आजके इस आर्टिकल में हम सीखेंगे की लैपटॉप पर JioCinema ऐप डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करे और लैपटॉप पर लाइव आईपीएल मैच कैसे देखे? यदि आपको लाइव आईपीएल देखना है वो भी लैपटॉप पर तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है।
सईद आपको पता है इंडिया में क्रिकेट लोगो को कितना पसंद है हर कोई क्रिकेट देखना पसंद करता है, और जब बात की जाये आईपीएल की तो इसका क्रेज अलग की लेबल का है, इंडिया में बच्चे बूढ़े हर किसी को आईपीएल देखना पसंद है। तो अगर आपको भी आईपीएल देखना पसंद है तो निचे बताया गया स्टेप को फॉलो करके सिख लीजिये लैपटॉप पर आईपीएल कैसे देखते है।
लैपटॉप पर आईपीएल कैसे देखे?
लैपटॉप पर आईपीएल देखना बहुत आसान है इसके लिए आपको किसी सॉफ्टवेयर की जरुरत नहीं है बस कुछ ही स्टेप को फॉलो करके आप अपने लैपटॉप पर फ्री में लाइव आईपीएल देख सकते है।
सईद आपको पता है की आईपीएल सिर्फ और सिर्फ JioCinema पर देखने को मिलेगा अब JioCinema का मोबाइल ऐप है लेकिन लैपटॉप एप नहीं है तो कैसे देखने को मिलेगा ? निचे स्टेप फॉलो करे।
STEP 1 – सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करे उसके बाद jiocinema.com पर जाना है, उसके बाद आपके सामने जिओ सिनेमा वेबसाइट ओपन हो जायेगा।
STEP 2 – अब आपको ऊपर TATA IPL नाम से एक टैब देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करे।
STEP 3 – अब जो भी लाइव मैच चल रहा होगा वो आपके सामने दिखेगा उस पर क्लिक करे थोड़ा इंतज़ार करे आपके सामने लाइव मैच चालू हो जायेगा।
लैपटॉप पर लाइव आईपीएल देखने का यही एक सही तरीका है, JioCinema पर आपको फ्री में आईपीएल देखने को मिलेगा इस लिए आप अगर WiFi से इंटरनेट इस्तेमाल करते है तब भी आपको मैच देखने को मिलेगा।
लैपटॉप पर JioCinema ऐप इनस्टॉल कैसे करे?
सईद आपको पता होगा की JioCinema ऐप का कोई लैपटॉप ऐप नहीं है यदि आपको फिर भी लैपटॉप पर JioCinema ऐप को इनस्टॉल करना है तो निचे बताया स्टेप को फॉलो करे।
STEP 1 – सबसे पहले आपको एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है जिसका नाम है bluestacks निचे लिंक है डाउनलोड करे उसके बाद इनस्टॉल करे।
STEP 2 – Bluestacks सॉफ्टवेयर डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, उसके बाद अपने जीमेल अकाउंट से लॉगिन करे।
STEP 3 – अब प्ले स्टोर को ओपन करे और सर्च करे JioCinema बस आपके सामने Jio Cinema ऐप खुल जायेगा, Install पर क्लिक करे।
STEP 4 – बस इनस्टॉल होने जाने के बाद Open पर क्लिक करे।
STEP 5 – अब आपके सामने मोबाइल की तरह ऐप खुल जायेगा अब आपको आईपीएल देखने के लिए TATA IPL पर क्लिक करे या होम पेज ही आपको लाइव मैच देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करे लाइव आईपीएल शुरू हो जायेगा।
लैपटॉप पर लाइव आईपीएल स्कोर कैसे देखे?
यदि आपको आईपीएल का लाइव स्कोर देखना है वो भी लैपटॉप पर तो बिलकुल देख सकते है, निचे कुछ स्टेप बताया है उनको फॉलो करे।
- सबसे पहले आपको गूगल पर जाना है और सर्च करना है Live IPL बस आपके सामने लाइव स्कोर शो करेगा।
- या फिर आप cricbuzz.com पर जाके भी देख सकते है।
- या फिर आप IPLT20.COM पर जाके भी लाइव आईपीएल मैच का स्कोर देख सकते है।
- sports.ndtv.com पर जाके भी लाइव आईपीएल स्कोर देख सकते है।
लैपटॉप पर आईपीएल कैसे देखे – FAQs;
मोबाइल पर लाइव आईपीएल मैच देखने के लिए अपने फ़ोन में JioCinema ऐप का इनस्टॉल करे बस आपको फ्री में आईपीएल देखने को मिल जायेगा।
नहीं JioCinema सभी के लिए फ्री है किसी तरह के पैसा नहीं लगेगा और नहीं Jio Sim की जरुरत है आप किसी भी नेटवर्क से देख सकते है।
लैपटॉप पर जिओ सिनेमा इस्तेमाल करने के लिए ब्राउज़र में जाके jiocinema.com सर्च करे खुल जायेगा और लाइव आईपीएल भी देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े…
- आईपीएल देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करे
- लाइव आईपीएल मैच कैसे देखे?
- क्रिकेट देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करे
- ThopTV पर आईपीएल कैसे देखे?
आज अपने क्या सीखा?
तो उम्मीद करते है आजका यह जानकारी आपको पसंद आया और इस आर्टिकल से अपने सिखने को मिल गया है की लैपटॉप पर लाइव आईपीएल मैच कैसे देखे साथ ये भी जानने को मिल गया होगा की लैपटॉप पर JioCinema ऐप इनस्टॉल कैसे करते है?
यदि आपको यह जानकारी पसंद आया है तो कृपा करके इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे यदि कोई भी सवाल आपके मनमे है तो निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।
Related Posts
कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न (PDF)
😘😍🥰 Emoji Meaning in Hindi! 🖕 इमोजी का मतलब क्या है?
Airtel, Vi, Jio, BSNL का मोबाइल Number कैसे निकाले? [2024]