अपने नाम का Jio Caller Tune सेट कैसे करे? 2 आसान तरीका

आजके इस आर्टिकल में हम सीखेंगे की Apne Name Ka Jio Tune Kaise Set Kare (अपने नाम की जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें) यदि आप जिओ का फ़ोन या सिम इस्तेमाल करते है और चाहते है जब कोई आपको फ़ोन करे तब उसको Caller Tune में आपका नाम सुनाय दे तो इस आर्टिकल की मदद से बस एक क्लिक में अपने नाम की Jio Caller Tune सेट कर सकते है।

अपने नाम का जिओ कॉलर ट्यून सेट करने के लिए कोई पैसा देने की जरुरत नहीं है बस आपको कुछ स्टेप फॉलो करना है, यदि आपके पास स्मार्टफोन है यानि एंड्राइड या Iphone है तो आप MyJio का उपयोग करके कर सकते है और अगर आप Jio Phone का इस्तेमाल करते है तो उसके लिए थोड़ा अलग तरीका है जो आपको निचे बताया गया है।

अपने नाम का जिओ Tune Set कैसे करे

MyJio एप से अपने नाम का Jio Caller Tune सेट कैसे करे?

यदि आपके पास एक एंड्राइड फ़ोन या Iphone है तो उसमे MyJio एप भी जरूर होगा क्युकी Jio सिम यूज़ करने वाले MyJio एप का भी इस्तेमाल करते है, यदि आपके पास नहीं है एप तो निचे डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके एप को डाउनलोड करे और स्टेप को फॉलो करके अपने नाम का जिओ Tune सेट करे।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से MyJio एप को खोलना है उसके बाद ऊपर थ्री लाइन पर क्लिक करना है।

Step 2. अब आपको मेनू से निचे Jio Tune नाम से एक बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करना है।

apne name ka jio tune set kaise kare

Step 3. अब आपके सामने JioSaavn पेज खुल जायेगा उस पेज के निचे आपको Jio Tune नाम से एक बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे।

Step 4. अब आपको ऊपर के साइड में Name JioTune बटन दिख रहा है उस पर क्लिक करे।

Step 5. अब आपको नाम सर्च करना होगा आपका जो भी नाम है या जिस नाम से Caller Tune करना चाहते है वो नाम टाइप करे और सर्च करे।

Step 6. नाम सर्च करते ही एक लिस्ट आ जायेगा बस नाम के साइड में प्ले बटन पर क्लिक करके चेक करे कैसा लग रहा है उसके बाद Set पर क्लिक करके Caller Tune को सेट करे।

अपने नाम का Jio Tune सेट कैसे करे

Jio Phone में या बिना MyJio एप के अपने नाम का Jio Caller Tune सेट कैसे करे?

यदि आपके पास एंड्राइड फ़ोन या Iphone नहीं है या आपके फ़ोन में MyJio App इनस्टॉल नहीं है तो आप सिर्फ एक मैसेज सेंड करके भी अपने फ़ोन में अपने नाम का Jio Tune सेट कर सकते है।

  1. सबसे पहले आपको अपने नाम से मैसेज को खोलना है।
  2. अब आपको मैसेज में टाइप करना है Album Name Tune बस अब इसको 56789 पर भेजना है।
  3. मैसेज सेंड करते ही आपके सामने नाम का पूरी लिस्ट आएगा।
  4. सबसे पहले A से जितने भी नाम है उसका लिस्ट आएगा यदि आपका नाम B या S या J य किसी और अक्षर से है तो उसके लिए More लिख कर भेजे और नाम आ जायेगा इस तरह अपना नाम सर्च करे।
  5. यदि आपका नाम आपको मिल गया है तो नाम से साइड में जो नंबर है वो टाइप करे और सेंड करे।
  6. नंबर सेंड करते ही आपके जिओ नंबर पर आपके नाम का Jio Tune सेट हो जायेगा।
अपने नाम का जिओ Tune सेट कैसे करे

अपने नाम का Jio Caller Tune सेट कैसे करे – FAQs;

कॉलर ट्यून सेट करने के लिए क्या करें?

कॉलर ट्यून सेट करने के लिए कुछ करने की जरुरत नहीं है जिओ User बस MyJio पर जाये Music पर क्लिक करे Jio Tune पर क्लिक करे जो Caller Tune पसंद है उसको सेट करे।

Jio Phone में Caller Tune सेट कैसे करे?

जिओ फ़ोन में Caller Tune सेट करने के लिए मैसेज पर जेक टाइप करे अपने पसंद के गाना के नाम और 56789 पर सेंड करे।

जिओ कॉलर ट्यून का नंबर क्या है?

जिओ कॉलर ट्यून का नंबर 56789 है।

यह भी पढ़े…

आज अपने क्या सीखा?

तो उम्मीद है आजका यह आर्टिकल आपको पसंद आया है और इस आर्टिकल के मदद से अपने सिख लिया है की अपने नाम का Jio Calller Tune सेट कैसे करते है, यदि आपको आजका यह जानकारी पसंद आया और कुछ नया सिखने को मिला तो कृपा करके इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

यदि जिओ Caller Tune से जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है तो निचे कमेंट में अपना सवाल हमसे पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

मेरा नाम परवेज है, में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु। मुझे लिखना और पढ़ना पसंद है साथ ही लोगो की मदद करना भी पसंद है। यदि आपको हिंदी में ब्लॉग पड़ना पसंद है तो यह ब्लॉग आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है...

Related Posts

Leave a Comment