Fifa Football World Cup मैच देखने वाला Apps (लाइव फुटबॉल मैच कैसे देखे) 2022

आज हम इस आर्टिकल में सीखेंगे की ऑनलाइन मोबाइल पर Fifa Football World Cup कैसे देखे साथ ये भी देखंगे की फुटबॉल वर्ल्ड कप देखने वाला ऐप्स कौनसा बेस्ट है और आपको अपने फ़ोन में कौनसा एप इनस्टॉल करना चाहिए। सईद आपको पता ही होगा की हर 4 साल में एक बार Fifa Football World Cup टूर्नामेंट होता है तो इस साल भी होने वाला है।

यदि आप फुटबॉल का सोख रखते है और अपने घर बैठे लाइव फुटबॉल मैच अपने मोबाइल पर देखना चाहते है तो इस आर्टिकल के मदद से देख सकते है, क्युकी इस आर्टिकल में हम लाइव फुटबॉल मैच देखने का सबसे बेस्ट और सबसे आसान तरीका बताया है।

football dekhne wala apps

Fifa Football World Cup मैच देखने Apps (लाइव फुटबॉल मैच कैसे देखे)

यदि आप मोबाइल पर फुटबॉल मैच लाइव देखना चाहते है तो आपको सिर्फ मोबाइल एप का ही इस्तेमाल करना है, और अगर आप लैपटॉप या टीवी पर देखना चाहते है तो उसके लिए अलग तरीका है जो निचे हम सब बताया है बस आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े आपको सभी जानकारी आसान भाषा में मिल जायेगा।

तो सबसे पहले हम बेस्ट ऐप्स के बारेमे बताने वाले है जिस पर आप लाइव Fifa Football World Cup मैच लाइव देख सकते है, उसके बाद टीवी और लैपटॉप पर फुटबॉल मैच कैसे देखे उसके बारेमे बताएंगे।

1. Jio Cinema

इस बार यानि 2022 को Fifa Football World Cup है ये आपको पूरी इंडिया में सिर्फ और सिर्फ Jio Cinema देखने को मिलेगा वो भी बिलकुल फ्री में। जी है दोस्तों अपने सही सुना यदि आपको फुटबॉल मैच लाइव देखना है इंडिया से वो भी मोबाइल पर तो आपके लिए बेस्ट एप है Jio Cinema, कैसे देखने को मिलेगा निचे बताया गया है।

स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे दिया गया लिंक पर क्लिक करके Jio Cinema एप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे, अब आपको एप ओपन करना है।

स्टेप 2. एप को ओपन करने के बाद आपके सामने ऐप खुल जायेगा अपना मोबाइल नंबर डाले और एक अकाउंट बनाये जो फ्री है।

स्टेप 3. अब आपको निचे Sports नाम से एक बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे और Fifa Football World Cup पर क्लिक करे, अब आपको लाइव फुटबॉल मैच इसी जगा पर देखने को मिलेगा वो भी बिलकुल फ्री में।

fifa dekhne wala app

2. Voot

यदि आपके फ़ोन में Jio Cinema नहीं चल रहा या फिर आप इंडिया पर नहीं है आपको बहार किसी दूसरे देश जो एशिया में है जैसे की पाकिशथान, बांग्लादेश, नेपाल और भी तो आप Voot एप का इस्तेमाल कर सकते है। क्युकी Fifa World Cup 2022 का Digital rights इस बार Viacom18 के पास है और आपको पता ही है Voot भी Viacom18 का ही है तो आपको इस एप में वर्ल्ड कप के सभी मैच देखने को मिल जायेगा।

बस प्रॉब्लम एक ही है की इस एप में आपको वर्ल्ड कप देखने के लिए subscription लेना होगा जिसके लिए आपको पैसा देना होगा। तो अब चाहिए देखते है Voot एप पर वर्ल्ड कप मैच कैसे देखे?

स्टेप 1. सबसे आपको निचे दिया गया लिंक पर क्लिक करना है और अपने फ़ोन में Voot एप को इनस्टॉल करना है और ओपन करना है।

स्टेप 2. एप ओपन करने के बाद आपके सामने voot एप खुल जायेगा बस, अपना मोबाइल नंबर डाले आपके फ़ोन नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा उसको डाले, और आपका अकाउंट बनाये।

स्टेप 3. अकाउंट बन जाने के बाद आपको subscription लेना है लाइव मैच देखने लिए तो आप अपने पसंद का कोई भी प्लान ले सकते है।

स्टेप 4. निचे आपको Sports का बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे उसके बाद Fifa World Cup पर क्लिक करे और अपना मैच देखना शुरू करे।

football world cup app

TV पर लाइव फुटबॉल वर्ल्ड कप कैसे देखे?

यदि आपको अपने घर का टीवी पर लाइव फुटबॉल वर्ल्ड कप देखना है तो आप बिलकुल देख सकते है, लेकिन अब सवाल है की आपको किस चैनल पर Fifa Football World Cup लाइव देखने को मिलेगा!

तो जैसे की आपको पता है की इस पर पूरी फुटबॉल वर्ल्ड कप का राइट्स viacom 18 ने ख़रीदा है तो टीवी पर भी इसी के चैनल पर ही आपको लाइव फुटबॉल मैच देखने को मिलेगा। हाली में viacom 18 ने अपना नया स्पोर्ट्स टीवी चैनल खोला है जिसका नाम है Sports 18 1 & Sports 18 1 HD और आपके घर में जिस DTH का Connection है उसके हिसाब से निचे चैनल का नंबर दे दिया है आप चेक करे।

DHT कंपनी टीवी चैनल नंबर टीवी चैनल नंबर (HD)
TATA Play488487
Airtel DTH293Comming Soon
JIO TV+262261
SUN Direct505983
Dish TV644643
D2HComming Soon666

लैपटॉप पर लाइव Fifa Football World Cup कैसे देखे?

यदि आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर लाइव फुटबॉल वर्ल्ड कप देखना चाहते है तो बिलकुल देख सकते है, क्युकी लैपटॉप पर लाइव फुटबॉल मैच देखने के लिए बहुत सी तरीका है।

सबसे पहला तरीका की आप JioCinema.com पर जाये और अपना मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाये और लॉगिन करे, बस अब स्पोर्ट पर क्लिक करे और फुटबॉल वर्ल्ड कप देखना शुरू करे।

दूसरा तरीका, आप Voot.com पर जाये और अपना Voot अकाउंट बनाये लॉगिन करे, Sports पर क्लिक करके fifa वर्ल्ड कप पर क्लिक करे और लाइव मैच देखना शुरू करे।

वर्ल्ड कप में कौन कौनसा देश खलने वाला है?

ग्रुप देश
AQatar (hosts), Ecuador, Senegal, Netherlands
BEngland, Iran, United States, Wales
CArgentina, Saudi Arabia, Mexico, Poland
DFrance, Australia, Denmark, Tunisia
ESpain, Costa Rica, Germany, Japan
FBelgium, Canada, Morocco, Croatia
GBrazil, Serbia, Switzerland, Cameroon
HPortugal, Ghana, Uruguay, South Korea

FIFA World Cup 2022 के पूरी टाइम टेबल

DATEGROUP FIXTURETIMEVENUE 
Nov-20A Qatar v Ecuador9:30 PMAl Bayt Stadium
Nov-21BEngland v Iran6:30 PM Khalifa International Stadium
Nov-21ASenegal v Netherlands9:30 PMAl Thumama Stadium
Nov-22B United States v Wales12:30 AMAhmad bin Ali Stadium
Nov-22CArgentina v Saudi Arabia3:30 PMLusail Iconic Arabia Stadium
Nov-22DDenmark v Tunisia6:30 PMEducation City Stadium
Nov-22CMexico v Poland9:30 PMStadium 974
Nov-23DFrance v Australia12:30 AMAl Janoub Stadium
Nov-23FMorocco v Croatia3:30 PMAl Bayt Stadium
Nov-23EGermany v Japan6:30 PMKhalifa International Stadium
Nov-23ESpain v Costa Rica9:30 PMAl Thumama Stadium
Nov-24FBelgium v Canada12:30 AMAhmad bin Ali Stadium
Nov-24GSwitzerland v  Cameroon3:30 PMAl Janoub Cameroon Stadium
Nov-24HUraguay v South Korea6:30 PMEducation City Stadium
Nov-24HPortugal v Ghana9:30 PMStadium 974
Nov-25GBrazil v Serbia12:30 AMLusail Iconic Stadium
Nov-25BWales v Iran3:30 PMAhmad bin Ali Stadium
Nov-25AQatar v Senegal6:30 PMAl Thumama Stadium
Nov-25ANetherlands v Ecuador9:30 PM Khalifa International Stadium
Nov-26BEngland v United States12:30 AMAl Bayt Stadium States
Nov-26DTunisia v Australia3:30 PMAl Janoub Stadium
Nov-26CPoland v Saudi Arabia6:30 PM Education City Stadium
Nov-26DFrance v Denmark9:30 PMStadium 974
Nov-27CArgentina v Mexico12:30 AM Lusail Iconic Stadium
Nov-27EJapan v Costa Rica3:30 PMAhmad bin Ali Stadium
Nov-27FBelgium v Morocco6:30 PMAl Thumama Stadium
Nov-27FCroatia v Canada9:30 PMKhalifa International Stadium
Nov-28ESpain v Germany12:30 AMAl Bayt Stadium
Nov-28GCameroon v Serbia3:30 PMAl Janoub Stadium
Nov-28HSouth Korea v Ghana6:30 PM Education City Stadium
Nov-28GBrazil v Switzerland9:30 PMStadium 974
Nov-29HPortugal v Uruguay12:30 AM Lusail Iconic Stadium
Nov-29ANetherlands v Qatar8:30 PMAl Bayt Stadium
Nov-29AEcuador v Senegal8:30 PMKhalifa International Stadium
Nov-30BIran v United States12:30 AMAl Thumama Stadium
Nov-30BWales v England12:30 AMAhmad Bin Ali Stadium
Nov-30DTunisia v France8:30 PMEducation City Stadium
Nov-30DAustralia v Denmark8:30 PMAl Janoub Stadium
Dec-01CPoland v Argentina12:30 AMStadium 974
Dec-01C Saudi Arabia v Mexico12:30 AMLusail Iconic Stadium
Dec-01FCroatia v Belgium8:30 PMAhmad bin Ali Stadium
Dec-01FCanada v Morocco8:30 PM Al Bayt Stadium
Dec-02ECosta Rica v Germany12:30 AMAl Bayt Stadium
Dec-02E Japan v Spain12:30 AM Khalifa International Stadium
Dec-02HSouth Korea v Portugal8:30 PMEducation City Stadium
Dec-02HGhana v Uraguay8:30 PMAl Janoub Stadium
Dec-03GSerbia v Switzerland12:30 AMStadium 974
Dec-03GCameroon v Brazil12:30 AM Khalifa International Stadium

फुटबॉल वर्ल्ड कप कैसे देखे – FAQs;

Argentina किस ग्रुप में है?

Fifa World Cup 2022 में Argentina ग्रुप C में है।

Brazil किस Group में है?

फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 में Brazil Group G में है।

Fifa World Cup देखने के लिए बेस्ट एप कौनसा है?

फुटबॉल वर्ल्ड कप देखने के लिए सबसे बेस्ट एप है JioCinema & Voot क्युकी इंडिया या पूरी एशिया में एहि एप है फुटबॉल वर्ल्ड कप लाइव देखने के लिए।

यह भी पढ़े…

आज अपने क्या सीखा?

तो दोस्तों इस आर्टिकल से हमने सीखा की Fifa Football World Cup कैसे देखे और फुटबॉल वर्ल्ड कप देखने वाला ऐप्स कौनसा है। यदि आपको आजका यह जानकारी सही में पसंद आया है तो कृपा करके कमेंट में बताये साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे।

यदि फुटबॉल वर्ल्ड लाइव देखने से जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है तो निचे कमेंट में अपना सवाल हमसे पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment