Delete Photo Wapas Kaise Laye? गैलरी से डिलीट फोटो वापस कैसे लाये?

Author: WireHindi | Published On: May 21, 2024

नमस्कार दोस्तों, आजके इस पोस्ट में हम बहुत जरुरी एक टॉपिक के ऊपर बात करने वाले है और वो टॉपिक है Delete Photo Wapas Kaise Laye? गैलरी से डिलीट फोटो वापस कैसे लाये?

यानि अगर आपके फ़ोन से कोई फोटो गलती से डिलीट हो जाता है तो आजके इस पोस्ट को फॉलो करके सिंपल कुछ स्टेप फॉलो करके आप बहुत आसानी से डिलीट फोटो या वीडियो को फिर से वापस ला सकते है वो भी बिलकुल फ्री में।

गैलरी से फोटो डिलीट होना कोई नई बात नहीं है, जब आप और हम अपने फ़ोन से कोई फोटो डिलीट करते है तो गलती से उस फोटो के साथ कोई जरुरी फोटो भी डिलीट हो जाता है, या कोई और आपके मोबाइल से कोई फोटो डिलीट कर देता है, तब कुछ करना नहीं होता है, लेकिन आज हम आपके साथ जो तरीका शेयर करेंगे इससे आपके डिलीट फोटो बिलकुल वापस मिल जायेगा।

डिलीट फोटो वापस कैसे लाये

गैलरी से डिलीट फोटो वापस कैसे लाये?

आज हम गैलरी से डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए दो तरीका अप्लाई करेंगे, सबसे पहले मोबाइल के Trash Bin से और दूसरा फोटो Recovery App की मदद से। तो निचे दोनों तरीका आपके साथ शेयर किया है आप अपने जरुरत के हिसाब से फॉलो करे और अपना फोटो को वापस लाये।

तो सबसे पहले बिना किसी एप के कैसे डिलीट फोटो वापस ला सकते है वो सीखेंगे तो चलिए शुरू करते है।

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के Gallery में जाना है उसके बाद Albums पर क्लिक करना है तो आपके सामने Albums खुल जायेगा।

स्टेप 2. अब आपको निचे एक ऑप्शन या एक फोल्डर मिलेगा Trash Bin नाम से या Recycle bin नाम से उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. अब अपने Recent जितने भी फोटो या वीडियो डिलीट किया है वो सब आपको देखने को मिल जायेगा।

स्टेप 4. जिन जिन फोटो या वीडियो को वापस लाना चाहते है उसको सेलेक्ट करे।

स्टेप 5. सेलेक्ट करने के बाद निचे आपको आपको Restore और Delete का बटन मिलेगा आपको वापस लाना है इस लिए आप Restore पर क्लिक करे।

delete photo wapas kaise laye

नोट: इस तरीके को फॉलो करके आप सिर्फ अपने Trash Bin से ही वापस ला सकते है, यदि अपने फोटो को Trash Bin से भी डिलीट कर दिया या आपके फ़ोन में Trash Bin नहीं है तो निचे बताया गया एप का उपयोग करे और अपना फोटो Recover करे।

DiskDigger App से डिलीट फोटो वापस कैसे लाये?

यदि आपके फ़ोन में Trash Bin या Recycle bin नहीं है या फिर आप जिस फोटो को रिकवर करना चाहते है वो फोटो Recycle bin में हे ही नहीं तब आपको इस एप का उपयोग करना है।

तो आज हम फोटो या वीडियो वापस लाने के लिए जिस एंड्राइड एप का उपयोग करने वाले है उसका नाम है DiskDigger, काफी पॉपुलर और काफी पावरफुल एप है। तो इसको इस्तेमाल कैसे करना है निचे बताया गया है।

स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे दिया गया लिंक पर क्लिक करके DiskDigger एप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है।

स्टेप 2. एप इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, बस अब एक परमिशन देना होगा उसके बाद आपके सामने एप खुल जायेगा।

स्टेप 3. अब Start Basic Photo Search बटन पर क्लिक करे, यदि आपके मोबाइल Root नहीं है तो आप Basic का ही उपयोग कर सकते है।

स्टेप 4. स्टार्ट पर क्लिक करने के बाद थोड़ा वेट करे उसके बाद Scan Complate हो जाये बस अब आप जिन जिन फोटो या वीडियो को वापस लाना चाहते है वो सब फोटो सेलेक्ट करे। निचे आपको स्कैन रिजल्ट देखने को मिलेगा की कितने फोटो स्कैन कर पाया है।

delete photo wapas kaise laye

स्टेप 5. अब फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको निचे Recover नाम से एक बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

स्टेप 6. अब आपको तीन अलग अलग ऑप्शन मिलेगा फोटो को सेव करने के लिए आप Google Drive, Dropbox, Email में फोटो सेव कर सकते है, लेकिन आज हम अपने फ़ोन गैलरी में सेव करेंगे तो आपको Save file to a custom location on your device पर क्लिक करना है और सेव करना है।

बस अब आप अपने फ़ोन के फोटो गैलरी को चेक करे अभी अभी अपने जिन जिन फोटो को रिकवर किया वो सब फोटो आपको देखने को मिल जायेगा।

बेस्ट फोटो Recover करने वाला ऐप्स

डिलीट फोटो या वीडियो को वापस लाने के लिए आजके डेट में बहुत सी मोबाइल ऐप्स है, लेकिन सभी ऐप्स अच्छे नहीं होते, लेकिन आज हम आपके लिए बेस्ट कुछ फोटो Recover करने वाला ऐप्स लेकर आया हु जो आपके डिलीट फोटो को एक क्लिक में रिकवर कर देगा।

नंबरApps नामApps डाउनलोड
1DiskDigger photo recoveryडाउनलोड लिंक
2Dr.Fone -Data & Photo Recoveryडाउनलोड लिंक
3Dumpster – Recover Deleted Photosडाउनलोड लिंक
4Deleted Photo Recoveryडाउनलोड लिंक
5Photo Recovery: Data Recoveryडाउनलोड लिंक
6EaseUS MobiSaver – Recover Photoडाउनलोड लिंक
7Photo Recovery – Restore videoडाउनलोड लिंक
8File Recovery – Restore Filesडाउनलोड लिंक
9Recovery Deleted Photos videosडाउनलोड लिंक
10UltDataडाउनलोड लिंक
11File Recovery – Restore Photosडाउनलोड लिंक
12Recover Deleted All Photosडाउनलोड लिंक
13Photo & Video & Audio Recoverडाउनलोड लिंक
14DigDeep Recovery Deleted Photoडाउनलोड लिंक
15Deleted Photo Recovery Appडाउनलोड लिंक

डिलीट फोटो वापस कैसे लाये – FAQs;

फ़ोन में से डिलीट फोटो कैसे लाये?

फ़ोन में से डिलीट फोटो लाने का बहुत सी तरीका है आप Trash Bin पर जाये अपने फ़ोन के, और उधर से Restore पर क्लिक करे आपको अपना डिलीट फोटो मिल जायेगा। या फिर DigDeep Recovery Deleted Photo एप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे और Recover करे।

डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए आप DiskDigger, Dumpster जैसे ऐप्स का उपयोग कर सकते है।

डिलीट की हुई फोटो कैसे निकाले?

डिलीट की हुई फोटो निकलने के लिए आप अपने फ़ोन में DiskDigger एप को इनस्टॉल करे, उसके बाद ओपन करे Start पर क्लिक करे, स्कैन कम्प्लेटे होने के बाद Recover पर क्लिक करे, उसके बाद Save पर क्लिक करके फोटो को सेव करे।

डिलीट वीडियो वापस कैसे लाये?

यदि आप अपने फ़ोन का कोई भी डिलीट वीडियो को वापस लाना चाहते है तो ऊपर बताया गया टिप्स को फॉलो करे प पूरी जानकारी शेयर किया गया है।

यह भी पढ़े…

आज अपने क्या सीखा?

तो उम्मीद करते है आजका यह जानकारी आपको पसंद आया होगा की डिलीट फोटो वापस कैसे लाये (Deleted Photo Wapas Kaise laye) यदि आपको यह जानकारी पसंद या और आजके इस पोस्ट को फॉलो करके अपने अपना डिलीट फोटो को Recover कर लिया तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि उनका भी हेल्प हो जाये।

यदि डिलीट फोटो वापस कैसे लाये इससे जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है तो निचे कमेंट में अपना सवाल हमसे पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment