आजके इस पोस्ट में हम सीखने वाले है की Live IPL मैच कैसे देखे? यदि आपको आईपीएल देखना पसंद है और आपके पास TV नहीं है और आपको अपने मोबाइल पर लाइव आईपीएल मैच देखना है तो इस पोस्ट को फॉलो करके बहुत आसान तरीके से फ्री में लाइव आईपीएल देख सकते हो।
आज से कुछ साल पहले 2008 में आईपीएल (Indian Premier League) का सुरुवात हुआ था, और तब से लेकर आज तक यानि 2024 तक आईपीएल आज भी उतना ही पॉपुलर है खास करके इंडिया में।
इससे पहले आईपीएल में कुल 8 टीम हुआ करते थे लेकिन 2024 से आईपीएल में कुल टीम 10 है, आईपीएल में दुनिया के सभी देशों से प्लेयर खेलते है। आईपीएल कितना पॉपुलर है ये अलग से बताने की कोई जरुरत नहीं है हर किसी को पता है। तो अब चलिए देखते है की Live IPL Kaise Dekhe (लाइव आईपीएल कैसे देखे) वो भी अपने मोबाइल फ़ोन से।
Live IPL Match कैसे देखे फ्री में?
IPL लाइव देखने के लिए काफी सारे तरीका है खास कर मोबाइल Users के लिए। जैसे की अगर आपको IPL Live Streaming देखना है तो आपको कोई ऐसा ऐप का इस्तेमाल करना होगा जिसके पास Ipl Live Streaming का Rights हो, जैसे की Hotstar के पास लाइव आईपीएल दिखाने के rights है। तो चलिए जानते है लाइव आईपीएल मैच कैसे देखे?
आजका IPL Live Score कैसे देखे?
यदि आपको आईपीएल मैच के लाइव स्कोर देखना है तो आपको किसी और जगा जाने की कोई जरुरत नहीं है, बस निचे हमने एक स्कोर बोर्ड लगा दिया है उसमे आपको आईपीएल मैच लाइव देखने को मिलेगा, सिर्फ आईपीएल ही नहीं दूसरे कोई भी लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हो।
JioCinema पर लाइव आईपीएल कैसे देखे?
JioCinema पर लाइव आईपीएल देखने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से JioCinema ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है उसके बाद निचे बताया स्टो को फोल्ल्व करना है।
STEP 1 – सबसे पहले JioCinema ऐप डाउनलोड इनस्टॉल करे, उसके बाद ओपन करे।
STEP 2 – ऐप ओपन करने के बाद निचे TATA IPL टैब देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करे, उसी टैब में आपको जितने भी मैच लाइव चल रहा है वो दिखेगा।
STEP 3 – जो भी मैच लाइव चल रहा है उस पर क्लिक करे लाइव वीडियो शुरू हो जायेगा।
Pikashow पर Live IPL कैसे देखे?
आईपीएल देखना किसे पसंद नहीं, सिर्फ इंडिया में ही नहीं पूरी दुनिया में आईपीएल बहुत ज्यादा पॉपुलर है, तो हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल होने वाला है और इस बार आईपीएल में कुल 10 टीम होने वाला है।
तो दोस्तों अगर आपको फ्री में आईपीएल देखना है किसी पैसा खर्च किये तो आपके पास एक ही बेस्ट ऑप्शन है और वो है Pikashow ऐप।
ये ऐप एक ऐसा ऐप है जिसमे आपको आईपीएल बिलकुल फ्री में देखने को मिलेगा साथ ही HD प्रिंट में बिलकुल टीवी की तरह। लेकिन ये ऐप आपको प्ले स्टोर में नहीं मिलेगा आपको इसका APK फाइल गूगल से डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है। बाकि इसको इस्तेमाल करना बहुत आसान है। बस ऐप में को खोले और Star Sports Channel को ओपन करे और आईपीएल देखना स्टार्ट करे।
Disney+ Hotstar से लाइव आईपीएल कैसे देखे?
इंडिया में यही एक ऐप है जिसके पास Ipl Live Streaming का Rights है, यदि आपको सही तरीके से लाइव आईपीएल मैच देखना है तो इसी का इस्तेमाल करना है।
वैसे तो Disney+ Hotstar फ्री ऐप नहीं है लेकिन अगर आप JIO का सिम इस्तेमाल करते है तो फ्री में जिओ सिम की मदद से लाइव आईपीएल देख सकते हो।
Hotstar का कीमत बहु काम होता है पूरी साल के लिए बस 399 Rs का ही पैसा लगता है, बदले में आप लाइव आईपीएल मैच देख सकते है साथ ही Movies और अन्य TV Shows भी देख सकते है।
Hotstar में Live IPL देखने के लिए आपको बस Hotstar App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है उसके बाद लॉगिन करना है, उसके बाद Sports पर क्लिक करना है बस लाइव मैच देखने को मिल जायेगा।
TV पर आईपीएल कैसे देखे? बेस्ट आईपीएल देखने वाला TV Channel
यदि आपके पास इंटरनेट नहीं है और आप आईपीएल लाइव देखना चाहते है तो आप फ्री में TV पर लाइव आईपीएल मैच देख सकते हो।
इंडिया में ही नहीं दुनिया के किसी भी देश से आप लाइव आईपीएल देख सकते हो और जिस चैनल पर आप लाइव आईपीएल देख सकते है उसका पूरी लिस्ट हमने निचे दिया है आप इन चैनल पर लाइव आईपीएल देख सकते हो।
देश | TV चैनल |
India | Star Sports (Hindi, 1, 2, 3) |
United Kingdom | Sky Sports & Sky Sports Cricket |
United States | Willow TV |
Australia | Fox Sports, Yupp TV |
South Africa | SuperSport |
Pakistan | Geo Super (TBC) |
New Zealand | Sky Sport NZ (Sky Sport 2) |
Caribbean | Flow Sports (Flow Sports 2) |
Canada | Willow TV |
Bangladesh | Channel 9 |
Afghanistan | Lemar TV, Radio Television Afghanistan (RTA) |
Nepal | Yupp TV, Net TV Nepal, SimTV Nepal |
Sri Lanka | Yupp TV, SLRC, Dialog TV, PeoTV |
Maldives | Yupp TV, Medianet |
Singapore | Disney + Hotstar (StarHub TV+) |
ऊपर कुछ 16 देश का नाम है और उन देश के जिस चैनल पर आप आईपीएल देख सकते है उन channels का नाम भी है, यदि आप इन देश से आईपीएल देखना चाहते है तो देख सकते है।
Google से लाइव आईपीएल मैच कैसे देखे?
गूगल हर किसी को इसके बारेमे पता है, यदि आपको आईपीएल Live देखना है खास कर स्कोर तो आप गूगल पर जाके लाइव आईपीएल मैच स्कोर देख सकते हो।
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है, बस आपको Google.com पर जाना है और जिस आईपीएल मैच लाइव चल रहा है उस टीम का नाम लिखना है या फिर Today Live IPL सर्च करना है।
बस आपके सामने लाइव जिस टीम का मैच चल रहा होगा वो दिख जायेगा और ुका रियल टाइम अपडेट स्कोर भी देखने को मिल जायेगा।
यूट्यूब से लाइव आईपीएल कैसे देखे?
आजके डेट में यूट्यूब बहुत ज्यादा पॉपुलर है और आप इसी यूट्यूब पर लाइव आईपीएल मैच देख सकते हो लेकिन अलग तरीके से।
यूट्यूब पर कुछ ऐसे spotrs चैनल है जो लाइव आईपीएल मैच के commentary करते है, और आपको उसी चैनल पर commentary के मदद से लाइव स्कोर जानने को मिल जायेगा।
जैसे रेडियो में सुनने को मिलता है ठीक उसी तरह आप यूट्यूब पर commentary के मदद से लाइव आईपीएल का मजा ले सकते है।
Thop TV पर आईपीएल लाइव कैसे देखे?
यदि आपको कोई ऐसा तरीका की खोज है जिस पर आपको फ्री में आईपीएल लाइव वीडियो के साथ देखने को मिले तो इसके लिए एक बहुत बढ़िया ऐप है और उस ऐप का नाम है Thop Tv, इस ऐप में आपको भारत के बहुत सी टीवी चैनल देखने को मिलेगा उनमे से एक है Star Sports और आपको तो पता है की आईपीएल सिर्फ और सिर्फ Star Sports में देखने को मिलेगा।
तो अगर आपको फ्री में आईपीएल देखना है तो आप गूगल में जाके सर्च करे Thop Tv और आपको APK मिलेगा उसको इनस्टॉल करना है और ऐप ओपन करने Star Sports चैनल में जाना है बस आईपीएल देखने को मिल जायेगा।
Live IPL देखने वाला Apps
यदि आपको कुछ ऐसा ऐप चाहिए जिस ऐप में आपको फ्री लाइव आईपीएल देखने को मिले तो बिलकुल ऐसा ऐप है लेकिन ये सब ऐप इंडिया में बंद है और ऐसा ही कुछ ऐप;
- JioCinema
- OreoTV Live
- Thop Live Cricket
- Live NetTV
- PikaShow
- HD Streamz APK
- AOS TV
इन ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते है लेकिन ये सभी ऐप भारत में illegal है। बाकि कहा से डाउनलोड करना है गूगल में जाके सर्च करे मिल जायेगा।
IPL में कितने टीम है और इनका नाम क्या है?
सईद आपको पता होगा की अब तक आईपीएल में सिर्फ 8 टीम हुआ करता था, लेकिन इस बार से आईपीएल में 10 टीम होगा, 2 टीम इस बार ज्यादा है। तो चलिए जानते है कौन दो टीम इन बार ऐड हुआ है और पूरी आईपीएल में कौन कौन टीम शामिल है।
- चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
- मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)
- कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
- राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
- सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
- पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
- दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
- लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)
- गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)
Disclaimer: यह पोस्ट सिर्फ और सिर्फ education purpose के लिए लिख गया है, इस पोस्ट में बताया गया किसी भी App के साथ WireHindi का कोई भी लेना देना या लिंक नहीं है, न हम Illegal Apps बनाते है न हम किसी तरह के illegal apps की प्रचार करते है। इस पोस्ट में सिर्फ ये बतानी की कोसिस किया है की इन सब ऐप के मदद से आप आईपीएल लाइव देख सकते है। हम चाहते है की आप हमेसा सही तरीके से आईपीएल मैच देखे न की illegal तरीके से।
लाइव आईपीएल मैच कैसे देखे जाने वीडियो में ;
Live IPL कैसे देखे से जड़े कुछ – FAQs;
फ्री में लाइव आईपीएल देखने के लिए अपने फ़ोन में JioCinema ऐप का इस्तेमाल करे क्युकी इसी ऐप में आपको फ्री में लाइव आईपीएल देखने को मिलेगा।
यदि आपको मोबाइल से आईपीएल देखना है तो आप JioCinema, OreoTV Live, Thop TV, जैसे मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो।
IPL देखने के लिए आप गूगल प्ले से JioCinema ऐप को इनस्टॉल करे अकाउंट बनाया आपको आईपीएल देखने को मिल जायेगा।
यह भी पढ़े…
- क्रिकेट मैच लाइव कैसे देखे?
- Free Fire गेम का मालिक कौन है?
- BGMI क्या है APK डाउनलोड कैसे करे?
- Free Fire का बाप कौन है?
आज हमने क्या सीखा?
तो दोस्तों आजके इस पोस्ट में हमने जाना की आखिर IPL Kaise Dekhe (लाइव आईपीएल कैसे देखे) वो भी बिलकुल फ्री में। साथ ही कुछ ऐसे तरीके के बारेमे जाना जो सईद आपको पहले नहीं पता था। यदि आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है तो पोस्ट को शेयर करे।
लाइव आईपीएल कैसे देखे इससे जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है तो कृपा कमेंट में अपना सवाल पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।
Related Posts
कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न (PDF)
😘😍🥰 Emoji Meaning in Hindi! 🖕 इमोजी का मतलब क्या है?
Airtel, Vi, Jio, BSNL का मोबाइल Number कैसे निकाले? [2024]