आजके इस पोस्ट में हमने PUBG New State के बारेमे बात करने वाले है की PUBG New State क्या है? PUBG New State (APK OBB) Download कैसे करे? साथ ही ये भी जानने की कोसिस करेंगे की BGMI और PUBG New State में क्या अंतर है?
दोस्तों पब्जी की नई दुनिया में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, जिस गेम का काफी वक्त से इंतजार था वह इंडिया में और पूरे ग्रुप में लॉन्च हो चुका है, शुरू में इंडिया में पब्जी गेम आया था, जिसने बहुत तहलका मचाया और उसे सरकार ने किसी कारणवश भारत में बैन कर दिया था,
क्योंकि बताया जा रहा था कि PUBG के चाइना से इनडायरेक्टली लिंक है, लेकिन उसके बाद Karafton कंपनी द्वारा BGMI यानी कि Battlegrounds Mobile India लॉन्च किया गया जो कि सिर्फ भारत के लिए था, यहां पर आपको कोई भी इंटरनेशनल प्लेयर नहीं मिलता था, यह गेम केवल भारत में चलता था और अभी भी चलता है, लेकिन पब्जी स्टूडियो द्वारा हाल ही में पब्जी न्यू स्टेट गेम Announce किया गया, इसके बारे में कुछ महीने पहले ही चर्चाएं होनी शुरू हो गई थी।
दोस्तों कैसे हैं आप सब, इस आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, आज के आर्टिकल में हम देखने वाले हैं कि PUBG New State क्या है, आप इसे डाउनलोड कैसे कर सकते हैं, और PUBG New State के अंदर हमें क्या-क्या नए फीचर्स मिलने वाले हैं।
क्या यह इंडिया में लीगल होगा या कहीं Ban तो नहीं हो जाएगा, ऐसे सभी सवालों के जवाब हम इस आर्टिकल में देखने वाले हैं, इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक ध्यान से पढ़िए चलिए दोस्तों आर्टिकल शुरू करते हैं।
Pubg New State क्या है?
दोस्तों पब्जी न्यू स्टेट पब्जी का एक नया वर्जन है, पब्जी न्यू स्टेट पब्जी का एक ग्लोबल वर्जन है जो कि सभी देशों में काम करेगा पिछले कुछ महीनों से इसके बारे में बहुत सी चर्चाएं इंटरनेट पर चल रही थी, लेकिन हाल ही में 11 नवंबर को इस गेम को ग्लोबली लॉन्च कर दिया।
अब आप इस गेम को आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, पब्जी न्यू स्टेट पब्जी और BGMI से थोड़ा अलग है, यहां पर आपको नए-नए प्रकार के साधन, नए-नए प्रकार की कॉस्ट्यूम और अलग प्रकार के घर और टेरेन देखने को मिलेंगे, इसको बिलकुल अलग प्रकार से डिजाइन किया गया है।
लेकिन इसका कांसेप्ट वही पुराना वाला है, जहां पर 100 लोग एक साथ ज़मीन पर उतरते है और उनमें से जो टीम आखिर तक सरवाइव करेगी, उस टीम को “विनर विनर चिकन डिनर” का टैग मिलेगा।
दोस्तों आपके लिए खुशखबरी है कि यह गेम अब इंडिया में भी चलेगा, बहुत से लोगों का यह सवाल था कि पब्जी तो इंडिया में बैन हो चुका है तो क्या पब्जी न्यू स्टेट इंडिया में चलेगा।
इस प्रसन्न का का उत्तर यही है कि हां पब्जी न्यू स्टेट इंडिया में चलेगा, क्योंकि इस बार पबजी न्यू स्टेट को पब्जी स्टूडियोज की तरफ से लॉन्च किया गया है, यानि की टेनसेंट जो की एक चाइनीज़ है, अब टेनसेंट का इस गेम पर कोई हक नहीं है।
सरकार ने पब्जी मोबाइल को टेनसेंट कंपनी के द्वारा चाइना को डाटा सप्लाई करने के दंड में बैन किया था, सरकार का यह दावा था कि टेनसेंट चाइनीस कंपनी है जो कि सभी रूल एंड रेगुलेशन चाइना के फेवर में बनाती है, इसलिए यह भारत के लिए बड़ा खतरा हो सकता है,
इसीलिए इसे बैन कर दिया गया, लेकिन अब पब्जी न्यू स्टेट के साथ पब्जी स्टूडियोज का नाम जुड़ चुका है इसलिए आप इस गेम को बड़े ही आसानी से खेल सकते हैं, आपके सामने किसी प्रकार की कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी।
PUBG New State Download कैसे करें?
दोस्तों पब्जी न्यू स्टेट पूरी दुनिया में ऑफीशियली रिलीज हो चुका है, और आप इसे प्ले स्टोर से बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, आइये जान लेते है की आपको पब्जी न्यू स्टेट प्ले स्टोर से कैसे डाउनलोड करना है, पूरी इंफॉर्मेशन स्टेप बाय स्टेप देखेंगे।
STEP 1. दोस्तों सबसे पहले आपको प्ले स्टोर ओपन करना है, प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में आपको PUBG लिखना है, आप PUBG New State भी लिख सकते हैं, फिर आपको जो पब्जी न्यू स्टेट ऑफिशियल गेम दिखाया जा रहा है, वहां पर क्लिक करना है जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख पा रहे हैं, यहां पर आपको एक Install बटन मिलेगा आपको इसी पर क्लिक करना है।
STEP 2. जैसे ही आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पॉपअप बॉक्स आएगा, यहां पर आपके सामने दो ऑप्शंस होंगे पहला Now (over any network) और दूसरा When Wi-Fi is available अगर आप अपने मोबाइल डाटा से पब्जी गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप पहला ऑप्शन Now (over any network) को सेलेक्ट रखिए जैसा कि मैंने नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया है।
ध्यान रखिए कि अगर आप इस ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे तो आपका मोबाइल डाटा यूज़ होगा, यह गेम लगभग 1.3 जीबी का है, तो आपके मोबाइल में इतना इंटरनेट होना जरूरी है, वरना आप इसको डाउनलोड करने के लिए किसी वाईफाई से कनेक्ट कर लीजिए या अलग से रिचार्ज करवा लीजिये।
STEP 3. दोस्तों यह गेम लांच होने से पहले ही बहुत सारे लोगों ने Pre-Registration कर दिया था, इसलिए गेम लॉन्च होते ही तुरंत इसके डाउनलोड बढ़ने लगी और अब तक यह डाउनलोड एक करोड के पार पहुंच चुके हैं, इस गेम को प्ले स्टोर पर 5 में से 4 की रेटिंग मिली है, और 6L लोगों ने रिव्यू किया है, जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
STEP 4. दोस्तों जैसे ही इस गेम की डाउनलोड प्रोसेस कंप्लीट हो जाए तो आपको Play बटन पर क्लिक कर देना है, आपका गेम शुरू हो जाएगा, ध्यान रखिए कि गेम शुरू होते ही आपको पहले अकाउंट बनाना होगा, अगर आप BGMI खेलते हैं तो वह वाला अकाउंट यहां पर काम नहीं करेगा, आपको इसके लिए एक अलग अकाउंट बनाना होगा।
आप गेम को फेसबुक से लॉगइन कर लीजिए और अपना अकाउंट बना लीजिये, अकाउंट बनाने का प्रोसेस बहुत ही सिंपल है, आपने पहले भी पब्जी गेम खेला होगा तो सारा प्रोसेस बिल्कुल सेम है।
PUBG New State vs BGMI
दोस्तों बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया एक ऑप्टिमाइज्ड और अपडेटेड गेम है, इसको किसी भी तरह के नए नवेले लांच हुए गेम के साथ कंपेयर करना बचकानी हरकत होगी, पब्जी न्यू स्टेट हाल ही में लॉन्च हुआ गेम है, किसी भी नए गेम में शुरुआत में बहुत सारी दिक्कतें होती है, जिसको धीरे-धीरे समय के साथ नए-नए अपडेट्स के साथ दूर किया जाता है।
पब्जी न्यू स्टेट गेम के अंदर भी हमें काफी प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है, आइए पब्जी न्यू स्टेट और बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के बीच ग्राफिक्स, साउंड और अन्य चीजों को लेकर कंपैरिजन करते हैं, कई मामलों में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया जीत जाता है, तो कुछ अलग प्रकार से देखा जाए तो पब्जी न्यू स्टेटस विजय होता है, आइए डिटेल में देखते हैं।
Graphics
दोस्तों PUBG NewState और BGMI में कोई खासा अंतर तो नहीं है, लेकिन यहां पर हमें कुछ अंतर देखने को मिलता है, सबसे पहली बात तो यही है कि यहां पर हमें ग्राफिक्स की क्वालिटी थोड़ी सी लो मिलती है, जी हां दोस्तों आपने ट्रेलर में देखा होगा कि पब्जी न्यू स्टेट के ग्राफिक बहुत ही अच्छे हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है जब आप गेम को स्टार्ट करेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह गेम बिल्कुल PUBG PC की तरह ही काम करता है और यहां पर ग्राफिक की क्वालिटी BGMI से थोड़ी सी कम है।
Sound
दोस्त अगर बात करें साउंड की तो इस गेम में बहुत ही अच्छे खासे 3D साउंड मिलते हैं, लेकिन क्यों कि यह गेम बिलकुल नया नया आया है, इसलिए अभी तक साउंड में इतनी अधिक ऑप्टिमाइजेशन नहीं है, इस गेम के साउंड पर थोड़ा और अधिक काम करने की ज़रूरत है, बहुत सारे लोगों ने जब इस गेम को पहली बार स्टार्ट किया तो पाया की गेम कि साउंड थोड़ी सी हैवी है।
यानि कि आवाजें जरूरत से ज्यादा आती है, जैसा कि हमने आप को ग्राफिक्स वाले टैब में बताया कि ग्राफ़िक्स बिल्कुल पब्जी पीसी की तरह है इस का मतलब है की यह गेम कंप्यूटर वाले पब्जी का डायरेक्ट कॉपी वर्जन है, इसलिए इस को अधिक ऑप्टिमाइजेशन की जरूरत है।
इसको मोबाइल के रूप में ढालने के लिए साउंड पर थोड़ा और अधिक काम करने की जरूरत है, वहीं अगर बात करें बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की तो यह एक मोबाइल गेम है जो कि ऑप्टिमाइज्ड साउंड के साथ आता है, लेकिन हम आशा करते हैं कि पब्जी न्यू स्टेट को भी अच्छे से ऑप्टिमाइज किया जाएगा।
Animation
दोस्तों हमें इस गेम में एनिमेशन और ग्राफिक्स बहुत ज्यादा देखने को मिलते हैं, गेम में छोटे-छोटे टास्क के लिए भी भारी भरकम एनिमेशन दिए गए हैं, क्योंकि कंपनी इसे एक हाई स्टैंडर्ड का गेम बनाना चाहती थी, जब आप गन लोड करेंगे या कोई भी ऐसा काम करेंगे जिसमें आपका कंट्रोल नहीं होगा, तो वहां पर एनीमेशंस बहुत ज्यादा दिखाई देंगे।
जब आप किल करेंगे, रिकॉल करेंगे या किसी को रिवाइव करेंगे उस वक्त एनीमेशंस बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया से कुछ ज्यादा है, क्योंकि यह गेम बिल्कुल नया नया है, और अभी तक सही से ऑप्टिमाइज्ड नहीं है, तो इतनी अधिक एनीमेशंस का होना इस गेम को थोड़ा स्लो बना देता है, इसके अलावा अगर बात करें बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की तो यह एक पुराना और अच्छे से अपडेटेड गेम है, यहां पर बहुत अधिक लेग या ग्राफिक्स क्रैकिंग देखने को नहीं मिलती।
PUBG New State Features
दोस्तों क्योंकि यह एक नया गेम है और पब्जी ने भी इसको एक रिवॉल्यूशनरी गेम के रूप में प्रमोट किया है तो नॉर्मल सी बात है कि इस गेम में हमें बिल्कुल चौका देने वाले फीचर्स तो जरूर मिलेंगे हमें यहां पर बहुत से मजेदार ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं।
Trunk Feature
दोस्तों पब्जी न्यू स्टेट में आपको एक बहुत ही रिवॉल्यूशनरी फीचर देखने को मिलेगा, पहले आप अपने सामान को कहीं भी ड्राप कर सकते थे, लेकिन किसी कार में ड्रॉप नहीं कर सकते थे, लेकिन ट्रंक फीचर की मदद से आप किसी भी गाड़ी के अंदर अपना सामान रख सकते हैं।
गाड़ी के अंदर रखा गया सामान उठा सकते हैं, ट्रंक फीचर सभी के लिए बहुत ही मददगार साबित होगा, इसकी मदद से आप अपना सामान कहीं भी छुपा सकते हैं।
अगर आप अपना बहुत सारा सामान अपने दोस्तों के लिए लेकर जाना चाहते हैं तो आप कहीं भी कोई कील करके उनका सारा सामान अपनी गाड़ी में लोड कर लीजिए और अपने दोस्तों के लिए लेकर जाइए।
इस फीचर के आने से गेम खेलने का मजा ही बदल जाएगा, आप इस फीचर को पब्जी न्यू स्टेट को डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं।
Opponent Rescue Feature
दोस्तों पुराने गेम्स में आप सिर्फ अपने दोस्तों को ही रेस्क्यू कर सकते थे, यानी कि अगर आपके टीम का कोई मेंबर नॉक डाउन हो जाता था तो आप उसको रिवाइव कर सकते थे, लेकिन अब पब्जी न्यू स्टेट में एक नया फीचर आया है।
इस फीचर की मदद से आप अपने एनिमी को भी रिवाइव कर सकते हैं, यानी कि अगर आपने किसी को नॉक डाउन किया है, तो आप उसको भी रिवाइव कर सकते है, और अगर आप किसी दूसरी टीम से फाइट करते वक्त नॉक डाउन हो जाए तो सामने वाली टीम आप पर दया दिखाकर आपको रिवाइव कर सकती है।
Buy System
दोस्तों पब्जी न्यू स्टेटस के अंदर आपको बहुत ही लाजवाब फीचर्स देखने को मिलेंगे, यहां पर मुझे सबसे अच्छा फीचर यह मिला कि मैं गेम के अंदर ही सामान को खरीद सकता हूं, यानी कि अगर आपके पास पैसे हैं तो आपको कहीं से सामान लूटने की आवश्यकता नहीं है।
आपको जो भी सामान चाहिए आप INGame Purchase कर सकते हैं, यहां पर आपको बाय आइटम्स का ऑप्शन मिल जाता है, जैसे ही आप अपना बस्ता खोलेंगे वहां पर आपको खुद का सामान दिखेगा और दूसरी लिस्ट बाय आइटम्स की देखेगी, आप किसी भी आइटम को बाय कर पाएंगे।
आपको आइटम को बाय करके पेमेंट करना है, पेमेंट यहां पर UC में होती है, जोकि पब्जी की ऑफिशियल करेंसी है, पेमेंट करने के बाद आपको लोकेशन सेलेक्ट करनी है, जहां पर आप सामान की डिलीवरी चाहते हैं, आप जैसे ही लोकेशन सिलेक्ट करेंगे एक ड्रोन आएगा, और उसी लोकेशन पर आपका बॉक्स डालकर जाएगा, उस बॉक्स के अंदर आपको परचेज किया गया सामान मिलेगा।
Vehicle Auto Mode
दोस्तों पब्जी न्यू स्टेटस गेम के अंदर आपको विकल ऑटो मोड का ऑप्शन देखने को मिलेगा विकल ऑटो मोड का मतलब है कि आप जो भी साधन का प्रयोग करेंगे उसकी स्पीड अपने आप ग्राउंड के हिसाब से कंट्रोल होगी, जब आप किसी भी विकल में होंगे तो लेफ्ट साइड में आपको ऑटो का ऑप्शन मिल जाएगा।
आप वहां क्लिक करके विकल ऑटो मोड को इनेबल कर सकते हैं, अब आपको केवल हैंडल को संभालना है, यानी कि आपको केवल साधन की डायरेक्कशन निर्धारित करनी है बाकि स्सपीड वगेरा सब अपने आप पर कंट्रोल होगा।
Weapon Customization Kit
दोस्तों वेपन कस्टमाइजेशन किट नाम से हमें एक बहुत ही शानदार फीचर मिलता है, इस फीचर की मदद से हम अपने वेपंस को आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं, हम किसी भी एक पर्टिकुलर वेपन के हिसाब से अपनी सेंसटिविटी और अन्य चीजें डिसाइड कर सकते हैं।
यानी कि अगर आपने किसी भी एक वेपन को चुनकर उसके ऊपर कोई सेटिंग लगाई है तो गेम में जब भी आप उस वेतन का चुनाव करेंगे तो वही सेटिंग अप्लाई हो जाएगी।
दोस्तों कई बार कुछ वेपंस के साथ हमारे फोन की सेंसटिविटी सही से काम नहीं करती, जब हम गोलियां चलाते हैं तो हथियार ऊपर की तरफ जाने लगता है, लेकिन अब आप ऐसी समस्याओं से काफी हद हद तक निजात पा सकेंगे।
PUBG New State डाउनलोड से जुड़े – FAQs
यदि आप PUBG New State के APK & OBB डाउनलोड करना चाहते है तो बिलकुल डाउनलोड कर सकते हो, इंटरनेट पर सर्च करने पर आपको काफी सरे लिंक मिल जायेगा। जैसे की apkmirror नाम का एक वेबसाइट है इस वेबसाइट में आपको मिल जायेगा।
बिलकुल दोस्तों BGMI और PUBG New State अलग गेम है, और इन दोनों में जो जो अंतर है ऊपर हमने बताया है।
बिलकुल कर सकते है इसके लिए आपको अपने PC पर bluestacks emulator का इस्तेमाल करना है और उसी पर PUBG New State को डाउनलोड कर सकते है।
यह भी पढ़े…
आज हमने क्या सीखा?
तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा।
अगर आपको पब्जी न्यू स्टेट् के बारे में कोई भी अलग इंफॉर्मेशन चाहिए तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम तुरंत आपके कमेंट का रिप्लाई देकर आपकी प्रॉब्लम का सलूशन देने की कोशिश करेंगे, दोस्तों मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नए टॉपिक के साथ।
Related Posts
कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न (PDF)
😘😍🥰 Emoji Meaning in Hindi! 🖕 इमोजी का मतलब क्या है?
Airtel, Vi, Jio, BSNL का मोबाइल Number कैसे निकाले? [2024]