क्रिकेट देखने किसको नहीं पसंद! हर किसी को क्रिकेट देखना पसंद है खास करके इंडिया में, क्युकी भारत में सबसे पॉपुलर कोई खेल अगर है तो वो क्रिकेट ही है। तो जब कोई Live क्रिकेट मैच होता है और आपके पास कोई TV नहीं होता है और आपको Cricket Match देखना है तो इस पोस्ट को फॉलो करके आप Live क्रिकेट मैच फ्री में देख सकते है क्यूई इस पोस्ट में हम Live क्रिकेट मैच कैसे देखे इस ऊपर पूरी जानकारी शेयर किया है।
इस पोस्ट में जो जो तरीका हम बताने वाले है ये सिर्फ ODI या T20, Asia Cup या Test क्रिकेट मैच नहीं यदि आपको Live IPL मैच देखना है या लाइव World Cup Match देखना है तो वो भी देख सकते है।
बाकि रहा इंडिया का कोई भी ODI, T20 World Cup, Test, Asia Cup हर एक मैच आप लाइव देख सकते है। तो चलिए सीखते है Live Cricket मैच कैसे देखे फ्री में?
Live क्रिकेट मैच कैसे देखे? ऑनलाइन क्रिकेट कैसे देखे? (Asia Cup, T20 World Cup) 2023
आजके डेट में ऑनलाइन फ्री लाइव क्रिकेट मैच देखने के कई तरीका है लेकिन सभी तरीका फ्री नहीं होता है, वैसे अगर आपको सही तरीके से क्रिकेट मैच लाइव देखना है तो आपको कुछ पैसा खर्च करना सही होता है, यदि आप फ्री में मैच देखते है तो उसमे भर भर के Ads दिखते है जो मैच देखने में सही मजा नहीं आता है।
तो निचे हमने कुछ ऐसा तरीका है जिसके मदद से आप फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देख सकते है और कुक तरीका ऐसा है जिसको फॉलो करके आप कुछ पैसा देके फुल HD में मैच देख सकते है जो की Legal तरीका भी होते है। तो मेरे हिसाब से हमेसा फ्री के पीछे न भागे क्युकी इंटरनेट के दुनिया में फ्री चीज़ ज्यादातर सही नहीं होता है। जो भी हो चलिए देखते है।
Disney+ Hotstar से लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखे?
आपको लग रहा होगा की Disney+ Hotstar के बारेमे तो सभी बताते है इसमें नया क्या तो दोस्तों बात अपने सही कहा है, लेकिन यदि हम इंडिया के बात करे तो ये एक ही ऐप है जिसमे आपको हर एक क्रिकेट मैच लाइव देखने को मिलता है वो भी Legal तरीके से।
यदि आप Hotstar के VIP प्लान लेते है तो इसका कीमत साल भरके लिए सिर्फ 399 होता है जोस बहुत काम है और इस कीमत में आप साल भर के जितने भी मैच है या Movies, Tv Shows है वो फ्री में देख सकते है। तो मेरे हिसाब से आप Disney+ Hotstar के 399 के प्लान ले लीजिये और पूरी साल क्रिकेट फ्री में देखे बाकि मूवी बगेरा भी।
स्टेप 1. Disney+ Hotstar इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको निचे दिया गया लिंक पर क्लिक करे, उसके बाद App को इनस्टॉल करे।
स्टेप 2. अब ऐप को ओपन करे, उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से एक अकाउंट क्रिएट करे, बस प्लान सेलेक्ट करे पेमेंट करे और 1 साल के लिए फ्री Disney+ Hotstar में लाइव क्रिकेट मैच देखे।
नोट: यदि आम JIO का सिम इस्तेमाल करते है तो आपको उसमे फ्री Disney+ Hotstar देखने को मिलता है, अपने दिनका जितने पैक रिचार्ज किया है उस हिसाब से आपको मैच देखने को मिलेगा, जैसे की आपको हर रोज 2 GB करके डाटा मिलता है तो आप Disney+ Hotstar में 2GB तक फ्री मैच देख सकते है। बाकि अगर आप Flipkart में ऑनलाइन शॉपिंग करते है और आपके पास Flipkart Coin है तो आप उस कॉइन से भी Disney+ Hotstar खरीद सकते है। और आजके समय में Airtel, Vi, BSNL, JIO, के कुछ कॉम्बो प्लान मिलता है आप उन प्लान का भी इस्तेमाल कर सकते है।
JioTV पर लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखे?
यदि आपके पास JIO सिम है तो आप JioTv का इस्तेमाल करके फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देख सकते है, लेकिन अगर आपको IPL बगेरा देखना है तो इसमें सईद आपको नहीं मिलेगा उसके लिए आपको Hotstar का ही इस्तेमाल करना है, बाकि अगर इंडिया का कोई Test, ODI, T20 मैच लाइव चल रहा है तो आप वो मैच फ्री में देख सकते है।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको JioTv ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है डाउनलोड लिंक दिया है। उसके बाद ऐप को ओपन करे।
स्टेप 2. JioTV ऐप इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे उसके बाद आपको लॉगिन करना है तो आप अपने मोबाइल नंबर डाले आपके Jio No नंबर पर एक OTP भजेगा उसको डाले लॉगिन हो जायेगा।
स्टेप 2. बस अब Sport टैब को सेलेक्ट करे और जो लाइव क्रिकेट मैच चल रहा है उसको प्ले करे।
Live Cricket TV ऐप से फ्री में लाइव क्रिकेट कैसे देखे?
यदि आपको Hotstar या JioTV का इस्तेमाल नहीं करना है बिलकुल 100% फ्री मैच देखना है तो आप Live Cricket TV इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। ये ऐप आपको Google Play Store में मिल जायेगा इसका रेटिंग भी काफी अच्छा है और डाउनलोड भी बहुत ज्यादा है।
तो अगर आपको एक फ्री क्रिकेट मैच देखने वाला ऐप चाहिए तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।
स्टेप 1. सबसे पहले निचे लिंक पर क्लिक करके Live Cricket TV ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे, उसके बाद ओपन करे।
स्टेप 2. उसके बाद लाइव जो भी मैच चल रहा होगा उस मैच टैब पर क्लिक करे थोड़ा वेट करे Ads आ सकता है क्युकी फ्री ऐप है।
ये ऐप फ्री है इस लिए आपको HD में मैच न भी देखने को मिले, हो सकता है की कभी कभी वीडियो प्ले भी न हो।
लाइव क्रिकेट Score कैसे देखे?
यदि आपको लाइव Score देखना है तो काफी सरे फ्री ऐप है जिस पर आप फ्री लाइव क्रिकेट मैच स्कोर देख सकते है। नीचे ऐसा ही कुछ ऐप के नाम बताया है किसी भी एक App को इनस्टॉल करे और लाइव स्कोर देखना सुरु करे।
- Cricbuzz – In Indian Languages
- Cricket Mazza 11 Live Line
- ESPNCricinfo – Live Cricket Scores
- Cricket Exchange – Live Scores
- Cricket Line Guru : Live Line
ऊपर जितने भी ऐप के नाम हमने बताया है सभी ऐप लाइव क्रिकेट स्कोर देखने के लिए काफी अच्छा है, किसी भी एक को Play Store से डाउनलोड करे ओपन करे और लाइव स्कोर देखना सुरु करे।
इंडिया के बहार से लाइव क्रिकेट मैच लाइव कैसे देखे?
यदि आप भारत के बहार है और आपको IPL या इंडिया के कोई क्रिकेट मैच Live देखना है तो आप yupptv ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। ये ऐप बिलकुल भी फ्री नहीं है लगभग Hotstar जैसे ऐप है इसका कुछ पेड प्लान है जिसको अगर आप रिचार्ज कर लेते है तो आपको फ्री में लाइव क्रिकेट मैच लाइव IPL देख सकते है।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे दिया गया लिंक पर क्लिक करके yupptv ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है, लैपटॉप से भी देख सकते हो उसके लिए आपको yupptv.com पर जाना है।
स्टेप 2. अब yupptv पर एक अकाउंट क्रिएट करे, अपने ईमेल या फ़ोन का इस्तेमाल करके, उसके बाद आपको कोई भी एक प्लान लेना है। बस Sport टैब में जाना है और लाइव क्रिकेट मैच देखना है।
Live Cricket Match Score देखे निचे
दोस्तों अगर आपको किसी तरह के मोबाइल ऐप नहीं इनस्टॉल करना है और आप इसी पेज में लाइव क्रिकेट मैच स्कोर देखना चाहते है तो निचे हमने एक स्कोर बोर्ड डाला है उसमे लाइव क्रिकेट मैच के स्कोर देख सकते हो बिलकुल फ्री में।
गूगल पर Live Cricket मैच देखे
गूगल का नाम तो हम सभी को पता है, जी है में उसी गूगल की बात कर रहा हु जिस पर आप सर्च करते है, यदि आपको क्रिकेट मैच के लाइव स्कोर देखना है तो आप गूगल पर देख सकते हो।
- Google पर Live Cricket Score देखने के लिए आपको गूगल में जाना है।
- गूगल पर सर्च करना है Today Cricket Score
- बस अब आपके सामने लाइव जितने भी मैच चल रहा है वो शो करेगा।
- यदि आपको इंडिया का मैच देखना है और वो लाइव चल रहा है तो उस पर क्लिक करे।
- अब आपको लाइव स्कोर देखने को मिल जायेगा।
TV पर लाइव क्रिकेट मैच (Asia Cup,T20 World) कैसे देखे?
यदि आप लाइव क्रिकेट मैच TV पर देखना चाहते है खास कर Asia Cup तो आप निचे दिया किसी भी टीवी चैनल पर लाइव Asia Cup देख सकते है। किस चैनल का कितना प्राइस है वो भी दे दिया है।
Channel Name | Channel Price (RS) |
---|---|
Star Sports 1 | 22.42 |
Star Sports HD | 22.42 |
Star Sports 2 | 7.08 |
Star Sports 2 HD | 22.42 |
Star Sports 1 Hindi | 22.42 |
Star Sports 1 Hindi HD | 22.42 |
Star Sports SELECT 1 | 22.42 |
Star Sports SELECT 1 HD | 22.42 |
Star Sports Tamil | 20.06 |
Live Cricket मैच कैसे देखे जाने वीडियो में –
मैच देखने वाला ऐप्स – FAQs:
यदि आपको लाइव IPL का मैच देखना है तो आप Disney+ Hotstar का इस्तेमाल करे क्युकी ये एक ही ऐप है जिसमे आपको Live IPL मैच फ्री में देखने को मिलेगा।
यदि आपको कुछ ऐसा ऐप की खोज चाहिए जिस पर आप फ्री में लाइव क्रिकेट देख सको तो दोस्तों आप Hotstar, JioTV, SonyLiv, Cricbuzz का उपोयग कर सकते है।
यदि आप इंडिया का मैच लाइव देखना चाहते है तो आप Star Sports चैनल का उपयोग कर सकते है, यदि आप मोबाइल से देखना चाहते है तो Hotstar, SonyLiv, JioTV का उपयोग कर सकते है।
यदि आपके पास एक जिओ फ़ोन है और आप अपने जिओ फ़ोन में लाइव क्रिकेट मैच देखना चाहते है तो बिलकुल देख सकते है, इसके लिए आपको अपने जिओ फ़ोन में Hotstar को डाउनलोड करना है Jio Store में जाके और आप Hotstar में फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हो। या फिर आप अपने जिओ फ़ोन में कोई Google.com को सर्च करे और गूगल में जाके सर्च करे Live Cricket Match Today बस आपको लाइव क्रिकेट मैच के स्कोर देखने को मिलेगा।
यदि आपको लाइव एशिया कप क्रिकेट मैच देखना है तो बिलकुल देख सकते है, लाइव एशिया कप देखने के लिए आपको अपने फ़ोन में Hotstar App को इनस्टॉल करना है और लाइव aisa cup देखना है। यदि टीवी पर देखना है तो आप Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi या फिर Star Sports 1 Hindi HD पर देख सकते है।
यह भी पढ़े..
आज हमने क्या सीखा?
तो दोस्तों उम्मीद करते है अपने सीख लिया है की Live Cricket Match कैसे देखे? यदि आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को जितना हो साके अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, कोई भी सवाल आपके मनमे है लाइव क्रिकेट मैच देखने से जुड़े तो कमेंट करे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।
Related Posts
भारत का क्षेत्रफल कितना है (Bharat Ka kshetrafal Kitna Hai) 2023
Free Fire गेम का मालिक कौन है और ये किस देश की गेम है?
Gujarat Titans का मालिक कौन है?