कैसे हो आप, आजके इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Game डाउनलोड कैसे करे मोबाइल या लैपटॉप के लिए? यदि आपको गेम खेलना पसंद है तो आजका यह जानकारी आपके लिए काफी मज़ेदार होने वाला है।
आजके समय में में गेम डाउनलोड करना बहुत आसान है लेकिन सही जानकारी न होने पर हम गेम डाउनलोड नहीं कर पाते, तो अगर आप मोबाइल गेम डाउनलोड करना चाहते है आपके पास Google Play store है या Apple App Store है साथ लेकिन कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए अगर गेम डाउनलोड करना हो तो थोड़ा मुश्किल हो जाता है, तो आज हम सब मुश्किल को आसान बनाने वाले है इस एक पोस्ट के जरिये 😉 तो चलिए सुरु करते।
Game डाउनलोड कैसे करे?
सबसे पहले ये जानना बहुत जरुरी है की आप किस प्रकार के गेम डाउनलोड करना चाहते है! मोबाइल गेम या PC गेम ? आप जिस टाइप के गेम डाउनलोड करना चाहते है उन सभी के बारेमे निचे हमने तरीका बताया है आप अपने हिसाब से और अपने जरुरत के हिसाब से डाउनलोड करे।
मोबाइल गेम डाउनलोड कैसे करे?
मोबाइल गेम मतलब आपके हात में जो स्मर्त्फोने है उसके लिए गेम डाउनलोड कैसे कर सकते है, हो सकता है की आप Iphone User या फिर हो सकता है की आप एंड्राइड User हो तो दोनों के तरीका हम आपको दिखने वाले है।
एंड्राइड मोबाइल गेम डाउनलोड कैसे करे?
यदि आपके पास एक एंड्राइड फ़ोन है और आप उसके लिए गेम डाउनलोड करना चाहते है तो आपके पास बहुत सरे तरीके है गेम डाउनलोड करने का निचे स्टेप को फॉलो करे और जितने मर्जी गेम डाउनलोड करे।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से Play Store एप को ओपन करना है, उसके बाद Game Tab में क्लिक करना है, निचे देखिये।
स्टेप 2. अब आपके सामने लाखो गेम आ जायेगा साथ ही अलग अलग Categories भी मिलेगा यदि आपको Action गेम पसंद है तो आप Categories में जा सकते है यदि आपको Racing गेम पसंद है तो आप उस Categories में जा सकते है। तो आपको किसी भी एक Categories में जाना है और अपना पसंद का गेम को सेलेक्ट करना है।
स्टेप 3. आब आपको अपने पसंद का कोई भी एक गेम को ओपन करना है उसके बाद गेम को डाउनलोड करने के लिए Install पर क्लिक करना है। इनस्टॉल पर क्लिक करते ही आपका गेम डाउनलोड और इनस्टॉल दोनों हो जायेगा एक साथ।
यदि आपको एंड्राइड मोबाइल में गेम खेलना है तो आप इसी तरीके से गेम डाउनलोड करे और जितने मर्जी गेम डाउनलोड कोई प्रॉब्लम नहीं होने वाला, बाकि और भी तरीका है जैसे APK डाउनलोड उसके बारेमे भी निचे बताया गया है आप निचे देख सकते हो।
Iphone के लिए गेम डाउनलोड कैसे करे?
यदि आपके पास Iphone है और आपको गेम डाउनलोड करना है तो आपके पास एक ही तरीका है और वो है App Store है आपको इसी से गेम डाउनलोड करना है, क्युकी एंड्राइड की तरह आप APK Iphone में इनस्टॉल नहीं कर सकते, तो चलिए App Store से गेम डाउनलोड कैसे किया जाता है वो सीखते है।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको “apple.com/app-store” पर जाना है, उसके बाद अपने apple id से Login करना है, आब सर्च बॉक्स में जो भी गेम आपको खेलना है वो सर्च करना है कुछ इस तरह से।
स्टेप 2. आब आपके सामने गेम का रिजल्ट शो करेगा, जो गेम आपको चाहिए था वो अगर App Store में है तो मिल जायेगा आब उस गेम को डाउनलोड करे खुदसे इनस्टॉल हो जायेगा।
मोबाइल गेम का APK & OBB डाउनलोड कैसे करे?
यदि आपको Game का APK और OBB फाइल डाउनलोड करना है तो आपको 3rd पार्टी किसी वेबसाइट से डाउनलोड करना है, तो चलिए सिकते है कैसे करते है गेम का APK & OBB फाइल।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको APKPURE पर जाना है इस वेबसाइट में आपको मोबाइल के लगभग सभी गेम और उनके APK और OBB फाइल मिल जाता है।
स्टेप 2. आब आपको जिस गेम का APK और OBB फाइल डाउनलोड करना है वो गेम सर्च करे, एंड्राइड के लगभग सभी गेम आपको इस वेबसाइट में फ्री में मिल जायेगा।
स्टेप 3. गेम डाउनलोड करने के लिए आपको उस गेम को ओपन करना है उसके बाद निचे एक Download बटन मिलेगा उस पर क्लिक करना है, उसी डाउनलोड फाइल में आपको APK & OBB दोनों मिल जायेगा।
लैपटॉप के लिए गेम डाउनलोड कैसे करे?
यदि आपके पास एक लैपटॉप या डेस्कटॉप PC है और आप अपने लैपटॉप के लिए गेम डाउनलोड करना चाहते है तो बिलकुल डाउनलोड कर सकते हो।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको “www.gametop.com” इस वेबसाइट पर जाना है, उसके बाद आपको अपने पसंद का कोई भी एक गेम सर्च करना है, आप इस वेबसाइट से अपने Slow कंप्यूटर के लिए भी गेम डाउनलोड कर सकते हो, तो गेम को सर्च करके ओपन करना है।
स्टेप 2. आब आपको जो गेम पसंद है उसको ओपन करे उसके बाद आपको एक Download बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे आपका गेम डाउनलोड होना सुरु हो जायेगा।
नोट: कंप्यूटर गेम डाउनलोड करने के लिए बहुत भी काफी सरे तरीका है और कुछ वेबसाइट भी है उन सभी वेबसाइट का लिंक हम निचे दे दिया है आप उन वेबसाइट का इस्तेमाल करके भी गेम डाउनलोड कर सकते हो।
बेस्ट कुछ गेम डाउनलोड साईट
- megagames.com
- myplaycity.com
- ea.com
- oceanofgames.com
- gametop.com
- origin.com
गेम डाउनलोड से जुड़े कुछ – FAQs:
फ्री गेम डाउनलोड करना बहुत आसान है क्युकी ये एक मोबाइल गेम है इस लिए आप Google Play Store में जाये उसके बाद Free Fire सर्च करे आपको गेम मिल जायेगा इनस्टॉल पर क्लिक करे डाउनलोड और इनस्टॉल दोनों हो जायेगा।
यदि आप किसी भी मोबाइल गेम कैसे की फ्री फिरे, BGMI, PUBG को लैपटॉप में खेलना चाहते हो तो उसके लिए आपको emulator का इस्तेमाल करना है, जैसे की “NoxPlayer, BlueStacks etc.
यदि आपको PUBG गेम खेलना है तो वो तो अभी इंडिया में बैंड है लेकिन आप उसके जैसे और दो गेम डाउनलोड कर सकते हो BGMI & PUBG New State ये दोनों आपको Play Store
गेम डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ करने की जरुरत नहीं है, बस जिस गेम को डोलोड करना है उसको प्ले स्टोर में सर्च करे अगर नहीं मिलता तो आप गूगल पर सर्च करे मिल जायेगा। या फिर आप APKPure जैसे वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते है।
यदि आप लैपटॉप के लिए गेम डाउनलोड करना चाहता है तो आप गूगल सर्च करे या mygamecity, myplaycity पर जाके भी गेम डाउनलोड कर सकते है।
यह पोस्ट भी पढ़े…
आज हमने क्या सिखा?
तो दोस्तों आजके इस पोस्ट से हमने सिखा की मोबाइल और लैपटॉप के लिए गेम डाउनलोड कैसे करते है, यदि आपके मनमे ये सवाल है की Game डाउनलोड कैसे करे तो इस पोस्ट में आपको उसी सवाल के जवाब बहुत असान शब्द में मिल जायेगा।
तो दोस्तों अगर आपको आजका यह जानकारी पसंद आया तो कृपा करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जितना हो सके शेयर करे, गेम डाउनलोड को लेकर कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछे हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।
Related Posts
Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके हैं? [2024]
कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न (PDF)
😘😍🥰 Emoji Meaning in Hindi! 🖕 इमोजी का मतलब क्या है?