कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है – Computer Full Form in Hindi

आजके इस पोस्ट में हम Computer Ka Full Form (कंप्यूटर का फुल फॉर्म) क्या है इसके बारेमे बात करने जा रहे है, यदि आपके पास एक कंप्यूटर है और आपके मनमे कभी भी ये सवाल आया है की आखिर हम जो कंप्यूटर इस्तेमाल करते है इस Computer का पूरा नाम क्या है? तो आजके इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको Computer Full Form से जुड़े सभी सवाल के जवाब मिल जायेगा।

ज्यादातर लोगों का मानना है की COMPUTER का कोई फुल फॉर्म नहीं है, और ये बात गलत भी नहीं है, सही में कंप्यूटर का कोई सठिक फुल फॉर्म आज तक नहीं मिल पाया। फिर भी इंटरनेट सर्च करने पर काफी सरे कंप्यूटर फुल फॉर्म देखने को मिल जाता है, लेकिन वो सरे फुल फॉर्म कितने सही है ये किसी को सही जानकारी प्राप्त नहीं है। कंप्यूटर का कोई फुल फॉर्म हो या न हो आज हम फिर भी आप लोगो के साथ कुछ ऐसा फुल फॉर्म शेयर करेंगे जिसको आप आसानी से कंप्यूटर का फुल फॉर्म के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है।

Computer Ka Full Form? कंप्यूटर का पूरा नाम?

जैसे की हमने पहले भी आपको बताया है की असाल में कंप्यूटर का कोई पूरा नाम नहीं है कंप्यूटर खुद एक शब्द है और Computer शब्द को ग्रीक शब्द Compute से लिया गया है मतलब कॉपी किया गया है। और इस ग्रीक शब्द Compute शब्द का हिंदी अर्थ है “हिसाब करना” या गणना करना।

लेकिन अगर आपको कोई ये सवाल कभी भी पूछता है की कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है तो आप इसका जवाब कुछ इस तरह से दे सकते है की Computer का फुल फॉर्म है “Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research”.

C = Commonly. O = Operating. M = Machine. P = Particularly. U = Used for. T = Technical and. E = Educational. R = Research.

CCommonly
OOperating
MMachine
PParticularly
UUsed for
TTechnical and
EEducational
RResearch

सिर्फ इतना ही नहीं यदि हम कंप्यूटर की फुल फॉर्म के बात करने जाये तो इसका और भी कई फुल फॉर्म निकाल के सामने आएगा जो हम निचे बताया है।

Computer Full Form in Hindi – कंप्यूटर का फुल फॉर्म हिंदी में?

यदि हम कंप्यूटर के हिंदी में फुल फॉर्म है तो कुछ इस तरह इसका फुल फॉर्म निकाल के आएगा, “आम तौर पर संचालित मशीन विशेष रूप से प्रयुक्त तकनीकी शैक्षणिक अनुसंधान” अब ये जवाब कितना सही है ये किसी को नहीं पता।

सीआम तौर पर
संचालित
एममशीन
पीविशेष रूप से
यूप्रयुक्त
टीतकनीकी
शैक्षणिक
आरअनुसंधान

कंप्यूटर की परिभाषा क्या है?

यदि हम कंप्यूटर के परिभाषा की बात करे तो कंप्यूटर की परिभाषा कुछ इस तरह से दिया जा सकता है –

कंप्यूटर एक प्रोग्राम योग्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसे डेटा को स्वीकार करने, उच्च गति से गणितीय और तार्किक संचालन करने और परिणाम प्रदर्शित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

कंप्यूटर क्या है?

तो दोस्तों अगर आपके मनमे ये सवाल आता है की आखिर ये कंप्यूटर क्या है तो आपके लिए बता दू की डेस्कटॉप और लैपटॉप ही सिर्फ कंप्यूटर नहीं है वो सब कंप्यूटर है जो electricity से चलता है।

वैसे कंप्यूटर एक ऐसा उपकरण है जो सटीक निर्देशों का पालन करके बहुत जल्दी अंकगणितीय गणना कर सकता है। कंप्यूटर शब्द को Greek शब्द “Compute” और latin शब्द “Computare” से लिया गया है। Compute शब्द का अर्थ गणना करना है। और Computer शब्द का अर्थ है गणना करने वाला यंत्र।

लेकिन आज कंप्यूटर केवल कैलकुलेटर नहीं रह गए हैं। Computer एक ऐसा उपकरण है जो सूचना प्राप्त करता है और विभिन्न प्रक्रियाओं के माध्यम से उसका विश्लेषण और प्रस्तुत करता है।

Computer का अन्य क्या फुल फॉर्म है?

जैसे की आपको पहले ही हमने बता दिया था की कंप्यूटर का कोई सठिक फुल फॉर्म नहीं है इस लिए इंटरनेट में सर्च किया तो हमें और भी काफी सरे फुल फॉर्म प्राप्त हुआ जो निचे शेयर किया।

1. Common Operating Machine Particularly Used for Trade, Education, and Research

2. Common Operations Made Possible Under Technical Engineering Researches

3. Commonly Operating Machine Particularly Used for Technical and Education Research

4. Common Operating Machine Particularly Used for Technical, Education and Research

5. Common Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research

6. Common Operating Machine Particularly Used for Training, Education, and Reporting

7. Computing Oriented Manipulation Programming Used in Technology Education and Research

8. Commonly Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research

9. Common Oriented Machine Purely Used for Technical and Educational Research

10. Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical Education and Research

कंप्यूटर शब्द का हिंदी अर्थ क्या है?

अभी तक हमने कंप्यूटर का फुल फॉर्म से जुड़े काफी कुछ जानकारी हासिल करने की कोसिस की है, हमने ये भी जाना की कंप्यूटर क्या है और कंप्यूटर शब्द का अर्थ क्या है, लेकिन क्या आपको पता है कंप्यूटर शब्द का हिंदी अर्थ क्या है?

तो दोस्तों अगर आपको नहीं पता की Computer का हिंदी मतलब क्या है तो में बता दू की कंप्यूटर शब्द का हिंदी अर्थ “संगणक” होता है। यदि कभी भी किसी परीक्षा में आपसे पूछा जाये की कंप्यूटर शब्द का क्या अर्थ है तो आप इसका जवाब एहि दीजियेगा।

100+ कंप्यूटर के सभी Parts का फुल फॉर्म (PDF Download)

NoShort FormFull Form
1.RAMRandom Access Memory
2.ROMRead Only Memory
3.CPUCentral Processing Unit
4.URLUniform Resource Locator
5.USBUniversal Serial Bus
6.VIRUSVital Information Resource Under Siege
7.TCPTransmission Control Protocol
8.UPSUninterruptible Power Supply
9.SATASerial Advanced Technology Attachment
10.PSUPower Supply Unit
11.SMPSSwitched-Mode Power Supply
12.CDCompact Disc
13.DVDDigital Versatile Disc
14.CRTCathode Ray Tube
15.DECDigital Equipment Corporation
16.SAPSystem Application and Products
17.PNGPortable Network Graphics
18.IPInternet Protocol
19.GISGeographical Information system
20.DDSDigital Data Storage
21.CADComputer Aided Design
22.ACPIAdvanced Configuration and Power Interface
23.AGPAccelerated Graphics Port
24.APMAdvanced Power Management
25.APIPAAutomatic Private Internet Protocol Addressing
26.HTTPHyper Text Transfer Protocol
27.HTTPSHyper Text Transfer Protocol Secure
28.GPUGraphics Processing Unit
29.GDIGraphics Device Interface
30.ICPInternet Cache Protocol
31.GIGOGarbage In Garbage Out
32.GMAILGraphical Mail
34.CANCampus Area Network
35.CALComputer Aided Leering
36.GPLGeneral Public License
37.GCRGroup Code Recording
38.MSNMicrosoft Networks
39.BCCBlind Carbon Copy
40.VDIVirtual Desktop Infrastructure
41.MPEGMoving Picture Experts Group
42.TPUTensor Processing Unit
43.PSDPhotoshop Document
45.DPIDots Per Inch
46.FYAFor Your Action
47.CRSComputer Reservation System
48.BFDBinary File Descriptor
49.ABRAvailable Bit Rate
50.GBPSGigabits Per Second
51.PINGPacket InterNet Groper
52.CSMACarrier Sense Multiple Access
53.ADActive Directory
54.ADCAnalog to Digital Converter
55.BGPBorder Gateway Protocol
56.CSICommon System Interface
57.DHCPDynamic Host Configuration Protocol
58.OSIOpen Systems Interconnection
59.LANLocal Area Network
60.WANWide Area Network
61.MANMetropolitan Area Network
62.PANPersonal Area Network
63.MACMedia Access Control
64.OMROptical Mark Recognition
65.NICNetwork Interface Card
66.LADPLightweight Directory Access Protocol
67.UARTUniversal Asynchronous Receiver-Transmitter
68.DCEDistributed Computing Environment
69.PFAPlease Find Attached
70.HCIHuman Computer Interaction
71.FHSFilesystem Hierarchy Standard
72.FCSFrame Check Sequence
73.DVEDigital Video Effects
74.DLLData Link Layer
75.CSVComma Separated Values
76.CTCPClient–to–Client Protocol
77.ABIApplication Binary Interface
78.MISManagement Information System
79.BIOSBasic Input Output System
80.SMTPSimple Mail Transfer Protocol
81.LTELong Term Evolution
82.AHAAccelerated Hub Architecture
83.ALUArithmetic Logical Unit
84.FPUFloating Point Unit
85.FXPFile Exchange Protocol
86.DDRDouble Data Rate
87.WBMPWireless BitMap Image
88.WIFIWireless Fidelity
89.PTPPicture Transfer Protocol
90.IPV6Internet Protocol Version 6
91.CMDCommand
92.WLANWireless Local Area Network
93.HHDHybrid Hard Drive
94.MBRMaster Boot Record
95.DOCDocument (Microsoft Corporation)
96.GIFGraphics Interchange Format
97.TPMTrusted Platform Module
98.CDNContent Delivery Network
99.DOSDisk Operating System
100.AMDAdvanced Micro Devices
102.OSOperating System
103.HDDHard Disk Drive

कंप्यूटर का फुल फॉर्म वीडियो में जाने –

Computer का फुल फॉर्म क्या है – FAQs

कंप्यूटर कौन सी मशीन है?

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जब कंप्यूटर को बनाया गया था तब सिर्फ गणना करने के लिए बनाया गया था लेकिन आज ऐसा नहीं है।

कंप्यूटर किसने बनाया?

कंप्यूटर को बनाया था Charles Babbage ने।

कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है?

काम के अनुसार कंप्यूटर 3 प्रकार का होता है –
Digital Computer
Analog Computer
Hybrid Computer

CPU का फुल फॉर्म क्या है?

CPU का फुल फॉर्म है “Central processing unit”

UPS का फुल फॉर्म क्या है?

UPS का पूरा नाम “United Parcel Service” है।

GPU का फुल फॉर्म क्या है?

GPU का फुल फॉर्म “graphics processing unit” है।

ROM का फुल फॉर्म हिंदी में

ROM का फुल फॉर्म “Read-only memory” है।

Mouse Full Form in Hindi

माउस का असाल में कोई फुल फॉर्म है या नहीं ये किसी को सही जानकारी नहीं है क्युकी माउस खुद एक वर्ड है लेकिन जब कंप्यूटर माउस की बात की जाये तो इसका फुल फॉर्म कुछ इस तरह हो सकता है “Manually Operated User Selection Equipment” लेकिन यह कितना सही है किसी को पता नहीं है।

Keyboard Ka Full Form in Hindi

यदि कीबोर्ड की फुल फॉर्म की बात करे तो कीबोर्ड का फुल फॉर्म “Keys Electronic Yet Board Operating A to z Response Directly” है।

कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते है?

हिंदी भाषा में कंप्यूटर को “संगणक” कहा जाता है।

कंप्यूटर का दूसरा नाम क्या है?

कंप्यूटर का और भी कुछ नाम है जैसे की – अभिकलित्र, संगणक, अभिकलक, परिकलक।

कंप्यूटर हार्डवेयर क्या है?

कंप्यूटर के जिस पार्ट्स को हम छू सकते है वो ही हार्डवेयर है जैसे की Keyboard, Mouse, Monitor, ये सब कंप्यूटर हार्डवेयर है।

यह पोस्ट भी पढ़े..

आज हमने क्या सीखा?

तो दोस्तों उम्मीद करते है आपको पता चल गया होगा की Computer का फुल फॉर्म क्या है या कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है, यदि आपको आजका यह जानकारी सही में पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को जितना हो साके अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

कंप्यूटर से जुड़े कोई भी सवाल यदि आपके मनमे है तो निचे कमेंट करे हम आपके कमेंट के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे। तो दोस्तों आजके लिए इतना ही मिलते है कोई नए टॉपिक के साथ।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment