लिक करते ही आपको अपना Driving License शो हो जायेगा, आप इसका screenshot से सकते है या डाउनलोड पर क्लिक करके License का QR कोड डाउनलोड कर सकते है, या फॉर जब जरुरत पड़े तब mParivahan ऐप को ओपन करके लाइसेंस को दिखा सकते है।
Driving License डाउनलोड कैसे करे वीडियो;
Driving License डाउनलोड कैसे करे – FAQs;
ड्राइविंग लाइसेंस निकलने के लिए आपको सबसे पहले sarathi.parivahan.gov.in पर जाना है उसके बाद अपना स्टेट सेलेक्ट करना है, Driving License पर क्लिक करना है Application No और जन्म तरीका टाइप करे उसके बाद Submit पर क्लिक करे आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस मिल जायेगा।
ऑनलाइन DL डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में mParivahan ऐप को इनस्टॉल करे उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करे उसके बाद DL बॉक्स में अपना Driving License No टाइप करे आपको अपना लाइसेंस मिल जायेगा।
मोबाइल से लाइसेंस निकलने के लिए आप mparivahan ऐप को इनस्टॉल करे अपना DL नंबर डाले आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस मिल जायेगा या फिर आप sarathi.parivahan.gov.in पर जाके अपना लाइसेंस डाउनलोड करे।
अपने फ़ोन में mparivahan ऐप इनस्टॉल करे अपना Driving License नंबर डाले बस हो जायेगा।
यह भी पढ़े…
आज अपने क्या सीखा?
तो उम्मीद करते है इस पोस्ट से अपने सीखा लिया है की ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करे (Driving License Download Kaise Kare)? यदि आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
यदि ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करे इससे जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है तो निचे कमेंट में अपना सवाल पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।
Related Posts
Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके हैं? [2024]
कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न (PDF)
😘😍🥰 Emoji Meaning in Hindi! 🖕 इमोजी का मतलब क्या है?