Instagram Update कैसे करे (Android & Iphone) – 2024

Author: WireHindi | Published On: January 1, 2024

आजके इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Instagram Update कैसे करे? यदि आप एक एंड्राइड और iPhone का इस्तेमाल करते है और उसमे इंस्टाग्राम का भी इस्तेमाल करते है तो सईद ही आपको पता होगा की इंस्टाग्राम को अपडेट करना कितना जरुरी होता है। इंस्टाग्राम को अगर आप सही से इस्तेमाल करना चाहते है और लेटेस्ट फीचर भी इस्तेमाल करना चाहते है तो इंस्टाग्राम को हमेसा अपडेट करना बहुत जरुरी है।

Instagram को अपडेट करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है, आज हम आपके साथ सिंपल सा कुछ स्टेप शेयर करेंगे जिन स्टेप को फॉलो करके बस एक क्लिक में आप अपना इंस्टाग्राम को अपडेट कर सकते है। तो चलिए देखते है Instagram अपडेट कैसे करे?

इंस्टाग्राम अपडेट कैसे करे

इंस्टाग्राम अपडेट करने क्यों जरुरी है?

ऐसा सवाल आपके मनमे भी आ सकता है की आखिर इंस्टाग्राम को अपडेट क्यों करे? तो दोस्तों इसका जवाब बहुत सिंपल है, यदि आप अपने अकाउंट को Safe रखना चाहते है Hackers है तो हमेसा लेटेस्ट Version इंस्टाग्राम का ही इस्तेमाल करना चाहिए क्युकी जब इंस्टग्राम में कोई भी अपडेट आता है उसमे छोटा मोटा Bugs होते है और उन Bugs की मदद से Hackers आपके इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर सकता है।

सिर्फ हैक ही नहीं यदि आप इंस्टाग्राम को अपडेट नहीं करते तो इंस्टाग्राम पर जो भी नया फीचर आयेगा वो आपको इस्तेमाल करने को नहीं मिलेगा।

गूगल प्ले स्टोर से Instagram Update कैसे करे?

एंड्राइड Users के लिए Instagram Update करने का सबसे आसान तरीका है गूगल प्ले स्टोर, यदि आपके फ़ोन में प्ले स्टोर है और उसमे अकाउंट है तो आप निचे बताया गया स्टेप को फॉलो करके बस एक क्लिक में अपना इंस्टाग्राम को अपडेट कर सकते है।

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से Play Store को ओपन करना है, उसके बाद सर्च करना है Instagram आपके सामने इंस्टाग्राम से जुड़े बहुत सी Result शो करेगा सबसे पहले जो एप है उस पर क्लिक करे।

instagram update kaise kare

स्टेप 2. अब आपको दो ऑप्शन दिखेगा एक Uninstall और दूसरा Update तो आपको Update पर क्लिक करना है। यदि अपडेट नहीं दिख रहा है Open बटन दिख रहा है इसके मतलब आप लेटेस्ट इंस्टाग्राम ही इस्तेमाल कर रहे हो।

स्टेप 3. अपडेट पर क्लिक करने के बाद थोड़ा वेट करे अपडेट होने में समय लगेगा, अब कितना समय लगेगा ये आपके इंटरनेट के ऊपर है। जब अपडेट Complete हो जायेगा तब अपडेट की जगा Open शो करेगा मतलब अपडेट हो गया है।

APK फाइल से इंस्टाग्राम अपडेट कैसे करे?

ऐसा हो सकता है की आपके पास प्ले स्टोर नहीं है या प्ले स्टोर अकाउंट नहीं है, तो आप इंस्टग्राम का लेटेस्ट APK डाउनलोड करके उसको अपडेट कर सकते है। तो कैसे करना है? चलिए देखते है।

  • सबसे पहले आपको निचे दिया गया लिंक पर क्लिक करना है और APK डाउनलोड वेबसाइट को ओपन करना है।
  • अब आपको सर्च करना है Instagram बस आपके सामने इंस्टाग्राम का पूरी लिस्ट खुल जायेगा।
  • अब आपको अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम का Version चेक करना है और उस हिसाब से जो लेटेस्ट वाला APK है उसको डाउनलोड करना है।
  • डाउनलोड करने के लिए आपको Download APK पर क्लिक करना है।

iPhone में Instagram Update कैसे करे?

ऐसा नहीं है की हर किसी की पास एंड्राइड ही हो, आजके डेट में इंडिया में लाखो लोगो के पास iPhone है, तो अगर आप भी iPhone का इस्तेमाल करते है और आपको अपने Iphone में इंस्टाग्राम को अपडेट करना है तो बहुत आसान है बस निचे बताया स्टेप को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको App Store में जाना है।
  • अब आपको सर्च में जाके सर्च करना है Instagram।
  • बस आपके आमने इंस्टाग्राम आ जायेगा आपको Update का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
  • अपडेट पर क्लिक करते है आपका अपडेट शुरू हो जायेगा इंटरनेट के हिसाब से समय लगेगा अपडेट होने में।
  • जब अपडेट हो जायेगा तब आपके सामने Open बटन शो करेगा उस पर क्लिक करे और लेटेस्ट इंस्टाग्राम को ओपन करे।
instagram update kaise kare iphone me

Instagram Update कैसे करे – FAQs;

इंस्टाग्राम अपडेट क्यों नहीं हो रहा है?

यदि आपका इंस्टाग्राम अपडेट नहीं हो रहा है तो इसका बहुत सी वजह हो सकता है, सबसे पहले अपना इंटरनेट चेक करे, दूसरा आपका मेमोरी चेक करे यदि फ़ोन मेमोरी ख़तम हो गया है तो अपडेट नहीं होगा।

इंस्टाग्राम का लेटेस्ट वर्जन क्या है?

यदि आपको इंटाग्राम लेटेस्ट वर्जन के बारेमे पता करना है तो बहुत आसान है, आप प्ले स्टोर या एप स्टोर में जाके चेक कर सकते है।

इंस्टाग्राम बंद हो गया है क्या?

जी नहीं इंडिया में इंस्टाग्राम बंद नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े…

आज अपने क्या सीखा?

तो दोस्तों उम्मीद करते है आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है और इस पोस्ट से अपने सिख लिया की Insagram Update कैसे करते है? यदि आपको आजका यह जानकारी पसंद आया और इस पोस्ट को फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम को अपडेट किया है तो पोस्ट को शेयर करे अपने दोस्तों के साथ।

इंस्टाग्राम अपडेट कैसे करे इससे जुड़े कोई भी सवाल यदि आपके मनमे है तो निचे कमेंट में अपना सवाल हमसे पूछे हम आपको आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment