Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके हैं? [2023]

यदि बात करे सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तो सबसे ऊपर जिस एप का नाम आयेगा उसका नाम है इंस्टाग्राम। यदि आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है तो आप भी चाहते होंगे की आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा Followers हो, ठीक उसी तरह आपके मनमे यह भी सवाल आता होगा की पूरी दुनिया में Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके हैं?

और हम इंडियन है तो हमें ये भी जानना पसंद होगा की भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं? यदि आपको सही में इन सवाल का जवाब चाहिए तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के बाद आपको अपना सवाल का जवाब मिल जायेगा।

आज से कुछ 10 साल पहले 2010 में इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सुरुवात हुआ था, तब इस एप का बस एक ही मकसद था और वो है फोटो शेयर करना, लेकिन धीरे धीरे इस ऐप में दुनिया भर के सभी पॉपुलर फीचर को ऐड कर दिया और इसी वजह से ये एप आज इतना ज्यादा पॉपुलर है।

इंस्टाग्राम इतना ज्यादा पॉपुलर होने के पीछे TikTok का भी हात है खास कर इंडिया में, इंडिया में जबसे टिकटोक बंद हुआ है तब से इंस्टाग्राम Reels बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चूका है, और जो लोग पहले टिकटोक का इस्तेमाल करते थे Short वीडियो के लिए आज वो लोग Reels का इस्तेमाल करते है।

सिर्फ इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पॉपुलर होने का और एक वजह है “सेलिब्रिटी” Hollywood, Bollywood, Cricketers, Singers, दुनिया के जितने भी पॉपुलर सेलिब्रिटी है हर कोई इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करता है। और आजके डेट में देखा जाये तो इन्हीं सेलिब्रिटी का सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम Followers है।

आज हम दो तरह से Most-followed Instagram accounts के लिस्ट आपके साथ शेयर करने जा रहे है, एक पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम Followers किसके है और भारत में सबसे ज्यादा Followers किसका है? तो निचे पूरी लिस्ट है एक एक करके चेक करे।

instagram par sabse jyada followers kiske hai

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा Followers किसके हैं – 2023

RankAccount NameFollowers (Millions)Country
1Instagram555 MUnited States
2Cristiano Ronaldo486 MPortugal
3Kylie Jenner371 MUnited States
4Lionel Messi365 MArgentina
5Selena Gomez349 MUnited States
6Dwayne Johnson340 MUnited States
7Ariana Grande334 MUnited States
8Kim Kardashian331 MUnited States
9Beyonce277 MUnited States
10Khloe Kardashian270 MUnited States
11Justin Bieber260 MCanada
12Kendall Jenner259 MUnited States
13National Geographic241 MUnited States
14Nike240 MUnited States
15Taylor Swift226 MUnited States
16Jennifer Lopez223 MUnited States
17Virat Kohli217 MIndia
18Nicki Minaj202 MTrinidad and Tobago United States
19Kourtney Kardashian200 MUnited States
20Miley Cyrus184 MUnited States
instagram par sabse jyada followers kiske hai

1. Instagram : पहला नंबर पर जो है वो खुद इंस्टाग्राम है, जी हा कोई दूसरा नहीं इंस्टाग्राम का ही सबसे ज्यादा Followers है। इंस्टाग्राम का कुल फॉलोअर्स है 555 Million, इसके आस पास कोई और कोई अकाउंट नहीं है।

2. Cristiano Ronaldo : दूसरे नंबर जो है उसका नाम ही काफी है ये बताने के लिए की वो कौन है, जी है हम Cristiano Ronaldo की बात कर रहे है जो दुनिया के सबसे पॉपुलर Footballer में से एक है, इनका इंस्टाग्राम पर अब तक 486 Million Followers है।

3. Kylie Jenner : नंबर 3 पर जो है उसका नाम है Kylie Jenner, ये एक अमेरिकी मॉडल है, इनका इंस्टाग्राम Followers 371 Million है।

4. Lionel Messi : दुनिया के सबसे पॉपुलर Footballer Messi और इसका इंस्टाग्राम कुल Followers 365 Million है।

5. Selena Gomez : पॉपुलर अमेरिकी सिंगर Selena Gomez इस लिस्ट के 5 नंबर पर है और इसका टोटल Followers 349 Million है।

6. Dwayne Johnson : लोग इनको Rock के नाम से जानते है, Dwayne Johnson पहला Actor है जो इस लिस्ट के 6 नंबर पर है, इसके ऊपर और किसी actors है इतना ज्यादा इंस्टाग्राम Followers नहीं है, इसका कुल 340 Million फोल्लोवेर्स है।

7. Ariana Grande : दुनिया के सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स के लिस्ट के नंबर 8 पर है Ariana Grande, ये एक अमेरिकी सिंगर है, इनका लगभग 334 Million फोल्लोवेर्स है।

8. Kim Kardashian : दुनिया के लोकप्रिय मॉडल Kim Kardashian इंस्टाग्राम के सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स के लिस्ट में नंबर 7 में है, इनका कुल फोल्लोवेर्स 334 Million है।

9. Beyonce : ये एक अमेरिकी सिंगर है और बहुत पॉपुलर भी है, टॉप इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स के लिस्ट में ये 9 नंबर पर आता है और इनका कुल 277 Million फोल्लोवेर्स है।

10. Khloe Kardashian : दुनिया के सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स वाला इंस्टाग्राम अकॉउंट के लिस्ट में 10 नंबर पर जो है उसका नाम है Khloe Kardashian, ये एक अमेरिकी मॉडल है और इनका कुल फोल्लोवेर्स 270 Million है।

इंडिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा Followers किसके हैं? 2022

ऊपर हमने पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स किसके है उसका पूरी लिस्ट देख, अब चलिए देखते है इंडिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम frollowers किसके है?

RankAccount NameFollowers (Millions)
1Virat Kohli217 M
2Priyanka Chopra82.8 M
3Shraddha Kapoor75.4 M
4Neha Kakkar71.7 M
5Narendra Modi70.4 M
6Alia Bhatt71.5 M
7Deepika Padukone69.5 M
8Katrina Kaif67.6 M
9Jacqueline Fernandez63.7 M
10Akshay Kumar63.5 M
11Anushka Sharma60.5 M
12Urvashi Rautela57.6 M
13Salman Khan54.7 M
14Sunny Leone54.2 M
15Disha Patani53.9 M
16Kriti Sanon51.1 M
17Hrithik Roshan44.3 M
18Jannat Zubair 44.7 M
19Varun Dhawan44.4 M
20Kapil Sharma43.3 M

1. Virat Kohli : भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स जिनके पास है उनका नाम ही काफी है, जी है या कोई बॉलीवुड एक्टर नहीं है ये भारत का सबसे पॉपुलर क्रिकेट Virat Kohli है, इनका कुल फोल्लोवेर्स 206 मिलियन है।

2. Priyanka Chopra : सईद इसके बारेमे भी सबको पता ही होगा, जी है भारत के दूसरा सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम्म फोल्लोवेर्स इनके पास ही है, Priyanka Chopra का कुल फोल्लोवेर्स 82 मिलियन से भी ज्यादा है।

3. Shraddha Kapoor : इस लिस्ट के तीसरे नंबर पर जो है वो भी एक इंडियन actress है, इनके पास कुल इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स है 75 मिलियन।

4. Neha Kakkar : भारत का सबसे पॉपुलर सिंगर है ये, सईद आप भी इनका गाना सुनते होंगे, Neha Kakkar का कुल इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स 71 मिलियन है।

5. Narendra Modi : इनका नाम ही काफी है, जी है इस लिस्ट हे नंबर 5 में है भारत का प्रधान मंत्री Narendra Modi, इनका कुल इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स 70 मिलियन है।

6. Alia Bhatt : बॉलीवुड का और एक पॉपुलर actress है Alia Bhatt, इनका नाम ही काफी है और इस लिस्ट के नंबर 7 में है ये, इनका टोटल इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स 71 मिलियन है।

7. Deepika Padukone : भारत का पॉपुलर actress Deepika Padukone इस लिस्ट के 6 नंबर है, इनका टोटल इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स 69 मिलियन से भी ज्यादा है।

8. Katrina Kaif : भारत के और एक लोकप्रिय अभिनेत्री है Katrina Kaif और ये इस लिस्ट के 8 नंबर पर है, इनका टोटल इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स 67 मिलियन है।

9. Jacqueline Fernandez : ये एक Sri Lankan actress है लकिन भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर है, और Sri Lankan actress इस लिस्ट के 10 नंबर पर आता है, और इनका टोटल 63 मिलियन से भी ज्यादा फोल्लोवेरर्स है।

10. Akshay Kumar : बॉलीवुड खिलाड़ी Akshay Kumar इस लिस्ट के 9 नंबर है, और इनका टोटल इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स 63 मिलियन है।

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है FAQs;

इंस्टाग्राम पर सबसे फेमस कौन है?

यदि बात की जाये इंस्टाग्राम पर सबसे फेमस कौन है तो इसका जवाब होगा Cristiano Ronaldo, इसका इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स है।

भारत में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसका है?

भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स है Virat Kohli का। इसका कुल 217 Million से भी ज्यादा followers है।

सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम Followers किस Actor का है?

यदि बात करे सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स वाला actor कौन है तो उसका नाम है Dwayne Johnson, इसको Rock नाम से भी जाना जाता है, इसका टोटल 340 Million Followers है, और Actors में सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स इसका ही है।

इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसका है?

इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स खुद Instagram का ही है, इंस्टाग्राम का टोटल 555 Million Followers है।

एशिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स किसके है?

Virat Kohli का है कुल 217 मिलियन फोल्लोवेर्स है।

यह भी पढ़े…

आज अपने क्या सीखा?

तो दोस्तों उम्मीद है आपको आजका यह जानकारी पसंद आया होगा और आजके इस पोस्ट से आपको पता चल गया होगा की इंस्टग्राम पर सबसे ज्यादा Followers किसके है साथ ही आपको ये भी जानने को मिला की भारत में सबसे ज्यादा इंस्टग्राम फोल्लोवेर्स अकाउंट किसके है?

यदि आपको आजका यह जनकारी पसंद आया है और इस पोस्ट से आपको पता चल गया की दुनिया में किसका सस्बे ज्यादा इंस्टग्राम पर फोल्लोवेर्स है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे, इस पोस्ट से जुड़े अगर कोई भी सवाल आपके मनमे है तो कमेंट में पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment