Pro Kabaddi कैसे देखे (प्रो कबड्डी देखने वाला ऐप्स)

Author: WireHindi | Published On: May 9, 2024

नमस्कार दोस्तों, आजके इस पोस्ट में हम प्रो कबड्डी कैसे देखे और प्रो कबड्डी देखने वाला ऐप्स कौनसा सबसे अच्छा है उसके बारेमे बात करने वाले है। सईद आपको पता होगा की हर साल इंडिया में आईपीएल जैसे PKL यानि Pro Kabaddi League होते है जिसमे पूरी दुनिया के प्लेयर को ख़रीदा जाता है। प्रो कबड्डी में कुल 12 टीम है और सभी टीम का नाम इंडिया के अलग अलग स्टेट के नाम से या पॉपुलर सिटी के नाम से है।

तो दोस्तों यदि आपको कबड्डी खेलना पसंद है तो देखना भी पसंद होगा, तो अगर आप लाइव प्रो कबड्डी अपने मोबाइल या लैपटॉप या टीवी पर देखना चाहते है और आपको नहीं पता कैसे देखना है तो निचे बताया गया तरीका को फॉलो करे आपको लाइव देखने का सही तरीका पता चल जायेगा।

pro-kabaddi-app

लाइव प्रो कबड्डी कैसे देखे (बेस्ट ऐप्स)

यदि आपको लाइव प्रो कबड्डी देखना है तो बहुत सी अलग अलग तरीका है, जैसे की अगर आप टीवी पर देखना है तो उसका तरीका अलग है, लेकिन अगर आप मोबाइल पर ऑनलाइन देखना चाहते है तो आपको ऐप का इस्तेमाल करना होगा अब सवाल है कौनसा एप है जिस पर प्रो कबड्डी लाइव दिखा रहा है? इसका जवाब निचे है।

Disney+ Hotstar

सईद आपके फ़ोन में ये एप पहले से हो सकता है, इंडिया में क्रिकेट हो या कबड्डी हर एक स्पोर्ट्स का लाइव इसी मोबाइल एप में देखने को मिलता है। तो अगर आप मोबाइल से लाइव कबड्डी देखना चाहते है तो आपको अपने फ़ोन में Disney+ Hotstar का ही इस्तेमाल करना है।

सईद आपको पता होगा की Disney+ Hotstar कोई फ्री एप नहीं है लेकिन Hotstar को फ्री में कैसे यूज़ करे इसका तरीका हमने पहले ही आपको बताया है इस ब्लॉग में। यदि आप Vi, Jio, Airtel का सिम इस्तेमाल करते है तो आपको इन सिम कंपनी कुछ प्ले प्रोवाइड करते है जिसके साथ फ्री 1 साल के लिए हॉटस्टार फ्री में मिल जाता है तो आप वो चेक कर सकते है।

Hotstar पर प्रो कबड्डी देखने के लिए आपको सबसे पहले निचे दिया गया लिंक पर क्लिक करके Hotstar एप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है, उसके बाद ओपन करना है, Sports पर क्लिक करना है आपको लाइव कबड्डी देखने को मिल जायेगा।

hotstar-kabaddi-live

PikaShow

यदि आपको लाइव प्रो कबड्डी देखना है वो भी बिलकुल फ्री में तो आपके लिए PikaShow बेस्ट हो सकता है, यह एक illegal एप है इस लिए आपको यह एप प्ले स्टोर में देखने को नहीं मिलेगा, इसका APK आपको डाउनलोड करना होगा इनके वेबसाइट से।

इस एप में आपको सिर्फ कबड्डी ही नहीं और भी बहुत कुछ देखने को मिल जायेगा जैसे लाइव टीवी, न्यूज़ और भी बहुत कुछ। लेकिन मेरे हिसाब से इस एप को न ही इस्तेमाल करे तो ही बेस्ट है, बाकि अगर करना ही है तो आप अपने रिस्क पर कीजिये गा।

सबसे पहले गूगल पर जाके सर्च करे PikaShow उसके बाद आपको सबसे ऊपर जो लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करे और APK को डाउनलोड करे, उसके बाद इनस्टॉल करे। अब आपको ओपन करना है और Star Sports चॅनेल को ओपन करना है और कबड्डी देखना है।

Pro Kabaddi Official App

यदि आपको लाइव स्कोर देखना है साथ ही प्रो कबड्डी से जुड़े बहुत कुछ जानकारी प्राप्त करना है, जैसे की पॉइंट टेबल देहना है, किस टीम में कौनसा प्लेयर है बगेरा बगेरा तो आपके लिए Pro Kabaddi Official App बेस्ट है। इस एप में आपको सिर्फ लाइव स्कोर का अपडेट मिलेगा वीडियो में कबड्डी देखने को नहीं मिलेगा।

यदि आपको सिर्फ स्कोर ही पसंद है तब जाके इसका इस्तेमाल करे। यदि इस एप की फीचर की बात की जाये तो इसमें कबड्डी से जुड़े काफी अचे अचे फीचर है, जैसे की अगर आपको कबड्डी Highlight देखना पसंद है तो देख सकते है, Match alerts & notifications मिल जायेगा टाइम में और भी बहुत कुछ।

टीवी पर लाइव कबड्डी मैच कैसे देखे? 2024

यदि आपके पास टीवी है और आप टीवी पर लाइव कबड्डी मैच देखना चाहते है तो निचे जो टेबल दिया है उसमे आपको अलग अलग देश के सभी चैनल नाम बताया गया है जिस पर आपको लाइव प्रो कबड्डी देखने को मिलेगा।

देशचैनल नाम
IndiaStar Sports
PakistanGeo Super
Latin AmericaESPN
United States of AmericaFox Sports
CanadaCommonwealth Broadcasting Network
AustraliaFox Sports
United KingdomSky Sports
Saudi ArabiaOSN Sports
BangladeshChannel 9

Disclaimer: इस पोस्ट में बताया गया किसी भी ऐप के साथ WireHindi के कोई लिंक नहीं है, हम किसी तरह के illegal pirated Apps का सपोर्ट नहीं करते और नहीं प्रचार करते है। हम खुद illegal App से दूर रहते है और आप भी रहिए। यह पोस्ट सिर्फ और सिर्फ education purpose के लिए लिखा गया है।

PKL कैसे देखे – FAQs;

PKL किस एप में देखे?

यदि आपको लाइव PKL देखना है तो आप Hotstar का इस्तेमाल करे।

प्रो कबड्डी लाइव टीवी चैनल कौनसा है?

यदि आप लाइव टीवी पर कबड्डी मैच देखना है तो Star Sports पर देख सकते है।

प्रो कबड्डी में कितने टीम है?

प्रो कबड्डी में कुल 12 टीम है।

यह भी पढ़े..

आज अपने क्या सीखा?

तो उम्मीद है आजका यह आर्टिकल आपको पसंद आया और इस पोस्ट से आपको पता चल गया की प्रो कबड्डी कैसे देखे और प्रो कबड्डी देखने वाला ऐप्स कौनसा सबसे अच्छा है, यदि आपको आजका यह जानकारी सही में पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

यदि इस पोस्ट से जुड़े आपके मनमे कोई भी सवाल है तो निचे कमेंट में अपना सवाल हमसे पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment