Google Drive एप से फोटो Scan कैसे करे? (फोटो स्कैन करने का सबसे आसान तरीका)

आजके इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Google Drive एप से फोटो स्कैन कैसे करते है वो भी बस एक क्लिक में। यदि आपके पास एक एंड्राइड फ़ोन है और आपको अपने फ़ोन से किसी भी फोटो या Documents को Scan करके पीडीऍफ़ फाइल बनानी है तो इस पोस्ट को फॉलो करके बहुत आसानी से अपने मोबाइल का उपयोग करके सिर्फ गूगल ड्राइव की मदद से किसी भी फोटो या डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर सकते है।

वैसे तो फोटो या डाक्यूमेंट्स को स्कैन करने के लिये ज्यादातर लोग किसी दूसरे एप्स का उपयोग करता है या फिर जिनके पास स्कैनर है वो अपने स्कैनर से अपना फोटो स्कैन करते है, लेकिन अगर आपके पास स्कैनर नहीं है और आपको कोई और एप भी इनस्टॉल नहीं करना है तो आपके फ़ोन में जो पहले से गूगल ड्राइव एप इनस्टॉल है उसी से फोटो स्कैन करे अब कैसे करे वो हम निचे सभी स्टेप बता दिया है बस आपको फॉलो करना है सही से।

फोटो स्कैन कैसे करे

गूगल ड्राइव क्या है?

इस टॉपिक पर और ज्यादा बात करने से पहले यह जानना बहुत जरुरी है की ये जो हम गूगल ड्राइव की बात कर रहे है आखिर ये है क्या?

तो दोस्तों ये एक Personal Cloud Storage और फाइल शेयरिंग प्लेटफार्म है, यानि अगर आप इंटरनेट पर अपना कोई फोटो, वीडियो, डाक्यूमेंट्स को सेफ तरीका से सेव करके रखना चाहते है तब इसका उपयोग कर सकते है।

गूगल ड्राइव पर आपको 15 GB फ्री स्पेस मिलता है, मतलब आप एक अकाउंट पर 15 GB तक फोटो, वीडियो या कोई भी डॉक्यूमेंट डाल सकते है यानि सेव कर सकते है। सिर्फ सेव ही नहीं अगर आप चाहते है अपना कोई फाइल आप डालने के बाद उसको किसी के साथ शेयर करेंगे तो वो भी कर सकते है। उम्मीद है आपको जानकारी मिल गया होगा की गूगल ड्राइव क्या है!

गूगल ड्राइव App से Photo और Documents Scan कैसे करे?

गूगल ड्राइव से फोटो स्कैन करना बहुत आसान है इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है बस निचे बताया गया स्टेप को फॉलो करना है।

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से Google Drive एप को ओपन करना है, एंड्राइड फ़ोन में आपको गूगल ड्राइव इनस्टॉल करनी की जरुरत नहीं है पहले से होता है। यदि नहीं है तो निचे लिंक है तो उस लिंक पर क्लिक करके इनस्टॉल कर सकते है।

STEP 2. अब आपको बस गूगल ड्राइव एप को खोलना है यानि की ओपन करना है, उसके बाद प्लस पर क्लिक करना है।

STEP 2. प्लस पर क्लिक करते ही बहुत सी ऑप्शन खुलेगा उसमे से आपको Scan पर क्लिक करना है।

scan photo using google drive app

STEP 3. स्कैन पर क्लिक करते ही आपके फ़ोन का कैमरा खुल जायेगा, जिस फोटो या डाक्यूमेंट्स को स्कैन करना चाहते है उसको स्कैन करे, उसके बाद OK पर क्लिक करे।

STEP 4.अब आपके सामने प्रीव्यू शो करेगा यदि स्कैन ठीक टाक हुआ है तो ठीक है नहीं तो ऊपर आपको crop, back बटन दिख रहा है उसका इस्तेमाल करके ठीक कर सकते है। बस सब ठीक है तो Save पर क्लिक करे।

फोटो स्कैन कैसे करे

STEP 5. अब स्कैन फोटो को सेव करना है तो पहले आपको गूगल ड्राइव में सेव करना है, उसके बाद गूगल ड्राइव से आपको अपने फ़ोन में सेव करना है या सीधा आप शेयर भी कर सकते है। तो आप Shared with me पर क्लिक करे या My Drive पर क्लिक करे और अपना स्कैन फोटो को अपना ड्राइव पर सेव करे।

STEP 6. जब आपका स्कैन फोटो ड्राइव में सेव हो जायेगा तब उसके साइड में आपको थ्री डॉट दिखेगा उस पर क्लिक करे और Download पर क्लिक करे तो आपका स्कैन डॉक्यूमेंट pdf फाइल में आपके फ़ोन भी सेव हो जायेगा। चाहो तो आप अपने स्कैन फोटो को सीधा किसी के साथ शेयर भी कर सकते है Share पर क्लिक करे।

स्कैन फोटो गूगल ड्राइव एप से

गूगल ड्राइव एप से फोटो स्कैन कैसे करे – FAQs;

फोटो को पीडीऍफ़ कैसे बनाये?

यदि आपको अपने किसी भी फोटो को पीडीऍफ़ बनानी है तो आप गूगल ड्राइव एप से बना सकते है, सबसे पहले आपको गूगल ड्राइव एप को ओपन करना है उसमे अपना फोटो स्कैन करना है Save पर क्लिक करना है, अब फोटो अपलोड होने के बाद थ्री डॉट पर क्लिक करना है, उसके बाद निचे डाउनलोड पर क्लिक करके पीडीऍफ़ को डाउनलोड करना है।

फोटो स्कैन करने के लिए सबसे अच्छा एप कौनसा है?

यदि आपको फोटो स्कैन करने के लिए कोई अच्छा सा एप की खोज है तो प्ले स्टोर में बहुत एप है, लेकिन आप बिना एप के भी स्कैन कर सकते गूगल ड्राइव एप का इस्तेमाल करके और गूगल ड्राइव एप आपके फ़ोन में पहले से इनस्टॉल होता है।

यह भी पढ़े…

आज अपने क्या सीखा?

तो उम्मीद है आपको आजका यह आर्टिकल पसंद आया और इस आर्टिकल से आपको पता चल गया होगा की गूगल ड्राइव से फोटो स्कैन, डॉक्यूमेंट स्कैन कैसे करते है। यदि आपको यह जानकारी सही में पसंद आया है तो इस आर्टिकल को जितना हो साके अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

यदि फोटो स्कैन या फोटो को पीडीऍफ़ बनाने से जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है तो निचे कमेंट में अपना सवाल हमसे पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment