फ्री फायर का बाप कौन है? (Free Fire Ka Baap Kaun Hai)

Author: WireHindi | Published On: June 24, 2024

दोस्तों कैसे हो आप सब आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों फ्री फायर तो आप सभी खेलते होंगे, अगर आप भी गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि फ्री फायर का बाप कौन है? तो आज का आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत खास रहने वाला है।

Free Fire ka baap kaun hai यह हर कोई सर्च करता है और कुछ लोग यह भी सर्च करते हैं कि PUBG/BGMI का बाप कोन हैं? तो आज आपके लिए हमने संपूर्ण जानकारी नीचे लिख दी है और FREE FIRE और PUBG में क्या अच्छा है और क्या गलत सब कुछ बताया गया हैं, तो आप आर्टिकल को पुरा अवश्य पढ़े, आपको पता चल जाएगा कि फ्री फायर का बाप कौन है?

free-fire-ka-bap-kaun-hai

फ्री फायर का बाप कौन है? (Free Fire Ka Baap Kaun Hai)

दोस्तों वैसे तो हर एक की अपनी अपनी अलग पसंद होती है, मार्केट में फ्री फायर जैसे और भी बहुत से गेम उपलब्ध है, इनमें से कईयों की पॉपुलर्टी फ्री फायर से ज्यादा है, तो किन्हीं कि फ्री फायर से काफी कम है।

सभी प्लेयर्स अपने हिसाब से जो गेम खेलते हैं, उसी को दूसरे गेम्स का बाप समझते हैं, हम आपको fect के साथ बनाएंगे कि free fire ka baap kaun hai? या free fire बाप हैं, graphics की quality और popularity के हिसाब से हम PUBG/BGMI को फ्री फायर का बाप कह सकते हैं।

पहले फ्री फायर की popularity बहुत कम थी, क्योंकि लोग इस तरह के battle royal games नहीं खेलते थे, उसके बाद जब PUBG mobile launch हुआ तो battle royal games की popularity बढ़ी, इस हिसाब से हम कह सकते हैं कि PUBG/BGMI Free fire का बाप है।

किसका Graphics ज्यादा अच्छा है?

PUBG और BGMI हमेशा से ही ग्राफिक्स के मामले में सभी बैटल रॉयल गेम्स का बाप रहा हैं, फ्री फायर की popularity तो बहुत हैं, जब से पहले का PUBG बैन हुआ, लेकिन ग्राफिक्स के मामले में हमेशा से ही फ्री फायर पीछे रहा हैं।

अगर कोई व्यक्ति किसी गेम को पहली बार देखता है और उससे पूछा जाए कि कौन से ग्राफिक अच्छे हैं, तो वह व्यक्ति Pubg/bgmi के ही ग्राफिक्स को बढ़िया बताएगा, क्योंकि फ्री फायर का गेम खेलने पर गेम में जो प्लेयर होता है, वह कार्टून की तरह भागता और दिखता है।

इसी तरह हम pubg/bgmi की बात करें तो वह पूरे तरीके से वास्तविक लगता है और जब दीवार से कूदता है या कहीं पर चढ़ता है, तो वह बिल्कुल वास्तव में चढ़ने की position की तरह आ जाता है, और free fire कूदने पर सीधा ऊपर पहुंच जाता है, उसकी body की position बिल्कुल नही बदलती इसी कारण free fire को कार्टून का गेम कहा जाता है और pubg/bgmi को फ्री फायर का बाप माना जाता हैं।

Game Size किसके ज्यादा है?

Size की बात करें तो फ्री फायर का साइज 744 MB है और bgmi का size 745 MB, Pubg New State का Size 1.2 GB है, इस मामले में भी फ्री फायर का बाप Pubg और Bgmi ही है।

वास्तव में free fire, pubg new State, और Bgmi को 2GB Ram वाले स्मार्टफोन में चलाना बहुत मुस्किल हैं, बिना कलेक्शन डाऊनलोड करे तीनों गेमों को 2GB रेम वाले स्मार्टफोन में चला सकते हैं, लेकिन free fire, pubg और Bgmi में मैप और कलेक्शन डाऊनलोड करे, तो free fire 3GB का और pubg new state लगभग 3GB और Bgmi भी 2GB का हो जाता है।

इस तरह हम कह सकते हैं, कि यहां पर free fire BGMI का बाप हैं और यहां पर pubg or free fire को हम भाई-भाई कह सकते है।

Rating के हिसाब से कौन बेस्ट है?

Free Fire के प्लेस्टोर पर 1B+ Downloads, 105M Reviews और 4.2 Star की रेटिंग है, Bgmi के 50M+ Downloads, 3M Reviews और 4.3 Star की रेटिंग है, Pubg New State के 10M+ downloads, 1M Reviews और 3.7 Star की ही rating है, pubg के ban होने से तक free fire के 100M+ ही डाऊनलोड थे और तब pubg के भी 100M+ downloads थे और 4.7 Star की रेटिंग भी थी।

इस तरह हम कह सकते हैं कि अब रेटिंग और डाऊनलोड के मामले में फ्री फायर सभी गेम्स का बाप है, लेकिन फ्री फायर के डाउनलोड्स Pubg बैन होने के बाद बहुत ज्यादा बढ़े और जब पुराना Pubg था तब pubg और free fire के डाऊनलोड same थे और तब pubg की रेटिंग 4.7 star बहुत ज्यादा बढ़िया थी, इससे पता चलता है की पुराना pubg सभी मामलों में सभी गेम्स का बाप था।

फ्री फायर कब Launch हुआ?

शुरुआती Pubg Mobile 9 February 2018 को launch हुआ था, free fire 30 September 2017 को, bgmi 2 July 2021 को, pubg new state 11 November 2021 को launch हुआ और pubg pc version free fire से पहले ही launch हो गया था, जिससे relate करके ही free fire को low divice के लिए बनाया गया था।

इसलिए हम मोबाइल गेम्स में Launch Date के हिसाब से free fire को सबका बाप कह सकते है, लेकिन pubg pc सबसे पहले आया, इसलिए pubg pc free fire का बाप हो जाता है।

लोगों की पसंद

दोस्तों कोई गेम किसी दूसरे गेम का बाप है या नहीं इस बात का अंदाजा हम इस बात से भी लगा सकते हैं कि लोग उसे कितना खेलना पसंद करते हैं, बच्चों को गेम कितना ज्यादा पसंद आता है, या उस गेम पर कितनी ज्यादा लाइव स्ट्रीम की जाती है, दोस्तों अगर लाइव स्ट्रीम की बात करें तो पब्जी विनर रहता है, क्योंकि मोर्टल ने जो वन मिलियन लाइव का रिकॉर्ड बनाया था, वह भी पब्जी गेम पर था। इससे यह साबित हो जाता है कि पब्जी गेम की पॉपुलर्टी ज्यादा है और पब्जी फ्री फायर का बाप है।

दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले बताया जब पब्जी गेम नया नया लांच हुआ था तो उस समय में यह बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ था, कई लोग मानते हैं कि फ्री फायर गेम पब्जी की फोटोकॉपी है, जब आप दोनों गेम्स को एनालाइज करेंगे तो आपको यह देखने को मिलेगा कि दोनों गेम्स का एक ही सिद्धांत है।

जब इंडिया में पब्जी बैन हुआ था, तो लोगों के पास फ्री फायर ही एक दूसरा ऑप्शन था, हालांकि कई लोगों ने यह जिद भी की थी कि वह फ्री फायर गेम कभी नहीं खेलेंगे, लेकिन पब्जी गेम बेन होने के बाद फ्री फायर की मार्केट में थोड़ा उछाल आया और इसके डाउनलोड बढ़ने लगे।

फ्री फायर का बाप कौन है वीडियो में जाने

https://www.youtube.com/watch?v=w4vIdBq5NP8

फ्री फायर का बाप कौन है FAQs:

PUBG का बाप कौन है?

यदि आपके मनमे यह सवाल आता है की PUBG का बाप कौन है तो दोस्तों आजके समय में PUBG इंडिया में बैन हो चूका है और इस वजह से इंडिया आजके डेट में सबसे ज्यादा पॉपुलर गेम बन गया है फ्री फायर, लेकिन ऐसा नहीं है की फ्री फायर PUBG का बाप है, कोई किसी का बाप नहीं है दोनों बेस्ट गेम है।

फ्री फायर या BGMI कौनसा बेस्ट है?

यदि आपको मोबाइल गेम खेलना है तो आजके डेट में फ्री फायर बहुत पॉपुलर है, वैसे तो BGMI PUBG का नया Version है लेकिन आजके डेट में सबसे ज्यादा खेलने वाला गेम Free Fire है, क्युकी ये गेम काम RAM वाला फ़ोन में भी चल जाता है।

फ्री फायर गेम किसने बनाये?

ये बात तो सही है की PUBG के बाद सबसे पॉपुलर मोबाइल गेम बन गया है फ्री फायर, और आपके मनमे अगर ये सवाल आता है की फ्री फायर किसने बनाये तो दोस्तों फ्री फायर को बनाया है “Forrest Li” ने।

यह भी पढ़े…

आज हमने क्या सीखा?

आज हमने बताया कि फ्री फायर का बाप कौन है (free fire ka baap kaun hai), अब तो आप समझ ही गए होंगे कि फ्री फायर का बाप pubg को क्यों कहा जाता है।

अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कर सकते हैं, आपको कोई doubt हो या आपको कुछ जानना है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

तो दोस्तों आज के जानकारी में बस इतना ही हम आपसे किसी अलग जानकारी में अलग टॉपिक के साथ मिलते हैं, तब तक के लिए हमारे साथ जरुर जुड़े रहे।

जय हिंद, जय भारत।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment