यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आप उसमे व्हाट्सऐप इस्तेमाल जरूर करते होंगे, यदि आप WhasApp का इस्तेमाल करते है तो सईद आपको पता है की व्हाट्सऐप में आपको बहुत लिमिटेड फीचर्स देखने को मिलता है, यदि आपको व्हाट्सऐप इस्तेमाल करना है साथ ही कुछ extra फीचर्स भी चाहिए तो आप फ़ोन में WhatsApp Plus का इस्तेमाल कर सकते है।
ये ऐप WhatsApp जैसा ही है सिर्फ इस ऐप में आपको कुछ ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेगा बस, तो चलिए देखते है एंड्राइड फ़ोन में WhatsApp Plus APK डाउनलोड कैसे करे साथ ही इस ऐप में आपको क्या कुछ देखने को मिलेगा वो सब आजके इस आर्टिकल में जानेंगे।
WhatsApp Plus क्या है?
आजके समय में किसी को मैसेज या वीडियो, फोटो शेयर करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ऐप का नाम है WhatsApp लेकिन आज हम इसी WhatsApp के बारेमे बात करेंगे लेकिन या व्हाट्सएप थोड़ा अलग है क्युकी original जो व्हाट्सएप है उसका क्लोन है Whatsapp Plus, इसको इस्तेमाल करके भी आप व्हाट्सएप के जैसे मैसेज भेजना, इमेज, वीडियो शेयर करना ये सब कर सकते हो, लेकिन इस ऐप में आपको कुछ ऐसा फीचर मिलेगा जो original व्हाट्सएप में नहीं मिलता है और इसी वजह से लोग इस एप का बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है।
तो चलिए अब देखते है इस एप में आपको क्या नया फीचर मिलेगा साथ ही इस एप को डाउनलोड कैसे किया जाता है और इसको इनस्टॉल कैसे कर सकते हे।
WhatsApp Plus App Details in Hindi:
App Name | WhatsApp Plus |
APP Size | 66 MB |
App Version | Latest |
Android Requires | Android 5.0+ |
Last Updated | Saturday, 18 December 2021 |
License Type | FreeWare |
WhatsApp Plus APK Download Kaise Kare?
दोस्तों सबसे ज्यादा समस्या आपको व्हाट्सएप प्लस डाउनलोड करने में आती होगी, आज हम आपके इसी समस्या का हल लेकर इस आर्टिकल में आए है, अब हम आपको बताने वाले हैं कि व्हाट्सएप प्लस डाउनलोड कैसे करें?
Step 1. दोस्तों व्हाट्सएप प्लस को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लेना है, ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको व्हाट्सएप प्लस सर्च करना है, इसके बाद आपके सामने सबसे पहली वेबसाइट gbapps.net आएगी, आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।
Step 2. वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे स्क्रोल करना है, स्क्रोल करते समय आपको नीचे डाउनलोड व्हाट्सएप प्लस एपीके नाम दिखेगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद आपको ऐड दिख सकती है, अगर आपके सामने ऐड आए तो आपको बैक पर क्लिक करना है और दोबारा डाउनलोड व्हाट्सएप प्लस एपीके पर क्लिक करना है।
Step 3. इस पर क्लिक करने के बाद आपको डाउनलोड व्हाट्सएप प्लस सरवर एक और सरवर दो का ऑप्शन मिलेगा, आपको डाउनलोड व्हाट्सएप प्लस server-1 पर क्लिक कर देना है।
Step 4. जब आप डाउनलोड व्हाट्सएप प्लस सर्वर एक पर क्लिक करोगे, तो आपके फोन की स्क्रीन पर दिस टाइप फाइल कैन हरम ऐसा कुछ आएगा और नीचे कैंसिल या ओके का बटन मिलेगा, आपको ओके पर क्लिक कर देना है, दोस्तों यह फाइल आपके फोन को किसी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचाती है, इसलिए आप इसे डाउनलोड कर सकते हो, अगर आप कैंसिल पर क्लिक करते हो तो आप की फाइल डाउनलोड नहीं होगी, ओके पर क्लिक करते ही आपका व्हाट्सएप प्लस डाउनलोड होने लगेगा।
Step 5. ओके पर क्लिक करने के बाद आपका व्हाट्सएप पलस डाउनलोड हो रहा है या नहीं, यह देखने के लिए आपको ऊपर थ्री डॉट्स का ऑप्शन मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना है, फिर आपको डाउनलोड्स का ऑप्शन दिखेगा और आपको डाउनलोड्स पर क्लिक करना है।
Step 6. डाउनलोड्स पर क्लिक करने के बाद आपको व्हाट्सएप प्लस की फाइल मिल जाएगी, जो आपने अभी-अभी डाउनलोड की है या वह डाउनलोड हो रही है, तो आपको परसेंट दिखाई देगी कि आपका व्हाट्सएप प्लस कितने पर्सेंट डाउनलोड हुआ है, डाउनलोड होने के बाद आपको फाइल के ऊपर क्लिक करना है, फाइल के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको इंस्टॉल का ऑप्शन दिखेगा, आपको इंस्टॉल पर क्लिक करना है, इंस्टॉल पर क्लिक करते ही आपका व्हाट्सएप प्लस आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा, इसके बाद आपको व्हाट्सएप प्लस को ओपन करना है और लॉग इन कर लेना है, लॉग इन करने के बाद आप व्हाट्सएप प्लस का आनंद ले पाएंगे।
WhatsApp Plus Update Kaise Kare ? व्हाट्सएप प्लस अपडेट कैसे करें ?
दोस्तों हो सकता है कि जब आप व्हाट्सएप प्लस को डाउनलोड करें तो यह डाउनलोड करने के बाद ना चले तो उसके बाद आपको व्हाट्सएप प्लस को अपडेट करना पड़ेगा इसके लिए दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि व्हाट्सएप प्लस को अपडेट कैसे करें?
Step 1. दोस्तों जब आप अपने व्हाट्सएप प्लस को ओपन करोगे तो आपके सामने एग्री और कंटिन्यू का ऑप्शन मिलेगा, जब आप एग्री और कंटिन्यू पर क्लिक करोगे, तो आपके सामने डाउनलोड व्हाट्सएप एरिओ का ऑप्शन आ जाएगा, आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।
Step 2. डाउनलोड व्हाट्सएप एरिओ के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको नीचे स्क्रोल डाउन करना है, स्क्रोल डाउन करने के बाद आपके सामने डाउनलोड एरिओ v9.10 वर्जन दिया हुआ दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।
Step 3. डाउनलोड एरिओ वर्जन के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको 15 सेकंड इंतजार करना है, फिर आपके सामने Redirect Me का ऑप्शन आएगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
Step 4. Redirect Me पर क्लिक करने के बाद आपके सामने व्हाट्सएप प्लस की एरिओ फाइल आ जाएगी, फिर आपको इस फाइल के ऊपर क्लिक करना है, फाइल पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे हार म्हरम यूआर डिवाइस ऐसा कुछ ऑप्शन दिखेगा और नीचे कैंसिल या ओके का ऑप्शन दिखेगा, आपको ओके पर क्लिक कर देना है।
Step 5. इसके बाद आपको थ्री डॉट्स पर क्लिक करना है और डाउनलोड्स पर जाना है, फिर आपको फाइल को इंस्टॉल कर लेना है जैसे कि ऊपर Step 6. में बताया गया है, फाइल को इंस्टॉल करते ही आपका व्हाट्सएप प्लस अपडेट हो जाएगा, अब आप अपने व्हाट्सएप प्लस को यूज़ कर पाएंगे।
WhatsApp Plus Features in Hindi
दोस्तों अपने सभी व्हाट्सएप को यूज किया होगा और अब अगर आप व्हाट्सएप प्लस का यूज करने वाले हैं, तो हम आपको जरूर बताएंगे की व्हाट्सएप प्लस के टॉप फीचर्स क्या है?
1. Message Scheduler –
इस फीचर में आप किसी भी व्यक्ति के पास कभी भी मैसेज सेंड करना चाहते हैं और उस वक्त आप कोई और काम करने वाले हो, तो आप उस वक्त के लिए मैसेज को शेड्यूल कर सकते हो, इसके लिए आपको मेसेज शेड्यूल के ऑप्शन में जाकर टाइम और डेट मैसेज के साथ लिखना पड़ेगा और सही पर क्लिक करना पड़ेगा फिर आपका मैसेज अगले व्यक्ति के पास उसी समय पहुंच जाएगा।
2. Auto Reply –
अगर आपके पास कोई भी व्यक्ति मैसेज करें, तो आप ऑटो रिप्लाई के फीचर का प्रयोग करके उस व्यक्ति का रिप्लाई दे सकते हो, इसमें आप अपने हिसाब से रिप्लाई सेट कर सकते हो और रिप्लाई कितने सेकेंड्स बाद अगले व्यक्ति के पास पहुंचना चाहिए यह भी आप सेट कर सकते हो।
3. Freeze Last Seen –
अगर आप इस फीचर को ऑन कर देते हो तो इसमें किसी भी व्यक्ति को आपका लास्ट सीन नहीं दिखेगा, लास्ट सीन उस समय पर रुक जाएगा जिस समय आपने फ्रीज लास्ट सीन को ऑन किया होगा, फिर आपका लास्ट सीन हर व्यक्ति को उसी दिन का दिखाएगा जिस दिन आपने लास्ट सीन को फ्रीज किया था।
4. Who can call me?
अगर आप चाहते हो कि आपके पास आपके चाहने वालों या जिन नंबर को आपने सिलेक्ट किया होगा, उन्ही नंबरों से आपके पास कॉल आए, तो आप यह यू कैन कॉल मी फीचर को ऑन करके कर सकते हो, इसमें आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हो, कि आपके पास किस व्यक्ति की कॉल आनी चाहिए या किस व्यक्ति की कॉल नहीं आनी चाहिए।
5. Other features
- हाइड लास्ट सीन
- एंटी डिलीट मैसेजेस
- शो ब्लू टिक आफ्टर रिप्लाई
- सिक्योरिटी
- एंटी व्यू वन
इनके अलावा व्हाट्सएप प्लस में आपको कई बेहतरीन और मजेदार फीचर्स मिल जाते हैं, जिनका प्रयोग आप आसानी से कर पाओगे।
WhatsApp Plus क्या है APK डाउनलोड वीडियो –
WhatsApp Plus से जुड़े कुछ – FAQs;
यदि आपको अपने Privacy का ज्यादा ध्यान रखना है तो बिलकुल भी इस एप को इस्तेमाल न करे, क्युकी ये एक 3rd पार्टी से बनाया गया एप है इसका मालिक कौन है किसी को नहीं पता, तो मेरे हिसाब से ये एप बिलकुल भी सेफ नहीं है।
यदि आपको कुछ extra फीचर चाहिए व्हाट्सएप में तो ही इसको इस्तेमाल करे बाकि कोई जरुरत नहीं।
जी नहीं, ये एप आपको गूगल प्ले स्टोर में नहीं मिलेगा आपको APK का इस्तेमाल करना होगा।
जी बिलकुल हो सकता है, क्युकी ये unofficial एप है, और व्हाट्सएप जब चाहे आपका ID डिलीट कर सकता है।
यदि आप व्हाट्सएप प्लस डाउनलोड करना चाहते है तो आपको गूगल सर्च करके किसी सही वेबसाइट से डाउनलोड करना है जैसे की APKPURE इस वेबसाइट पर मिल जायेगा।
Disclaimer: WireHindi किसी तरह के APK नहीं बनाते है नहीं किसी APK का प्रचार करते है, WhatsApp Plus यदि आप इस्तेमाल करना चाहते है तो अपने खुदके Risk पर कीजिये, क्युकी इस एप को इस्तेमाल करते समय कोई भी प्रॉब्लम अगर होता है तो उसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ आप है।
यह भी पढ़े…
- PUBG New State डाउनलोड कैसे करे?
- BGMI डाउनलोड कैसे करे?
- Free Fire का मालिक कौन है?
- Game Download कैसे करे?
- PUBG का मालिक कौन है?
आज हमने क्या सीखा?
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप व्हाट्सएप प्लस को कैसे डाउनलोड करें? व्हाट्सएप प्लस को अपडेट कैसे करें? और व्हाट्सएप प्लस के टॉप फीचर्स?
दोस्तों अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर भी कर सकते हों, अगर आपको कोई जानकारी चाहिए या आप इस आर्टिकल का कोई फीडबैक देना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट कर सकते हो, मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।
Related Posts
कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न (PDF)
😘😍🥰 Emoji Meaning in Hindi! 🖕 इमोजी का मतलब क्या है?
Airtel, Vi, Jio, BSNL का मोबाइल Number कैसे निकाले? [2024]