Video देखने वाला Apps डाउनलोड करे – 2024

नमस्कार दोस्तों, आजके इस पोस्ट में हम आप लोगो के साथ दुनिया के कुछ बेस्ट Video देखने वाला ऐप्स शेयर करने वाले है जिन ऐप्स की मदद से आप फ्री में वीडियो देख सकते है। वीडियो के मतलव आप वीडियो गाना, मूवी ये सब देख सकते है। इससे पहले हमने मूवी देखने वाला ऐप्स शेयर की थी अब वीडियो देखने वाला ऐप्स शेयर करने जा रहे है।

तो अगर आपको वीडियो देखना पसंद है जैसे की शॉर्ट्स वीडियो, म्यूजिक वीडियो, मूवीज, टीवी शो तो आप इन ऐप्स के मदद से देख सकते है। इनमे से कुछ ऐप्स ऐसा भी है जिस पर आप अपने खुदके वीडियो भी डाल सकते है। तो चलिए देखते है इस लिस्ट में कौन कौनसा ऐसा ऐप्स है जिस पर वीडियो देखने को मिलता है वो भी फ्री में।

वीडियो देखने वाला ऐप्स

वीडियो देखने वाला ऐप्स कौनसा है?

वीडियो देखने के लिए बहुत सी ऐप्स है अब आपको ठीक करना है की आप किस टाइप के वीडियो देखने पसंद करते है, यदि आपको मूवी देखना पसंद है तो उसके लिए अलग एप है, यदि आपको शॉर्ट्स वीडियो देखना है तो उसके लिए अलग एप है।

निचे अलग अलग सभी टाइप के वीडियो देखने वाला ऐप्स के बारेमे बताया है साथ ही एप डाउनलोड लिंक भी दे दीया है आपको जो सही लगता है आपको जो एप पसंद आता है उसको अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे और वीडियो देखना शुरू करे।

1. MX Player:

mx player video app

यदि आपके पास एक एंड्राइड फ़ोन है तो सईद अपने MX Player का नाम कभी न कभी जरूर सुना होगा, क्युकी वीडियो देखने के लिए सबसे पॉपुलर एक एप है। इस एप में की मदद से आप अपने फ़ोन का वीडियो देख सकते है साथ ही अगर ऑनलाइन वीडियो देखना है तो भी देख सकते है।

यदि इस एप की फीचर की बात करे तो इसमें बहुत सी फीचर है, जैसे की इस में आपको फ्री कंटेंट देखने को मिलेगा, मूवी, टीवी शो, न्यूज़ और भी बहुत कुछ बिलकुल फ्री में देखने को मिलेगा। बाकि इसको आप म्यूजिक प्लेयर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है। इसी एप में आपको MX Taka Tak नाम का शॉर्ट्स वीडियो प्लेटफार्म भी देखने को मिलेगा जिस पर आपको सिर्फ शॉर्ट्स वीडियो देखने को मिलेगा।

App NameMX Player
Size48 MB
Download1B
PriceFree
Rating4.1

Features:

  • Movies देखने को मिलेगा।
  • Hindi, English, Korean Web Series देखने।
  • MX Originals देखने को मिलेगा वो भी फ्री में।
  • Live Tv चैनल देखने को मिलेगा, जैसे की Zoom, ABP News, MX HD etc.
  • Shorts वीडियो देखने को मिलेगा।
  • ऑनलाइन गेम खेलने को मिलेगा और पैसा कमाने को भी मिलेगा।
  • वीडियो प्लेयर है इस लिए MP4, MP3, MKV सभी फॉर्मेट के वीडियो ऑडियो प्ले कर सकते है।

2. Moj

moj short video app

यदि आपको TikTok जैसे शॉर्ट्स वीडियो देखना पसंद है साथ ही आप अपना शॉर्ट्स वीडियो डालना चाहते है तो आप Moj ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। आजके समय में Moj बहुत ज्यादा पॉपुलर एक प्लेटफार्म है ऑनलाइन वीडियो देखने का। इस एप की अगर फीचर की बात की जाये तो इसमें आपको शॉर्ट्स जुड़े बहुत सी फीचर देखने को मिलेगा।

इस एप में आपको मूवीज बगेरा देखने को मिलेगा, इसमें आपको सिर्फ और सिर्फ शॉर्ट्स वीडियो ही देखने को मिलेगा। इस एप की अगर रेटिंग की बात की जाये तो इसको काफी अच्छा रेटिंग मिला है 4.3 और डाउनलोड भी काफी अच्छा है 100M, तो अगर आपको एक बेस्ट शार्ट वीडियो ऐप की खोज है तो इसको इस्तेमाल करे।

App NameMoj
Size67
Download100M
PriceFree
Rating4.3

Features:

  • आपके पसंद का dialogues, shayaris & songs देखने को मिलेगा जिस पर आप वीडियो बना सकते है।
  • हर रोज अलग अलग टाइप के फनी वीडियो देखने को मिलेगा।
  • Dress up challenges जैसे अलग अलग challenges मिलेगा।
  • फोटो को वीडियो बनाके डाल सकते है।
  • कोई भी वीडियो जो अपने बनाया है उसको भी डाल सकते है।
  • इस एप के मदद से virtual gifting, referral program और daily challenges जितने को मिलेगा।
  • Moj Live फीचर मिलेगा जिस पर आप लाइव वीडियो शेयर कर सकते है।

3. ShareChat

sharechat video app

ये भी एक Shorts वीडियो प्लेटफार्म है, यदि आपको शॉर्ट्स वीडियो ज्यादा पसंद है तो ये बिलकुल आपके लिए है, इस एप में आपको अलग अलग टाइप के शॉर्ट्स वीडियो देखने को मिलेगा। आप खुद शॉर्ट्स वीडियो बना सकते है और उसको डाल सकते है।

इस एप में आपको भारत के सभी पॉपुलर actor और actress का शॉर्ट्स वीडियो देखने को मिलेगा और आप उनको फॉलो भी कर सकते है। यदि इस एप की खोज फीचर की बात की जाये तो इस एप में आपको Wishes & Quotes स्टेटस वीडियो देखने और डाउनलोड करने को मिलेगा, अलग अलग टाइप के Status and Stories वीडियो भी देखने को मिलेगा।

App NameShareChat
Size33 MB
Download100M
PriceFree
Rating4.2

Features:

  • Shorts वीडियो देख सकते है।
  • Chat Rooms की मदद से फ्रेंड्स बना सकते है।
  • Hindi, Telugu, Marathi, Gujarati, Punjabi, Malayalam, Bengali अलग अलग भाषा में वीडियो देखने को मिलेगा, अलग अलग भाषा के लोग भी मिलेगा।
  • WhatsApp Status Videos, Funny Short Videos डाउनलोड करने को मिलेगा।
  • Wishes & Quotes वीडियो देखने को मिलेगा।
  • Cinema & TV Gossips से जुड़े वीडियो देखने को मिलेगा।

4. Tiki – Short Video App

tiki video app

ये भी एक बहुत पॉपुलर Shorts वीडियो देखने वाला एप है, यदि आपको कुछ अलग टाइप के शॉर्ट्स वीडियो देखना है तो इस एप का इस्तेमाल कर सकते है। इस एप में आपको तरह तरह के फीचर देखने को मिलेगा जैसे की अगर आप लाइव वीडियो देखना चाहते है अपने पसंद के किसी एक्टर के तो देख सकते है।

यदि इस एप की रेटिंग की बात की जाये तो इसका काफी अच्छा रेटिंग है और डाउनलोड भी काफी अच्छा है लगभग 50M से भी ज्यादा। इस एप में आप सिर्फ वीडियो देखना ही नहीं आप फ्रेंड भी बना सकते है, खुदके वीडियो बनाके उसको अपलोड भी कर सकते है।

App NameTiki
Size47 MB
Download50M
PriceFree
Rating4.2

Features:

  • इस एप में आपको शॉर्ट्स वीडियो देखने को मिलेगा।
  • शॉर्ट्स वीडियो अपलोड करने को मिलेगा।
  • लाइव वीडियो देख सकते है अपने पसंद के एक्टर के।
  • किसी दूसरे को अपना फ्रेंड बना सकते है।
  • वीडियो बनते समय इस एप में आपको special effects देखने को मिलेगा।
  • वीडियो अपलोड करके खुद एक सोशल Influencer वन सकते है।

5. Chingari

chingari video app

यदि आपको वीडियो देखना पसंद है तो ये एप आपके लिए बेस्ट है, इस एप का नाम है Chingari – Watch & Earn Crypto, इसके मतलब इस एप से आप वीडियो देखना और पैसा कमाना दोनों कर सकते है। यदि पॉपुलर की बात की जाये तो ये बहुत पॉपुलर एक एप है प्ले स्टोर पर अब तक इसको 50M से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।

यदि इस एप की फीचर की बात की जाये तो इसमें आपको शॉर्ट्स वीडियो से जुड़े बहुत सी फीचर देखने को मिलेगा, इस एप GARI Mining नाम से एक फीचर मिलेगा जिसके मदद से आप वीडियो देख कर, वीडियो लिखे करके पैसा कमा सकते है।

App NameChingari
Size92 MB
Download50M
PriceFree
Rating3.9

Features:

  • GARI Mining नाम से एक फीचर है जिसके मदद से पैसा कमा सकते है वीडियो देख कर और लाइक करके।
  • Gaming Zone नाम से एक फीचर है जिस पर आप गेम खेल सकते है इसी एप पर।
  • Diamonds फीचर है जिसके मदद से आप Diamonds कमा सकते है और अपने वीडियो views, followers बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
  • Chingari Multiplex नाम के एक फीचर है जिस पर आपको अपने पसंद का मूवी देखने को मिलेगा।
  • Chingari TV पर आपको लाइव टीवी चैनल देखने को मिलेगा।

6. Hipi

hipi video app

यदि आपको इंडिया का कोई शॉर्ट्स वीडियो देखने वाला ऐप्स की खोज है तो आपके लिए Hipi बेस्ट एप हो सकता है, क्युकी इस एप को इंडिया में बया गया है और आजके समय में काफी पॉपुलर एक एप है। इस एप में आपको सिर्फ और सिर्फ शॉर्ट्स वीडियो देखने को मिलेगा।

यदि आप खुदके शॉर्ट्स वीडियो डालना चाहते है तो इस एप के मदद से बहुत आसानी से डाल सकते है, यदि इस एप की फीचर की बात करे तो इसमें आपको फनी वीडियो देखने को मिलेगा, वीडियो बनाने के लिए बढ़िया सा फ़िल्टर देखने को मिलेगा।

App NameHipi
Size21 MB
Download5M
PriceFree
Rating4.4

Features:

  • Viral fun वीडियो देख सकते है।
  • खुदके वीडियो बना सकते है।
  • वीडियो में बढ़िया बढ़िया फ़िल्टर ऐड करने को मिलेगा।
  • खुदके फोल्लोवेर्स बना सकते है।

7. Josh

video app

यदि आपको शॉर्ट्स वीडियो देखना और बनाना पसंद है तो आपके लिए Josh काफी बढ़िया हो सकता है, इस आपको बनाया गया है सिर्फ शॉर्ट्स वीडियो के लिए। इस एप में आप वीडियो देख सकते है साथ ही खुदके वीडियो बनाने के उसको शेयर भी कर सकते है।

शॉर्ट्स वीडियो ऐप जैसे होता है ये ऐप भी कुछ उसी तरह काम करता है, आपको trending topics मिलेगा उस पर वीडियो बनाने के वायरल हो सकता है। बाकि फ्री एप है और 100M से ज्यादा लोगो ने इसको इस्तेमाल किया है आप भी इस्तेमाल कर सकते है।

App NameJosh
Size51 MB
Download100M
PriceFree
Rating4.0

Features:

  • Viral वीडियो देखने को मिलेगा।
  • शॉर्ट्स वीडियो देख सकते है।
  • शॉर्ट्स वीडियो बना सकते है।

वीडियो देखने वाला ऐप्स – FAQs:

मूवी देखने वाला ऐप्स कौनसा है?

यदि आपको मूवी देखना पसंद है और आपको एक बेस्ट मूवी देखने वाला ऐप्स की खोज है तो आप MX Player का इस्तेमाल कर सकते है, ये बिलकुल फ्री है और इसमें आपको हिंदी भाषा में अलग अलग देश के मूवी फ्री में देखने को मिलता है।

Shorts वीडियो बनाने वाला ऐप्स कौनसा है?

यदि आपको शॉर्ट्स वीडियो बनाने के लिए कोई बेस्ट एप है तो आप Youtube shorts का इस्तेमाल कर सकते है, Instgaram Reel का इस्तेमाल कर सकते है, Moj का इस्तेमाल कर सकते है। ये सभी बहुत पॉपुलर है।

सबसे अच्छा वीडियो देखने का ऐप्स कौनसा है?

यदि आपको वीडियो देखना है तो फ्री में बहुत सी एप है जैसे की MX Player है फ्री वीडियो, मूवी, टीवी शो देखने को मिलता है, Jio Cinema है इस पर भी फ्री में मूवी देखने को मिलता है, यदि दूसरे वीडियो जैसे की शॉर्ट्स वीडियो की बात की जाये तो Youtube, Reels, Moj, ShareChat का भी इस्तेमाल कर सकते है।

यह भी पढ़े…

आज अपने क्या जाना?

तो उम्मीद करते है आजका यह जानकारी आपको पसंद आया है और इस पोस्ट से आपको पता चल गया की बेस्ट वीडियो देखने वाला ऐप्स कौनसा है, यदि आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

यदि Video देखने वाला Apps से जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है तो निचे कमेंट में अपना सवाल हमसे पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment